My City News

My City News My City News provide latest news of your city, country and world.
(14)

पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संहिता आरोपी को दबोचा। पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार आईपीएस द्वारा चोरियों पर अंकुश लगाने क...
21/11/2024

पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संहिता आरोपी को दबोचा।

पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार आईपीएस द्वारा चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा - निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर जींद के अंतर्गत पटियाला चौक चौकी की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजय उर्फ अज्जू वासी गीता मोहल्ला टोहाना के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई राममेहर सिंह ने बताया कि दिनांक 11-11-2024 को सोहनलाल शर्मा वासी ईश्वर नगर जीन्द ने पटियाला चौक जींद में एक शिकायत पेश की जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उसने दिनांक 11/11/2024 को अपने निवास स्थान के सामने मोटरसाइकिल खडी की थी जब श्याम को देखा तो मोटरसाईकिल उस स्थान पर नही थी । जिसकी शिकायत पर थाना शहर जींद में चोरी का मामला दर्ज करके जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार करके जिला जेल जींद भेज दिया है।

21/11/2024

2026 में होने वाले परिसीमन में बीजेपी की तैयारी है, कांग्रेस के नेताओं की कमर तोड़ने की !
2029 के लोकसभा और विधानसभा चुनावो में हरियाणा को कितने विधायक और सांसद मिलने वाले हैं, देखिए हमारी संभावित रिपोर्ट में।

#2029 #2026

20/11/2024


भाजपा सदस्यता अभियान में सक्रियता बढ़ाने हेतु तीन महत्वपूर्ण बैठकें पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली की अध्यक्षता में सम...
20/11/2024

भाजपा सदस्यता अभियान में सक्रियता बढ़ाने हेतु तीन महत्वपूर्ण बैठकें पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली की अध्यक्षता में सम्पन्न

टोहाना, हरियाणा।
भाजपा सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आज पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के नेतृत्व में टोहाना कार्यालय में तीन महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में सदस्यता अभियान को मजबूती देने और अधिक से अधिक लोगों को भाजपा के साथ जोड़ने पर चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम के तहत पहले चरण में टोहाना शहर के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए बैठक हुई,
दूसरे चरण में जाखल खंड के साथियों से विमर्श किया गया।
तीसरे चरण में टोहाना ग्रामीण एवं भुना ब्लॉक की बैठक की गई। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ने हर घर जाकर भाजपा सदस्य बनाने को लेकर रणनीति पर वार्ता हुई सभी ने अधिक से अधिक सदस्यता का लक्ष्य लेकर कार्य करने का प्रण किया।

देवेंद्र सिंह बबली ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सदस्यता अभियान को व्यापक स्तर पर पहुंचाएं और भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के हर नागरिक को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त, यह सुनिश्चित किया गया कि हर ब्लॉक और पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए।

इन बैठकों ने कार्यकता में उत्साह का संचार किया है। हजारों की संख्या में टोहाना क्षेत्र में भाजपा सदस्य बनाने का कार्य किया जाएगा।

आज पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय पंच कमल में हरियाणा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक हुई ।बैठक में सरकार की योजनाओं,संगठनात्मक व...
20/11/2024

आज पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय पंच कमल में हरियाणा प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक हुई ।

बैठक में सरकार की योजनाओं,संगठनात्मक विषयों, सदस्यता अभियान समेत संगठन को और मजबूत बनाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई ।

20/11/2024

108वीं बार रक्तदान करने पहुंचा यह व्यक्ति और क्या फायदे बताएं रक्तदान करने के, आप भी जानिए।
इस रक्तदान शिविर में कुल 105 यूनिट वीर रक्तदाता योद्धाओं ने रक्तदान की।

आज पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय पंचकमल में विधानसभा चुनाव-2024 प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में ...
19/11/2024

