Sandeep Saklani ki shadi
#bagpipermusic #muskibaja
🤣🤭 दांपत्य जीवन की बधाइयां मित्र
Wish you happy married life #buntybhai
Wish you happy RAKASH_BANDHAN
Behnoo
Even though in this Rakhi we are all far away
But The relationship is stronger than distance
https://youtu.be/_Nai6anh9RQ
*उत्तराखंड के पहाड़ों में तिमला, तिमिल, तिमल, तिमलु* आदि नामों से पहचाने जाने वाले इस फल को अंजीर भी कहते हैं. यह फल उत्तराखंड के पहाड़ों में काफी मात्रा में पाया जाता है. तिमला एक औषधीय फल है. इस फल में पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन ए और बी आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं.
कच्चे तिमल की सब्जी और अचार बनाया जाता है. यह पहाड़ों में अप्रैल से जून में आसानी से आपको मिल जाएगा.
तिमल का पेड़ प्रदेश के खास पेड़ों में से एक है. तिमिल के फल हल्के लाल और पीले हो जाने पर इसका स्वाद काफी अच्छा होता है. इसका रायता और सब्जी पहाड़ में लोकप्रिय है. साथ ही यह आपकी पाचन क्रिया को भी फिट रखता है और कई औषधीय गुण भी इस फल में होते हैं.
यह जंगली फल सिर्फ 3 महीने मिलता है पहाड़ में, कई बीमारियों के लिए 'रामबाण',
800 से 2200 मीटर की ऊंचाई तक पाया जाने वाल
क्या कभी खाया आपने असली उत्तराखंडी आटा
क्या कभी खाया आपने असली उत्तराखंडी आटा
https://youtu.be/27PAL1hrkO8
#फाफरा , #फाफर को ही आम बोलचाल में #कुट्टू कहा जाता है। यह उत्तराखण्ड में पारम्परिक रूप से उगायी जाने वाली फसल है। #उत्तराखंड के #उत्तरकाशी जिले में दूरस्थ गांव #ओस्ला विजिट में हमें इसकी भरपूर खेती नजर आई
यह Polygonaceae परिवार का पौधा है एवं इसकी शुरुआती अवस्था में हरी पत्तियों को सब्जी के रूप में प्रयोग किया जाता है जो कि आयरन से भरपूर होती है तथा इसके बीज को आटा बनाकर व स्थानीय बाजार में स्थानीय विनिमय प्रणाली के अन्तर्गत नमक व चावल के बदले बेचा जाता है जिसमें नमक छः गुना व चावल तीन गुना तक मिलता है। प्रदेश में ओगल की खेती निम्न ऊँचाई से उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्रों में की जाती है, निम्न तथा मध्य ऊँचाई वाले क्षेत्रों में केवल सब्जी उपयोग हेतु इसको उगाया जाता है तथा बीजों को नकदी व अन्य सामग्री के बदले बेचा जाता है। जबकि उच
अनाज भंडारण की अनूठी परम्परा है कुठार
अनाज भंडारण की अनूठी परम्परा है #कुठार
कुठार यानी वह गोदाम जिसमें अनाज रखा जाता है, अन्न का भंडारण का वह साधन जिसमें धान, गेंहू, कोदू, झंगोरा, चौलाई या दालें सालों तक रखी जा सकती है. कोठार में रखे हुए इन धनधान्य के खराब होने की संभावना न के बराबर होती है. कोठार को पहाड़ी कोल्ड स्टोर के नाम से जाना जाता है,
जिसमें धान, गेंहू, कोदू, झंगोरा, चौलाई या दालें सुरक्षित रखी जाती है.
