हमारा बुंदेलखंड

हमारा बुंदेलखंड "हमारा बुंदेलखंड" गांव से लेकर शहर तक...

जय माई की 🚩🚩
01/02/2025

जय माई की 🚩🚩

आज मौनी अमावस्या के पावन दिन महाकुंभ में ड्रोन से ली गई कुछ तस्वीरें,दिव्य और अद्भुत नजारा❤    #महाकुंभ
29/01/2025

आज मौनी अमावस्या के पावन दिन महाकुंभ में ड्रोन से ली गई कुछ तस्वीरें,दिव्य और अद्भुत नजारा❤

#महाकुंभ

बडी खबर निवाड़ी से श्री राजेश पटैरिया को बनाया गया भाजपा जिलाध्यक्ष। बहुत बहुत बधाइयाँ।
25/01/2025

बडी खबर निवाड़ी से श्री राजेश पटैरिया को बनाया गया भाजपा जिलाध्यक्ष। बहुत बहुत बधाइयाँ।

महाकुम्भ भी अद्भुत चल रहा है जो हीरोइन थी वो माला वाली बनने जा रही है और जो माला वाली थी वो हीरोइन बनने जा रही, हर हर गं...
25/01/2025

महाकुम्भ भी अद्भुत चल रहा है जो हीरोइन थी वो माला वाली बनने जा रही है और जो माला वाली थी वो हीरोइन बनने जा रही, हर हर गंगे 🚩

दूल्हा सरकार
06/12/2024

दूल्हा सरकार

श्री राम विवाह महोत्सवश्री राम राजा सरकार, ओरछा धाम  PRO Jansampark Niwari CM Madhya Pradesh Collector Office Niwari  #ओ...
04/12/2024

श्री राम विवाह महोत्सव
श्री राम राजा सरकार, ओरछा धाम

PRO Jansampark Niwari CM Madhya Pradesh Collector Office Niwari #ओरछाधाम

बने दूल्हा छवि देखो भगवान की दुल्हन बनीं सिया जानकी... पारंपरिक वैवाहिक गीतों से गुंजायमान होगा मंदिर परिसरओरछा में भव्य...
04/12/2024

बने दूल्हा छवि देखो भगवान की दुल्हन बनीं सिया जानकी... पारंपरिक वैवाहिक गीतों से गुंजायमान होगा मंदिर परिसर

ओरछा में भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा श्रीराम विवाह महोत्सव, कंचना घाट पर एक लाख दीपक होंगे प्रज्ज्वलित

राम विवाह महोत्सव में राम बारात रहेगी भव्य आकर्षण का केंद्र, श्री राम सेवादल करेगा लीला का मंचन
--
पर्यटक नगरी ओरछा में 05 दिसंबर से 07 दिसंबर 2024 तक तीन दिवसीय राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। जिसमें भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह का दिव्य स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा।
श्रीराम विवाह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि ओरछा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन भी करेगा। कंचना घाट पर एक लाख दीपक की रोशनी से माँ बेतवा नदी की सोंदर्यता अनुपम देखने को मिलेगी।

विवाह पंचमी ओरछा की अद्भुत संस्कृति से परिचित कराएगा - कलेक्टर श्री जांगिड़

राम विवाह महोत्सव को लेकर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। जिसमें मयातायात, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को कंचना घाट पर एक लाख दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर और ओरछा नगर की विशेष साज सज्जा भी की गई है। उन्होंने कहा कि राम विवाह महोत्सव का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि ओरछा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर भी है। यह उत्सव श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ओरछा की अद्भुत संस्कृति से परिचित कराएगा।

विवाह महोत्सव की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं - जिला पंचायत सीईओ श्री सक्सेना

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं प्रभारी अधिकारी डीएटीसीसी श्री रोहन सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने राम विवाह महोत्सव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। विवाह महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक विवाह संस्कारों को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

