J.S.Rathoud

J.S.Rathoud Personal Page & Historical Information. LOVE To Explore Historical Sites. Meditation | Spiritual

"मेवाड़ धधकतो अंगारो, आंध्याँ में चम-चम चमकेलो।कड़खै री उठती तानां पर, पग-पग पर खांडौ खड़कैलो।।"मेवाड़ के स्वर्गीय महाराण...
03/12/2024

"मेवाड़ धधकतो अंगारो, आंध्याँ में चम-चम चमकेलो।
कड़खै री उठती तानां पर, पग-पग पर खांडौ खड़कैलो।।"

मेवाड़ के स्वर्गीय महाराणा महेंद्र सिंह जी

जय श्री चारभुजानाथ
28/11/2024

जय श्री चारभुजानाथ

आज का ऐतेहासिक दिनमेवाड़ के महाराणा का राजतिलकहम इस दृश्य को देखने का सौभाग्य प्राप्त कर पाए ये सैंकड़ो वर्षो पुरानी एक पर...
25/11/2024

आज का ऐतेहासिक दिन
मेवाड़ के महाराणा का राजतिलक
हम इस दृश्य को देखने का सौभाग्य प्राप्त कर पाए
ये सैंकड़ो वर्षो पुरानी एक परम्परा मेवाड़ की जिसका हिस्सा हम है और इस परम्परा का दर्शन सौभाग्य प्राप्त हुआ।।
आज का राजतिलक अपने आपमे ऐतेहासिक है क्योंकि आज मेवाड़ की पूर्व राजधानी चित्तौड़ पर महाराणा का राजतिलक हुआ
1568 में यह दुर्ग मुगलो ने जीत लिया था और हमारे वीरो ने बलिदान दिया था , हालांकि इस दुर्ग मेवाड़ ने पुनः प्राप्त करलिया था पर अब राजधानी उदयपुर होगयी थी परन्तु आज पुनः चित्तौड़गढ़ ने उस इतिहास जीवंत करदिया ।।
भगवान एकलिंगनाथ जी के आशीर्वाद से आज एकलिंगनाथ के दीवान महाराणा श्री जी हुजूर विश्वराज सिंह जी मेवाड़ के राजतिलक सम्पन्न हुआ चित्तौड़ के इस गौरवशाली दुर्ग पर
पुनः आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं कि हमने इस परम्परा को देखा और गौरव की अनुभूति हुई क्योंकि मेवाड़ पूरे भारत ही नही विश्व के लिए खास है।
जय जय मेवाड़ 🚩🚩🚩

चित्र- सलूम्बर के वर्तमान रावत श्री देवव्रत सिंह जी परम्परानुसार रक्त से महाराणा का तिलक करते हुए
चुंडा जी के वंशजो को कोटि कोटि नमन
J.S.Rathoud

मेवाड़ पति श्री एकलिंग नाथ जी के दीवान की गादी पर महाराणा विश्वराज सिंह जी का गढ़ चितौड़ स्थित फ़तह प्रकाश महल में राजति...
25/11/2024

मेवाड़ पति श्री एकलिंग नाथ जी के दीवान की गादी पर महाराणा विश्वराज सिंह जी का गढ़ चितौड़ स्थित फ़तह प्रकाश महल में राजतिलक हुआ । वही चित्तौड़ क़िला जिसे विश्वराज सिंह जी के पड़ दादा महाराणा भूपाल सिंह जी ने भारत सरकार को दिया था …. मुफ़्त में .. ना बेचा था ना कोई युद्ध या जुआ में हारे थे । और वह सिर्फ़ मेवाड़ के महाराणा नहीं थे, स्वतंत्र राजस्थान के महा राज प्रमुख थे । जी हाँ । आज जिसे महामहिम राज्यपाल का पद कहा जाता है उस पर आजीवन मेवाड़ महाराणा भूपाल सिंह जी आसीन थे और प्रारंभिक मुख्यमंत्रियों और उनकी कैबिनेट की नियुक्ति पर उन्हीं की मौहर लगती थी, उन्हीं महाराणा भूपाल सिंह जी के पौत्र के निधन पर चित्तौड़ दुर्ग पर आयोजित कार्यक्रम पर आपत्ति उठाना बेहद शर्मनाक कृत्य है । राजपूताना आदि के महाराजाओं ने भारत सरकार के साथ जिस मान सम्मान और मर्यादा के विश्वास पर Instrument of Accession पर sign कर अपनी रियासतों का भारत में विलय किया था, उस विश्वास को हमारे देश की एक सरकार ने तोड़ा था । एक विश्वासघात पर शर्मिंदा होना चाहिए..शेखी नहीं बघारनी चाहिए ।
महाराणा साहब का राजतिलक चित्तौड़ दुर्ग में होने से इस आयोजन को महारानी पद्मिनी जी महारानी कर्णावती जी, रानी फूल कंवर जी, श्री वीरवर कल्ला जी जयमल जी पत्ता जी गौरा जी बादल जी रावत शाहीदास जी राजराणा सुरतन सिंह जी ईश्वरी दास जी डोडिया जी भैरों सोलंकी जी महारावत बाघ सिंह जी राणा लक्ष्मण सिंह जी सहित उन लाखों वीरों और वीरांगनाओं का दिव्य आशीष मिले, जिन्होंने इसी चित्तौड़ दुर्ग में मेवाड़ की आन के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया था । श्री एकलिंग नाथ री जय । जय मेवाड़ ।

