Sanjh Savera News

Sanjh Savera News सच की बात,मजबूती के साथ!

01/02/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
रतिया में टोहाना रोड पर साइकिलों की दुकान में लगी भीषण आग! दुकान में आग लगने से 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया। जिसमें नए साइकिल व साईकिलों का सामान शामिल था। यह दुकान डेरा प्रेमी सच्चा सौदा प्रेमी देवराज का बेटा हैप्पी मित्तल चलाता था। फिलहाल फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

01/02/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
रतिया के गांव सरदारीवाला के पास एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी। इस हादसे में अभी तक 11लोग लापता है,जबकि एक बच्चे सहित 2 लोगों को बचाया गया था। लेकिन बाद में एक की मौत हो गई है। गाड़ी के ड्राइवर ने हादसा होने से पहले छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। यह हादसा धुंध के कारण हुआ है हादसा। गाड़ी में सवार सभी लोग गांव मेंहमरा के बताए जा रहे हैं।

31/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
टोहाना में विदेश भेजने के नाम पर 9.31 लाख की ठगी के मामले में शहर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। शहर के भाटिया नगर के रहने वाले दयाल सिंह ने बताया कि करीब एक साल पहले पीएनबी बैंक के पास स्टीफन वीजा कंसल्टेंट में सिंबलवाला के शमशेर सिंह सहित 3 लोगों ने उससे विदेश भेजने के नाम पर यह पैसे लिए थे,लेकिन वापिस नहीं लौटाए!

31/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
कैथल में संत रविदास मंदिर में सत्संग के दौरान हुआ बड़ा बवाल! सत्संग के दौरान युवकों ने महिलाओं पर पथराव कर दिया। घटना में 5 महिलाएं घायल हो गई। 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है!

31/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा! विज ने कहा जब से नायब सिंह सैनी जब से मुख्यमंत्री बने है,तब से उड़न खटोले पर है। यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि सभी विधायकों एवं मंत्रियों की आवाज है।

31/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
जींद में एक महिला ने पुलिस थाने के SHO पर धमकी देकर बार-बार रेप करने के आरोप लगाए है। महिला ने आयोग को भेजी शिकायत में SHO पर अपने क्वार्टर पर बुलाकर बार-बार रेप करने के आरोप लगाए है। शिकायत के अनुसार SHO ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई है। महिला ने शिकायत में लिखा है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत एसपी को दी थी,लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई।

साँझ/सवेरा(विशेष!) #हरियाणा में आज से 5 फरवरी तक बारिश होने के आसार!
31/01/2025

साँझ/सवेरा
(विशेष!)
#हरियाणा में आज से 5 फरवरी तक बारिश होने के आसार!

30/01/2025

साँझ/सवेरा
(विशेष!)
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 31 जनवरी व 1 फरवरी को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसके कारण हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके कारण दिन के बढ़े तापमान से राहत मिल सकती है। इसके बाद 4 फरवरी को भी एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है।

30/01/2025

साँझ/सवेरा
(विशेष!)
हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज अपनी ही पार्टी की सरकार से नाराज है! अनिल विज ने कहा कि वह अब ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में नहीं जायेंगे। विज ने कहा उनके आदेश लागू नही होते। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो वे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तरह अनशन करने को तैयार है।

30/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा में 292 एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी पर मंडराया खतरा! हायर एजुकेशन ने 2 दिन में मांगा जवाब!

चंड़ीगढ : हरियाणा में राजकीय कॉलेजों में लगे 292 एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। कॉलेजों में लगे इन लेक्चररों ने राजस्थान की 3 ऐसी यूनिवर्सिटी से PHD की है,जिन्हें UGC ने अयोग्य ठहराया है। अब इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा के हायर एजुकेशन ने नोटिस जारी कर कॉलेजों के प्रिंसिपल से इस संबंध में जवाब मांगा। बता दें कि इन लेक्चरर्स को कॉलेजों में नौकरी करते हुए 12 साल से अधिक समय बीत चुका है।

