Sanjh Savera News

Sanjh Savera News सच की बात,मजबूती के साथ!

18/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
हिसार के गांव मिर्जापुर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का संयुक्त किसान मोर्चे से जुड़े किसानों ने किया विरोध। रणजीत चौटाला मिर्जापुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली गली में खड़ी करके रणजीत चौटाले के काफिले को रोक दिया। इस दौरान किसानो ने नारेबाजी भी की।

18/04/2024

साँझ/सवेरा
(विशेष)
अमेरिका की टाइम मैगजीन ने हरियाणा की ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक को आइकॉन की लिस्ट में प्रभावशाली हस्ती माना है।
मैग्जीन में नाम पाने वाली हरियाणा की इकलौती पहलवान साक्षी मलिक है। मैगजीन ने साक्षी का नाम शामिल करते हुए लिखा कि साक्षी ने कुश्ती में यौन शोषण के खिलाफ भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी व दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया।

18/04/2024

साँझ/सवेरा
(विशेष)
सुप्रीम कोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) के वोटों व वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल(VVPAT) की पर्चियों की 100 फीसदी क्रॉस चैकिंग को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में ADR समेत अन्य वकीलों व चुनाव आयोग की 5 घण्टे तक दलीलें सुनी। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा वोटर्स को पर्ची क्यों नही दे सकते,इस पर आयोग ने कहा इसका गलत इस्तेमाल होगा।

18/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गुरूवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। अदालत आज बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण मामले में आरोप तय करने के लिए फैसला सुनाने वाली थी। हालांकि बृजभूषण ने दावा किया कि वह 7 सितंबर 2022 को वह दिल्ली में नही थे। इसलिए उनके आरोपों की जांच की जाए। कोर्ट ने 26 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित रख लिया।

17/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
महेंद्रगढ़ जिले के गांव उन्हानी के पास हुए स्कूल बस हादसे में पुलिस ने GL पब्लिक स्कूल के चैयरमेन राजेन्द्र लोढ़ा को किया गिरफ्तार। 11 अप्रैल को हुए इस बस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में अभी तक पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस स्कूल के डायरेक्टर सुभाष की तलाश में जुटी है।

17/04/2024

साँझ/सवेरा
(पॉजिटिव खबर!)
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में टैक्सी चलाने वाले हरदयाल के बेटे शिवम ने UPSC की परीक्षा पास करते हुए 457वां रैंक हासिल किया है। शिवम का चयन इंडियन पुलिस सर्विस में हुआ है। शिवम ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। पेशे से IIT सिविल इंजीनियर शिवम ने बिना किसी कोचिंग के सबसे मुश्किल कही जाने वाली परीक्षा को पास किया है।

17/04/2024

साँझ/सवेरा
(विशेष)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12 वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम की डेट की फिक्स। बोर्ड के सचिव वीपी यादव ने बताया कि 15 मई तक 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जायेगा।

17/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
पंजाब-हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानो ने शंभू रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को किया जाम। किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर शंभू बॉर्डर के पास ही
रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इस दौरान किसानो की पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई। किसान सरकार से युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा सहित 3 नेताओ की रिहाई की मांग कर रहे है।

16/04/2024

साँझ/सवेरा
(विशेष)
भारतीय रूपये की हालात हुई खराब!
अमरीकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रूपया। आज 16 अप्रैल को रूपये में 9 पैसे की गिरावट देखने को मिली व यह 83.53 रूपये प्रति डॉलर के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

16/04/2024

EXAM23.
देश की सर्वोच्च परीक्षा UPSC-23 का अंतिम परिणाम गया हैं। सभी चयनित उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई। जो नौजवान इस बार चूक गए है, वह हिम्मत न हारें। बल्कि सफल होने तक निरन्तर कड़ी मेहनत करते रहें।

