आपणो उदयपुर आपणो गौरव

आपणो उदयपुर आपणो गौरव Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from आपणो उदयपुर आपणो गौरव, Digital creator, Udaipur.

गुरु नानक जी के प्रेरणादायक संदेशों के साथ, आपका जीवन हमेशा मंगलमय और प्रेरणादायक रहे। गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं। 🌺🌈...
27/11/2023

गुरु नानक जी के प्रेरणादायक संदेशों के साथ, आपका जीवन हमेशा मंगलमय और प्रेरणादायक रहे। गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं। 🌺🌈 #गुरुनानकजयंती #आशीर्वाद"

आपणो उदयपुर, आपणो गौरव
प्रो. गौरव वल्लभ

चुनावी थकान के बाद प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने की गौ-माता की सेवा, बिटिया को पढ़ाई गणित और पेड़ों को दिया खाद-पानीचुनावी शोर ...
27/11/2023

चुनावी थकान के बाद प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने की गौ-माता की सेवा, बिटिया को पढ़ाई गणित और पेड़ों को दिया खाद-पानी

चुनावी शोर ख़त्म हो गया है. सभी प्रत्याशियों की क़िस्मत ईवीएम में सील हो गयी है. मतदान ख़त्म होने के बाद विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की दिनचर्या रविवार को बिल्कुल अलग दिखी. उदयपुर शहर सीट से टिकट मिलने के बाद से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ करीब 18 घंटे तक चुनाव प्रचार व लोगों के साथ चुनावी रणनीति बनाने में जहां मशगूल रहते थे, वहीं रविवार के दिन को अपने पसंदीदा कार्यों को कर किया. आम दिनों की तुलना में थोड़ी देर से सोकर उठे. करीब आठ बजे सोकर उठने के बाद उन्होंने वॉक किया, करीब 20 मिनट योगा किया. इसके बाद उन्होंने नहा-धोकर पूजा अर्चना की. ईश्वर की आराधना के दौरान उन्होंने शांति पूर्वक चुनाव संपन्न होने के लिए प्रभु का शुक्रिया जताया. घर-परिवार के लोगों से बातें की. इस दौरान चुनावी बातें बिल्कुल भी नहीं की, पारिवारिक बातें हुई. इसके बाद उन्होंने गौ सेवा की. गौ माता को चारा खिलायी. चुनावी भाग-दौड़ के बीच वे अपने घर में लगे फूलों व पेड़-पौधों की सेवा नहीं कर सके थे, इसी वजह से उन्होंने रविवार को घर में लगे पेड़-पौधों को खाद व पानी दिया. रविवार को परिवार के सभी लोग एक साथ नाश्ते की टेबल पर बैठे. सभी ने पोहा, कचौड़ी व फल से नाश्ता किया. इसके बाद प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने अपनी बिटिया को गणित पढ़ाई. चुनाव की वजह से वे बिटिया को पढ़ा नहीं पा रहे थे. करीब एक घंटे तक पढ़ाने के बाद उन्होंने चुनावी थकान को दूर करने के लिए किशोर कुमार और मो. रफ़ी के गाने सुने.

कई गीत भी गुनगुनाये. इसके बाद उन्होंने श्रीमद भागवत गीता के अध्याय 12 को पढ़ा और हल्की नींद ली. शाम में संध्या आरती करने के बाद कुछ कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की. चुनाव की स्तिथि पर चर्चा की. विभिन्न वार्ड व बूथ पर पड़े वोटों पर चर्चा की. हालाँकि, इस दौरान वे अपनी जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिखे. पार्टी के कुछ प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से फ़ोन पर बात-चीत की और राजस्थान के साथ ही अन्य राज्यों में चल रही चुनावी गणित पर चर्चा की.

25/11/2023
लोकतंत्र के महापर्व में अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया.उदयपुर के वोटर बढ़ाएंगे उदयपुर का गौरव
25/11/2023

लोकतंत्र के महापर्व में अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया.

उदयपुर के वोटर बढ़ाएंगे
उदयपुर का गौरव

आज के दिन की शुरुआत प्रभु जगदीश जी के दर्शन के साथ हुई,उदयपुर के वोटर बढ़ाएंगे उदयपुर का गौरव
25/11/2023

आज के दिन की शुरुआत प्रभु जगदीश जी के दर्शन के साथ हुई,

उदयपुर के वोटर बढ़ाएंगे
उदयपुर का गौरव

आज प्रो.गौरव वल्लभ के समर्थन में उदयपुर शहर में एक विशाल वाहन रैली निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के ...
23/11/2023

आज प्रो.गौरव वल्लभ के समर्थन में उदयपुर शहर में एक विशाल वाहन रैली निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश जी बघेल भी शमिल हुए और प्रोत्साहित किया।
रैली चेटक से प्रारंभ हुई और इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण आदरणीय गिरिजा व्यास, जिलाध्यक्ष श्री फतेह सिंह जी राठौड़, श्री सुरेश जी श्रीमाली, श्री पंकज जी शर्मा, श्री दिनेश श्रीमाली समेत कई नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उत्साहवर्धन किया।
#गौरव_वल्लभ_अबकीबार

