My City News

My City News My City News provide latest news of your city and state.
(9)

कलायत- कलायत के गांव बालू की बेटी कैप्टन पूनम रानी शहीद।आर्मी अस्पताल में सेवा देते हुए दुनिया को किया अलविदा।11 दिसंबर8...
11/12/2023

कलायत- कलायत के गांव बालू की बेटी कैप्टन पूनम रानी शहीद।

आर्मी अस्पताल में सेवा देते हुए दुनिया को किया अलविदा।

11 दिसंबर

8 फरवरी 2017 को भारतीय थल सेना में कैप्टन के पद पर हुआ था चयन।

गांव बालू के रामेश्वर फौजी की जांबाज बेटी थी पूनम रानी।

10/12/2023

'विष्णु देव साय' होगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री,
BJP विधायक दल की बैठक में हुआ फ़ैसला।*

                                                #समाचार  #हरियाणा_खबर
10/12/2023

#समाचार #हरियाणा_खबर

09/12/2023

100 बैड (7 मंजिला) सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की इमारत की रखी नींव।

09/12/2023

टोहाना में 100 बेड के सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शिलान्यास।

08/12/2023

टोहाना थाना सदर पुलिस ने 40 पटी (180 बोतल) ठेका देशी शराब अवैध रुप से पकड़ी।

गस्त के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब, ड्राइवर व गाड़ी को कब्जे में लेकर नशा अधिनियम के तहत किया मामला दर्ज।

07/12/2023

07/12/2023
07/12/2023

तेलंगाना :
रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री,
भट्टी विक्रमार्क बने डिप्टी CM

06/12/2023

भारत रत्न, भारतीय साविंधन निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटी-कोटी नमन।

06/12/2023

05/12/2023

जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष "सुखदेव सिंह गोगा मेडी" की उनके निवास पर 4 गोली मारकर हत्या।

05/12/2023

तीन राज्यों में जनता ने आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से खुश होकर पार्टी पर विश्वास जताया है और कांग्रेस के कुशासन को हटाया है।

सुभाष बराला
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी
सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो चेयरमैन हरियाणा
किसान कल्याण प्राधिकरण चेयरमैन

04/12/2023

संत शिरोमणि गुरु श्री सेन जी महाराज जयंती राज्य स्तरीय समारोह, जींद के लिए राजगढ़ ढोबी से बस रवाना।

03/12/2023

*मीडिया समाज का आइना: देवेंद्र सिंह बबली*
*-पत्रकार समन्वय ट्रस्ट द्वारा सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित*
*टोहाना, 3 दिसंबर।*

03/12/2023

जो लोग सकारात्मक सोचते हैं वे भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को पसंद करते हैं -
तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद
पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा व सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो चेयरमैन हरियाणा सुभाष बराला।

03/12/2023

कांग्रेस के लिए इन राज्यों के चुनावों के नतीजे चिंताजनक है।
राजस्थान में तो हार निश्चित थी क्योंकि एक बार कांग्रेस, एक बार बीजेपी यह राजस्थान का रूल है- हरपाल सिंह बुडानिया, कांग्रेस नेता टोहाना.

03/12/2023

MP, राजस्थान में बीजेपी को,
छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त।

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ टोहाना ।आज 2 .12 .23 को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सभा का आयोजन किया गया । सभा के अध्यक्ष हरपाल...
02/12/2023

