My City News

My City News My City News provide latest news of your city, country and world.
(1)

जय गुरुदेव जी।  संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास सत्संग प्रबंधक कमेटी पुरानी सब्जी मंडी टोहाना में दिनांक 22/12/2024 दिन रवि...
23/12/2024

जय गुरुदेव जी।
संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास सत्संग प्रबंधक कमेटी पुरानी सब्जी मंडी टोहाना में दिनांक 22/12/2024 दिन रविवार को समूह समाज की मीटिंग बुलाई गई जिसमें पहले की कमेटी का हिसाब किताब का ब्यौरा दिया और इस मीटिंग में पहले वाली कमेटी को भंग किया गया और नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी इस प्रकार है।
संरक्षक जगरूप पातलान
प्रधान कृष्ण फानर
उप प्रधान सुनील सरोहा
सचिव सुरेश खोबड़ा
सह सचिव आकाश खोबड़ा
कैशियर संजय खोबड़ा
सह कैशियर मनप्रीत सिंह
स्टोर कीपर चांदी राम खोबड़ा
सह " रामकुमार सरोहा
सलाहकार सरदार राम कटारिया मनदीप सिंह फानर
प्रैस सचिव मनदीप सिंह फानर
मौजूद रहे समाज के गणमान्य व्यक्ति पाला राम,चंद्रभान खोबड़ा,हरपाल फानर,अशोक खोबड़ा, बाबु बलवंत खोबडा, पन्नी लाल कटारिया, मास्टर कृष्ण , गुरनाम खोबड़ा,राजेश खोबड़ा,विशाल,संजय, निरंजन फानर, पलवान फानर,सेठी सरोहा,राजेश,मोंटी, सुरजीत,डॉक्टर सुशील,मास्टर मिथन खोबड़ा व गुरुघर के मुख्य सेवादार बाबा परम जी शामिल रहे।
धन गुरुदेव जी।

Annual Function Day of Ryan Convent School.Venue: Rigveda International School, Tohana
23/12/2024

Annual Function Day of Ryan Convent School.
Venue: Rigveda International School, Tohana

22/12/2024

तेज रफ्तार ने ली 20 वर्षीय दूध सप्लायर की जान !

फतेहाबाद के गांव बड़ोपल के पास अपराधियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। फिलहाल एक मृतक ...
20/12/2024

फतेहाबाद के गांव बड़ोपल के पास अपराधियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। फिलहाल एक मृतक का शव बड़ोपल गांव के पास ही पड़ा है और भारी पुलिस बल वहां तैनात है तो वहीं दूसरे शव को फ़तेहाबाद नागरिक अस्पताल लाया गया है। घटना में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है जिसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
जानकारी के अनुसार किसी मामले में फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद जेल में बंद रवि नामक युवक को पेश करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट लाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम रवि को वापस फरीदाबाद जेल के लिए ले जाने लगी तो रास्ते में बड़ोपल के फेमिली ढाबा के पास लघु शंका के लिए गाड़ी रोकी गई। बताया जा रहा कि इसी दौरान बाइक पर दो-तीन युवक आए और आते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार होकर आया युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। इस फायरिंग में रवि को भी गोली लगी। दूसरे युवक की मौत हो गई जबकि रवि को फतेहाबाद अस्पताल लाया गया यहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना में फरीदाबाद पुलिस के एक कर्मी को भी गोली लगी जिसे उसे अस्पताल लाया गया है।

निशुल्क शुगर जॉच कैंप का लाभ उठाएं।
20/12/2024

निशुल्क शुगर जॉच कैंप का लाभ उठाएं।

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत गंभीर बताई जा रही है! पिछले 24 से अनशन क...
19/12/2024

खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत गंभीर बताई जा रही है! पिछले 24 से अनशन कर रहे डल्लेवाल आज सुबह बेहोश हो गए। वह 10 मिनट तक बेहोश रहे। उनको उल्टियां आई है। हालांकि वह अभी होश में हैं, लेकिन उनकी स्तिथि बहुत चिंताजनक बनी हुई है।

कांग्रेस ने हमेशा किया बाबा साहेब का अपमान! कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किए जाने के खिलाफ आज संसद भवन के...
19/12/2024

कांग्रेस ने हमेशा किया बाबा साहेब का अपमान!

कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किए जाने के खिलाफ आज संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाबा साहेब के योगदान को नकारना देश के संविधान और समाज के खिलाफ है। हम उनके आदर्शों को हमेशा सम्मान देंगे।

श्रीराम ग्लोबल स्कूल में भविष्यवादी शिक्षा पर आधारित सांझी चर्चा आयोजित।डॉ.दिपांश भाटिया एवं नैडैल के पूर्व सरपंच जगजीत ...
18/12/2024

श्रीराम ग्लोबल स्कूल में भविष्यवादी शिक्षा पर आधारित सांझी चर्चा आयोजित।
डॉ.दिपांश भाटिया एवं नैडैल के पूर्व सरपंच जगजीत सिंह हुए विशेष रूप से शामिल।
टोहाना:-
डांगरा रोड़ स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल के एकादमिक दिशा निर्देशक राजेश शर्मा एवं प्राचार्या डॉ.प्रीति जैन ने शिक्षा पर आधारित हरियाणा में परचलित बोर्डो के बारे में सांझी भविष्यवादी शिक्षा पर चर्चा में भाग लेकर आमजन को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। भविष्यवादी शिक्षा पर चर्चा में शहर प्रमुख एवं समाजहितकारी डॉ.दिपांश भाटिया एवं गांव नैडैल के पूर्व सरपंच जगजीत सिंह ने विशेष तौर पर भाग लिया। इस दौरान डॉ.दिपांश एवं सरपंच जगजीत सिंह ने टोहाना में प्रचलित अनेक शिक्षा बोर्डो पर चर्चा करते हुए वर्तमान समय की जरूरत आईसीएसई बोर्ड की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों को आइसीएसई बोर्ड से शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया क्योंकि आइसीएसई बोर्ड भारतीय स्कूल शिक्षा प्रमाणपत्र परिषद (सीआईएससीई) के तहत कार्य करता है और इसका पाठ्यक्रम व्यापक और विस्तृत है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल खाता है और विश्व स्तर पर इसकी मान्यता है।
चर्चा में और अधिक से जानकारी देते हुए श्रीराम ग्लोबल स्कूल के एकादमिक दिशा निर्देशक राजेश शर्मा एवं प्राचार्या डॉ.प्रीति जैन ने बताया कि आइसीएसई बोर्ड से पास आउट छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होती है। यह बोर्ड सामान्यत:अधिक विस्तृत और जटिल पाठ्यक्रम के लिए जाना जाता है। जिसमें गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण पर जोर दिया जाता है, खासकर विज्ञान और गणित में तथा छात्रों को अनेक विकल्प जैसे कला, विज्ञान, और मानविकी के बीच चयन करने का अवसर भी मिलता है क्योंकि पाठ्यक्रम संरचना को अधिक लचीला और रचनात्मक बनाया है, जिससे छात्र केवल किताबों तक सीमित न रहकर विचारशील और बहु-आयामी शिक्षा प्राप्त करता है।
नैतिक और सामाजिक शिक्षा, जीवन कौशल, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किए हैं, जो भविष्य के लिए आवश्यक हैं तथा डिजिटल लर्निंग के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस, वेबिनार, और शैक्षिक सामग्री प्रदान करने की दिशा में बोर्ड ने काम किया है, ताकि तकनीकी चुनौतियों का सामना किया जा सके।

भाई ने भाई की छाती में चाकू मार कर की हत्या। उचाना, जींद।
12/12/2024

भाई ने भाई की छाती में चाकू मार कर की हत्या।
उचाना, जींद।

12/12/2024

केंद्रीय कैबिनेट ने
"एक देश एक चुनाव"
बिल को दी मंजूरी।

गुमशुदा की तलाश !यह लड़का (रमनदीप पुत्र इंद्रलाल) 2 सितंबर, 2024 से घर पर बिना बताए कहीं चला गया जिसका अभी तक कोई पता नह...
12/12/2024

गुमशुदा की तलाश !

यह लड़का (रमनदीप पुत्र इंद्रलाल) 2 सितंबर, 2024 से घर पर बिना बताए कहीं चला गया जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है।

मिली जानकारी के अनुसार यह लड़का 19 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश रेलवे स्टेशन पर उतरा था, उसके बाद इसका कोई अता-पता नहीं है।
जिस सज्जन को इस भाई के बारे में जानकारी मिले, कृपया करके दिए गए नंबरों पर संपर्क करने की कृपा करें।
यह लड़का मंदबुद्धि बताया गया है।

पहचान :
उम्र - 21 वर्ष
कद - 5.5 फुट,
रंग - गेहुआ
कपड़े - काले रंग की टी शर्ट व पजामा पहना हुआ है।