आज पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय पंचकमल में विधानसभा चुनाव-2024 प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम जी,प्रदेश प्रभारी श्री सतीश पुनिया जी,मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ोली जी एंव राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला जी सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत भाजपा ने हरियाणा में हैट्रिक लगाने का काम किया है। भाजपा का कार्यकर्ता एक चुनाव जीतने के बाद तुरंत अगले चुनाव की तैयारियों में लग जाता है। हमेशा चुनावी मोड में रहने वाले ऐसे कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करता हूं।

इस अवसर पर संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा की गई। भाजपा परिवार में अभी तक 10 लाख से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं और जल्द ही प्रदेश में 50 लाख सदस्य अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

नरवाना के खिलाड़ियों ने किया प्रदेश व देश का नाम रोशन।4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चेन्नई में हुई हॉकी चैंपियनशिप में हरिय...
19/11/2024

नरवाना के खिलाड़ियों ने किया प्रदेश व देश का नाम रोशन।

4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चेन्नई में हुई हॉकी चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम में नरवाना के तीन युवा खिलाड़ियों (प्रदीप, मनदीप, अमित) ने सिल्वर पदक जीतकर नाम रोशन किया।

राजवीर कोच, संदीप कोच, प्रवीण कोच, रविंद्र कोच के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने नरवाना का नाम पूरे हरियाणा और भारत में रोशन किया।

निजी शिक्षण संस्थान, एकेडमी व कोचिंग सेंटर सख्ती से करें विभागीय नियमों का पालन: बीईओ राम रत्न, टोहाना।                 ...
19/11/2024

निजी शिक्षण संस्थान, एकेडमी व कोचिंग सेंटर सख्ती से करें विभागीय नियमों का पालन: बीईओ राम रत्न, टोहाना।


18/11/2024

दुल्हन का मेकअप इतने सस्ते दामों पर कि आप सोच भी नहीं सकते।
कहीं भी नहीं मिलेगी इतनी बड़ी छूट!

जयराम अस्पताल नरवाना में अब जनता के लिए सर्वोत्तम फिजियोथैरेपी मसाजर मशीन उपलब्ध : कैलाश सिंगलाकैलाश सिंगला ने कहा, " जय...
18/11/2024

जयराम अस्पताल नरवाना में अब जनता के लिए सर्वोत्तम फिजियोथैरेपी मसाजर मशीन उपलब्ध : कैलाश सिंगला

कैलाश सिंगला ने कहा, " जयराम अस्पताल समिति नरवाना की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध!

पार्षद विनोद राईका ने अपने पिता जी की स्मृति में जयराम हॉस्पिटल को दान की फिजियोथैरेपी मसाजर मशीन!

नरवाना, हरियाणा।
नरवाना क्षेत्र में जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को पार्षद विनोद राईका और उसके परिवार द्वारा जयराम अस्पताल, नरवाना में जनता के लिए सर्वोत्तम फिजियोथैरेपी मसाजर मशीन को उपलब्ध कराया गया। इससे नरवाना की स्वास्थ्य सुविधाओं में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से जयराम अस्पताल समिति नरवाना क्षेत्र में चिकित्सा संबंधी बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर जयराम हॉस्पिटल समिति के प्रधान कैलाश सिंगला ने विनोद राईका और उनके परिवार का फिजियोथैरेपी मसाजर मशीन उपलब्ध कराने की जनसेवा के लिए धन्यवाद किया।

जयराम अस्पताल समिति के प्रधान कैलाश सिंगला ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची उपासना है। उन्होंने कहा कि जयराम हस्पताल शहरवासियों को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सक्षम है। जयराम हस्पताल नरवाना के नागरिकों को बढिय़ा मेडिकल सुविधा देने के लिए तत्पर है।इस समय जयराम हस्पताल में आंख, दांत, एमडी मेडिसिन (हृदय एवं शुगर), गायनाकोलॉजिस्ट और फिजियोथेरेपी की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि हस्पताल में हर प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जयराम अस्पताल में हड्डियों से संबंधित सभी रोगों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया जाता है। श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के संयोजक विनोद मंगला ने कहा कि कैलाश सिंगला की समाज सेवा भावना हमेशा उन्हें प्रेरित करती है। इससे पहले भी कैलाश सिंगला के नेतृत्व में नेत्र जांच शिविर,त्वचा जांच शिविर,स्त्री रोग जांच शिविर समेत समाज सेवा के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से जयराम हॉस्पिटल में जनसेवा की यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी।