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ टोहाना ।
आज 2 .12 .23 को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सभा का आयोजन किया गया । सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने बताया कि पुरानी कोरट के अन्दर बी. डी. पी. ओ.दफ़्तर के अन्दर सभी साथियों ने अपनी हाज़िरी का परिचय दिया । ब्लांक सचिव महेंद्र सिंह ने सुझाव दिए । ब्लांक प्रधान हरपाल सिंह गिल ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मीटिंग आरंभ करने की परवानगी दी । महेंद्र सिंह सचिव ने बारी-बारी कर्मचारियों को विचार रखने के लिये बुलाया गया ।सभी साथियों ने समाज में फैल रही कुरीतियाँ के ऊपर रोशनी डाली ।जैसे कमेटी के अन्दर आईडी के नाम कुड़े करकट के नाम डवलमैंट चार्ज आदि के नाम पैसे वसूलने का पर्दाफ़ाश हुआ । गरीब परिवारों के ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है । सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ टोहाना इस का विरोध करता है । विशेष तौर पर परैस रिपोर्टर गुरपाल सिंह नैन ने अपने विचार रखे व सगठन को कैसे मज़बूत किया जाए व समाजिक कार्य को ओर बढ़ाया जाए इसके बारे टिप्स बताए ।सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ समाज कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें रहा है ।जैसे पिरथला ललोदा रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव न होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने धरना लगाया ।3 गाड़ियों का ठहराव करवाया । गरीब परिवारों को चुला जलाने के लिए आटे की थैलियाँ बाँटी । गरीब परिवारों को वस्त्र बाँटे गए ।कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने किसानों के बारे ग़लत भाषा का प्रयोग किया सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ इस का कड़े शब्दों में विरोध करता है।
ब्लांक प्रधान हरपाल सिंह गिल ने बताया समय समय पर सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ पुनः के कार्य करते आ रहे है ।मीटिंग में उपस्थित साथी ब्लांक प्रधान हरपाल सिंह गिल, सचिव महेंद्र सिंह, खजानची किताब सिंह, मेहरा बलजीत सिंह ढिलो राम लाल सुरेंद्र सिंह बहन जी अमर जीत कौर पनी लाल कटारिया बलवन्त सिंह कृष्ण गुरदिता सतवीर सिंह रिषी गिरधर सुरजीत सिंह मुहब्बत पाल सिंह हेम राज जगदीश चन्द विशेष तौर पर हमारे जाने माने अजीत अख़बार के परैस रिपोर्ट गुरपाल सिंह नैन राम मेहर आदि साथियों ने उपस्थिति दी ।

02/12/2023

पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बुद्धिजीवियों की "एग्जिट पोल" को लेकर क्या राय है, सुनिए।

अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन हरियाणा के फतेहाबाद जिला अध्यक्ष डॉ. अजायब सिंह फतेहपुरी की माता गुलाब कौर का पिछले दिनों न...
01/12/2023

अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन हरियाणा के फतेहाबाद जिला अध्यक्ष डॉ. अजायब सिंह फतेहपुरी की माता गुलाब कौर का पिछले दिनों निधन हो गया, अंतिम अरदास समारोह गुरुद्वारा साहिब फतेहपुरी में आयोजित किया गया, जहां क्षेत्र भर की प्रमुख हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. ऋषिपाल सैनी (पूर्व चेयरमैन हेल्थ केयर बोर्ड), पत्रकार गुरपाल सिंह नैन, डॉ. गुरदीप सिंह ढिल्लों रत्ताथेह (ग्रामीण टोहाना प्रधान अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन हरियाणा), डॉ. राजकुमार चंदड़ कलां, डॉ. बलविंदर सिंह कुदनीहेड इस अवसर पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर श्री परमवीर सिंह पूर्व कृषि मंत्री, रणधीर सिंह, जयदीप बराला बिढाई खेड़ा, कामरेड हरपाल सिंह पूर्व विधायक, हरपाल सिंह बुढानिया (कांग्रेस नेता), डॉ. ऋषिपाल सैनी (पूर्व चेयरमैन हेल्थकेयर बोर्ड), डॉ. सुरेश मलिक अध्यक्ष अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन जिला जींद, डॉ. दरिया सिंह ढाका अध्यक्ष अनुभवी चिकित्सा संगठन हिसार, डॉ. दिनेश मेट्रो इंस्टीट्यूट नरवाना, रणधीर पूनियां निदेशक केएम मॉडल स्कूल, पत्रकार गुरपाल सिंह नैन (अजीत समाचार), डॉ. दलबीर सिंह पिरथला (निदेशक सहकारी समिति), हरि सिंह डांगरा (अध्यक्ष इनेलो कार्यकर्णी जिला फतेहाबाद), डॉ. प्रवीण कुमार जाखड़ (आदर्श अस्पताल टोहाना), डॉ. सुनील कुमार सिसौदिया (चूड़ामणि अस्पताल हिसार), डॉ. अमित गर्ग (साईं अस्पताल टोहाना), डॉ. राहुल (भाटिया नर्सिंग होम टोहाना), आरएमसी हॉस्पिटल टोहाना, डॉ अमित शर्मा (लाईफलाईन फिजियोथ्रेपी सैंटर भूना) डॉ. सुनील सेठी, सुनील, प्रमोद (संजीवनी हॉस्पिटल टोहाना), डॉ. प्रकाश श्याम (एसएमसी टोहाना), डॉ. वेद प्रकाश (बाला जी चैरिटेबल हॉस्पिटल टोहाना), डॉ. वजीर शर्मा (शर्मा हॉस्पिटल टोहाना), डॉ. देवीलाल पूनियां ठरवा, चूड़ामणि हॉस्पिटल हिसार, डॉ मियां सिंह बिठमड़ा, टोहाना शहरी, ब्लॉक जाखल, ब्लॉक कुलां, ब्लॉक टोहाना के अलावा सभी गांवों से डॉक्टर, टोहाना के सभी अस्पतालों के पीआरओ गांव फतेहपुरी पहुंचे। गांव फतेहपुरी के लोग बड़ी संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