महोत्सव में गुरुवार 05 दिसंबर 2024 को मण्डपाच्छादन पूजन, प्रीतिभोज (अपरान्ह 3:00 बजे से) एवं 1 लाख दीप प्रज्वलन (दीपोत्सव कार्यक्रम, कंचना घाट, ओरछा), शुक्रवार, 06 दिसंबर 2024 को श्री राम राजा जू वर यात्रा (राम बारात) रात्रि 7:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके साथ ही विवाह महोत्सव, संत समागम, रामचरित मानस प्रवचन, धनुष यज्ञ एवं श्री राम सेवादल द्वारा लीला का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा शनिवार, 07 दिसंबर 2024 को श्रीराम कलेवा एवं भजन कीर्तन किया जाएगा।

शुद्ध घी से बनेगी पूरी प्रसादी

विवाह महोत्सव में भोजन प्रसादी के लिए 50 किलों बेसन की प्रकोड़ी तैयार की जाएगी। वहीं पुलाव के लिए 18 क्विंटल चावल लगेगा। भोजन में परोसने के लिए 35 क्विंटल बूँदी बनाई जाएगी। इस बार भी मण्डप का पूरा भोजन शुद्ध घी से बनेगा। इसके लिए 150 टीन शुद्ध घी मँगवाया गया है।

फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर को खास तरह के फूलों से सजाया गया है। इसके साथ ही आकर्षक लाइटिंग भी की गई है। ओरछा पहुँचने वाले हर मार्ग पर लोगों की स्वागत के लिए कार्ड बोर्ड के सुन्दर गेट बनाए गए है। इसके अलावा बारात वाले दिन भीड़ को देखते हुए बारात का सीधा प्रसारण करने के लिए तीन प्रमुख स्थानों पर एलईडी भी लगाई गई है।

जबलपुर से आएगी बैंड टीम

भगवान श्रीरामराजा सरकार की बारात के लिए इस बार खास तैयारियाँ की गई है। भगवान की बारात के लिए हर बार की तरह इस बार भी बाहर से बैंड पार्टियां बुलाई गई है। जिसमें से एक बैंड पार्टी जबलपुर से आ रही है वहीं दूसरी बैंड पार्टी स्थानीय रहेगी। जिसमें 24 युवाओं की खास ढोल पार्टी आकर्षण का केंद्र रहेगी। बारात में युवाओं की टोली साथ चलेगी। विदित है कि बुन्देलखण्ड की अयोध्या के नाम से विश्व विख्यात श्रीरामराजा सरकार की नगरी ओरछा धाम में श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव 6 दिसम्बर 2024 को ओरछा में भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में विशेष दिशा- निर्देश दिए है। ओरछा में श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर 2024 तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें सोमवार को 2 दिसम्बर को भट्टी पूजन एवं अन्नपूर्णा पूजन किया गया। आज 4 दिसम्बर को तेल, 5 दिसम्बर को मण्डपाच्छादन पूजन एवं प्रीतिभोज, 6 दिसम्बर को श्रीरामराजा सरकार जू वर यात्रा, 7 दिसम्बर को श्रीराम कलेवा, 8 दिसम्बर को पोन्छक एवं 13 दिसम्बर को दशमाननी का पूजन किया जाएगा।
CM Madhya Pradesh Collector Office Niwari PRO Jansampark Niwari
#पर्यटन #ओरछा

हरे बांस मड़प छाए.. सिया जू खो राम व्याहन आए...श्री  #राम_जानकी विवाह महोत्सव 2024  #ओरछा  #मंडप एवं  #प्रीतिभोज 5 दिसम्...
04/12/2024

हरे बांस मड़प छाए.. सिया जू खो राम व्याहन आए...
श्री #राम_जानकी विवाह महोत्सव 2024 #ओरछा
#मंडप एवं #प्रीतिभोज 5 दिसम्बर शाम 4 बजे से
वर यात्रा 6 दिसम्बर शाम 7 बजे से #ओरछा नगर में भ्रमण #करेगी
सात धार सरयू बहे नगर ओरछा धाम!!
फूल बाग नौ चौक में विराजे राजाराम!!
आप सभी भक्तगण #राजाराम_सरकार की #बारात में सपरिवार #आमंत्रित हैं।
आप सभी राम भक्त रामजी की नगरी ओरछा धाम में सादर आमंत्रित है। 🚩🚩
#श्रीरामराजा_विवाहमहोत्सव2024

