बागड़ी मीडिया

बागड़ी मीडिया आपने बागड़ क्षेत्र री आवाज

मुख्यमंत्री साब भजन लाल शर्मा जी को जन्मदिन की शुभ कामनाएं!Bhajanlal Sharma
15/12/2024

मुख्यमंत्री साब भजन लाल शर्मा जी को जन्मदिन की शुभ कामनाएं!
Bhajanlal Sharma

श्री गंगानगर से करणपुर भारतमाला रोड शुरू , दशकों से धीमी रफ्तार का दंश झेल रही करणपुर गंगानगर रोड अब भारतमाला हो चुकी है...
12/12/2024

श्री गंगानगर से करणपुर भारतमाला रोड शुरू , दशकों से धीमी रफ्तार का दंश झेल रही करणपुर गंगानगर रोड अब भारतमाला हो चुकी है , लेकिन अब टोल देना होगा , बिना फास्टटैग के दुगना टोल देना होगा , ये रोड रायसिंह नगर तक प्रस्तावित है , साथ ही साथ पहले ही दिन लोगों ने टोल नाके से बचने के लिए गांव साहिब सिंह वाला से चोर रास्ता भी खोज निकाला है।

11/12/2024

गुरुदेव प्रवीण भाटिया पहुंचे , राइजिंग Rajasthan समिट में ।

04/12/2024
‘ बैंक ऋणो के साथ अपने सपनों को दे  ऊंची उड़ान ‘- विषय पर कार्यशाला का आयोजनसूरतगढ़ 27 नवम्बर 24(प्रेस नोट)स्व.श्री गुरुश...
27/11/2024

‘ बैंक ऋणो के साथ अपने सपनों को दे ऊंची उड़ान ‘- विषय पर कार्यशाला का आयोजन

सूरतगढ़ 27 नवम्बर 24(प्रेस नोट)स्व.श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय, में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में विवेकानंद हॉल में स्टार्टअप्स एवं कृषि क्षेत्र के लिए लोन की उपलब्धता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी लक्ष्मी देवी नंदा ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कमलजीत सिंह ने छात्रों को नए-नए क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू करके राष्ट्र और समाज निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता एसबीआई शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने छात्रों को विद्यार्थी जीवन में ऋण की आवश्यकता, स्टार्टअप हेतु दिए जाने वाले लोन, उच्च शिक्षा ऋण,कृषि व सम्बद्ध क्षेत्र यथा मत्स्य पालन पशुपालन, मुर्गी पालन दिए जाने वाले ऋणों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि वर्तमान में अगर कोई विद्यार्थी कठोर परिश्रम करें तो वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता बैंक सुनिश्चित करेगा।लोन अधिकारी सूर्यप्रकाश ने विद्यार्थियों को स्टैंड अप इंडिया एवं पीएमजी स्कीम के बारे मे बताया।प्रश्नोत्तर सत्र में बैंक अधिकारियों ने विद्यार्थियों की बैंक से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान किया।वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ.महबूब खान मुगल ने छात्राओं को रोजगार के नए-नए अवसरों के बारे में जागरूक किया।कार्यक्रम में एन एस एस प्रभारी पीतांबर मंगानी,सहायक आचार्य मनीष कुमार, लक्ष्मीनारायण पारीक, चंद्रकला,डॉ. अर्चना तंवर,डॉ. मनोज सैनी आदि उपस्थित रहे। रोवर प्रभारी डॉ. सुनील पूनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

श्रीमती लक्ष्मी देवी नंदा
सहायक आचार्य,
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी
स्वर्गीय श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़
9462067309

24/11/2024

सबरंग स्कूल में छोटे बच्चों के लिए प्रतियोगिता जैसे माहौल में GK quiz का आयोजन #सूरतगढ़

23/11/2024

अब राजस्थान में RLP का एक भी विधायक नहीं होगा !
हनुमान बेनीवाल के अस्तित्व का क्या होगा ?

नमन प्रणाम , भगवान गुरु जम्भेश्वर जी !
23/11/2024

नमन प्रणाम , भगवान गुरु जम्भेश्वर जी !

23/11/2024

खींवसर
पहला राउंड

कनिका बेनीवाल RLP- 4015
रेवंतराम डांगा BJP- 6300
रतन चौधरी कांग्रेस - 266

21/11/2024

ओम कालवा जी आज ही कोर्ट से बहाल हुए और आज ही प्रशासन ने नए चुनाव की तैयारी कर ली 49 जगह सभी पार्षद अध्यक्ष सभापति पावर लेस हुए।

भटिंडा के आर्यन हांडा पहुंचे केबीसी में 1 करोड़ तक ..दिल्ली पब्लिक स्कूल भटिंडा के छात्र है।
21/11/2024

भटिंडा के आर्यन हांडा पहुंचे केबीसी में 1 करोड़ तक ..
दिल्ली पब्लिक स्कूल भटिंडा के छात्र है।

दिल्ली से अमरीका 40 मिनट मेंएलन मस्क का नया प्लान
17/11/2024

दिल्ली से अमरीका 40 मिनट में
एलन मस्क का नया प्लान

13 November: खींवसर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया खुद पर गाड़ी चढ़ाने के दावा ।
13/11/2024

13 November: खींवसर उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया खुद पर गाड़ी चढ़ाने के दावा ।

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने , सूरतगढ़ PG कॉलेज में पढ़े अनिल बिश्नोई जी , हनुमानगढ़ जिले के निवासी के बारे में बात करी ...
08/11/2024

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने , सूरतगढ़ PG कॉलेज में पढ़े अनिल बिश्नोई जी , हनुमानगढ़ जिले के निवासी के बारे में बात करी है ... हम सबको ऐसे नेक इंसान के बारे में जरूर पता होना चाहिए !


पूरा वीडियो ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल पर है ।

Address

Ward 28
Suratgarh
335804

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बागड़ी मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share