विवेकशील विचार मंच

विवेकशील विचार मंच For Sponsorship Contact [email protected] & Watsapp On 9024336896
(174)

संवैधानिक जागरूकता सहित लोकतांत्रिक जिम्मेदारियां नहीं निभाओगे तो अधिकारों को भूल जाओ- इतिहास गवाह है कि जिस देश में लोग खुद के अधिकारों के लिए किसी नेता अथवा संस्था पर निर्भर रहे हैं उस देश में लोगों को धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला है... Hari Beniwal

16/12/2023

चोरी की बढ़ती वारदातें बताती है कि कानून व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत है।
जय किसान 🙏

16/12/2023

सभी किसान भाई ध्यान दें...
अगर कोई भी दुकानदार अथवा सोसायटी वाला यूरिया डीएपी के साथ किसी भी प्रकार का सहोत्पाद जबरन बेचता है तो 8058 89 8058 पर सूचित करें 🙏

जय किसान ✊

16/12/2023

मेरे एरिया में एक पत्थर भी अवैध नहीं उठता– श्री गंगानगर खनन अभियंता...
क्योंकि आप अवैध खनन की हर साइट में 20% के पार्टनर हो ME साहब...

जिला कलेक्टर महोदय श्रीगंगानगर और निदेशक खान और भूविज्ञान विभाग उदयपुर कृपया ध्यान दें 🙏

किसान जागृति मंच की टीम अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार अवैध जिप्सम खनन को बेनकाब कर रही है लेकिन खान और भूविज्ञान विभाग के ME (खनन अभियंता) श्री ललित मंगल की मिलीभगत से सूरतगढ़ तहसील में अवैध जिप्सम खनन और डंपिंग पर किसी भी प्रकार की लगाम नहीं लग रही है।

कृपया विशेष जांच दल अथवा संयुक्त टास्क फोर्स को सक्रिय करके इस बाबत निष्पक्ष, त्वरित और न्यायोचित कार्यवाही सुनिश्चित करें 🙏

जय किसान ✊

15/12/2023

इसे कहते हैं माफियाओं का खौफ...
अवैध जिप्सम खनन को लेकर हमारी टीम ने पिछले 2 दिनों में सूरतगढ़ तहसील के 2 दर्जन जगहों पर हो रहे अवैध खनन को बेनकाब कर दिया है लेकिन बावजूद इसके खान और भूविज्ञान विभाग श्रीगंगानगर के ME मैदान छोड़कर भाग गए क्योंकि उन्होंने सभी जिप्सम माफियाओं को उनकी हजारों टन अवैध जिप्सम डंपिंग में अपनी हिस्सेदारी तय करके खुली छूट दी है कि आप मेरी अनुपस्थिति में सभी अवैध डंप ठिकाने लगाओ...

विभाग के SME ने भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही श्रीगंगानगर कलेक्टर महोदय की अनुमति से संयुक्त टास्क फोर्स को एक्टिव करके इस महाघोटाले को बेनकाब करेंगे...

सुरतगढ़ तहसील के 2 दर्जन स्थानों से अवैध डंपिंग और खनन का जियो मेपिंग स्टोक हमारे पास उपलब्ध है अब देखना यह है कि उस स्टॉक में से ये जिप्सम माफिया ME की मिलीभगत से कितना स्टॉक खुर्द बुर्द करते हैं।

वास्तविक स्थिति हम विभाग द्वारा कार्यवाही की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सार्वजनिक करेंगे...

जय किसान ✊

15/12/2023

कांग्रेस बीजेपी के सभी नेताओं की सहमति तले पनप रहा अवैध खनन का काला कारोबार!

जी हां!
यही 15 दिसंबर वो दिन था और वर्ष था 1987...

मेरे 36 वें जन्मदिन पर मेरे सभी बहन भाइयों और शुभचिंतकों के लिए आने वाले 36 दिनों तक व्यवस्था परिवर्तन अथवा सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार के कैंसर के खिलाफ हर रोज एक खरी खरी रिपोर्टिंग हाजिर रहेगी।

पेश है मेरे जन्मदिन पर खान और भूविज्ञान विभाग की काली करतूत...

