Media Sursand/मीडिया सुरसंड

Media Sursand/मीडिया सुरसंड समुदाय के लिए, समाज के लिए, देश के लिए।

- ये पेज कभी भी कानून और नियम का उलंघन नहीं करेगा

-मेरा प्रयास है की समाज के निचले से निचले स्तर तक की लोगों की आवाज अपने इस पेज से पूरी दुनिया तक पहुँचाऊँ!

-समाज को आगे ले जाने के लिए मेरी में जो एक उपाय है वो है शिक्षा जिसे हमें हर व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए!

ब्रेकिंग : 8वीं तक के सभी निजी/सरकारी स्कूल कल से 11 जनवरी तक बंद, डीएम सीतामढ़ी का आदेश !!
05/01/2025

ब्रेकिंग : 8वीं तक के सभी निजी/सरकारी स्कूल कल से 11 जनवरी तक बंद, डीएम सीतामढ़ी का आदेश !!

04/01/2025

जशने ईद मिलादुन्नबी पठनपुरा से

सदर अस्पताल के एम०सी० एच० बिल्डिंग  के सभागार में जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय ने सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक ...
04/01/2025

सदर अस्पताल के एम०सी० एच० बिल्डिंग के सभागार में जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय ने सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक तथा अन्य वरीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ रोगी कल्याण समिति की बैठक की।

सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था से संबंधित मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेताया कि *स्वास्थ्य व्यवस्था में तत्काल सुधार करना सुनिश्चित किया जाए। उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए मरीज के हित में कार्य किया जाए। बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता के निमित पूरी प्रतिबद्धता,संवेदनशीलता एवं सेवा भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े और उनका बेहतर इलाज हो सके।*
बैठक में 1000 एलपीएम का PSA प्लांट शीघ्र चालू करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। मॉडल हॉस्पिटल के उत्तरी भाग के पेड़ों के कटाई हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। ओपीडी भवन के ऊपर गार्ड एवं एंबुलेंस कर्मी के रहने के लिए शेड का निर्माण, सदर अस्पताल में परिसर में नाला उड़ाही एवं ऊंचाकरण, एंबुलेंस पार्किंग के लिए शेड का निर्माण,स्वच्छ भारत अभियान कायाकल्प 2024 —25 के तहत मैराथन दौड़,नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रचार—प्रसार, अस्पताल के बेहतर सुरक्षा के लिए सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति,पीकू, आईसीयू एवं पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के बैठने हेतु शेड एवं चबूतरा का निर्माण,मोर्चरी बॉक्स को स्थानीय लोगों को शुशुल्क उपलब्ध कराने हेतु स्वयं सेवी संस्था को चिन्हित करना इत्यादि बिंदुओं पर विचार विमर्श विचार किया गया एवं इसके क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें जो कि मरीज के हित में बेहतर साबित होगा।अस्पताल के पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेताया कि
*सदर अस्पताल को दलालों के चंगुल से मुक्त करने की दिशा में प्रभावी*
*कदम उठाना सुनिश्चित करें,उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाए*। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर *संबंधित पर जिम्मेदारी तय करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में शिथिलता एवं लापरवाही परिलक्षित होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।*

जिलाधिकारी में निर्देश दिया कि चिकित्सक समय पर अस्पताल आना सुनिश्चित करें।रोस्टर के अनुसार अपना ड्यूटी करें। उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें। सही रोस्टर बनाएं एवं रोस्टर का अनुपालन हर हाल में हो।उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का पूरा लाभ रोगियों को मिले, इस मानसिकता से कार्य करें जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि *सदर अस्पताल में शहर के साथ गांव से बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं अतः पूरी संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनके बेहतर इलाज करने की दिशा में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।*
बैठक के बाद जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल के पीकू एवं आई सी यू वार्ड के साथ नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात भी की गई आवश्यक फीडबैक मरीजों से लिए गए।

बैठक में जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह,डीपीएम आसित रंजन,हॉस्पिटल मैनेजर विजय झा एवं सदर अस्पताल के अन्य वरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।

प्रशांत किशोर किए तस्वीर को देखा क्या कहेंगे
04/01/2025

प्रशांत किशोर किए तस्वीर को देखा क्या कहेंगे

सुरसंड में आयोजित हो रहा है  पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ! 19 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक स्थान : सरयू हाई स्कूल ...
04/01/2025

सुरसंड में आयोजित हो रहा है पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट !

19 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक स्थान : सरयू हाई स्कूल सुरसंड (सीतामढ़ी)

सुरसंड की आवाज नगर पंचायत सुरसंड ।।। Sursand Sursand

सुरसंड जो तस्वीर आप देख रहे हैं वह है बस स्टैंड यानी यात्रियों के बैठने की जगह और उसके पीछे कुछ धुंधली तस्वीर आपको दिख र...
04/01/2025

सुरसंड जो तस्वीर आप देख रहे हैं वह है बस स्टैंड यानी यात्रियों के बैठने की जगह और उसके पीछे कुछ धुंधली तस्वीर आपको दिख रही होगी जल्द वीडियो के माध्यम से इसके बारे में हम आप लोगों को बताएंगे जब तक आप इस बस स्टैंड और यात्रियों के बैठने की जगह के बारे में क्या कहना चाहेंगे कमेंट जरुर करें!
सुरसंड की आवाज नगर पंचायत सुरसंड ।।। Sursand Sursand Chandan kumar Singh

सुरसंड का बहुत ही पुराण मीना बाजार की एक तस्वीर!! सुरसंड की आवाज नगर पंचायत सुरसंड ।।। Sursand Sursand
04/01/2025

सुरसंड का बहुत ही पुराण मीना बाजार की एक तस्वीर!!

सुरसंड की आवाज नगर पंचायत सुरसंड ।।। Sursand Sursand

04/01/2025

सुरसंड का मीना बाजार सब्ज़ी मंडी !!

मौसम विभाग का अलर्ट।जिला प्रशासन, सीतामढ़ी की ओर से जिलावासियों को सूचित किया जाता है कि *बिहार मौसम केन्द्र द्वारा सीता...
03/01/2025

मौसम विभाग का अलर्ट।

जिला प्रशासन, सीतामढ़ी की ओर से जिलावासियों को सूचित किया जाता है कि *बिहार मौसम केन्द्र द्वारा सीतामढ़ी जिला के अधिकांश भागों में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

तापमान के गिरावट के साथ-साथ पछुआ हवाओं के प्रभाव के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। शीतलहर से बचाव हेतु जिला अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं। *सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर निकाय को आवश्यकता अनुसार अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है। इस कड़ी में जिला अंतर्गत पुराना नगर पंचायत कार्यालय, बैरगनियां, मस्जिद रोड रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे बेलसंड, जनकपुर रोड वार्ड नं0-17 पुपरी, और पुराना नगर निगम कार्यालय, सीतामढ़ी में शीतलहर / पाला से बचाव हेतु कुल चार आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है जिसमें कोई व्यक्ति निःशुल्क आश्रय प्राप्त कर ठंड से अपना बचाव कर सकता है। जिला अंतर्गत सिविल सर्जन, सीतामढ़ी को निदेश दिया गया है कि पर्याप्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण का कार्य भी किया जा रहा है।*

साथ ही जिला प्रशासन सीतामढ़ी, द्वारा सभी जिलावासियों से अपील किया जाता है कि *शीतलहर / पाला के समय गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकले, पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें, बी० पी०, डायबिटीज, हृदय रोगी और बच्चे विशेष सावधानी बरते एवं कमरे के अंदर आग न जलाये। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0-06226 250316 पर सूचना दी जाए।*

पटना: छात्रों की मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर
03/01/2025

पटना: छात्रों की मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

02/01/2025

सुरसंड बेहोशी हालत में मिला अज्ञात अधेड़ पुरुष
नशा खिलाने वाला का हुआ शिकार!

"सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का जिला वासियों के नाम ये पोस्ट "भाइयों- बहनों,अभिभावकों,दोस्तों और सीतामढ़ी लोकसभा नि...
02/01/2025

"सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का जिला वासियों के नाम ये पोस्ट "

