🚩 श्री आवड़ करणी सोनल चालराय मां नमः
🚩श्री आवड़ धाम मनरंगथल, चालकना 🚩
🙏 🚩श्री करनीधाम,देशनोक मुख्य मंदिर 🚩
से मां करनी जी महाराज की परम आराध्य देवी आद्य शक्ति श्री आवड़ चालकनेच जन्मभूमि चालकनाधाम पर आयोजित हुए ऐतिहासिक महाआयोजन के निमित पधारे सभी मातृभक्तो का आभार जताया.
🙏साथ ही आगामी शक्ति जागरण की महान यात्रा श्री आवड करनी सोनल केसरी यात्रा के सफलतम निर्वाह का संकल्प लेकर मातेश्वरी करनी जी महाराज से अगवानी की प्रार्थना कर आज *चौदस की ओरण परिक्रमा*देकर अपने संकल्प की सिद्धि की प्रार्थना की।
जहां आगामी दिनों यात्रा की पूर्व तैयारी बैठक एवम टीम रचना हेतु पूरे देशभर में प्रवास रहेगा।
🙏आप सभी मातृभक्तों से इस देवीय कार्य में निमित होने का सौभाग्य पाने के निवेदन के साथ
🙏आपका
श्री चालकनेची माताजी मंदिर सेवा संस्थान,चालकना
तह. सेड़वा,जिला बाडमेर(राज.)
Abcg Ma
*चालकनाधाम पधारें🚩*
आदि शक्ति हिंगलाज माताजी के आवड़ माता अवतार मातेश्वरी चालकनेचीजी के पावन धाम मनरंगथल चालकना, बाड़मेर में आगामी "21 फ़रवरी 2024" को "अखिल भारतीय चारण गढ़वी शक्ति संचय मय मातृभक्त महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह" का भव्य एवं दिव्य आयोजन "श्री चालकनेची मन्दिर सेवा संस्थान, चालकना, बाड़मेर, राज." के द्वारा आयोजित होने जा रहा है। हम सभी भारतवर्ष चारण गढ़वी समाज के लिए यह एक ऐतिहासिक दैवीय आयोजन परम् सौभाग्य सहभागिता सुअवसर है। भारत एवं राजस्थान का प्रमुख राजनीतिक प्रतिनिधित्व विशेष रूप से उक्त आयोजन में पधार रहा है। हमारा महत्ती सामाजिक दायित्व है कि मातेश्वरी के आदेश के शिरोधार्य कर 21 फरवरी को समस्त भारतवर्ष चारण गढ़वी समाज चालकना की पावन धरा पर अपनी शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करावें सा। सादर।
🙏💐
करणीदान चारण पूगल
पूगल चारण महासभा पूगल, बीकानेर, राज.
*एक अलौकिक दृश्य (चालकना) पैनोरमा माँ चालकनेची मंदिर*
21 फ़रवरी को भव्य आयोजन हो रहा है, आप सब सपरिवार सादर आमंत्रित हैं, जिसमे देशभर से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहें गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे
C. D. Dewal - Humanitarian Onkar Singh Lakhawat Adv Hinglajm Bjym चारण शक्ति Abcg Mahasabha Yuva ABCG महासभा - युवा
प,पू मंहतश्री दयालपुरीजी महाराज का २१ को होनेवाला अखिल भारतीय चारण महासम्मेलन चालकना में समाज को आने के लिए आहवान किया🙏
चारण शक्ति Abcg Mahasabha Yuva ABCG महासभा - युवा Adv Hinglajm Bjym C. D. Dewal - Humanitarian Bhawar Dan Mahedu Mahendra Charan
🚩श्री आवड़ करनी सोनल चालराय मां नमः👏
आध्यशक्ति मां आवड़ धाम मनरंगथल चालकना में आगामी 21फरवरी को सुबह 10:00 से आयोजित *अखिल भारतीय चारण गढ़वी शक्ति संचय मय मातृभक्त महासम्मेलन* में सभी मातृभक्तों को सादर निमंत्रण🙏
भगवती के कार्यक्रम की पत्रिका वितरण के निमित राष्ट्रीय प्रवास में मातृभक्त परिवार में भगवती कार्य के निमित हमे जो भाव मिला उसके लिए निशब्द हैं
*भगवती कार्य में भक्तों के भाव का छोटा उदाहरण रात्रि के 01:30बजे भी जागरण कर हमारा इंतजार फिर भावपूर्ण सम्मान वही हमारे द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी...*
🙏सभी अवश्य देखें
🙏पुनः सादर निमंत्रण के साथ
श्री चालकनेची माताजी मंदिर सेवा संस्थान, चालकना
#chalknechima #chalkna #charan #gadhavi #charan_shakti_
सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री हरेशदान सुरु
गुजरात के सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री हरेशदान सुरु द्वारा आई परम्परा की ऐतिहासिक वार्ता।
#charan #gadhavi #charan_shakti_
==============================
🌹🙏 *लाला लाजपत राय जी* 🙏🌹
= 28.01.1865 - 17.11.1928 =
==============================
*🌹🙏159वीं जयंती🙏🌹*
*'पंजाब केसरी'* के नाम से प्रसिद्ध, लेखक, वकील, समाज-सुधारक तथा सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी ने पंजाब में आर्य समाज के प्रसार, डी.ए.वी कॉलेज की स्थापना, ट्रेड यूनियन, लक्ष्मी बीमा कंपनी और पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना में महान योगदान दिया था। 30 अक्टूबर, 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन के विरुद्ध *"साइमन वापस जाओ!"* नारे के साथ प्रदर्शन के दौरान लाठी-चार्ज में लहूलुहान हो देशहित में प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी के महान योगदान के लिए कृतज्ञ राष्ट्र नतमस्तक है।