सेवा में,
श्रीमान निदेशक महोदय
खान और भूविज्ञान विभाग उदयपुर, राजस्थान !

श्रीमान जी आपकी आधिकारिक विभागीय ई मेल पर "किसान जागृति मंच" की तरफ से भेजे गए प्रार्थना पत्र की सहायता हेतु हमारी छोटी सी कोशिश...

उम्मीद करते हैं कि आप भविष्य में हमें ऐसी कार्यवाही का मौका नहीं देंगे तथा हम आशा करते हैं कि खान और भूविज्ञान विभाग का प्रत्येक कर्मचारी पूर्ण समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से पब्लिक सर्वेंट की जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा और जनता के कठोर परिश्रम से अर्जित टैक्स आधारित अपने वेतन का फर्ज अदा करेगा।

जय किसान 🙏

14/12/2023

कुछ ही देर बाद रात 9:30 बजे दूध का दूध और पानी का पानी...
अवैध जिप्सम खनन की लंका बन गया सूरतगढ़!

14/12/2023
14/12/2023

ऐसा सिर्फ Suratgarh में ही संभव है...
"अंधेर नगरी चौपट राजा" वाली कहावत शायद ’खान और भूविज्ञान विभाग’ के लिए ही बनी है।

13/12/2023

अवैध खनन का गढ़ बन गया है सूरतगढ़...
देखते हैं क्या कार्यवाही करता है विभाग?

13/12/2023

किसानों के BBC विवेकशील विचार मंच के नए टॉप फैन! 🥰 💎
Rahul Choudhary, Mahender Kumar Jogpal, Prem Ojha, टीम विजेंद्र बुडिया, Vikas Kumar, Santram Swami, Narender Sharma, Shiv Shakti, Rakesh Ghotia, Krishan Joshi, Choudhary Mahaveer Gaat, Ramesh Jyani, Surander Jyani, Chander Pal Godara, चौ. लालचंद कस्वां, Rajesh Kararwal Pattarkar, Anil Bishnoi

12/12/2023

Suratgarh,
श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय श्रीगंगानगर और उपखंड अधिकारी सुरतगढ़ ध्यान दें 🙏

सूरतगढ़ पैराफेरी के खसरा नंबर 444/4 में नगरपालिका की लगभग 73 हेक्टेयर बेशकीमती जमीन पर पिछले 5–6 दिनों से लगातार दिन दहाड़े कब्जा हो रहा है जबकि नगरपालिका को खुद की जमीन की फाइल ही नहीं मिल रही है।

वीडियो में प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर सुरतगढ़ नगरपालिका के अधिशाषी अभियंता और अतिक्रमण दस्ते के प्रमुख कालूराम जी की भूमिका संदेह के घेरे है!

कृपया इस बाबत निष्पक्ष जांच करके इस पूरे प्रकरण में लिप्त नगरपालिका कर्मचारियों पर शीघ्र न्यायोचित कार्यवाही करके सूरतगढ़ की आम जनता को अनुगृहित करें🙏

धन्यवाद... जय किसान

हरीराम बेनीवाल
संयोजक
किसान जागृति मंच

एक तो इन मीडिया वालों को पागलखाने में भर्ती करवाओ रे कोई 😭😭अरे उपमुख्यमंत्री और डिप्टी CM अलग अलग बनाया है के 🧐😡
12/12/2023

एक तो इन मीडिया वालों को पागलखाने में भर्ती करवाओ रे कोई 😭😭
अरे उपमुख्यमंत्री और डिप्टी CM अलग अलग बनाया है के 🧐😡

11/12/2023

Suratgarh
खान और भूविज्ञान विभाग की लूटलंका...

11/12/2023

वीर तेजाजी बिस्कुट बेकरी– नया बस स्टैंड सूरतगढ़...

