My City News

My City News My City News provide latest news of your city, country and world.
(1)

प्रकृति का शाश्वत नियम है रात के बाद दिन और दिन के बाद रात आने का । जब जब मानव अपने धर्म-कर्म मर्यादाओं से गिर जाता है त...
17/01/2025

प्रकृति का शाश्वत नियम है रात के बाद दिन और दिन के बाद रात आने का । जब जब मानव अपने धर्म-कर्म मर्यादाओं से गिर जाता है तब तब कोई ना कोई प्रकाश की किरण ऊपर से नीचे उतरती है जो दिखा जाती है जीवन का यथार्थ मार्ग ।कोई ना कोई पैगंबर, महापुरुष अवतार या मसीहा अवलंबन दे जाता है समाज को और बदल जाती है समय चक्र की धारा।आज हम फिर से उसी जगह पर खड़े हैं। परिवर्तन की इस महा बेला में जब सृष्टि रचयिता निराकार परमपिता परमात्मा शिव स्वयं अवतरित होकर एक साधारण तन का आधार लेकर बदल रहे हैं सृष्टि की काया।अति की इति समीप है। धर्मग्लानि का समय और परमात्मा के अवतरण का काल यही है ।भगवान के यादगार महा वाक्य हैं - मैं साधारण तन में अवतरित होता हूं।दादा लेखराज का तन ही वह साधारण तन है जिसमे परमात्मा का अवतरण 1936 में हुआ जब उनकी आयु 60 वर्ष थी। आपको अलौकिक नाम मिला -प्रजापिता ब्रह्मा। गायन है प्रजापिता ब्रह्मा ही आदि देव है, बड़ी मां है, प्रथम ब्राह्मण और प्रथम पुरुष है, नई सृष्टि की पहली कलम है।
ऐसे महान पुरुष की 65वीं पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप में मनाने जा रहा है प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शाखा टोहाना जिसके अंतर्गत तीन दिन से सुबह 4:30 से 6:30 तक योग तपस्या का कार्यक्रम चल रहा है और दिनांक 18 जनवरी को भी सुबह 5 से 8 भोग का कार्यक्रम रहेगा ।तत्पश्चात 9:00 से लेकर 12:00 तक और सायं फिर से 5 से लेकर 8:00 बजे तक निरंतर योग तपस्या चलती रहेगी जिसमें आप सभी शहर वासी सादर आमंत्रित हैं ।महिलाओं को समाज में उचित मान दिए जाने, उन्हें उचित अधिकार मिलने और उनकी जागृति के लिए संगठन बनाने की ओर प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने जो कदम लिए वह अपनी प्रकार से अनूठे थे, वैसे कदम उससे पहले किसी ने नहीं उठाए थे।बाबा ही सबसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपना सर्वस्व कन्याओं माता का एक ट्रस्ट बनाकर उनको समर्पित कर दिया ऐसी महान हस्ती को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।

16/01/2025

टोहाना के अशोक कुमार को न्यायालय ने सुनाई फांसी की सजा।
दो दिन तक अपने भाई की गर्दन काटकर, गर्दन को अपने साथ लिए घूमता रहा।

16/01/2025

15/01/2025

साइबर थाना की मदद से पीड़ित को मिले साइबर ठगी के 3 लाख रुपए वापिस।

साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर डायल कर होल्ड करवाई रकम।

धर्मेंद्र वासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश ने स्कूल बस खरीदने के लिए नीलामी का आवेदन करने के लिए बैंक से RTGS के माध्यम से 3 लाख रुपए एक अकाउंट में भेजे। जब धर्मेंद्र ने नरवाना में आकर पता किया तो उसे पता चला कि ये उसके साथ साइबर ठगी हुई है। जब वह जींद के साइबर थाना में गया तो पुलिस ने उसकी मदद की व उसकी डायल 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई। जिससे उसके खाते में गए रुपए होल्ड करवा कर उसके 3 लाख रुपए उसे वापिस दिलवाए गए।
सुनिए धर्मेंद्र की आपबीती, धर्मेंद्र की जुबानी।

14/01/2025

संगम चेरिटेबल अस्पताल में 24 वें स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य मेला। सहयोगीयों को किया सम्मानित।

*सिया बिश्नोई ने नैशनल स्कूल गेम में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास*     रांची में 5 जनवरी से 8 जनवरी को आयोजित 68th नैशनल ...
13/01/2025