16/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस मामले में बाबा रामदेव व बालकृष्ण ने कोर्ट में पेश होकर तीसरी बार मांगी माफी। बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा-हम कोर्ट से तीसरी बार माफी मांगने को तैयार है। हमे पछतावा है। हम जनता के बीच भी माफी मांगने को तैयार है। कोर्ट ने कहा हमें नही लगता आपका ह्रदय परिवर्तन हुआ है। इस मामले को 23 अप्रैल को देखेंगे।

16/04/2024

साँझ/सवेरा
(मौसम विशेष!)
हरियाणा में अगले 2 दिनों तक मौसम साफ रहेगा। 18 अप्रैल से मौसम में बदलाव होगा। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने चंडीगढ़ सहित 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलेगी।

15/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
यमुनानगर में हुआ बड़ा हादसा! स्कूली बच्चों से भरे ऑटो की हुई बाइक के साथ टक्कर। हादसे में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा हिमानी की मौत हुई है,जबकि 6 बच्चे घायल हुए है। यमुनानगर नगर के कमानी चौक पर यह हादसा हुआ है। बाईक पर सवार जोमैटो डिलीवरी ब्वाय ने ऑटो को टक्कर मारी,जिसके कारण ऑटो पलट गया।

15/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
रेवाड़ी में सदर पुलिस स्टेशन के SHO सुनील दत्त व ASI कमल को एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार रेवाड़ी शहर से सटे गांव गोकलगढ़ निवासी युवक सुनील सदर पुलिस को 25 हजार रूपये की मंथली देता था। सुनील ने दो महीनें से मंथली नही दी थी। इसी की मांग SHO व ASI कर रहे थे।

15/04/2024

साँझ/सवेरा
(विशेष)
भारतीय मौसम विभाग(IMD) के अनुसार इस बार जून से सितंबर मानसून तक सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग 104 से 110 सेंटीमीटर तक बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह देश के किसानो के अच्छा संकेत है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार 106 फीसदी यानि 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है।

15/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
फरीदाबाद के महावतपुर गांव में कंबाईन से गेहूं कटवा रहे दो किसानों को खेतो के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टज की तारों का लगा करंट। एक की मौत व दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल। किसानो के घर में खुशियों का माहौल था। उनके यहां 12 साल बाद बेटे ने जन्म लिया था,जिसको लेकर कुंआ पूजन का कार्यक्रम रखा गया था।

15/04/2024

साँझ/सवेरा
(विशेष)
इजरायल व ईरान के आपसी बढ़ते तनाव के बीच बढ़ सकती है क्रूड ऑयल की कीमतें। ईरान व इजरायल में तनाव की शुरूआत एक अप्रैल को हुई थी,तब से लेकर अभी तक अन्तराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर से बढ़कर 90 डॉलर पर पहुंच चुकी है।

14/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
अंबाला जिले के गांव अध्योया के पास श्रद्धालुओं से भरा पलटा मिनी ट्रक। हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हुए है। इनमें से 3 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी श्रद्धालु त्रिलोकपुर माता के मंदिर में दर्शन करके माथा टेकने के बाद वापिस कैथल लौट रहे थे। हादसा गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ है।

14/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
फरीदाबाद में आपस में टकराए दो वर्गों के युवा। शहर के हार्डवेयर चौक पर भगवा रैली निकाल रहे हिन्दू कार्यकर्ताओं व अंबेडकर जयंती मना रहे दलित संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हो गई। दोनों तरफ से नारेबाजी की गई व हथियार भी लहराए गए। भगवा रैली का आयोजन नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की अगुवाई में किया जा रहा था।

13/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में शनिवार को चाकूबाजी से जुड़ी घटना में नौ महीने के बच्चे समेत 6 लोगो की मौत हो गई है। घटना में कई लोगो के घायल होने की खबर है। मामला वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल का है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर घटना में मारा गया है। हमलावर ने ऐसा क्यों किया,इसी वजह सामने नही आई है।