आज शाम 6:15 बजे Live देखें...सुरतगढ़ के लुटेरों को किसने दे रखी है अंधाधुंध लूट की छूट?
11/12/2023

आज शाम 6:15 बजे Live देखें...
सुरतगढ़ के लुटेरों को किसने दे रखी है अंधाधुंध लूट की छूट?

धन्यवाद Hari Beniwal ConvenerKisan Jagriti Manch Rajasthan-India

काम करता है प्रशासन है, करवाने वाला चाहिए ✌️अगर दिल से आवाज उठाई जाए तो प्रशासन को शर्म जरूर आती है...  िसान
11/12/2023

काम करता है प्रशासन है, करवाने वाला चाहिए ✌️
अगर दिल से आवाज उठाई जाए तो प्रशासन को शर्म जरूर आती है... िसान

09/12/2023

खनन विभाग की औपचारिकताओं के साथ धड़ल्ले से जारी है लूट की जिप्सम लीज!

09/12/2023

ना भूमि चिन्हित, ना पत्थरगढ़ी, ना तारबंदी, ना समय की पाबंदी और ना जिप्सम की पैमाईश...
ये कैसी खनन लीज?
सुरतगढ़ पैराफेरी में सत्ता बदलते ही नियमों की धड़ल्ले से उड़ाई जा रही धज्जियां !
आखिर सूरतगढ़ का रखवाला कौन?

08/12/2023

Suratgarh,
श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय श्रीगंगानगर और उपखंड अधिकारी सुरतगढ़ ध्यान दें 🙏

सूरतगढ़ पैराफेरी के खसरा नंबर 444/4 में नगरपालिका की लगभग 73 हेक्टेयर बेशकीमती जमीन पर पिछले 5–6 दिनों से लगातार दिन दहाड़े कब्जा हो रहा है जबकि नगरपालिका को खुद की जमीन की फाइल ही नहीं मिल रही है।

वीडियो में प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर सुरतगढ़ नगरपालिका के अधिशाषी अभियंता और अतिक्रमण दस्ते के प्रमुख कालूराम जी की भूमिका संदेह के घेरे है!

कृपया इस बाबत निष्पक्ष जांच करके इस पूरे प्रकरण में लिप्त नगरपालिका कर्मचारियों पर शीघ्र न्यायोचित कार्यवाही करके सूरतगढ़ की आम जनता को अनुगृहित करें🙏

धन्यवाद... जय किसान

हरीराम बेनीवाल
संयोजक
किसान जागृति मंच

08/12/2023

क्या राजनीति में इस भाषा की स्वीकार्यता होनी चाहिए ?
क्या कांग्रेस पदाधिकारियों ने ही कांग्रेस को वोट नहीं दिलाए थे ?
क्या कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और नेता अब पवन नांदीवाल को न्याय दिलाएंगे?

धन्यवाद... जय किसान

हरीराम बेनीवाल
संयोजक
किसान जागृति मंच

08/12/2023

खान और भूविज्ञान विभाग के SME और जिला कलेक्टर महोदय श्रीगंगानगर कृपया ध्यान दें और शीघ्र संज्ञान लेकर न्योचित कार्यवाही सुनिश्चित करें 🙏

सुरतगढ़ पैराफेरी के खसरा नंबर 458/1 और 485/19 में शहर से मात्र 500 मीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे पटरी के बीच जारी की गई सुलेमान S/o
इस लीज से चुनावों से पहले लगभग 10 से 15 हजार टन जिप्सम अन्य लीज के रवानों पर निकाली गई जिसके पर्याप्त सबूत इस विडियो में दिखाए गए हैं।

कृपया इस खातेदारी को निरस्त करके इस सुलेमान नाम की खनन लीज को निरस्त किया जाए और साथ ही खान और भूविज्ञान विभाग के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही सुनिश्चित करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं।

आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद... जय किसान

हरीराम बेनीवाल
संयोजक
किसान जागृति मंच

08/12/2023

धरती पर इंसान का आविर्भाव प्रकृति के अन्य जीव जंतुओं के संरक्षण हेतु हुआ था लेकिन आज इंसान प्राकृतिक जीव जंतुओं का तो छोड़ो बल्कि इंसान खुद इंसानों के अस्तित्व के लिए ही खतरा बन चुका है।