बेतवा पुल का सुंदर दृश्य
19/11/2024

बेतवा पुल का सुंदर दृश्य

16/11/2024

झाँसी:- रेस्क्यू अभियान में बचाये गए बच्चे, कुल 37 बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया गया।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। जिसमें झुलस कर 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर अभी तक 10 शवों को निकाला जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मौके पर जिलाधिकारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। सेना का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच चुका है। अब तक करीब 37 बच्चों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। अंदर 50 से ज्यादा बच्चों के फंसे होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सीएम योगी ने हादसे पर संज्ञान लिया। सीएम योगी ने कमिश्नर और DIG को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। डिप्टी सीएम झांसी के लिए रवाना हो चुके हैं। डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है।

Yogi Adityanath MYogiAdityanath UP CMO UP93 -Jhansi

झाँसी मंडल से “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में रेलवे स्टेशनों के उच्चीकरण हेतु 16 स्टेशन चयनित हुए. इनम...
22/10/2024

झाँसी मंडल से “अमृत भारत स्टेशन” योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में रेलवे स्टेशनों के उच्चीकरण हेतु 16 स्टेशन चयनित हुए. इनमें बाँदा, मुरैना, चित्रकूटधाम कर्वी , महोबा, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, ओरछा तथा श्योपुरकलां शामिल हैं. नए रेलवे स्टेशनों के निर्माण के लिए उनकी डिजाइन और ड्राइंग मैप जारी कर दिया गया है. देखें कितना खूबसूरत होगा आपका नया रेलवे स्टेशन.


#बुंदेलखंड

💠ओरछा श्री रामराजा सरकार मंदिर का कार्तिक से माघ तक समय 18 अक्टूबर से परिवर्तित 🔹️सुबह आरती 9:00 बजे 🔹️राजभोग चिक 12:30 ...
16/10/2024

💠ओरछा श्री रामराजा सरकार मंदिर का कार्तिक से माघ तक समय 18 अक्टूबर से परिवर्तित
🔹️सुबह आरती 9:00 बजे
🔹️राजभोग चिक 12:30 बजे
🔹️राजभोग आरती 1:00 बजे
🔹️शाम की आरती 7:00 बजे
🔹️ब्यारी की चिक रात्रि 9:00 बजे
🔹️ब्यारी की आरती 9:30 बजे

Collector Office Niwari PRO Jansampark Niwari
#ओरछा

निवाड़ी कलेक्टर का हुआ ट्रांसफर आदेश जारी।  #निवाड़ी
10/10/2024

निवाड़ी कलेक्टर का हुआ ट्रांसफर आदेश जारी।

#निवाड़ी

आप के यहाँ इस के क्या रेट है...?
08/10/2024

आप के यहाँ इस के क्या रेट है...?

03/10/2024

अंताक्षरी में " म " आने पर आपको सबसे पहले कौन सा गाना याद आता है
🤔🤔

जिसने भी बनाया है भाई नें क्या दिमाग लगाया है बिजली बोर्ड तैयार कर दिया गजब का जुगाड़ लगाया है शानदार।
27/09/2024

जिसने भी बनाया है भाई नें क्या दिमाग लगाया है बिजली बोर्ड तैयार कर दिया गजब का जुगाड़ लगाया है शानदार।

ओरछा किला भारत के मध्य प्रदेश राज्य के ओरछा नामक स्थान पर बना एक किला है, इस किले का निर्माण वर्ष 1501 में राजा रुद्र प्...
20/09/2024

ओरछा किला भारत के मध्य प्रदेश राज्य के ओरछा नामक स्थान पर बना एक किला है, इस किले का निर्माण वर्ष 1501 में राजा रुद्र प्रताप सिंह ने कराया था। इस किले के अन्दर भवन और मंदिर भी है। राज महल और राम मंदिर की स्थापना राजा मधुरकर सिंह ने कराई थी, जिसने यहाँ वर्ष 1554 से 1591 तक राज किया था। जहाँगीर महल और सावन भादों महल का निर्माण राजा वीर सिंह जूदेव ने कराया था।

17/09/2024

बुंदेलखंड के कौन-कौन से जिलों में अभी बारिश हो रही है ???

Address

Tikamgarh

Telephone

+919977442805

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा बुंदेलखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हमारा बुंदेलखंड:

Videos

Share