इस संबंध में ताजा मामला अंबाला से आया है। यहां मंजू बाला एक्टेंशन लेक्चरर लगी हुई थी। PHD डिग्री सही नहीं होने के कारण मंजू बाला को नौकरी से हटा दिया गया है। इसके खिलाफ मंजूबाला कोर्ट में चली गई। कोर्ट में केस जाने के बाद हाईकोर्ट ने राजस्थान की झुंझुनूं जिले की पचेरी स्थित सिंघानिया विश्वविद्यालय, राजस्थान के चुरू की OPJS यूनिवर्सिटी व राजस्थान के अलवर जिला की सनराइज यूनिवर्सिटी से PHD करने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर की लिस्ट के लिए हायर एजुकेशन हरियाणा को 22 जनवरी को नोटिस दिया था। वहीं इसके लिए 14 दिन के अंदर-अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है। अब प्रदेश के हायर एजुकेशन ने कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर इस संबंध में 2 दिन में जवाब मांगा है।

30/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में मंगलवार रात को मची भगदड़ के एक दिन बाद आज मेले के सेक्टर- 22 में आग लग गई। आग की इस घटना में कई पंडाल जलने की सूचना है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है व आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। इससे पहले 19 जनवरी को आग से 119 पंडाल जले थे।

30/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार रात हुई भगदड़ की घटना में जींद के राजपुरा गांव की 60 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। मृतक महिला की पहचान रामपति पत्नी बारु राम के रुप में हुई है। मृतक रामपति 25 तारीख को प्रयागराज में कुंभ में स्नान के लिए गई थी। महा कुंभ मेले मे भगदड होने की वजह से रामपती की मोत हो गई। राम पति का शव देर रात कानपुर पहुँच चुका था। मृतका का शव आज गाँव राजपुरा भैण पहुंच जाएगा। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Celebrating my 4th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
30/01/2025

Celebrating my 4th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

29/01/2025

साँझ/सवेरा
(विशेष!)
मौसम विभाग ने हरियाणा में 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच बारिश होने का अनुमान जताया है।

29/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
जींद के एसपी सुमित कुमार को मिली बड़ी राहत! एसपी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही कमेटी को आरोप मिले निराधार!

29/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
जींद के एसपी सुमित कुमार को मिली बड़ी राहत! एसपी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी को आरोप मिले निराधार!

चंडीगढ़(29 जनवरी): डीजीपी की तरफ से गठित इंक्वायरी कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें कमेटी की रिपोर्ट में एसपी सुमित कुमार पर लगे आरोप निराधार पाए गए है। यह इंक्वायरी कमेटी एडीजीपी स्टेट क्राइम ब्रांच की अगुवाई में बनाई गई थी, जिसमें डीआईजी (IRB, भोंडसी) व फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी शामिल थी। कमेटी को यौन शोषण व यौन उत्पीड़न से संबंधित कोई भी साक्ष्य नहीं मिला।

कमेटी ने पांच अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर फाइनल रिपोर्ट तैयार की है।जांच रिपोर्ट में बड़ी बात यह निकली जिन महिला पुलिस कर्मियों के नाम से शिकायत की गई, उन नाम से जींद जिले में कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं मिली । कमेटी ने 168 महिला पुलिस कर्मियों को जांच में शामिल किया था।

ये है पूरा मामला!
ये पूरा मामला जींद सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस विभाग के सिनियर अफसर पर महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण का आरोप लगा है। सबसे पहले एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। चिट्ठी के मुताबिक 7 महिला पुलिसकर्मियों ने एक सिनियर अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। चिट्ठी सीएम सैनी सहित कई अधिकारियों को भेजने का दावा किया गया था. लेटर में महिला पुलिस कर्मियों ने 5 बड़े आरोप सिनियर अफसर पर लगाए थे। वायरल लेटर में 7 महिला पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर भी थे।

29/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
हरियाणा में भाजपा के 18 विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने HC में याचिका दायर की है। याचिका में कांग्रेस ने इन विधायकों द्वारा विधानसभा चुनाव में बोगस वोटिंग करवाने,धनबल का प्रयोग करने सहित कई आरोप लगाए है। फिलहाल हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करके चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

29/01/2025

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग!)
प्रयागराज कुंभ मेले में मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे मची भगदड़ में 35 से 40 लोगों की मौत होने की सूचना है,जबकि इस घटना में 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है।

Address

Office Address:/Opp. Water Works Near Indian Oil Filling Station, Samain
Tohana
125120

Telephone

+919812121712

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjh Savera News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjh Savera News:

Videos

Share