07/12/2023

जिला कलेक्टर महोदय श्रीगंगानगर कृपया ध्यान दें और शीघ्र संज्ञान लेकर न्योचित कार्यवाही सुनिश्चित करें 🙏
जैसा कि आपको विदित होगा कि सूरतगढ़ पैराफेरी में विगत कुछ सालों से TC भूमि, वनभूमि और घग्गर बहाव क्षेत्र की बेसकीमती भूमियों का भूमाफियाओं द्वारा वास्तविक भूस्वामियों को झाँसे में लेकर अथवा कूट रचित दस्तावेजों से नियम विरुद्ध खातेदारियां हुई थी जिसके खिलाफ उपनिवेश विभाग ने एक कमेटी का गठन करके जांच भी की थी जिसमे 6 दर्जन से ज्यादा खातेदारियों को संदेह के घेरे में रखा गया था और अनेक खातेदारियो को निरस्त करने के निर्देश जिला कलेक्टर कार्यालय को भी भेजे गए थे।

श्रीमान जी ऐसा ही कुछ इस मामले में हुआ है जहां वास्तविक जमीन मालिक की जगह उसके भाई ने कुछ भूमाफियाओं से मिलकर कूट रचित दस्तावेजों से जमीन हड़प कर आगे बेच दी।

सूरतगढ़ पैराफेरी में खसरा न. 471/1, 473/3 और 474/2 में मंगतूराम के असली वारिस श्रवणसिंह की जमीन को उसके भाई उदयसिंह ने दीपक चुग, संदीप डांग और सुखवंत चावला आदि के साथ मिलकर हड़प लिया।

कृपया इस खातेदारी को निरस्त करके दोषी कर्मचारियों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही सुनिश्चित करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं।

आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद... जय किसान

हरीराम बेनीवाल
संयोजक
किसान जागृति मंच

07/12/2023

गोगामेड़ी हत्याकांड में जाट समाज का नाम लेना कितना जायज?

इसमें कोई दो–राय नहीं कि इस जघन्य अपराध में लिप्त कातिलों को सख्त सजा मिलनी चाहिए लेकिन बहुत सारे भाई बहनों द्वारा संपूर्ण जाट समाज को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताना दोनों ही समाजों के लिए शुभसंकेत नहीं है।

05/12/2023

इंसानियत को झकझोरने वाली कातिलाना घटना...

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दुर्दांत हत्या इंसानियत और कानून के राज पर धब्बा है।

ये कायर कातिल चाहे किसी भी समाज के क्यों ना हो लेकिन इन हत्यारों को गिरफ्तार करके फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए।

यह दुर्भाग्यशाली घटना हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था को गहलोत साहब ने बिहार और बंगाल से भी बद्दतर बना दिया है।

ऐसा भगवान किसी दुश्मन के साथ भी ना करें...गहलोत सरकार ऐसा राजस्थान देकर गए हैं हमें...आज प्रदेश में कीड़े मकोड़ों की तरह...
05/12/2023

ऐसा भगवान किसी दुश्मन के साथ भी ना करें...

गहलोत सरकार ऐसा राजस्थान देकर गए हैं हमें...
आज प्रदेश में कीड़े मकोड़ों की तरह इंसानों को मारा जा रहा है जो प्रदेश की चौपट कानून व्यवस्था का सूचक है।

सुखदेव सिंह को कई बार धमकियां भी मिली थी जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना भी दी थी बावजूद इसके कानून के रखवालों ने उनकी उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की थी।

देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा करना सरकारों और सिस्टम की जिम्मेदारी बनती है लेकिन दुर्भाग्य से आज हम चौपट कानून व्यवस्था के कारण इंसानों से ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

किसान जागृति मंच पुलिस प्रशासन से अपील करता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सभी हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करके फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से सख्त कानूनी सजा सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी अन्य भाई बहन की इस प्रकार हत्या ना हो।

05/12/2023

खरी खरी...