*सिया बिश्नोई ने नैशनल स्कूल गेम में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास*

रांची में 5 जनवरी से 8 जनवरी को आयोजित 68th नैशनल स्कूल गेम 2024-25 में सुभाष चंद्रा फाउंडेशन की खिलाड़ी सिया बिश्नोई ने 3000 मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के खेल इंचार्ज श्री सूबे सिंह बेनीवाल ने बताया कि सिया बिश्नोई ने खेल की।
शुरुवात सुभाष चंद्रा फाउंडेशन एथलेटिक्स सेंटर किशनगढ़ से एथलेटिक्स कोच लोकेश वर्मा की देख-रेख में की। सिया बिश्रोई के पिता सुशील बिश्नोई उसकी डाइट का विशेष ध्यान रखते है। अभी वह अपना प्रशिक्षण रोहतक में ले रही है।अभी सुभाष चंद्रा फाउंडेशन एथलेटिक्स सेंटर किशनगढ़ में 100 बच्चे लोकेश वर्मा की देख रेख में प्रशिक्षण ले रहे है। आदमपुर में पहुँचने पर खिलाड़ी का Dp बिश्नोई, राजेंद्र बेनीवाल, रमेश प्रजापति ,सोमराज, सुरजीत व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हरियाणा के विभिन गांवों में मुख्यमंत्री जी द्वारा फिटनेस क्लब जिम का उद्घाटन किया गया lइसी उद्धघाटन में टोहाना के भी विभ...
13/01/2025

हरियाणा के विभिन गांवों में मुख्यमंत्री जी द्वारा फिटनेस क्लब जिम का उद्घाटन किया गया l
इसी उद्धघाटन में टोहाना के भी विभिन्न गाँव मे जिम के उद्घाटन हुए।

जिम के माध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। कार्यक्रम के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिम को खोला जाना क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। जिम खुलने से ग्रामीण के लोग भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे।
इस समागम में हरियाणा के सीएम नायाब सैनी जी पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवांर व राज्य सभा सासंद सुभाष बराला बराला जी का ग्राम पंचायत द्वारा धन्यवाद किया गया l

टोहाना के श्री राम ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थी युवराज ने लखनऊ में आयोजित नेशनल आर्चरी गेम्स के रिकव राउंड में बेहतरीन प्र...
08/01/2025

टोहाना के श्री राम ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थी युवराज ने लखनऊ में आयोजित नेशनल आर्चरी गेम्स के रिकव राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। नेशनल आर्चरी गेम्स में देशभर से आए लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन कर युवराज ने गोल्ड पर निशाना साधा। स्कूल प्रिंसिपल डॉ प्रीति जैन ने युवराज की इस उपलब्धि पर युवराज व उसके माता-पिता को बधाई दी । स्कूल डायरेक्टर मनदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि युवराज का यह प्रदर्शन बाकी बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करेगा । अपने शब्दों को आगे बढ़ते उन्होंने कहा कि आई सी एस सी बच्चों के सर्वांगीण विकास करने में सहायता करता है

04/01/2025

अब केएमपी के रास्ते से दिल्ली को घेरेंगे - राकेश टिकैत

04/01/2025

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा "किसान महापंचायत" टोहाना (हरियाणा)

Happy New Year 2025:
01/01/2025

Happy New Year 2025:

नव वर्ष के उपलक्ष में निशुल्क मैडिकल कैंप।
01/01/2025

नव वर्ष के उपलक्ष में निशुल्क मैडिकल कैंप।

Happy New Year
01/01/2025

Happy New Year

*नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।**नववर्ष 2025 आपके लिए मंगलमय हो एवं आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और स...
01/01/2025

*नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।*
*नववर्ष 2025 आपके लिए मंगलमय हो एवं आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और सफलता लाए, यही मेरी मंगलकामना है।*

*राज्यसभा सांसद सुभाष बराला*

Happy New year : Gaaba Trading Company
01/01/2025

Happy New year : Gaaba Trading Company

01/01/2025

नए वर्ष 2025 की सभी को शुभकामनाएं - मीनू बांगा, शिवालिक पब्लिक स्कूल।

01/01/2025

Address

Near Bus Stand
Tohana
125120

Telephone

+919812997999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My City News:

Videos

Share