आजादी के 75वर्ष बाद भी सुदूर ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले आदिवासी ग्रामीणों को आज भी मुलभुत सुविधा नहीं मिला है कहने को तो राजनीतिक पार्टिया बढ़ी बढ़ी बाते कहती है की हमने विकास की गंगा बहाई है लेकिन वास्तविकता धरातल पर कुछ ओर ही बयां करती है इस वीडियो में एक गर्भवती महिला को चारपाई में उठाकर एम्बुलेंस तक लाया जा रहा है विकास के नाम पर करोड़ो रूपये आदिवासियों की विकास के लिए जारी होते है लेकिन उन तक पहुँच नहीं पाता है आखिर उसे कौन खा जाता है ग्रामीणों को पता नहीं चल पाता है सब कुछ आदिवासी के नाम पर होने के बावजूद भी आदिवासीयों को मुलभुत सुविधाओं से वंचित किया जाता है ऐसा क्यों ?
बस्तर जिले का एक मात्र ब्लॉक् जो पिछड़ा ब्लॉक के नाम से जाना जाता है बास्तानार ब्लॉक का ये वीडियो इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुरगुम का है जो चित्रकोट विधानसभा में आता है ब्लॉक की स्थिति य
गांजा तस्कर GPS tracker लगा कर कर रहे थे ट्रक की निगरानी..सुकमा पुलिस ने 50लाख का गांजा सहित टाटा ट्रक में गांजा तस्करी करते दो लोगो किया गिरफ्तार
सुकमा - सुकमा जिले में मादक प्रदार्थ तस्करो पर लगातार हो रही है कार्यवाई जिले के कप्तान श्री सुनील शर्मा , अति . पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी तोंगपाल रजत नाग के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.09.2021 को थाना तोंगपाल पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर थाना के बल एवं सीआरपीएफ 227 जी कंपनी तोंगपाल के साथ घेराबंदी कर सफेद रंग का टाटा ट्रक MH - 26 - BE - 8121 से गांजा ले जा रहे 02 संदिग्ध राजेश पिता गौतम राव खड़तकर उम्र 28 वर्ष जाति माहर साकिन पाचेगांव थाना आर्वि जिला वर्धा ( महाराष्ट्र ) , गजानंद भगत पिता बलीराम जाति माहर उम्र 50 वर्ष साकिन फुलचु
*जनता को क्यू करना पढ़ा विरोध...जनता का जनसैलाब क्यू उमड़ा...*
-बीते 19 अप्रैल को बीजापुर के बोत्तलंका में एयर स्ट्राइक का दावा करते हुए नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया था जिसके बाद पहली बार नक्सलियों के ख़िलाफ़ आसमान से हमले की चर्चा गर्म होने लगी थी इसके बाद नक्सलियों ने दो ड्रोन को गिराने का भी दावा किया था पुरे मामले में अब आदीवासी ग्रामीण भी लामबंद होने लगे है मंगलवार को सुकमा ज़िले के किस्टाराम इलाक़े के बुर्कलंका गाँव में हज़ारों की संख्या में आदीवासी ग्रामीण एकत्रित हुए जहां केंद्र व राज्य सरकार के ख़िलाफ़ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाज़ी की वही ग्रामीणों ने भी बीजापुर के बोत्तलंका में एयर स्ट्राइक का सरकार पर आरोप लगाया और नारेबाज़ी करते हुए माँग की है की एयर स्ट्राइक बंद हो ग्रामीणों ने कहा की आदीवासी गाँवों में रहते हैं मछली पकड़ने तालाबों में जाते है म