25/11/2024

सलूम्बर रावत देवव्रत सिंह जी द्वारा महाराणा मेवाड़ श्री विश्वराज सिंह की का रक्त से राजतिलक किया गया चित्तौड़गढ़ में
जय मेवाड़
जय जय मेवाड़
चित्तौड़गढ़

25/11/2024

मेरा चित्तौड़ जगमगा रहा है
जय एकलिंगनाथ प्रभु
जय चित्तौड़
जय मेवाड़

शुभ दीपावली सा 🙏🏻🚩
02/11/2024

शुभ दीपावली सा 🙏🏻🚩

25/10/2024

दशहरा रावण दहन 2024 ठिकाना श्रीरामनगर
बच्चो के द्वारा रावण दहन कार्यक्रम किया गया .
2 से 3 घंटे में सब कुछ तैय्यार करवाया और सबने रूचि से अपना अभिनय किया

अभिनय -
कौशल्या माता- प्रियांशी कुंवर
श्री राम जी - उत्प्रेक्षा कुंवर
माता सीता- तनु कुंवर
लक्ष्मण जी - हनु कुंवर
भरतजी - प्रद्युम्न बन्ना
हनुमानजी- लक्ष्यराज बन्ना

विडियो - रवि बन्ना
रावण बनाना और एडिटिंग- बिट्टू बन्ना
कपड़ो और बच्चो के अभिनय को अन्यथा न लें उन्होंने कुछ समय में ही तैय्यारी की है
जय जय श्री राम
#जयश्रीराम

मेवाड़ के इतिहास का वो युद्ध जो हमने भुला दिया जिस युद्ध ने मेवाड़ को पुनः स्वतंत्र करदिया और महाराणा प्रताप ने अपने महत्व...
12/10/2024

मेवाड़ के इतिहास का वो युद्ध जो हमने भुला दिया जिस युद्ध ने मेवाड़ को पुनः स्वतंत्र करदिया और महाराणा प्रताप ने अपने महत्वपूर्ण दुर्गों को पुनः अपने अधीन किया।। विजयादशमी के दिन महाराणा प्रताप ने अरावली की दुर्गम पहाड़ियों में बसे दिवेर पर हमला किया जहां अकबर का चाचा सुल्तान खां था ,मुगलो को भनक तक नही दी थी कि महाराणा प्रताप इस जगह हमला करसकते हैं और महाराणा ने वही किया। इस युद्ध मे महाराणा प्रताप के सेनापति उनके ज्येष्ठ पुत्र कुंवर अमर सिंह थे और इसी युद्ध मे अमर सिंह के युद्ध कुशलता का प्रदर्शन देखने को मिलता है।महाराणा प्रताप ने सुल्तान के हाथी पर भाला मारा जिससे वो गिर पड़ा और घोड़े पर सवार होगया इसके बाद उसका सामना कुंवर अमर सिंह से हुआ अमर सिंह ने अपने भाले से ऐसा वार किया कि वो भाला सुल्तान खां के बख्तर को चीरता हुआ आरपार होगया और मुगल सेना भागने लगी। इस युद्ध मे 36000 मुगलो ने आत्मसमर्पण करदिया। जब सुल्तान खा मरने वाला था तब उसने महाराणा प्रताप से निवेदन किया वो उस वीर को देखना चाहता है जिसने ये वार किया तब महाराणा प्रताप ने वहां खड़े एक राजपूत को बुलाया तो सुल्तान खां ने कहा ये वो नही है तब अमर सिंह आये

आज पूरे 10 वर्ष होगये भुजी होकम को पर आज भी उनकी कमी घर मे और मन मे खलती हैं 😢😢😢😢मेरे जीवन की हर सफलता आपके आशीर्वाद के ...
23/09/2024

आज पूरे 10 वर्ष होगये भुजी होकम को पर आज भी उनकी कमी घर मे और मन मे खलती हैं 😢😢😢😢
मेरे जीवन की हर सफलता आपके आशीर्वाद के कारण है क्योंकि बचपन मे आपकी गोद मे सुनी कहानियां आज भी कानो में गूंजती है तो यादों से आंखे भर आती है
😭😭😭😭😭😭
पुण्यतिथि ठिकाना श्रीरामनगर ठकुरानी सा. भंवर कुंवर चंद्रावत

"जीवन में हर दिन एक नया सबक सिखाता है।हमारी गलतियाँ हमें मजबूत बनाती हैं, चुनौतियाँ हमें साहसी बनाती हैं, और हर अनुभव हम...
18/09/2024

"जीवन में हर दिन एक नया सबक सिखाता है।
हमारी गलतियाँ हमें मजबूत बनाती हैं, चुनौतियाँ हमें साहसी बनाती हैं, और हर अनुभव हमें जीवन का सही अर्थ समझाता है।
जीवन के हर मोड़ पर एक सीख छुपी होती है, बस जरूरत है तो उसे समझने और आगे बढ़ने की।
आइए, अपने हर दिन को एक नई प्रेरणा के साथ जीएं और खुशियों को अपनी मुस्कान से सजाएं। ✨

अपने आप से प्यार करो, क्योंकि हर दिन एक नया अवसर है, और हर अवसर में नई शुरुआत। 🌿🌸

#जीवन_के_सबक #प्रेरणा #खुद_से_प्यार #खुशहाल_जीवन #जीवन_को_खुलकर_जीओ"

Address

Udaipur
Udaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when J.S.Rathoud posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share