13/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
भुना खण्ड के गांव गोरखपुर में शराब के ठेके पर हुए विवाद में युवक को मारी गोली। जानकारी अनुसार युवक नितिन गांव से बाहर ठेके से शराब लेने के लिए गया था,उसने कारिंदे से उधार शराब मांगी। कारिंदे ने शराब देने से मना कर दिया। नितिन ने अपने दोस्त सुनील को ठेके पर बुला लिया। उधर कारिंदे ने सन्नी को बुला लिया। सन्नी ने सुनील पर सीधी गोली चला दी। गोली सुनील की
छाती में लगी,जबकि दूसरी गोली नितिन के पांव में लगी।
सुनील ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया।

13/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम। पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने से 16 अप्रैल तक मौसम खराब रहने के आसार है। बारिश के साथ ओले पड़ने के आसार। मौसम विभाग ने कुरूक्षेत्र,यमुनानगर,करनाल,कैथल,सिरसा,फतेहाबाद,फतेहाबाद,हिसार,जींद में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

12/04/2024

साँझ/सवेरा
(विशेष)
गुरूवार को ईद की छुट्टी के दिन जिस समय उन्हानी गांव में स्कूल बस हादसा हुआ,उस दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन वीपी यादव का स्कूल भी खुला हुआ था। चैयरमेन का रेवाड़ी में सनग्लो के नाम से प्राइवेट स्कूल है।

12/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
महेंद्रगढ़ जिले के उन्हानी गांव में स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की मौत के मामले में DC मोनिका सैनी की तरफ से 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी में कनीना के SDM सुरेंद्र सिंह,कनीना के DSP मोहन सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को शामिल किया गया। DEO सुनील दत्त पर ही ईद की छुट्टी के दिन स्कूल बंद करवाने का जिम्मा था।

12/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान विनेश फौगाट ने भारत सरकार पर हमला बोलते हुए बड़ा खुलासा किया है। विनेश ने कहा-मुझे ओलंपिक में जाने से रोकने के लिए डोप में फंसाने की साजिश की जा रही है। विनेश ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण पर साजिश रचने के आरोप लगाए है।

11/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
हरियाणा के सारंगी वादक मामन खान को आज सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। 90 वर्षीय मामन खान कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मामन खान हिसार के गांव खरक पुनिया में जन्में थे। हरियाणा सरकार मामन खान को सरस्वती सम्मान व कला रत्न से सम्मानित कर चुकी है। मामन खान 20 से अधिक देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। मामन खान पिछले एक सप्ताह से बीमार थे,उन्हें गुर्दे में इंफेक्शन था।

11/04/2024

साँझ/सवेरा
(विशेष)
महेंद्रगढ़ जिले के कनीना के जिस GL पब्लिक स्कूल की बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हुई है वह गुरूवार को ईद की छुट्टी के दिन भी खुला था। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नशे में था व जिस बस में स्कूल के 35 बच्चे सवार थे उसकी फिटनेस भी एक्सपायर थी।

11/04/2024

साँझ/सवेरा
(ब्रेकिंग)
महेंद्रगढ़ जिले के गांव उन्हानी के पास गुरूवार सुबह प्राइवेट स्कूल की बस तेज रफ्तार में पलट गई। इस दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत हो गई है व 22 बच्चे घायल हुए है। 2 बच्चो की हालत गंभीर बनी हुई है। स्कूल बस का ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है व बस की फिटनेस भी एक्सपायर थी। बस में कुल 35 बच्चे सवार थे। बच्चे कनीना के GL पब्लिक स्कूल में जा रहे थे।

11/04/2024

#जयंती विशेष!
समाज में शिक्षा की लौ जलाने वाली महान विचारक ज्योतिबाफुले को उनकी जंयती पर साँझ/सवेरा परिवार की तरफ से शत-शत नमन।

(बलजीत जांगड़ा)

Address

Tohana
125120

Telephone

+919812121712

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjh Savera News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjh Savera News:

Videos

Share