Udaipur vocals

Udaipur vocals Udaipur vocals of the locals , by the locals & for the locals

*इन्वेस्ट उदयपुर समिट में हुए 7390.67 करोड़ के एमओयू और एलओआई*उदयपुर में शुरू हुआ औद्योगिक विकास का नया युग, उद्यम एवं र...
13/01/2022

*इन्वेस्ट उदयपुर समिट में हुए 7390.67 करोड़ के एमओयू और एलओआई*

उदयपुर में शुरू हुआ औद्योगिक विकास का नया युग, उद्यम एवं रोजगार के अवसरों के नए द्वार खुलेंगे - रामलाल जाट

उदयपुर, 12 जनवरी। प्रदेश के राजस्व विभाग के मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योगों को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। राज्य सरकार की नीति और योजनाबद्ध विकास से अब उदयपुर जिले में औद्योगिक विकास का एक नया युग शुरू हो रहा है जिससे उद्यम एवं रोजगार के अवसरों के नये द्वार खुलेंगें।

प्रभारी मंत्री जाट जिले में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने तथा निवेशकों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा रीको के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित ‘इन्वेस्ट उदयपुर समिट, उदयपुर‘ की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।

एमओयू और एलओआई पर हुए हस्ताक्षर

4649रु करोड़ के एमओयू से खुले विकास और रोजगार के द्वार

इंवेस्ट उदयपुर समिट में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और विभिन्न निवेशकों ने एमओयू और एलओआई पर हस्ताक्षर किए।
समिट में 13 सेक्टर्स की ओर से 4649.17 करोड़ की लागत के 83 एमओयू हुए जिसके तहत 10536 जनों को रोजगार दिया जाएगा।
इसमें एग्रो सेक्टर की तरफ से 84.01 करोड़ की लागत के 10 एमओयू हुए जिससे 317 को रोजगार मिलेगा।
ऑटो कंपोनेंट्स की तरफ से 5.1 करोड़ का एक एमओयू जिसमें 20 लोगों को रोजगार मिलेगा।

केमिकल सेक्टर की तरफ से 165.25 करोड़ के 6 एमओयू जिसमें 940 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

शिक्षा की ओर से 10 करोड़ का एक एमओयू जिसमें 100 जनों को रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से 180 करोड़ के दो एमओयू जिसमें 300 लोगों को रोजगार

आईटी सेक्टर की तरफ से 19 करोड़ की लागत का एक एमओयू जिसमें 250 लोगों को रोजगार

मेडिकल की ओर से 371 करोड़ के पांच एमओयू जिसमें 1480 लोगों को रोजगार

मिनरल की ओर से 1470.38 करोड़ की लागत के 11 एमओयू जिसमें 1081 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

माइंस की ओर से 7 करोड़ का एक एमओयू में 25 लोगों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे

पेट्रोकेमिकल की ओर से 109.14 करोड़ के 6 एमओयू हुए जिसमें 470 लोगों को रोजगार मिलेगा

रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ से 5 करोड़ का एक एमओयू जिसमें 60 लोगों को रोजगार

टेक्सटाइल की ओर से 68.5 करोड़ के 3 एमओयू जिसमें 230 लोगों को रोजगार

पर्यटन सेक्टर की तरफ से 2154.79 करोड़ के 35 एमओयू हुए जिसमें 5263 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे

2741रु करोड़ के एलओआई:

इस समिट के दौरान 6 सेक्टर की ओर से 2741.5 करोड़ की लागत के 17 एलओआई हुए जिसमें 13 हजार 805 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इसके तहत एग्रो सेक्टर की ओर से 985 करोड़ के 7 एलओआई किए गए जिसमें 10 हजार 360 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

बेकरी आइटम्स की ओर से 100 करोड़ की लागत से एक एलओआई, जिसमें एक हजार लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

वही केमिकल सेक्टर की तरफ से 56.5 करोड़ की लागत के दो एलओआई हुए जिसमें 65 लोगों को रोजगार, फ़र्टिलाइज़र्स द्वारा 600 करोड़ की लागत से एक एलओआई, जिसमें 500 लोगों को रोजगार, मिनरल की तरफ से 20 करोड़ की लागत से एक एलओआई जिसमें 120 लोगों को रोजगार तथा पर्यटन सेक्टर की तरफ से 980 करोड़ के 5 एलओआई हुए जिसमें 1760 लोगों को रोजगार मिलेगा।

स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास पूर्वक संपन्नविवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम हर्...
13/01/2022

स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न

विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने बताया कि मिल कैंपस के विद्यार्थी एवं शिक्षकों की उपस्थिति में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों ने ऑनलाइन स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित कविता, संगीत ,युगल नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किए।

आरएसडब्ल्यूएम मिल परिसर में विद्यार्थियों ने हाथ में तख्तियां लिए स्वामी विवेकानंद के उद्घोष एवं जयघोष के साथ शोभायात्रा निकाली एवं मुख्य द्वार पर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ । स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केबी खटोड़ ने किया।

आरएसडब्ल्यूएम मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केबी खटोड़ ने स्वामी विवेकानंद जयंती की बधाई देते हुए स्वामी विवेकानंद को युवाओं का आदर्श, प्रेरणा स्रोत एवं ओजस्वी वक्ता के रूप में बताया। अमेरिका के शिकागो नगर में विश्व धर्म सम्मेलन में भारतीय संस्कृति का परचम स्वामी विवेकानंद ने लहराया था। उन्होंने विवेकानंद के जीवन -चरित्र के विभिन्न प्रसंगों को सुनाया एवं सभी को प्रेरणा लेने हेतु आह्वान किया।

Website link :
https://www.udaipurvocals.com/news/local/general-news/swami-vivekananda-jayanti-celebrated-with-joy/8947 #.Yd-kfB6utgk.whatsapp

भाप रे...तस्वीर उदयपुर के फतहसागर झील की है । आगर आप ये नजारा देखना चाहते है तो सूर्योदय से पहले देवाली से रानी रोड पर फ...
12/01/2022

भाप रे...

तस्वीर उदयपुर के फतहसागर झील की है । आगर आप ये नजारा देखना चाहते है तो सूर्योदय से पहले देवाली से रानी रोड पर फतह सागर किनारे पहुच जाए । जब आप जाएंगे तो आपको झील के ऊपर से भाप बहती हुई दिखेगी , जैसे जैसे सूर्य देवता आपको दर्शन देंगे वैसे वैसे इस भाप का रंग और गति दोनों बढ़ जाएगी । इस उठती भाप को जब हम देखते है लगता है जैसे ये झील खौल रही हो । उसके बीच इन परिंदों की अठखेलियाँ इसे और खूबसूरत बनाती है ।

तो सागर किनारे , ये दिल पुकारे...

उदयपुर वोकल्स, वोकल फॉर लोकल्स पहल का एक जीता जागता उदाहरण है, जो उदयपुर के लोगों को एक दूसरे के और करीब ले आएगा, क्यो...

12/01/2022

Welcome to udaipur vocals

Address

Rishabhdeo
Udaipur
313802

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Udaipur vocals posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Udaipur vocals:

Share


Other News & Media Websites in Udaipur

Show All