01/12/2023

रजत संस्था 20 वर्षों से एड्स बिमारी से पीड़ितों के लिए काम कर रही है।

एड्स के बारे में जागरूकता, पीड़ितों को प्रोत्साहित करना।

रजत संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर इसके उद्देश्य को सफल बनाया है।

डॉ शिव सचदेवा।

श्री राम ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने झज्जर स्थित प्रतापगढ़ फॉर्म का किया भ्रमण । इस दौरान सभी बच्चों ने प्रतापगढ़ म...
30/11/2023

श्री राम ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने झज्जर स्थित प्रतापगढ़ फॉर्म का किया भ्रमण । इस दौरान सभी बच्चों ने प्रतापगढ़ में स्थित सभी प्रकार के झूलो का आनंद उठाया। सभी बच्चों ने नौका की सवारी भी की। इसके पश्चात बच्चों ने वहां डीजे पर खूब मस्ती की तथा एडवेंचरस गेम्स जैसे की जिप लाइन,कैटवॉक एलीफेंट वॉक आदि का आनंद भी उठाया। बच्चों ने वहां मौजूद कारीगरों व बुनकरों से दरी बनाना, चरखा कातना आदि की जानकारी ली। इस दौरान बच्चों के साथ स्कूल प्राचार्य डॉ प्रीती जैन व शिक्षक भी मौजूद रहे। प्रिंसिपल ने बताया कि इस तरह के ट्रीप से बच्चों के अंदर टीम भावना व अनुशासन का विकास होता है।

  👉 IELTS TRAINER...                                 At   👉👉   👈👈An institute of   |   | Visa Services...We are looking ...
30/11/2023

👉 IELTS TRAINER...
At
👉👉 👈👈
An institute of | | Visa Services...

We are looking for experienced talents to join our team!

Send Your CV & Portfolio to
[email protected]

Call Us :- 99921-63008

Location - Tohana..
Add:- Opp. Goga Medi, Near Old Court , Ratia Road, Tohana...

