Tribal-Roots-43

Tribal-Roots-43 Lahaul Spiti Tribal 41-42-43

   
15/10/2023



        💕
14/10/2023

💕

*आज त्रिलोकनाथ में एक सामूहिक रूप से त्रिशूल स्थापित करने के लिए हम सभी त्रिलोकनाथ मंदिर में अपनी पूरी आस्था के साथ गए थ...
10/09/2023

*आज त्रिलोकनाथ में एक सामूहिक रूप से त्रिशूल स्थापित करने के लिए हम सभी त्रिलोकनाथ मंदिर में अपनी पूरी आस्था के साथ गए थे | लेकिन हमें क्या पता था की हमें वहां पर त्रिशूल लगाने ही नहीं दिया जाएगा असल में हमारे इलाके के लोगों ने जिसमें त्रिलोकनाथ, शकोली और किशोरी पंचायत के लोग थे उन्होंने एक बैठक में हमें अवगत कराया था, कि इस वर्ष जिस प्रकार भारी बारिश के कारण लोगों का बहुत नुकसान हुआ है | किसानो की फसल अब काफी समय से सब्जी मंडी नहीं पहुंच पा रही थी जिसके कारण किसानो की आमदनी में काफी फर्क पड़ा है | और ऐसा कुछ वीते सालो से हो रहा है| ऐसे में चिंता जताई गई की कहीं यह देव दोष तो नहीं है हमारे बुजुर्गों द्वारा बताया जाता था कि वह पहले सामूहिक रूप से भगवान की पूजा अर्चना करते थे | लेकिन आज के समय में धीरे-धीरे हम सब सुस्त होते जा रहे हैं | जिसके कारण यह सब हो रहा है, तो हमने सोचा कि हम सभी तीन पंचायत के लोग अपने निजी धन राशि से एक त्रिशूल खरीदेंगे और उसे मिलकर त्रिलोकनाथ मंदिर में स्थापित करेंगे और सब मिलकर पूजा अर्चना करेंगे इसके लिए हमने पैसा भी इकट्ठा किया और ऐसा सोचा कि हम एक भव्य त्रिशूल लगाएंगे क्योंकि इससे पहले भी त्रिशूल मंदिर में चढ़ता था | जो लोहे का होता था तो हमने सोचा आज हमारे पास संसाधन है हम इतना सामर्थ्य रखते हैं कि हम एक अच्छा भव्य त्रिशूल मंगवा कर मंदिर की शोभा को बढ़ाएं और भगवान त्रिलोकी नाथ जी को खुश करेंगे | हमारे पंचायत प्रधान श्री दिनेश शर्मा जी ने मौखिक रूप में एसडीएम उदयपुर जी से भी इस बारे में बात कर ली थी और उन्होंने भी हमें कहा था कि आप उसे अपनी श्रद्धा के अनुसार लगा सकते हैं लेकिन आज सुबह जब हम सभी लोग त्रिलोकनाथ मन्दिर पहुंचे तो हमें पता चला की एसडीएम उदयपुर जो त्रिलोकनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं | उन्होंने हमें त्रिशूल लगाने के लिए इनकार कर दिया है | और पुलिस तक को बोल दिया है की वहाँ त्रिशूल नहीं लगना चाहिए | उन्होंने पहले दिनेश जी को कहा कि आप इस त्रिशूल को मंदिर के बाहर लगाए लेकिन उसके थोड़े समय बाद उन्होंने कहा कि आप इस त्रिशूल को कहीं भी नहीं लगा सकते हैं | उन्होंने कहा की आपने हमसे इसके लिए अनुमति नहीं ली है तो हम सब वह त्रिशूल मंदिर में रखकर सभी एसडीएम उदयपुर के पास एक अनुमति के लिए आवेदन पत्र देने गए | लेकिन उदयपूर पहुंचते ही हमे पता चला की वह त्रिशूल 10 मिनट बाद ही उसे स्टोर में रखा दी गई है उसके बाद जब एसडीएम साहब ने आवेदन पत्र अपने हाथ में लिया तो उन्होंने कहा कि आप इस त्रिशूल को कहीं भी नहीं लगा सकते क्योंकि मंदिर में कुछ भी करना हो तो हमें कमेटी से इसे पास करना होता है | लेकिन हमारा मानना यह है की हम मंदिर में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं