Ashok Rajasthani Nokha

Ashok Rajasthani Nokha सामाजिक वे राजनैतिक अपडेट!

 #जरुर_जरुर_पधारज्यों_सा🙏🙏  दोस्तों हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 07 सितंबर 2023 को हमारे गाँव  #सवरूपसर मे कृष्ण  ...
04/09/2023

#जरुर_जरुर_पधारज्यों_सा🙏🙏

दोस्तों हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 07 सितंबर 2023 को हमारे गाँव #सवरूपसर मे कृष्ण #जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे #जागरण का का आयोजन रखा गया है !!

मैं सभी दोस्तों से,भाईयों से,साथीयों और मित्रों से हाथ जोड़कर निवेदन और विनती करता हूँ !!

कि आप इस #सोशल_मीडिया के माध्यम से #नरेंद्रजी_मोदी को भारत का #प्रधानमंत्री बना सकते हो !!
और इसी #सोशल_मीडिया के माध्यम से #हनुमानजी_बेनीवाल को आम-आदमी और युवा-दिलों की धड़कन बना सकते हो !!
तो मैं भी आपका भाई #अशोक सारण #सवरूपसर __नोखा आपसे हाथ जोड़कर विनती और निवेदन करता हूं!!
की आप इसी #सोशल_मीडिया के माध्यम से इस जागरण मे ज्यादा से ज्यादा पधार कर #जागरण की शोभा बढावे!!

दोस्तों यह #जागरण तब ही #भव्य और #सफल होगा
जब आप #राजनैतिक मतभेद भुलाकर, #सवरूपसर की #पावन_धरा पर पधारोगे साथीयों !!

दोस्तों Please इस Facebook को ही #व्यक्तिगत बुलावा समझकर जरूर-जरूर #पधारज्यों सा !!

आपके इंतजार में #समस्त ग्रामवासी #सवरूपसर नोखा!!

🙏🙏 विशेष आग्रह 🙏🙏
#अशोक सारण +919588919703
#
एव समस्त #ग्रामवासी सवरूपसर

🙏🙏Please like & Share Friends🙏🙏

18/08/2023

राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर आंदोलित युवा साथियों के साथ धरना स्थल से मीडिया के साथ बातचीत!!
Hanuman Beniwal
Govind Singh Dotasra
Ashok Gehlot

10/08/2023

आज तो रावण चौधरी के हाथा चढ़गियो 😜🤣🤣

05/08/2023

आज की हालत
चारों ओर फ़ेले जोधपुर के फेक्टरियो से निकले दूषित पानी से ज़िंदा इंसान तो दुखी हे ही!
ओर मरने के बाद भी इंसान कितना दुखी हैं!
पानी में से पार्थिव देह को ले जाते मेघवाल समाज के लोग!!

03/08/2023

अभी रुको फ्री वाले फोन के परिणाम इससे भी घातक होंगे!!
😝😜

 #पुरानी  #न्यूज   #स्वरुपसर में राधा कृष्ण के नवनिर्मित मन्दिर के मूर्ति स्थापना व उद्धघाटन समोरह का आयोजन हुआ    जिसमे...
02/08/2023

#पुरानी #न्यूज
#स्वरुपसर में राधा कृष्ण के नवनिर्मित मन्दिर के मूर्ति स्थापना व उद्धघाटन समोरह का आयोजन हुआ
जिसमें मूर्तियों के स्थापन व शिखर ( ईण्डा ) चढाने
कि प्रसाद रूपी बोली का आयोजन हुआ जो इस प्रकार है .....
1. #राधा_कृष्ण मंदिर का शिखर (ईण्डा )
#गोर्धनरामजी #सिंवर के (परिवार)ने 4 लाख 21 हजार में चढाया !

2. #मंदिर कि नेजा (ध्वज) पिताम्बर को #मुकनारामजी सिंवर ने 1लाख 21 में हजार में चढाया ।
3. #ठाकुर जी कि मूर्ति कि स्थापना #सेठ श्री #डालुरामजी सियाग ने 1लाख 11 हजार में की ।

4. #गणेश जी कि मूर्ति स्थापना #श्री_जेठारामजी_खोजा ने 1लाख 11हजार में की ।


5. #श्री_सेफराज जी महाराज कि मूर्ति स्थापना श्री #कैलाशजी_कुमावत ने 1लाख 1हजार में की ।

6. #श्री_राम_सिता_लक्ष्मण व पायक हनुमान की मूर्ति स्थापना #श्री_दिपाराम_जी_सियाग ने 1लाख 1हजार में की ।
7. #श्री_शंकर_भगवान के शिव लिंग कि स्थापना
#श्री_हरिराम पुत्र श्री सुखाराम जी सिंवर ने 71हजार में की ।
8. #श्री_हनुमान जी महाराज कि मूर्ति स्थापना #श्री_उदारामजी सारण ने 51हजार में की ।
9. #श्री_ठाकुरजी महाराज के सेवा मशीन #श्री_प्रकाशजी देवन्दा (gnm) ने 65में हजार में की ।
10. #श्री_ठाकुरजी मंदिर में नगाङा #श्री_ऊदारामजी सारण ने 25 हजार में स्थापना की ।
11. #श्री_ठाकुरजी के मंदिर में धूपेङा की स्थापना #श्री_गंगारामजी खाती ने 25 हजार में की ।
इस कार्यक्रम में आचार्यों के अलावा श्री सेंगाल धोरा के पिठाधिश्वर #श्री_पदमगिरीजी , #रतकुङिया धोरा के #स्वयंगिरी जी व #बाराणी के #प्रेमगिरी जी सहित अनेक संत समागम के साथ जनता द्वारा चुने हुए कुछ जनप्रतिनिधि भी पधारे #नोखा_के प्रधान श्री कन्यालाल जी सियाग, बंधङा सरपंच प्रतिनिधि दिपाराम जी लोयल, दावा सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर जी लोयल, साधुणा के पुर्व सरपंच प्रतिनिधि राधाकिशन जी, कक्कू के पूर्व सरपंच भूपेन्द्र जी, उनके पिताजी संत श्री दौलतसिंह जी व समाजसेवी मोहनराम जी सोऊ सहित अनेक लोग पधार करके कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
जय श्री कृष्णा!

31/07/2023

#राष्ट्रीय_लोकतांत्रिक_पार्टी ने आगामी #विधानसभा_चुनाव को देखते हुए #सदस्यता #महाअभियान शुरू किया हैं!
जिसमें ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़े!!
7732877328 डायल करे!

22/07/2023

ये हैं इस देश की युवा पीढ़ी.............!!

19/07/2023
18/07/2023

#टोंक रैली के बाद नागौर #सांसद #हनुमान_जी_बेनीवाल समर्थको के साथ राजधानी घेराव!!

जयपुर कूचराजधानी को घेरेगी हनुमान की सेना💪💪
18/07/2023

जयपुर कूच
राजधानी को घेरेगी हनुमान की सेना💪💪

15/07/2023

#बायतु में #हनुमान जी #बेनीवाल का जोरदार स्वागत..

2600 फीट ऊंचाई से  #चौहटन हिलटॉप की तस्वीर!!
15/07/2023

2600 फीट ऊंचाई से #चौहटन हिलटॉप की तस्वीर!!

Address

Udaipur

Telephone

+919588919703

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashok Rajasthani Nokha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ashok Rajasthani Nokha:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Udaipur

Show All