Cute Relationship confessions :-)

Cute Relationship confessions :-) welcome to cute Relationship confession �
anyone can share his/her feelings � �� Admin:- Rdx :-* :-* ��

बहुत सी बातें होती है जिनकी शिकायतें नही होती बस तकलीफें होती है और तकलीफ ऐसी जिसमे दर्द नही होता सिर्फ ठेस लगती है हमार...
13/01/2025

बहुत सी बातें होती है जिनकी शिकायतें नही होती बस तकलीफें होती है और तकलीफ ऐसी जिसमे दर्द नही होता सिर्फ ठेस लगती है हमारी उम्मीदों को हमारे भरोसे को हमारे व्यवहार को और खुद के स्वभाव को

फिर भी हम बिल्कुल सामान्य दिखाने की कोशिश करते न कोई शिकायत न कोई उखड़ा व्यवहार बस खुद को सीमित कर लेते थोड़ा चुप हो जातें..

हमे पता भी नही चलता हम बदल चुके होते है सालों साल बाद किसी को लगता है हम बदल गए है लेकिन उन्हें क्या बताए हम खुद से नही बदले किसी ने मजबूर कर दिया था बदलने के लिए...

खैर जो भी था, है ठीक है अब किसी और के आगे गिड़गिड़ाने की शक्ति मुझमें शेष नहीं है और फिर से किसी पर विश्वाश कर पाने जैसी सहनशक्ति मुझमें बाकी नहीं है !!🤍🥀

20/12/2024

अच्छा सुनो,
तुम अक्सर कहते हो ना, "तुम्हें क्या चाहिए?"
तो सुनो,
मैं राधा-सा शृंगार करूँगी,
क्या तुम कृष्ण-सा रास रचोगे?

मैं सीता-सी पवित्र रहूँगी हमेशा,
क्या तुम राम-से मर्यादित रह पाओगे?

मैं सती-सी तुम्हारे प्रेम के लिए,
अपने अपनों से लड़ जाऊँगी,
क्या तुम मेरे लिए शिव-सा त्याग दिखा पाओगे?

मैं मीरा-सा भजन बन जाऊँगी,
क्या तुम प्रेम का ऐसा सुर छेड़ोगे?

मैं पत्थर की मूर्ति-सी स्थिर खड़ी रहूँगी,
क्या तुम उसे अपने विश्वास से प्राण दोगे?

मैं प्रेम का दीप बन जलूँगी,
क्या तुम उस ज्योति को बुझने से बचाओगे?

तो सुनो,
जो मैं बन सकूँ तुम्हारे लिए,
क्या तुम भी वैसा ही बन पाओगे मेरे लिए?

20/12/2024
20/12/2024

मेरा एक सवाल है!!

रजिस्ट्री विवाह को कई लोग विवाह नहीं मानते हैं। अच्छा

तलाक पर केवल हस्ताक्षर ही क्यों किये जाते हैं?

रीति रिवाज से हो तलाक..

जैसे, दूल्हा सिन्दूर हटा देगा, सातों पैर उल्टे हो जायेंगे।

19/12/2024

तुम्हारी आवाज़ की गर्मी,
इन ठंडे फोन कॉल्स में महसूस होती है,
और तुम्हारी हंसी,
मेरी सुनसान रातों को रोशन कर देती है।

तुम्हारे शब्द,
कभी-कभी बहुत पास लगते हैं,
जैसे कोई हल्की सरसराहट
दिल के आसपास हो।

लेकिन फासलों की ये दीवारें,
कभी-कभी सवाल पूछती हैं,
क्या प्यार इतना मजबूत है
कि मीलों के फासले मिटा सके?

मैंने तुम्हारे लिए हर शाम,
आसमान से तारों की गिनती की है,
सोचा है कि वो तारे
तुम्हारे भी देखे हुए होंगे।

तुम्हारी यादें,
मेरी सांसों में समा जाती हैं,
और हर गुज़रता दिन
हमारे प्यार को एक और वादा बना देता है।

मुझे यकीन है,
ये फासले बस एक इम्तिहान हैं,
और हमारी मोहब्बत
हर इम्तिहान से जीत जाएगी।

तब तक,
मैं तुम्हारे ख़्वाबों को
अपनी आंखों में सजाए रखूंगी,
और इंतजार करूंगी उस पल का,
जब ये दूरियां सिर्फ कहानियों में रह जाएंगी।

कैंसर से एक लंबी लड़ाई विवेक पंगेनी का दुखद निधन हो गया है. खूब चर्चा बटोरने वाली और सच्चे प्यार की मिसाल रही ये जोड़ी आ...
19/12/2024

कैंसर से एक लंबी लड़ाई विवेक पंगेनी का दुखद निधन हो गया है. खूब चर्चा बटोरने वाली और सच्चे प्यार की मिसाल रही ये जोड़ी आखिरकार टूट गई है...💔💔💔

Om shanti..💔
19/12/2024

Om shanti..💔

Baby Karishma ki shaadi 😍❤️
18/12/2024

Baby Karishma ki shaadi 😍❤️

18/12/2024

Help them..
18/12/2024

Help them..

True love exists..
18/12/2024

True love exists..

17/12/2024

बहराइच के एक निजी स्कूल में कक्षा में उपस्थिति के दौरान दो नाबालिग छात्रों ने 54 वर्षीय शिक्षक राजेंद्र प्रसाद वर्मा पर चाकू से हमला किया। शिक्षक की गर्दन और सिर पर चोटें आईं, लेकिन उपचार के बाद अब उनकी हालत स्थिर है। कथित तौर पर यह घटना तब हुई जब वर्मा ने एक छात्र को स्कूल में सेलफोन लाने के लिए डांटा।

एक अन्य छात्र ने चाकू मुहैया कराकर हमले में मदद की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लिया। उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और सुधार गृह भेज दिया गया।

शिक्षक ने पहले ही फोन जब्त कर लिया था और छात्र को चेतावनी दी थी कि वह इसे दोबारा स्कूल न लाए। 12 नवंबर को छात्र ने दूसरे लड़के की मदद से जवाबी हमला किया। जब अन्य छात्रों ने शोर मचाया तो हमलावर भाग गए। पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और आगे की जांच कर रही है।

😁😁
17/12/2024

😁😁

Respect ❣️
17/12/2024

Respect ❣️

Right na??
16/12/2024

Right na??

Address

Thane
421302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cute Relationship confessions :-) posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Cute Relationship confessions :-):

Videos

Share