कर रहे थे क्योंकि इससे पहले भी मंदिर में त्रिशूल चढ़ाया जाता था हमारे पूर्वजों ने भी मंदिर में अपनी श्रद्धा के अनुसार त्रिशूल लगाया है जैसा आप मंदिर परिसर के बाहर देख भी सकते हैं | तो ऐसे में हमें और सिर्फ हमें इनकार करने का कारण हमें बिल्कुल भी समझ नहीं आया | पता नहीं किस राजनितिक दबाव में उन्होंने यह बात कही जबकि कमेटी की बात करें तो ट्रस्ट में अभी तक कोई कमेटी गठित नहीं है ऐसे में अगर कोई भी काम बिना कमेटी के नहीं हो सकता तो अपने मंदिर कमेटी का अकाउंट मतलब जहाँ मंदिर का पैसा जमा होता है वह अकाउंट कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक उदयपुर से स्थानन्तरित करके आईसीसी प्राइवेट बैंक केलांग में किससे प्रस्ताव पारित करके किया | अगर ऐसा है तो जो गाड़ी त्रिलोकनाथ मंदिर के नाम से जो प्रस्ताव के अनुसार मंदिर में एंबुलेंस के लिए रखी गई थी जिसमें एक लोकल आदमी को ड्राइवर के रूप में रखना था और आपातकालीन स्थिति में उस गाड़ी से आम जनता को सेवाएं देनी थी लेकिन उसका उपयोग मान्य एसडीएम साहब के लिए किया जा रहा है तो क्या इसे भी आपने किसी कमेटी में पारित किया था मुझे लगता है नहीं इसका जवाब नहीं है असल बात कहूं तो वह यह है की जब से यह यह ट्रस्ट बना है न केवल मंदिर के पैसे का दुरुपयोग हुआ है और इसके साथ-साथ हमारे मंदिर के धार्मिक कार्य में भी बहुत अंतर आ गया है | अगर हमें बात-बात पर सरकार या एसडीएम से परमिशन लेनी पड़ी तो हमारा जीना एवं मारना दोनों में त्रिलोकनाथ मंदिर के साथ जुड़ा है अब कुछ लोग कहेंगे कैसे जीना मरना तो बता देता हूं की त्रिलोकनाथ गांव में अगर किसी का स्वर्गवास हो जाता है तो उसे मंदिर में परिक्रमा करके और भगवान त्रिलोकनाथ जी का चरण अमृत पिला कर भेजा जाता है ऐसे में कही बाद में ट्रस्ट के लोग यह न बोले की आपके पास अनुमति नही है। साथ में साथ के पंचायत भी जीने मरने में मन्दिर जाते हैं।ऐसे में मुझे लगता है की आने वाला समय मुश्किल में रहने वाला है क्योंकि आज जो हमारे साथ हुआ है वह तो एक सिर्फ शुरुआत मात्र ही है इसका सबसे उत्तम रास्ता अभी जो दिख रहा है वह है सरकार व प्रशासन के सामने गुहार लगाना अगर फिर भी बात नहीं बनती है तो माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना और उनसे गुजारिश करना कि हमें हमारा मंदिर पुनः हमे वापस सौंप दिया जाए क्योंकि यह सरकार और यह सरकारी तंत्र हमारी आस्था को कभी भी नही समझ सकती है । चलो ऐसे में माननीय विधायक रवि ठाकुर जी ने हमें आश्वासन दिया है कि वह 13 तारीख को त्रिलोकनाथ आएंगे और हमारे समस्या का समाधान करेंगे एक बात साफ-साफ कह देना चाहता हूं कि हम किसी भी प्रकार से किसी अन्य धर्म एवं पंत की खिलाफ नहीं बोल रहे हैं हम सब में उतना ही भाईचारा है जितना पहले से था | लेकिन अभी जो यह सब हो रहा है वह बिल्कुल भी सही नहीं लग रहा बाकी भगवान त्रिलोकनाथ सर्वज्ञानी है, उन्हें सब पता है अगर हम सब से कोई भूल चूक हो गई है तो हमे क्षमा करे या सज़ा दे हम उसके लिए तैयार है | जय त्रिलोकनाथ |*

