एक बार फिर #Udhampur जिला में तेंदुए का आतंक। जिला के #Panchari क्षेत्र में बीती रात को 11 भेड़ बकरियों को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया लोगों में खौफ।
Udhampur #उधमपुर मे आज उम्मीद कार्यलय मे नेशनल कमीशन फॉर वूमेन द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप डिवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सहयोग से एक दिवसिय एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया I
Udhampur #यातायात व्यवस्था को लेकर उधमपुर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए तिरछी गंडाला की ओर जा रही ओवरलोड बस को रोका गया,वहीं मौके पर दूसरी बस को बुलाकर तिरछी गंंडाला की ओर सावरियों को रवरना किया गया ।
udhampur #वार्ड नंबर 14 सेले तालाब मे वार्ड पार्षद नेहा वर्मा द्वारा आज एक सैंटर नाले का किया गया लोकार्पण इस नाले के निर्माण पर 19 लाख रूपए खर्च किए गए हैं व्ही वार्ड वासियों द्वारा पार्षद का धन्यवाद व्यक्त किया गया
#Welldoneudhampurpolice
उधमपुर पुलिस को नशा तस्करी में एक बार फिर मिली बड़ी कामयाबी।
#DUDU,जिला ऊधमपुर के डूडू फॉरेस्ट रेंज में फॉरेस्ट प्रोटक्शन फोर्स ने की बड़ी कार्रवाई ......
लकड़ी तस्करी के मामले को सुलझाते हुए भारी मात्रा में लकड़ी तथा गैर कानूनी तरीके से तस्करी करने में इस्तेमाल हो रहे औजारों को किया जपत
दीपांकर गुप्ता की रिपोर्ट
एक बार फिर जीएमसी उधमपुर की लापरवाही आई सामने
Udhampur# वार्ड नंबर 5 मे आज वार्ड पार्षद सुलक्षणा मगोत्रा द्वारा एक गाली वा नव निर्मित पार्क का किया लोकार्पण इस अवसर पर काफी संख्या मे स्थानीय निवासी उपस्तित रहे.
Udhampur #Press conference by Balwant Singh Mankotia.
Cooperative, Udhampur, marked the 70th Cooperative Week at Riwayat Udhampur. Commissioner Secretary to the Government Cooperative ,Yasha Mudgul, was the chief guest.
#Udhampur #उधमपुर नंबर एक की पार्षद प्रीति खजुरिया द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया .
सुनिए क्या कहते हैंEx Minister Harsh Dev singh.
#UDHAMPUR # उधमपुर शहर के वार्ड नंबर 20 के पार्षद जगदीश द्वारा सड़क पर तारकोल डाली गई .
वार्ड नंबर 20 में तारकोल का काम हुआ शुरू
#MANWAL
गेंहू की फसल के खेतों की बुआई करने के लिए पावर टिलर का उपयोग करते हुए रिटायर्ड हेड मास्टर फकीर चंद शर्मा जी
#RAMNAGAR सभी लोगों को सूचित किया जाता है की वार्ड नंबर 4 MEDIA-1 ऑफिस के बाहर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच लाइव दिखाया जा रहा है अगर लाइट नहीं भी होगी तो भी चलेगा मैच ,जो भी इस मैच को देखना चाहेगा वह फ्री ऑफ कॉस्ट देख सकता है|
Udhampur #भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री #Indira_Gandhi के जन्मदिन पर उधमपुर में हुआ कार्यक्रम ll
Udhampur#Jaganoo में बंदरों को भगाने के लिए wild life department द्वारा लंगूरों की लगाई गई तस्वीरें हुई बेअसर..बढ़ता ही जा रहा है जगनू ब्लॉक में बंदरों का आतंक.कई लोगों को घायल कर चुके हैं यह आंतकी बंदर
Udhampur #उधमपुर डिस्ट्रीक्ट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज पत्रकार वार्ता की गई जिसमे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की कल रविवार को सिख पंथ के प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव जी के परकाश पूर्व के उपल्क्ष पर नगर कीर्तन निकाला जाए गा जो की गुरुद्वारा सिंह सभा से शूरू हो कर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए सुभाष स्टेडियम मे सम्पन होगा
उधमपुर डिस्ट्रीक्ट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज पत्रकार वार्ता की गई जिसमे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की कल रविवार को सिख पंथ के प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव जी के परकाश पूर्व के उपल्क्ष पर नगर कीर्तन निकाला जाए गा जो की गुरुद्वारा सिंह सभा से शूरू हो कर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए सुभाष स्टेडियम मे सम्पन होगा
#Udhampur #Ex minister Harsh Dev singh.
#Udhampur #Balwant singh Mankotia V/S Harsh Dev singh.
#Chenani
डोगरा स्वाभिमान संगठन और पैंथर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस..........
#RAMNAGAR, हमारी दुकान हमें दी जाए-अरुण खारका।