04/12/2023

ऐसा सिर्फ सूरतगढ़ में ही हो सकता है... बेशर्म नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों के ठगबंधन को पहचानिए और अपने हक और अधिकार के लिए खुद लड़ना सीखिए!
धन्यवाद 🙏जय किसान ✊

03/12/2023

जनहित में बोलना, लिखना और लड़ना जारी रहेगा...
आज जीत के नशे में कटाक्ष करने वाले ही कल को हमारे पास ही आएंगे।
"हम अपने दम पर बोलते हैं!"

03/12/2023

माहरल अनुमान तो पाट गया 🧐🧐
"गठबंधन गा भचीड़ बाजज्ञा लागे"

02/12/2023

सूरतगढ़ गंगानगर रोड़, NH 62...
अंधेरे में यहां से निकलना खतरे से खाली नहीं होता इसलिए यात्रीगण कृपया ध्यान दें...
चाहे पशुओं से होने वाली दुर्घटना हो अथवा आए दिन हो रही लूट की वारदात हो, सबसे बड़ा कारण है सड़क के दोनों तरफ खड़ी संघन झाड़ियां!
बावजूद इसके ना पुलिस को स्थाई समाधान दिखाई दे रहा ना NHAI को, बाकी वन विभाग कोई स्व संज्ञान लेकर इन झाड़ियों को कटवाएगा इसकी संभावना भी ना के बराबर दिखाई दे रही है इसलिए...
सावधानी ही बचाव है!

01/12/2023

एक्जिट हथाई...

01/12/2023

रायांवाली, सूरतगढ़...
थूक से बड़े चेपना कोई PWD विभाग से सीखें!
विश्वास नहीं हो रहा तो वीडियो देखें और सच्चाई जानें!

01/12/2023

Suratgaarh
करोड़ों के घोटाले में वेतन को तरसते FRT कार्मिक...

01/12/2023

सूरतगढ़ बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने स्थानीय नेताओं से सांठगांठ करके FRT सुविधा को बनाया लूट की दुकान...
विस्तृत रिपोर्ट Next वीडियो में!

पूर्व जिला प्रमुख और मिलनसार जीवनशैली के धनी बड़े भाई साहब Prithvi Raj Meel को शादी की सालगिरह की ढ़ेरो बधाई व शुभकामनाएँ...
01/12/2023

पूर्व जिला प्रमुख और मिलनसार जीवनशैली के धनी बड़े भाई साहब Prithvi Raj Meel को शादी की सालगिरह की ढ़ेरो बधाई व शुभकामनाएँ....
ईश्वर इस जोड़ी को सदैव सलामत रखें 🙏 हमेशा खुश रखें 🙏

रघुनाथपुरा से पूर्व सरपंच और माटी कूटो आंदोलन के प्रणेता श्री Hansraj Saharan को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🎉हम आपके...
30/11/2023

रघुनाथपुरा से पूर्व सरपंच और माटी कूटो आंदोलन के प्रणेता श्री Hansraj Saharan को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🎉
हम आपके स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल भविष्य की कामना करते हैं।

वीर तेजाजी महाराज की मेहरबानी से हमारे 8 BGD जैतसर से किसान हितों के समर्पित लड़ाके और मेरे छोटे भाई Sandeep Rinwa को नई...
29/11/2023

वीर तेजाजी महाराज की मेहरबानी से हमारे 8 BGD जैतसर से किसान हितों के समर्पित लड़ाके और मेरे छोटे भाई Sandeep Rinwa को नई स्कॉर्पियो लेने पर हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं 🎉🪔
मैं आपके स्वस्थ, समृद्ध, खुशहाल और सुरक्षित भविष्य की कामना करता हूं।

Address

Suratgarh

Telephone

+918058898058

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विवेकशील विचार मंच posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to विवेकशील विचार मंच:

Videos

Share



You may also like