07/06/2023

94RCC

10/02/2023

Parvaton Ke Pedon Par ❣️

03/02/2023

💃 🎵 🎶

Bus Stand Udaipur Lahaul spiti ❣️2k23
01/01/2023

Bus Stand Udaipur Lahaul spiti ❣️2k23

09/12/2022

❣️rights

14/09/2022

❣️❣️

16/06/2022

Sleep All DayDance All Night 🌃
05/05/2022

Sleep All Day
Dance All Night 🌃

The husky is a beauty😍 magnificent and smart, It wasn't long before I knew The 🐶 dog had won my heart 💖, Powerful yet gr...
04/02/2022

The husky is a beauty😍 magnificent and smart, It wasn't long before I knew The 🐶 dog had won my heart 💖, Powerful yet graceful with eyes 👀 that'Pierce your soul🤩
A gentle 🐺 wolf like spirit,
And a 💖 heart' of purest gold, affectionate nd loving .☺️
My Alfha my best friend ❤️😍

02/02/2022

Fagli (losser) festival was celebrated with traditional fervour in lahaul spiti today.
The festival will continue for the next two -three days in pattan valley .
According to the residents of lahaul valley this is a new year festival .It is celebrated in February in the entire valley on the moonless night or amavasya❤️🙏🙏🙏(Dhal ji)

🎵🎵🎵🎵🎵contract no 9459723881🎶🎶🎶🎶🎶
13/01/2022

🎵🎵🎵🎵🎵contract no 9459723881
🎶🎶🎶🎶🎶

11/01/2022
AniL 👰💍🤵💒 SusheeLa         October( 2k21 )
11/11/2021

AniL 👰💍🤵💒 SusheeLa
October( 2k21 )

24/09/2021

Mani mahesh yatra 2k21 {kishori}

02/09/2021

Lahauli dance🕺👯💃💃👯🕺

🎧🎵🎵🎵🎵📸
02/09/2021

🎧🎵🎵🎵🎵📸

फगली फेस्टिवल  2021
14/02/2021

फगली फेस्टिवल 2021

Snow Festival Triloknath 2021 📷 Shekhar Kamikazee
07/02/2021

Snow Festival Triloknath 2021
📷 Shekhar Kamikazee

2020  # # wedding  # #  photographer  # # couple👫 # #💏❤ #
15/12/2020

2020 # # wedding # # photographer # # couple👫 # #💏❤ #

2k19  Part -Time Marriage (mills & Boon 💏 Romance) L&S
26/04/2020

2k19
Part -Time
Marriage (mills & Boon 💏 Romance) L&S

(Booking information )
17/03/2020

(Booking information )

(DJ )Mixer -checking
17/01/2020

(DJ )Mixer -checking

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎵🎶🎵🎵🎶🎵🎶🎵
08/01/2020

🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎵🎶🎵🎵🎶🎵🎶🎵

🎶🎤🎶🎤🎶🎵🎵🎵🎶🎤🎤🎶🎶🎵🎵🎶🎤🎤🎶🎶
04/01/2020

🎶🎤🎶🎤🎶🎵🎵🎵🎶🎤🎤🎶🎶🎵🎵🎶🎤🎤🎶🎶

2k19
02/01/2020

2k19

Address

Triloknath
175142

Telephone

+919459723881

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tribal-Roots-43 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tribal-Roots-43:

Videos

Share


Other Triloknath media companies

Show All