इस मौके पर जयराम अस्पताल समिति के संयोजक विनोद मंगला,श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के उप प्रधान राकेश शर्मा, सदस्य बजरंग बाता,सदस्य सतीश,मैनेजर सचिन, ऑर्थो डॉक्टर आर्यन कक्ड़,डॉ निशांत, महावीर कसान, संजीव धमतान सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्थानीय एस एम एल ए के मिलेनियम स्टार ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला में किया शैक्षिक भ्रमण । यहां बच्चों ने विभिन्...
17/11/2024

स्थानीय एस एम एल ए के मिलेनियम स्टार ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला में किया शैक्षिक भ्रमण ।
यहां बच्चों ने विभिन्न मॉडल्स जैसे कि सूर्य घड़ी, भौगोलिक क्षेत्रों में विविधता, अंतरिक्षयान, चंद्रयान , इलेक्ट्रिक सेंसर्स, ऑपरेशन थिएटर, डी एन ए, आर एन ए, हृदय, पाचनतंत्र आदि के माध्यम से विज्ञान को समझा। कई प्रकार के डिजिटल गेम्स भी इसमें शामिल थे।
बच्चों ने वहां पर इलेक्ट्रिसिटी जॉन, एंटीग्रैविटी जॉन, बायोलॉजिकल जॉन, मैथमेटिक्स जॉन, स्पेस जॉन, मिरर इमेजेस और जोगारास्किक पार्क आदि का भ्रमण करते हुए बिजली उत्पादन, गुरुत्वाकर्षण बल, शारीरिक विज्ञान,गणित का महत्व, अंतरिक्ष यात्रा, अंतरिक्ष यात्रियों और उनके द्वारा खाए जाने वाले रेडी टू ईट भोजन, स्पेस सूट और डायनासोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने लेजर शो और 3डी मूवी के साथ साथ भूकंप के झटकों और आंतरिक यान में बैठने के वास्तविक अनुभव भी प्राप्त किए। बच्चों को भूकंप के कारणों और इस समय पर रखी जा सकने वाली सावधानियों से भी अवगत करवाया गया।
अतः स्कूल की प्रिंसिपल श्री मति ममता ठाकुर जी ने शैक्षणिक भ्रमण को बच्चों के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि देख कर और अनुभव द्वारा प्राप्त किया गया ज्ञान अधिक सार्थक होता है और बच्चों को इस प्रकार कि गतिविधियों में अवश्य ही भाग लेना चाहिए।

उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित व CRSU जींद में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस राष्ट्रीय एक...
16/11/2024

उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित व CRSU जींद में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस राष्ट्रीय एकता शिविर के पांचवे दिन आज मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा से माननीय राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला जी पहुंचे।
बराला जी इस दौरान विभिन्न राज्यों से आये हुए एनएसएस स्वयंसेवको से मिले और उनको संबोधित किया। सांसद महोदय ने इस दौरान हरियाणा की संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

महिला पार्षदों पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट मामले में आई नईअपडेट !
16/11/2024

महिला पार्षदों पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट मामले में आई नईअपडेट !


16/11/2024

15/11/2024

गुरु नानक देव जी का 555 वाँ प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से गुरु के लंगर के साथ मनाया गया, टोहाना के सर्वश्रेष्ठ "बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल" में।

14/11/2024

डीएसपी गीतिका जाखड़ की मुश्किलें बढ़ी !
टोहाना से विपिन कुमार की भागीदारी इस केस को किस मोड़ पर लेकर जाएगी।
एस पी जींद यौन शोषण मामला, नई अपडेट के साथ देखें ये रिपोर्ट।

14/11/2024

Address

Near Bus Stand
Tohana
125120

Telephone

+919812997999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My City News:

Videos

Share

Nearby media companies