https://youtu.be/7n3DIfPF-5U
कोठार अथवा कुठार जो कि मुख्यतः देवदार की लकड़ी के बने होते हैं और ये सिर्फ भंडार ही नहीं हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग भी रहे हैं, इस भंडार में हमारे बुजुर्गों ने कई पीढ़ियों तक अपने अनाजों और जरूरत के सारे साजो-सामान रखे हैं. ये दिखने में जितने आकर्षक होते हैं उतने ही फायदेमंद भी. पहाड़ों में पुराने समय में लोग सिर्फ खेती किसानी को ही बढ़ावा देते थे और उसी खेती किसानी के जरिए उनकी आमदनी भी
watermill of Uttarakhand || #पनचक्की || #घट्ट || #घराट || #gharat || पानी से चलने वाली चक्की
https://youtu.be/zN1bN5VL4j4
watermill of Uttarakhand || #पनचक्की || #घट्ट || #घराट || #gharat || पानी से चलने वाली चक्की
किसी जमाने में पहाड़ों पर घराट की बहुत पूछ थी. लेकिन यह पारंपरिक उपकरण आधुनिकता की चकाचौंध में अब विलुप्त होता जा रहा है. लेकिन उत्तरकाशी जिले के रवाई घाटी में हर की दून केदारकांठा वाले रूट में पढ़ने वाले दूरस्थ गांव ओसला व अगल बगल के गांव आज भी ऐसे प्रयोग में लाते हैं
ये पनचक्की सदियों से उत्तराखंड के पर्वतीय समाज का अटूट हिस्सा रही है, जो अब आमतौर पर नहीं दिखती. इसे स्थानीय भाषा में पनचक्की, घट, घराट समेत कई नामों से जाना जाता है. यह पानी से चलती है और इसमें गेहूं, जौ, मंडुवा आदि अनाजों को पीसा जाता है.
Watch full vedio on YouTube
https://youtu.be/zN1bN5VL4j4
घराट के महत्व को आज की पीढ़ी कम समझती है, लेकिन यह उपकरण तब ज्यादा महत्वपूर्ण था, जब पर्वतीय इलाकों में सड़कें और बिजली नहीं थी. लोग घराट के बाहर लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर ग
Osla Village
https://youtu.be/B0OC0zHoPZU
Osla Village ||sankri सांकरी ||Swargarohini स्वर्गारोहिनी ||ओसला गांव ||जहां से पांडव स्वर्ग गए थे || love marriage का गांव ॥ जिसे प्रेम विवाह का गांव कहा जाता है ॥ क्या सच में यहां दुर्योधन की पूजा होती है ?
Must watch the full historical and factful vedio on YouTube https://youtu.be/B0OC0zHoPZU
Happy birthday to the youngest cute and beautiful member of our family #darshuu
हमारे परिवार के सबसे छोटा प्यारा व खूबसूरत सदस्य darshuu को जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
गांव के ढोली जानते हैं पूरा इतिहास
https://youtu.be/QVhOa20mTp4
गांव के ढोली जानते हैं पूरा इतिहास
आज मैं आपके सामने कुछ ऐसे महान व्यक्तित्वो से रूबरू कर रहा हूं
जिन्होंने ना केवल हमारा गांव धारकोट बल्कि पूरे धारमंडल पट्टी में हमारी संस्कृति को बचाए रखा है
#श्री_प्यारे_लाल (प्यारू दास-धारकोट)
#श्री_पुन्नी_लाल (पुन्नी दास-धारकोट)
https://youtu.be/QVhOa20mTp4
अपने वाद्य यंत्रों के माध्यम से जो इन्होंने हमारी उत्तराखंड की भूमि को दिया है वाकई वह कोई और नहीं दे सकता
चलिए अब इनके महत्व से हम सभी लोग रूबरू होते हैं और इसे और उसे भी साझा करते हैं
बिना ढोल दमाऊ के अधूरा माना जाता है हर शुभ कार्य
पहाड़ के शुभकार्य उत्तराखंड के वाद्ययंत्र ढोल-दमाऊ की गूंज के बिना अधूरे होते थे. मंगनी-विवाह जैसे शुभ कार्य में तो ये हमारी संस्कृति का हिस्सा थे. पहाड़ में मंगनी और विवाह में दास मंगल बाजा बजा कर ख़ुशी की घडी के उत्साह को और बढ़ा देते थे. मंगनी,
नेपाली बेटी की शादी जिसके ऑपरेशन के लिए आप सभी लोगों ने यूट्यूब के जरिए मदद की थी
https://youtu.be/xGOMfSgcFKM
नेपाली बेटी की शादी जिसके ऑपरेशन के लिए आप सभी लोगों ने यूट्यूब के जरिए मदद की थी
congratulations Lakshmi