*"मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी।"*
क्रांतिकारी संगठन HSRA के सदस्य शिवराम हरि राजगुरु जी, भगत सिंह, सुखदेव थापर, पं. चंद्रशेखर आज़ाद एवं अन्य
हिंगलाजदानजी नांदिया का उद्बोधन
अखिल भारतीय चारण गढ़वी शक्ति संचय मय मातृभक्त महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह 21 फरवरी 2024
एकलगढ़ मध्यप्रदेश में राज्यस्तरीय बैठक में हिंगलाजदानजी नांदिया का उद्बोधन
#karykaram #MadhyaPradesh #rajasthan #barmer #chalkna #chalaknechimaa #charan #gadhavi #charan_shakti_
सुख, शांति, यश, कीर्ति एवं समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ आपको और आपके परिजनों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं -
चारणत्त्व पत्रिका
चारण शक्ति
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
🪷🪔🪷💐💐💐
https://youtu.be/HCXnkwNAWd4
स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक,स्वनामधन्य क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ
*स्वनामधन्य क्रांतिकारी केसरी सिंह जी बारहठ की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन*
=========================
सन 1941 में केसरी सिंह जी ज्वराक्रांत हुए । कोटा राज्य के पीएमओ डॉ विद्याशंकर की देखरेख में उनका इलाज हो रहा था। डॉक्टर अब्दुल वहीद उनके पारिवारिक डॉक्टर थे। नो अगस्त को कवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर के देहावसान का रेडियो में समाचार सुनने के बाद जब डॉक्टर उन्हें देखने आए तो कहा“ ठाकुर साहब आज एक बहुत रंज का समाचार लाया हूं। रविंद्र नाथ ठाकुर नहीं रहे! यह सुनकर सहज ही उनके मुंह से निकल पड़ा अब कवि दरबार ऊपर ही लगेगा” और 5 दिन बाद सचमुच ही यह समय आ गया । अंतिम बीमारी में वे केवल अपनी बड़ी पौत्री राजलक्ष्मी के हाथ से ही दवा या पानी लेते थे । राजलक्ष्मी जी के उस समय के संस्मरण इस प्रकार हैं - ' बीमारी के अंतिम सात दिनों में दाता निरंतर गीता और उपनिषदों के श्लोक ही बोला करते थे । किसी से भी वार्ताला
चारण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर नेहा सिंह पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज। इस मामले में कारवाई को लेकर अधिवक्ता कि विस्तृत रिपोर्ट।
🙏💐
Abcg महासभा युवा
https://youtu.be/x1co4cR0AjM
Abcg महासभा युवा संगठन का प्रथम अधिवेशन 24 मई को, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिंगलाज एम नादिया ने की घोषणा।
अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी डी देवल साहब कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत साहब सहित कई अतिथियों का मिलेगा मार्गदर्शन
आई श्री कंकु केसर माँ के आह्वान पर निमाड़ सेंधवा से शिक्षा प्रकल्प का अभियान राष्ट्रीय संयोजक श्री ओमप्रकाश जगावत सा के नेतृत्व में प्रारंभ कर श्री जगावत ने प्रवास के अनुभव को साझा करने के साथ इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय प्रभारी डॉ बाबुदान बींजासर व राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अवधेश देवल ने संगठन निर्माण के शेष कार्य को शिघ्रता से सम्पन्न करने की बात रखते हुए हमारे वरिष्ठ नेत्रत्व के निर्देशानुसार कार्य करने की बात कही।
गुजरात से हमारे पदाधिकारी व कर्मठ समर्पित पदाधिकारी मुन्ना
जैसा जी, केसा जी सौदा (चारण) शुरवीरों का हल्दीघाटी के युद्ध में भाग लेने की घटना का जिक्र 30 वर्ष पुराने धारावाहिक भारत एक खोज में।
प्रेषक ,आवड सिंह जी कोटड़ा
क्रांतिकारी बारहट परिवार पर बनने वाली Documentry का Promo - चारणत्व मेगजीन
अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहट पर बन रही Documentry का प्रोमो आप सभी के सम्मुख प्रस्तुत है | आजादी के आन्दोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बारहट परिवार को पुरे देश में पहचान दिलाने की हम सभी की मुहीम में यह छोटा सा प्रयास है आप सभी का सहयोग और मार्गदर्शन अपेक्षित है |
चारणत्व मेगज़ीन का चैन्नई में हुआ विमोचन।