Girdhari Red

Girdhari Red सर्वविदित...

25/11/2022

मोटिवेशनल कोटेशन से मोटिवेट होकर कई बार समस्या बढ़ जाती है

एक बच्चा फेल हो गया, माँ ने पूछा क्यों बेटा आंसर शीट पर क्या लिख आए थे

बेटा - never tell your problems to anyone because 80% don't care and 20% glad you have them.

माँ - अरे लेकिन प्रेक्टिकल में भी तेरे नम्बर नही, बीकर से लेकर टेस्ट ट्यूब तक सब फोड़ आया

बेटा - learn to sit back and observe, not everything needs a reaction .

माँ - मैडम बता रही है के रोज़ क्लास के बाहर खड़ा करते हैं तुझे

बेटा - standing alone is better than standing with people who don't value you.

माँ ने दिया रख के एक कान के नीचे

बेटा - मम्मी व्हाई 😭

माँ - sometimes good people make bad choices. It doesn't mean they are bad people. It means they're human.

10/11/2022

कितनी मुश्किल के बाद टूटा है,
एक रिश्ता जो था ही नहीं।

08/11/2022

08/11/2022

एक होटल पर लिखा था "खाना तुम खा लो पैसा तुम्हारे पोते देंगे"

एक आदमी ने पढ़ा तो बहुत खुश हुआ कि वाह भाई वाह...ये तो कमाल है, बेटे भी नहीं, पोते देंगे..

वह होटल गया और वेटर से कन्फर्म किया और बोला कि अभी तो उसकी शादी भी नहीं हुई है….

वेटर ने जवाब दिया कोई बात नहीं खाना खा लो शादी कर लो फिर अपने बच्चों की शादी करवा लो जब पोते होंगे हम उनसे बिल ले लेंगे। वो खुशी से कुर्सी पर बैठा और खाना आर्डर किया, खाने के बाद वेटर ने बिल सामने रख दिया। वो आदमी बोला तुमने तो कहा था बिल पोते भरेंगे फिर ये क्या है?

वेटर मुस्कुराया और बोला "ये आपका नहीं आपके दादा का बिल है"

07/11/2022

एक गांव में चार-पांच कुम्हार के बच्चे गधे के साथ खेल रहे थे। खेल-खेल में गधा उनसे मर गया। कुम्हार इकट्ठे होकर पंडित जी के पास पहुंचे, हाथ जोड़कर बोले:- महाराज बच्चों से गधा मर गया, पाप से बचने का कोई उपाय बताएं?

पंडित जी ने पत्रा पलट कर देखा और बोले ये तो बच्चों से बहुत बड़ा पाप हो गया है। अब तुम्हे शांति यज्ञ कराना होगा, ब्राह्मणों को छप्पन भोग कराने पड़ेंगे। तब उनमें से एक कुम्हार फ़िर हाथ जोड़कर बोला, महाराज उन चार बच्चों के साथ आपका बेटा संतोष भी था।

अब पंडित जी के माथे पर पसीना आ गया, लेकिन खुद को संभालते हुए बोले:- रुक जाओ जरा फिर से पत्रा देखना पड़ेगा। खैर उन्होंने पत्रा पलटा और चिंतन मनन करते हुए चेहरे पर कुटिल मुस्कान लाकर बोले:-

"चार कुम्हार पांचवा संतोषा,
गधा मारे का कछु ना दोषा।"
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम!कोई महिला ब्यूटी पार्लर में जाए और कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो जाए तो उसको ब्यूटी पार्...
02/11/2022

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम!

कोई महिला ब्यूटी पार्लर में जाए और कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो जाए तो उसको ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम कहा जाता है!

02/11/2022

प्याज और लहसुन का जन्म कुत्ते के अंडकोष से हुआ!
प्याज और लहसुन का जन्म राक्षस के पाखाने से हुआ!

कोई बाबा हजारों लोगों के सामने इस तरह की बातें बकता है और हजारों-लाखों लोग हाथ जोड़कर ऐसी 'आपराधिक बातों' को पूरे श्रद्धाभाव से सुनते-गुनते हैं! कोई शर्म या हिचक नहीं!

किसी के मन में कोई सवाल नहीं उठता, कोई सरकार ऐसे तमाम बाबाओं को अंधविश्वास का सरेआम कारोबार करने के लिए जेल में नहीं डालती! संविधान के अनुच्छेद 51 ए (एच) की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं! लोग और ज्यादा दिमागी अंधा होते जाते हैं!

सरकारें बिना किसी शर्म के यह सब होने देती है, क्योंकि अगर ऐसा होने दिया जाता है, तभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को गोबर का चोथ बनाए रखा जा सकेगा, उनकी भलाई के नाम पर उनका वजूद लूटा जा सकेगा, उन्हें हत्याओं को मौत मानने का ज्ञान दिया जा सकेगा, उनकी जान बचाने के नाम पर उनका कत्लेआम किया जा सकेगा..!