प्रो. गौरव वल्लभ द्वारा विशाल जनसंपर्क व पैदल मार्च सुरजपोल से आरंभ हुआ और जगदीश चौक पर समाप्त हुआ जिसमें भारी संख्या मे...
23/11/2023

प्रो. गौरव वल्लभ द्वारा विशाल जनसंपर्क व पैदल मार्च सुरजपोल से आरंभ हुआ और जगदीश चौक पर समाप्त हुआ जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दी।

✌️

23/11/2023

दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत नेतृत्व के बल पर उदयपुर एक नया इतिहास लिखेगा।

आपणो उदयपुर, आपणो गौरव।

बैलेट नंबर 1 हाथ के चिन्ह पर अपना मत देकर प्रो गौरव वल्लभ को जिताएं।

25 नवंबर को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ को हाथ के निशान वाला बटन नंबर...
23/11/2023

25 नवंबर को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ को हाथ के निशान वाला बटन नंबर 1 दबाकर विजयी बनाएं!

आपणो उदयपुर, आपणो गौरव

प्रो. गौरव वल्लभ
कांग्रेस प्रत्याशी उदयपुर शहर

23/11/2023

जन संकल्प सह वचन पत्र
उदयपुर शहर के लिए प्रो. गौरव वल्लभ क्या करेंगे इस प्रश्न का उत्तर इस जन संकल्प सह वचन पत्र में समाहित है, हर उदयपुरवासी इसे पूरा जरूर पढ़े, इस वचन पत्र में कार्य की दिनांक भी अंकित है जो अपने आप में कार्य करने की प्रबल मंशा को व्यक्त करता है।
’होगा उदयपुर का विकास, गौरव वल्लभ के साथ✌️’
–गौरव वल्लभ
कांग्रेस प्रत्याशी उदयपुर शहर विधानसभा

आपणो उदयपुर आपाणो गौरव

23/11/2023

प्रो. गौरव वल्लभ द्वारा विशाल जनसंपर्क व पैदल मार्च सुरजपोल से आरंभ हुआ और जगदीश चौक पर समाप्त हुआ जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दी। ✌️

23/11/2023

चाय पर चर्चा : एक महिला को किसी की सुरक्षा की ज़रूरत नहीं, वो ख़ुद की सुरक्षा ख़ुद कर सकती है : Udaipur MLA Candidate Gourav Vallabh.

आपणो उदयपुर, आपणो गौरवप्रो. गौरव वल्लभकांग्रेस प्रत्याशी उदयपुर शहर
23/11/2023

आपणो उदयपुर, आपणो गौरव

प्रो. गौरव वल्लभ
कांग्रेस प्रत्याशी उदयपुर शहर

सादर निमंत्रणमाननीय स्नेहजनदिनांक 23/11/2023, गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. गौरव वल्लभ जी के समर्थन में चेतक सर्कि...
23/11/2023

सादर निमंत्रण
माननीय स्नेहजन

दिनांक 23/11/2023, गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. गौरव वल्लभ जी के समर्थन में चेतक सर्किल स्थित मोहता पार्क, सूचना केंद्र से वाहन रैली का आरंभ प्रातः 12.00 बजे से होगा।

वाहन रैली का मार्ग
मोहता पार्क, चेतक सर्किल, आरंभ (प्रातः 12:00 बजे), हाथीपोल, अश्विनी बाज़ार, देहलीगेट, बापू बाज़ार, सूरजपोल, सर्विस रोड, कुम्हारों का भट्टाकॉमर्स, कॉलेबी.एन.कॉलेजसेवाश्रम, (सर्विस रोड़), सेक्टर 3, मुख्य मार्ग सेक्टर 4 चौराहा - समापन

कांग्रेस शहर जिला के पदाधिकारीयों, समस्त पार्षदों, पार्षद प्रत्याशियों, कांग्रेस के बंधुओ, समस्त अग्रिम संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व समस्त वार्ड के साथियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने साथियों के साथ वाहन रैली में उपस्थित रहें।

आपणो उदयपुर, आपणो गौरव

प्रो. गौरव वल्लभ
कांग्रेस प्रत्याशी उदयपुर शहर

काम किया दिल से कांग्रेस फिर से25 नवंबर को होने वाले मतदान दिवस पर बैलेट न 1 पर हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को ज्...
22/11/2023

काम किया दिल से कांग्रेस फिर से

25 नवंबर को होने वाले मतदान दिवस पर बैलेट न 1 पर हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय बनाए। यह विजय हमारी नही हम सबकी होगी, उदयपुर में जो 20 साल का कुशासन था, उसके खिलाफ होगी, एक शिक्षित व्यक्ति ही आपके शहर का विकास कर सकता है।




Address

Udaipur
313001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपणो उदयपुर आपणो गौरव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Udaipur

Show All

You may also like