Bihar Express news

Bihar Express news Desh ko jitana hai to bhrshtachariyon se ladna hai, svantrata se patrkarita karna yehi imndari hai

25/12/2024

बहुत ही दुखद घटना है आज का सीतामढ़ी जिला के पुपरी अनुमंडल पुपरी प्रखंड के हरदिया पंचायत में घर में आग लगने से मवेशी वह घर जलकर राख हो गया है

25/12/2024

राजधानी दिल्ली में स्वच्छता बुरी तरह से ध्वस्त है लेकिन सरकार वादे हो गई खोखली

21/12/2024

सीतामढ़ी जिले के बौखरा प्रखंड पत्रकार और एक दलाल के मचा बवाल पत्रकार को धमकी दी मारने की

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड एक बच्चा गायब हो गया है जिको भी एक नजर आए तो दी गए नंबर कॉल कर बताए
21/12/2024

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड एक बच्चा गायब हो गया है जिको भी एक नजर आए तो दी गए नंबर कॉल कर बताए

18/12/2024

अतुल सुभाष के पत्नी सहित चार को किया गिरफ्तार

14/12/2024

असम के मंदिर परिसर में एक महिला se गैंगरेप 9 आरोपियों किया गिरफ्तार पूछताछ जारी

13/12/2024

बिहार के विभिन्न पंचायतों में जबरन तरीके स्मार्ट मीटर लगाई जा रही है

10/12/2024

अजमेर शरीफ ख्वाजा मौयुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह ताला के दरगाह पर लोगो का उमड़ा भीड़

10/12/2024

Ajmer: अजमेर शरीफ के तारागढ़ से नीचे उतर ने कर्म में पूरा वीडियो देखे पहाड़ों के अदभुद नजरे

08/12/2024

अजमेर से आने के कर्म में

04/12/2024

लोकसभा में संभल हिंसा पहर के अखिलेश यादव शाही जमा मस्जिद सर्वे के बाद भड़की हिंसा और पांच लोग की निर्मम हत्या प्रीत परिवारों से नहीं मिलने दिया जा रहा है पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है

04/12/2024

लोकसभा में जमकर गरजे संभल वाले मामले पर अखिलेश यादव भाई चारों को गोली मारने का काम किया गया और वहां जाने भी नहीं दिया जा रहा है बहरीन ऐसा को वहां जाने से रोका जा रहा है इस तरीके से भाईचारा को वह खत्म करने की शान की गई है

गिरिराज सिंह UP वाले बाघ के करेजा के मुंहमें हाथ डालने का प्रयास कर बैठे,पूरा हाथ जख्मी करा बैठे हैं,सुबह से हाथ में Bur...
03/12/2024

गिरिराज सिंह UP वाले बाघ के करेजा के मुंह
में हाथ डालने का प्रयास कर बैठे,
पूरा हाथ जख्मी करा बैठे हैं,
सुबह से हाथ में Burnol लगवा रहे हैं,
फिर भी आराम नहीं आ रहा है,
भभा रहा है अभी तक,

गिरिराज सिंह भूल गए थे,
बाघ का करेजा वाला उनके आकाओं से पंजा लड़ाता है,
फिर भी गलती कर बैठे,

सुनने में आया है गिरिराज सिंह अपने समर्थकों से कसम खा रहे हैं कि,
दोबारा ये गुस्ताख़ी नहीं करूंगा,

फ्लॉवर समझे थे क्या,
Wild Fire 🔥 है वो 🐯

चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने संघर्ष विराम के बावजूद इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र में मिसाइलें दागीं जिसके जवाब में यरुशलम ...
03/12/2024

चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने संघर्ष विराम के बावजूद इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र में मिसाइलें दागीं जिसके जवाब में यरुशलम ने सोमवार को लेबनान पर कई हवाई हमले किए। इन हमलों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पिछले बुधवार को 60 दिन का संघर्ष विराम समझौता लागू होने के बाद हिजबुल्ला ने इजराइली सेना को पहली बार निशाना बनाते हुए प्रक्षेपास्‍त्र दागे। इस संघर्ष विराम का उद्देश्य हिजबुल्ला और इजराइल के बीच एक साल से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करना था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी गांव हारिस पर इजराइल के हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जबकि तलौसा गांव पर किए गए एक और हवाई हमले में चार लोगों की जान चली गई और दो घायल हो गए।



हिजबुल्ला द्वारा इजराइल के कब्जे में वाले क्षेत्र ‘माउंट डोव' की ओर दो प्रक्षेपास्‍त्र दागे जाने की घटना के जवाब में इजराइली सेना ने सोमवार देर रात हवाई हमले किए। इजराइली सेना का कहना है कि उसने लेबनान में हिजबुल्ला के लड़ाकों, ढांचे और रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया। इजराइल ने कहा कि हिजबुल्ला के प्रक्षेपास्‍त्र खुले इलाकों में गिरे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।



इस बीच, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चरमपंथी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइल के नागरिकों की तत्काल रिहाई की मांग की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि अगर जनवरी में उनके पदभार ग्रहण करने से पहले इजराइल के नागरिकों को रिहा नहीं किया गया तो हमास को ‘‘बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।'' हालांकि, उनके इस पोस्ट यह स्पष्ट नहीं है कि यह गाजा में हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध में अमेरिका की सेना को सीधे तौर पर उतारने की चेतावनी है या नहीं। अमेरिका ने लगभग 15 माह से जारी युद्ध के दौरान इजराइल को महत्वपूर्ण सैन्य और कूटनीतिक समर्थन दिया है।

30/11/2024

बिहार में चुनाव और पक्ष और विपक्ष के सामने चुनौती

30/11/2024

भारत खोदो योजना आया है भारत में अपने घर के नीचे खोदो और क्या मिलता है अगर अपने घर के नीचे न मिले तो पड़ोसी का घर को खोदो कुछ न कुछ मिल जाएगा फिर भी न मिला तो पूरे जमीन को खोद डाले तब कुछ न कुछ मिल ही जाएग फिर न मिले तो मस्जिद और मंदिर का खोदाई योजना के तहत खोदो अब कुछ न कुछ मिल जाएगा नहीं कुछ मिला तो पूर्व मृतक व्यक्तियों का कंकाल तो मिल ही जाएग , भारत खोदो योजना के अनुसार,

22/11/2024

बिहार में 400 रुपया वृद्धा पेंशन मिलता है, क्या इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी 2000 वृद्धा पेंशन देने का वादा करते है या नहीं ये देखना है

21/11/2024

बिहार में 2000 वृद्धा पेंशन मिलेगा क्या-क्या महाराष्ट्र जैसा ₹3000 प्रति महीना बिहार में भी महिला को मिलेगा क्या महाराष्ट्र जैसा बिहार में भी बेरोजगार युवा को ₹4000 प्रतिमाह मिलेगा क्या यह सवाल?

Address

Bihar Sitamarhi Sursand
Sursand
843331

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Express news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Express news:

Videos

Share