सीआईए स्टाफ नरवाना ने गांव फरैण कला से गुप्त सूचना के आधार पर 350 लीटर लाहण पकडा है जिससे अवैध/कच्ची शराब बनानी थी। पकडे...
28/11/2023

सीआईए स्टाफ नरवाना ने गांव फरैण कला से गुप्त सूचना के आधार पर 350 लीटर लाहण पकडा है जिससे अवैध/कच्ची शराब बनानी थी। पकडे गये आरोपी की पहचान रोहताश पुत्र सुरजा वासी चहल पट्टी फरैण कला के रूप में हुई है।

बता दें कि *पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार* ने अवैध कार्यो व अपराधों पर रोक लगाने बारे सख्त दिशा-निर्देश दिये है जिनके निर्देशानुसार कार्य करते हुए *सीआईए स्टाफ नरवाना ईन्चार्ज सुखदेव सिंह* के नेतृत्व में सीआईए टीम गावं फरैण कलां में मोजुद थी कि एएसआई शमशेर सिहं सिहं को गुप्त सुचना मिली कि रोहताश पुत्र सुरजा वासी चहल पट्टी फरैण कला जिला जीन्द जो अपने पशुओं के बाडे में बने तुडी के कमरा में एक ड्राम में काफी मात्रा में लाहण रखे हुए है जो शराब बेचने का काम करता है। जिस पर सीआईए नरवाना की टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुच कर उन्हे वहंा बने कमरे में दो ड्राम मिले जिनमें एक में 170 लीटर व दुसरे ड्राम में 180 लीटर लाहण बरामद हुआ। जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

आज श्री राम ग्लोबल स्कूल की कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों ने धमतान साहिब में  गुरुद्वारा साहिब के दर्शन किए ...
25/11/2023

आज श्री राम ग्लोबल स्कूल की कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों ने धमतान साहिब में गुरुद्वारा साहिब के दर्शन किए । इस अवसर पर सभी बच्चों ने सर्वप्रथम गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका ।उसके बाद गुरबाणी सुनी । गुरबाणी सुन ने के बाद सभी बच्चों ने परसाद भी लिया । इस दौरान स्कूल के सभी बच्चों को धमतान साहिब गुरुद्वारा जी का इतिहास भी बताया गया । उसके पश्चात सभी बच्चों ने लंगर छका । इस अवसर पर बच्चों के साथ उनकी कक्षा शिक्षक भी उपस्थित रहे ।

           #सफाई  #सफाई_कर्मचारी    #भारत
25/11/2023

#सफाई #सफाई_कर्मचारी #भारत

25/11/2023

एक कोशिश व्यवस्था को सुधारने की।
कभी-कभी देश के नागरिकों को भी जिम्मेदारी समझनी पड़ती है, व्यवस्था को सुधारने के लिए।

25/11/2023

24/11/2023

प्रिंसिपल के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामला।

एडीजीपी श्रीकांत यादव जींद स्कूल में मिलने पहुंचे छात्राओं से।
एडीजीपी के आदेश से स्कूलों में लगवाए गए शिकायत बॉक्स।
छात्राओं के साथ अपना नंबर भी सार्वजनिक किया।
एडीजीपी ने कहा आरोपी को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएग।

24/11/2023

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगो में सहायता राशी ना मिलने से है गुस्सा।
मंत्रियों को सुनाई खरी खोटी।

AAP हरियाणा के राज्य सचिव पूर्व विधायक हरपाल सिंह भट्टी को नरवाना विधानसभा का प्रभारी बनने पर बहुत बहुत बधाई और हार्दिक ...
23/11/2023

AAP हरियाणा के राज्य सचिव पूर्व विधायक हरपाल सिंह भट्टी को नरवाना विधानसभा का प्रभारी बनने पर बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनायें।

22/11/2023

9 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाले 65 वर्षीय कोर सिंह गांव कन्हडी निवासी की गिरफ्तारी न होने के कारण आज कई संगठनों ने मिलकर लघु सचिवालय टोहाना के सामने धरना प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन को चेतावनी दी।

देखिए पूरी जानकारी इस वीडियो में।

22/11/2023

9 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले कंहड़ी गांव के कोर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लघु सचिवालय में धरना।

21/11/2023

टोहाना में आए दिन लग रहे हैं लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर। यह संस्था आए दिन लोगों की निशुल्क जांच करके दे रही है अनेक फायदे।

#हड्डियों

           **e
21/11/2023

**e

Address

Near Bus Stand
Tohana
125120

Telephone

+919812997999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My City News:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like