गुमशुदा :
रमनदीप पुत्र श्री इंद्र लाल, गांव गुलरवाला, तहसील टोहाना, जिला फतेहाबाद, हरियाणा।

संपर्क करें।
पवनदीप पुत्र इंद्र लाल
(रमनदीप का भाई)
894 963 5112

भूना (फतेहाबाद, हरियाणा) से इकलौती बेटी रितु गोगलिया का चयन असम राइफल (अर्धसैनिक बल) में होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।कुश...
12/12/2024

भूना (फतेहाबाद, हरियाणा)
से इकलौती बेटी रितु गोगलिया का चयन असम राइफल (अर्धसैनिक बल) में होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
कुश्ती और कराटे में गोल्ड मैडलिस्ट भी रही हैं रितु।
रितु गरीब परिवार से है, मां के साथ झाडू पोछा एवं मजदूरी करके अपने लक्ष्य को हासिल किया है।
परिवारजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
पूरे हरियाणा में 2 लड़की ही असम राइफल में चयनित हुई है।
देश की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है रितु।
परिस्थितियों कैसी भी हो अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी चाहिए।

11/12/2024

3 लाख की चोरी करने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरी जानकारी सिटी SHO से।

10/12/2024

पलक झपकते ही तीन लाख ले उड़ा चोर।
वर्तमान विधायक को चाहिए कि पुलिस विभाग पर सख्ती दिखाएं।
व्यापारी

स्व.लाला धर्मपाल सिंगला जी की स्मृति में बनभौरी धाम के लिए 36वीं नि:शुल्क बस यात्रा रवाना! सिंगला परिवार द्वारा नरवाना म...
09/12/2024

स्व.लाला धर्मपाल सिंगला जी की स्मृति में बनभौरी धाम के लिए 36वीं नि:शुल्क बस यात्रा रवाना!

सिंगला परिवार द्वारा नरवाना में हर महीने होता है नि:शुल्क बस यात्रा का प्रबंध!

नरवाना, जींद (हरियाणा)
पिछले कई वर्षों से अग्रवाल जन जागरण मंच(रजि.) नरवाना द्वारा बनभौरी धाम के लिए निशुल्क बस यात्रा की जनसेवा निरंतर जारी है। इस बार भी प्रतिष्ठित सिंगला परिवार द्वारा अपने दिवंगत पिता स्व.लाला धर्मपाल सिंगला जी की स्मृति में बनभौरी धाम के लिए 36वीं नि:शुल्क बस यात्रा को त्रिवेणी चौक हुड्डा मार्केट से रवाना किया। यात्रा को दिवंगत लाल धर्मपाल सिंगला के बड़े पुत्र श्री महेंद्र पाल सिंगला जी की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंगला द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

स्व. लाल धर्मपाल सिंगला के पुत्र प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जयराम अस्पताल के प्रधान श्री कैलाश सिंगला ने बताया कि माता रानी के दर्शन करवाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है और बनभोरी धाम तो हमारा पैतृक धाम है। उन्होंने माता रानी से सभी के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि माता रानी का असीम आशीर्वाद और स्नेह सभी क्षेत्रवासियों पर सदैव बना रहे।

शहर में चारों तरफ सिंगला परिवार द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की सराहना हो रही है। बनभौरी धाम के लिए रवाना हुए सदस्यों ने कहा कि सिंगला परिवार द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं सामाजिक कार्य प्रशंसनीय हैं। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों का समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है।

नरवाना के सभी भक्त जन माता रानी के जयकारे लगाते हुए बस यात्रा में बनभौरी धाम के लिए रवाना हुए। इस मौके पर श्री रोहताश सिंगला जी, पार्षद कनिका सिंगला, दीपक सिंगला, बंसी लोधर, मोहित मित्तल,राजेंद्र सिंगला, राजा दनौदा समेत मां बनभौरी धाम के अनेक भक्तजन मौजूद रहे।

*दुःखद समाचार!*
07/12/2024

*दुःखद समाचार!*

05/12/2024

*किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर पुलिस सतर्क, 8 डीएसपी, 14 कंपनियां तैनात*

*दातासिहंवाला/खनौरी बार्डर पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागु।*

*आंदोलन के देखते हुए नरवाना के रास्ते पंजाब जाने वाले यात्री गैरजरूरी यात्रा से बचें।*

उप पुलिस अधीक्षक, नरवाना।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
05/12/2024

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

Address

Near Bus Stand
Tohana
125120

Telephone

+919812997999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My City News:

Videos

Share