बात 2014 की है मगर सबके लिए सबक है। 2014 में बहुत सारे लोग एक कश्ती में सफर करने के दौरान डूब गए थे। इनमे से 300 लापता औ...
02/11/2022

बात 2014 की है मगर सबके लिए सबक है। 2014 में बहुत सारे लोग एक कश्ती में सफर करने के दौरान डूब गए थे। इनमे से 300 लापता और मारे गए थे। कोरिया के PM ने यह कहकर कि मेरे रहते इतने लोग डूब गए इसका मतलब मैं एक नकारा पीएम हू मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए, बोलकर इस्तीफा दे दिया। सही किया। इतना गैर जिम्मेदार था, हटना तो था, हटेगा कैसे नही??

डॉ नाव चालक

02/11/2022

तेलंगाना से आ रही खबर अगर सही है तो राहुल गांधी ने बहुत बड़ी और नयी बात कह दी है. उन्होंने पदयात्रा के दौरान अपनी प्रेस ब्रीफिंग में जनगणना में जाति की गिनती कराने के प्रस्ताव या मांग को जायज ठहराया पर कहा कि वह इस बारे में बिल्कुल साफ और स्पष्ट हैं.
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछड़ी जातियों(OBCs) की गणना की मांग में कुछ भी गलत या अतार्किक नहीं है. 2011 की जनगणना के फौरन बाद कांग्रेस की अगुवाई वाली UPA ने इसी नजरिये से जातियों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराया था.
कांग्रेस के राजनीतिक इतिहास में यह महत्वपूर्ण अध्याय होगा, अगर राहुल गांधी ने सचमुच यह बयान दिया और मीडिया के एक हिस्से ने जिसे रिपोर्ट भी किया! ऐसा बयान देने वाले वह 'पहले कांग्रेस नेता' भले न हों पर 'नेहरू-गांधी परिवार' से सम्बद्ध पहले व्यक्ति जरूर हैं. -- उर्मिलेश

02/11/2022

टीवी एंकर हर चीज़ के विशेषज्ञ होते हैं।

पत्रकारिता को छोड़कर।

31/10/2022

प्रकृति की पूजा के लिए हर काम छोड़कर ट्रेन-बसों से घर लौटने वाले लोग आदिवासियों के इलाक़ों में जंगल कटने पर उफ़ तक क्यों नहीं करते?

ये लोग कभी सोनी सोरी के पक्ष में एक शब्द तक लिखते नहीं दिखते।

मतलब प्रकृति की पूजा वाली बात में झोल है।

Today
29/10/2022

Today

26/10/2022

एक मोहल्ले के अंकल बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। मोहल्ले के कुछ लोगों ने सलाह दी कि अस्पताल आने जाने का किराया वैगन वाले से तय कर देते हैं और सब जाकर अंकल का हाल चाल पूछते हैं। एक सौ रुपए प्रति व्यक्ति तय हुआ और कुल मिलाकर तेरह लोग तैयार हुवे।

वैगन चालक ने बहुत ज़ोर लगाया। 14 सीट है, एक और व्यक्ति को जोड़ लो ताकि मेरी एक सीट खाली न हो पर इंतज़ाम न हो सका।

तेरह लोगों के साथ गाड़ी चलने ही वाली थी, के गली के आखिरी कोने पर रांझा दौड़ता और आवाज़ देता देखा गया।

गाड़ी के तेरह यात्री बोले गाड़ी जल्दी चलाओ, साथ मत ले जाना, ये पनौती तुम्हारा भी कुछ नुक़सान करेगा। लेकिन कंडक्टर ने जवाब दिया, पनौती है तो तुम्हारे लिए, मेरे लिए सौ रुपये की सवारी है,मैं हर कीमत पर उसे लूँगा।

अन्य सवारों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था और अपने मोहल्ले के रांझा जैसे किसी अनचाहे व्यक्ति के आने का इंतज़ार करने लगे।

रांझा हांपते कांपते हुए पहुंच गया, कंडक्टर ने दरवाज़ा खोला उसे अंदर लेने के लिए, लेकिन रांझा ने बाहर खड़े खड़े ही टूटी सांसों के साथ उन तेरह लोगों से कहा "अंकल जी रात को ही अस्पताल से घर आ गए हैं। सब गाडी से उतर जाओ, ख्वामखाह अस्पताल मत जाओ।

सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर वग़ैरह से बहुत आगे की चीज़ है कोहली। ऑल टाइम महानतम भारतीय क्रिकेटर की होड़ धोनी और कोहली क...
23/10/2022

सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर वग़ैरह से बहुत आगे की चीज़ है कोहली। ऑल टाइम महानतम भारतीय क्रिकेटर की होड़ धोनी और कोहली के बीच है।