जितने भी लोगों ने इस लड़की के ऑपरेशन के लिए हमारी मदद प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से की थी । उन सभी लोगों का इस लड़की को नया जीवन देने के लिए हृदय की गहराई से बेहद शुक्रिया
इसके जीवन में हमेशा आप सभी लोगों का आशीर्वाद बना रहेगा और इंसानियत कि जिस भाव को आप सभी मदद करने वालों ने इस कलयुग में भी बचा कर रखा यह वाकई सुनने वालों के लिए मिसाल बनकर रहेगा
साथ ही इस लड़की ने जितनी समस्याओं से लड़कर अपने जीवन में खुश रहना सीखा है वो वाकई हमें हमेशा प्रभावित करता रहेगा
वो वीडियो जिसके जरिए आप सभी लोगों ने मदद की थी
https://youtu.be/xFOc1Kaxcvk
पहाड़ का मार्ट Garhwal mart आपके अपने शहर नई टिहरी में
पहाड़ का मार्ट Garhwal mart
आपके अपने शहर नई टिहरी में
https://youtu.be/6QuymWy4AX0
अब पहाड़ में भी शहरों की तरह सस्ते दामों में सभी सामान उपलब्ध कराएगा गढ़वाल मार्ट
अमूमन वैसे पहाड़ में मार्ट देखने को नजर नहीं आते लेकिन पहाड़ी कस्बे नई टिहरी में एक युवा कुलदीप सिंह पुंडीर ने पहाड़ों में भी शहर की तरह मार्ट की शुरुआत की है ताकि पहाड़ में रहने वाले लोगों को सस्ते दामों में रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध हो सके
https://youtu.be/6QuymWy4AX0
Kuldeep Singh Pundir
कांटेक्ट नंबर 9690020093
https://youtu.be/JjzCOQGj4xI
जबरदस्त नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति
#हम_सब_ने_यह_ठाना_है_गंगा_को_स्वच्छ_बनाना_है
Share this video with everyone and do your little contribution for Ganga Cleanliness Campaign.
Harry Negi baramasa.in The Lallantop Narendra Modi Dainik Uttarakhand NDTV India Pushkar Singh Dhami Govt P G College New Tehri, Tehri Garhwal
https://youtu.be/QXQnlM4se5o
Ramnavami special Vlog
पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जानिए बद्री गाय की विशेषताएं
लकड़ी पर उत्तराखंड की कलाकारी
दिनेश लाल जी अपनी कला के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को बचाए रखने की भरसक कोशिश कर रहे हैं
#हस्तशिल्प_काष्ठ_कला के माध्यम से उत्तराखंड के रीति रिवाज से जुड़े वाद्य यंत्र उत्तराखंड के घर उत्तराखंड के संस्कृति से जुड़े उत्सव ढोल दमो जैसी वस्तुओं को वे लकड़ी पर अपनी हद से कला के माध्यम से उकेरा ते हैं इनकी कला वाकई काबिले तारीफ है
इतना ही नहीं उन्होंने अपने नायाब नमूनो को पेटेंट भी किया है
श्री #दिनेश_लाल जी
ग्राम पंचायत जेलम पोस्ट खण्डोगी ब्लॉक जाखणी धार टिहरी गढ़वाल से हैं
YouTube ⬇️ ⬇️
https://youtu.be/UYUHMr-oNIw
सम्पर्क 9997216807
Hands on Training for Development of Scientific Temperament Among the Students || physics seminar
Hands on Training for Development of Scientific Temperament Among the Students || physics seminar
YouTube ⬇️
https://youtu.be/JcoqX-b_Ue4
#lambgaw #pratapnagar
देवभूमि में विशाल भूकंप की संभावनाएं
क्या देवभूमि अब देवों के भरोसे ही है❓
या फिर इन वैज्ञानिक आशंकाओं के कारण केवल हम लोग ही हैं❓
आखिर कब तक हम सीमेंट से बने बड़ी-बड़ी इमारतों सड़कों चमचमाते पुलो कोही विकास समझेंगे❓
क्या प्रकृति को साथ लेकर विकास करना संभव नहीं❓
असल मायने में विकास वही ठीक है जो प्रकृति को साथ लेकर चलें नहीं तो विकास विकास नहीं विनाश है
#UttarakhandNews #uttarakhand Dhruv Rathee Harry Negi Pushkar Singh Dhami Narendra Modi Arvind Kejriwal Roshan Raturi RR baramasa.in Uttarakhand Police Harish Rawat PAHAD TV #earthquake News18 Uttarakhand