भाइयों- बहनों,अभिभावकों,दोस्तों और सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आदरणीय मतदाताओं, सादर नमस्कार! एक बार फिर, आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक धन्यवाद् और शुभकामनाएं! 🙏 आज से लगभग छह महीने पहले, आप सभी के आशीर्वाद से मैंने सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय गणतंत्र के सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था संसद में शपथ ली, जिसके लिए मैं अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तमाम मतदाताओं को हार्दिक धन्यवाद् देता हूं 🙏🙏 मेरा प्रयास है, कि मुझ में जो विश्वास जताया गया है, उस पर पूर्णतः खरा उतर के उस विश्वास को सही ठहराने की दिशा में यथा उचित काम और व्यवहार करता रहूं और सीतामढ़ी जिले को राष्ट्रीय मानचित्र पर एक विकसित सांस्कृतिक क्षेत्र के तौर स्थापित करने का पूरा प्रयास करूं! इसी क्रम में अपने चुनाव प्रचार के दौरान किए गए तीन अहम वादे, काम में मुझे सीतामढ़ी के महान जनता के आशीर्वाद से सफलता मिली, जिसमें रीगा सुगर मिल का फिर से चालू होना सबसे सुखद है जिसका विधिवत उद्घाटन 26 दिसंबर, 2024 को बिहार के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने किया, इस मिल का अधिग्रहण करने वाले कर्नाटक के निरानी ग्रुप के चेयरमैन मुर्गेश निरानी, उनके सुपुत्र श्री विशाल निरानी जी और कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से उम्मीद है की वो पूरे लगन के साथ रीगा सुगर मिल को चलाएंगे और मिल सीतामढ़ी के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देगा.....

उसी प्रकार 24 अक्टूबर, 2024 को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा सीता माता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) को अयोध्या से जोड़ने के लिए 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण करने का फैसला किया गया, यह निर्णय सीतामढ़ी जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और विश्व पटल पर जिले को सांस्कृतिक और सामरिक रूप से स्थापित करेगा....

मेरे सांसद बनने के बाद रेल मंत्रालय से वार्ता करके मैंने दरभंगा से पटना, सीतामढ़ी होकर हाल में ही ट्रेन नंबर: 15507/15508 शुरू कराया है जिससे सुबह सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर, पटना सफर करने वाले और शाम में पटना से सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा हो रही है.... उसी प्रकार रक्सौल से वाया सीतामढ़ी, मुंबई जाने के लिए ट्रेन नंबर 05557/05558 का परिचालन शुरू हुआ जिससे सीतामढ़ी से मुंबई जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो रही है.....

एक अन्य परियोजना हाजीपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी- सोनबरसा नेपाल बॉर्डर तक का पथ जो अभी 2 लेन का हाईवे बना हुआ है उसे 4 लेन बनाने के लिए मैं लगातार भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी के संपर्क में हूं और उनका सकारात्मक आश्वासन इस मुद्दे पर मुझे मिला है..... मेरी पूरी कोशिश सीतामढ़ी जिले को राष्ट्रीय मानचित्र पर एक विकसित सांस्कृतिक क्षेत्र के तौर स्थापित करने की है.... जय सीतामढ़ी, जय तिरहुत, जय बिहार, जय भारत.....🙏🙏 इस महीने में मैं सीतामढ़ी जिले की महान जनता के सामने अपना अर्धवार्षिक रिपोर्ट कार्ड भी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी करूंगा जिसमें सीतामढ़ी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे मेरे प्रयासों का विस्तृत वर्णन होगा.....

सीतामढ़ी:- विगत वर्ष में किए गए कार्यों की समीक्षा एवं नए वर्ष में कार्यों के रूपरेखा तैयार करने हेतु आज जिलाधिकारी सीता...
02/01/2025

सीतामढ़ी:- विगत वर्ष में किए गए कार्यों की समीक्षा एवं नए वर्ष में कार्यों के रूपरेखा तैयार करने हेतु आज जिलाधिकारी सीतामढ़ी,श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि, पंचायती राज,ग्रामीण विकास,राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं का सीधा लाभ आम–आवाम को उपलब्ध हो सके इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता एवं शिद्दत के साथ दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित किया जाए।

पटना :- राजभवन में आयोजित बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल  आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें!
02/01/2025

पटना :- राजभवन में आयोजित बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें!

बैरगनिया (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई बैंक में कार्यरत लिपिक आंनद कुमार उर्फ गोलू का शव बैरगनिया स्टेशन के पश...
02/01/2025

बैरगनिया (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई बैंक में कार्यरत लिपिक आंनद कुमार उर्फ गोलू का शव बैरगनिया स्टेशन के पश्चिमी लेवल क्रासिंग के समीप उसके किराए के कमरे से रस्सी के फंदे में लटकता हुआ पाया गया है। घटनास्थल स्थल पर स्थानीय थाने की पुलिस, एएसआई मनीता कुमारी व दारोगा दिनेश पासवान, थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार के नेतृत्व में पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव से मुलाकात की
01/01/2025

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव से मुलाकात की

Address

Sursand

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Sursand/मीडिया सुरसंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Sursand/मीडिया सुरसंड:

Videos

Share