02/10/2023
2 अक्तूबर को गांधी जयंती मनाई जा रही है। महात्मा गांधी जिनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेतृत्वकर्ता हैं। उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए कई आंदोलन किए। असहयोग आंदोलन से लेकर दांडी यात्रा, नमक सत्याग्रह के जरिए उन्होंने भारतीयों को एकजुट करके अंग्रेजों के अत्याचार से आजादी दिलाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने सत्य, अहिंसा और इमानदारी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। गांधी जी का संपूर्ण जीवन आदर्श है। इस कारण उन्हें भारतवासी 'बापू' और 'महात्मा' के पदनाम से सम्बोधित करते हैं।