     📷
23/10/2022

📷

23/10/2022

अफवाह थी कि मेरी तबीयत खराब हैलोगो ने पूछ-पूछ कर बीमार कर दिया- राहत इन्दोरी
23/10/2022

अफवाह थी कि मेरी तबीयत खराब है
लोगो ने पूछ-पूछ कर बीमार कर दिया
- राहत इन्दोरी

23/10/2022

22/10/2022

कमज़ोर ज़हेन हमेशा साज़िश में उलझा रहता है।

22/10/2022

छह साल में ब्रिटेन में चार व्यक्ति प्रधानमंत्री होकर जा चुके हैं. इतने ही समय में बिहार में एक ही व्यक्ति चार बार मुख्यमंत्री होकर आ चुके हैं।

अमेरिका में हुए रिसर्च का डाटा है कि कंपनियाँ अश्वेत लोगों या महिलाओं को शिखर पदों पर ज़्यादातर तब नियुक्त करती हैं जब क...
22/10/2022

अमेरिका में हुए रिसर्च का डाटा है कि कंपनियाँ अश्वेत लोगों या महिलाओं को शिखर पदों पर ज़्यादातर तब नियुक्त करती हैं जब कंपनी संकट में हो या अर्थव्यवस्था ख़राब हो। आंबेडकर कारवाँ और वेलिवाडा के पारदीप अत्रि से इस लेख की प्रेरणा मिली।

BSP chief Mayawati and scholar Sujat Ambedkar's critique of Congress on Mallikarjun Kharge's election as party president suggests non-BJP parties may have a reason to worry.

22/10/2022

गांव-देहातों में जब कभी 'नाच' (नाटक) का आयोजन होता था, उसमें आमतौर पर पर्दे के पीछे नेपथ्य में किसी गंभीर दृश्य की तैयारी हो रही होती थी, तब उस खाली वक्त में मंच पर 'हरबोलवा' यानी जोकर को भेज दिया जाता था, जो वहां बैठे दर्शकों को हंसाता रहता था, उलझाए (फंसाए) रखता था..!

आप भी हंसते हैं!

कभी राजा का लिबास देखकर तो कभी राजा की बकवास देख कर तो कभी उसकी हरकतें देख कर... आप हंसते हैं!

आप राजा पर हंसते हैं और राजा आपके हंसने पर हंसता है, क्योंकि वह आपको हंसाने के लिए नहीं, बल्कि फंसाने के लिए हंसाता है और आप हंसते जाते हैं... हंसते ही जाते हैं..!

आपको कहां पता कि राजा का लिबास और राजा की बकवास अब प्रजा की सांस है और राजा की बकवास की सांस किस‍‌ सांस से चलती है!

आप कहते रह गए कि 'जाओ अपनी प्रजा चुन लो', राजा ने अपनी प्रजा न सिर्फ चुन ली, बल्कि बना भी ली..! ऐसी प्रजा, जो उसके हंसने के साथ हंसती है और रोने के साथ रोती है... वह प्रजा जिसकी चेतना तक से राजा पर कोई सवाल गायब है! अपने लिए ऐसी प्रजा बनाने वाला राजा अपने लिबास से... अपनी बकवास से आपको हंसाता है और आप हैं कि हंसते जाते हैं... हंसते ही जाते हैं..!

22/10/2022

18/10/2022

Rijiju said judges are 'preoccupied' with appointments, due to which delivery of justice 'suffers'. Till 1993, judges were appointed by the law ministry in consultation with the CJI.

18/10/2022
18/10/2022

आदिवासियों के संघर्ष पर पीएचडी करने वाले उमर ख़ालिद को जेल से निकलने नहीं दिया जा रहा और बलात्कारी राम रहीम पैरोल पर बाहर है।

जिसकी भी नैतिकता ज़िंदा है, वह आज ख़ुद को जेल की अदृश्य दीवारों से घिरा पाएगा।

ज़रूरी नहीं कि दम उसी का घुटे जो जेल में है। आज प्रेम और लोकतंत्र की बात करने वाले हर इंसान का दम घुट रहा है।

जो पेट के चक्कर में मशीन बन गए हैं, उनकी बात अलग है।

13/10/2022

मूर्खता में जीवन आसानी से कट जाता है।

सारी मुश्किल समझदारी में है।

13/10/2022

भावुक रीलवादी युवक ने व्रत रखने की ज़िद पकड़ ली थी। बहुत समझाया गया, मान ही नहीं रहा था। अंत में यह बताने पर माना कि व्रत रखने के लिए ज़िंदगी में पत्नी का होना ज़रूरी है।

प्यार का दुश्मन ज़माना...

Address

Suratgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Girdhari Red posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Girdhari Red:

Share