People also ask
माता पिता का आशीर्वाद लेने से क्या होता है?
#bless #archibad #viralreels #viral
TikTok #music #reelsvideo #trending #Tiktok #viral #india #viralreels.mp4
Ma manasa #short #shorts #manasadevi #bhajan #BhaktiSongs #bhaktistatus #bhajan2023 #bhakti #mandir #balaji #prembhakti #premmandir #divi #hare #krishna #krishnalove #world #God #dev #music #Ram #shiv #Lord #SanatanaDharma #2023 #viralvideo #viral #trending #reelsvideo #india #indian #instagram #Ramakrishna #bhajansong #bhajankatha #reelsindia #tv.mp4
🔴तिरुपति बालाजी मंदिर में बाल क्यों कटवाए जाते हैं😱🤯Amazing Facts _ By- Bhajan katha #bhajan2023 #bhakti #bhaktistatus #balaji #mandir #shorts.mp4
Follow share🕉🕉🕉🕉
हरे कृष्णा हरे राम जपने से क्या होता है?
🌍भगवद गीता (Bhagwat Geeta) में कहा गया है कि अगर व्यक्ति का मन उसके नियंत्रण से बाहर है, तो वह स्वंय ही अपना शत्रु है. ऐसे में व्यक्ति को हरे कृष्ण हरे राम मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का अपने मन पर नियंत्रण होता है और मन में शांति मिलती है. और वे इस मंत्र का जाप के बाद मन को काबू करने में सक्षम होता है.
भगवान के दर्शन 🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🌏कलयुग में भगवान की प्राप्ति का सबसे सरल, किंतु प्रबल साधन उनका नाम जप ही बताया गया है। ... इसमें एक बहुत बड़ा सद्गुण यह है कि सतयुग में भगवान के ध्यान, तप और त्रेता युग में यज्ञ-अनुष्ठान, द्वापर युग में पूजा-अर्चना से जो फल मिलता था, कलयुग में वह पुण्य श्रीहरि के नाम-संकीर्तन मात्र से ही प्राप्त हो जाता है।
Radhe Radhe ji #short #shorts #prembhakti #bhajan #bhaktistatus #bhakti #premmandir #video #radheradhe #bhajan2023 #BhaktiSongs
Devon Ke Dev Mahadev #reels #viral #shorts #trending #devokedevmahadev #mahadev.mp4
महादेव की लीला __ Mahadev Ki Leela #devokedevmahadev #shorts #viral #trending #reels.mp4
🌍भगवान शिव की तीसरी आंख से जन्मा था जलंधर, जानिए क्यों महादेव को इसका करना पड़ा था वध
🕉Follow share🙏🙏🕉
🌍ने ही इसका वध किया था। जानिए शिव जी के इस पुत्र की गाथा।
पौराणिक मान्यताओं अनुसार एक बार शिव ने अपनी तीसरी आंख से उत्पन्न हुआ तेज समुद्र में फेंक दिया जिससे जलंधर उत्पन्न हुआ। जलंधर बहुत ही शक्तिशाली असुर था। ये इंद्र को पराजित कर तीनों लोकों का स्वामी बन गया था। माना जाता है कि जलंधर की अपार शक्ति का कारण उसकी पत्नी वृंदा थी। वृंदा के पतिव्रता धर्म के कारण कोई भी उसका वध नहीं कर सकता था। इसलिए जलंधर को अपने शक्तिशाली होने पर घमंड हो गया था।
जलंधर ने तीनों लोकों पर अपना आधिपत्य जमाने के बाद विष्णु लोक पर आक्रमण करने की सोची और देवी लक्ष्मी को विष्णु जी से छीन लेने की योजना बनाई। लेकिन इस पर देवी लक्ष्मी ने जलंधर से कहा कि हम दोनों ही जल से उत्पन्न
जब भगवान श्रीराम ने अश्वमेध यज्ञ किया तो यज्ञ का घोड़ा घूमते-घूमते देवपुर नाम के नगर में जा पहुंचा। उस नगर के राजा का नाम वीरमणि था। वीरमणि भगवान शिव का परम भक्त था इसलिए देवपुर की रक्षा स्वयं भगवान शिव करते थे।
वीरमणि के पुत्र रुक्मांगद ने जब यज्ञ का घोड़ा देखा उसे बंदी बना लिया। यह बात जब घोड़े की रक्षा कर रहे शत्रुघ्न को पता चली तो उन्होंने देवपुर पर आक्रमण करने का निश्चय किया। शत्रुघ्न और राजा वीरमणि की सेना में भयंकर युद्ध छिड़ गया।
हनुमानजी भी वीरमणि की सेना का संहार करने लगे। श्रीराम के भाई भरत के पुत्र पुष्कल ने जब राजा वीरमणि को घायल कर दिया तो उनकी सेना अपनी जान बचाकर भागने लगी। जब भगवान शिव ने अपने भक्त का यह हाल देखा तो वे भी उनके पक्ष में युद्ध करने लगे।
भगवान शिव को युद्ध करते देख शत्रुघ्न भी वहां आ गए। दोनों में भयंकर युद्ध होने लगा। भगवान शिव ने वीरभद्
माता सीता और हनुमान जी_ #shorts #reels #sankatmochanmahabalihanuman #hanuman #hanumanji #viral.mp4