Deepak Sharma

Deepak Sharma Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deepak Sharma, News & Media Website, Srinagar.
(1)

त्रियुगीनारायण उत्तराखंड ❤️
01/04/2024

त्रियुगीनारायण
उत्तराखंड ❤️

त्रियुगीनारायण मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण गांव में एक हिंदू मंदिर है। ये प्राचीन मंदिर भगवान ...
01/04/2024

त्रियुगीनारायण मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण गांव में एक हिंदू मंदिर है। ये प्राचीन मंदिर भगवान विष्णु जी को समर्पित है। यहां भगवान् नारायण भूदेवी तथा लक्ष्मी देवी के साथ विराजमान हैं। इस मंदिर को देवी पार्वती के शिव से विवाह के स्थल के रूप में श्रेय दिया जाता है और इस प्रकार यह एक लोकप्रिय तीर्थस्थल है। विष्णु ने इस दिव्य विवाह में पार्वती के भाई का कर्तव्य निभाया था, जबकि ब्रह्मा इस विवाहयज्ञ के आचार्य बने थे। इस मंदिर की एक विशेष विशेषता एक अखंड ज्योति है, जो मंदिर के सामने जलती है। माना जाता है कि लौ दिव्य विवाह के समय से जलती है जो आज भी त्रियुगीनारायण मंदिर में विद्यमान है। इस प्रकार, मंदिर को अखण्ड धूनी मंदिर भी कहा जाता है। आने वाले यात्री इस हवनकुण्ड की राख को अपने साथ ले जाते हैं और मानते हैं कि यह उनके वैवाहिक जीवन को सुखी बनाएगी।

यह मंदिर भगवान विष्णु के पांचवे अवतार भगवान वामन अवतार को समर्पित है। मंदिर के सामने ब्रह्मशिला को दिव्य विवाह का वास्तविक स्थल माना जाता है। मन्दिर के अहाते में सरस्वती गङ्गा नाम की एक धारा का उद्गम हुआ है। यहीं से पास के सारे पवित्र सरोवर भरते हैं। सरोवरों के नाम रुद्रकुण्ड, विष्णुकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड व सरस्वती कुण्ड हैं।

रुद्रकुण्ड में स्नान, विष्णुकुण्ड में मार्जन, ब्रह्मकुण्ड में आचमन और सरस्वती कुण्ड में तर्पण किया जाता है।

भगवान भोले नाथ और पार्वती का विवाह संभवत 18415 साल पूर्व इस मंदिर मैं त्रेता युग में हुआ था । यह तीर्थ स्थल किसी भी रूप में 17900 वर्ष से पुराना ही है।

त्रियुगीनारायण मंदिर होमस्टे लगभग सत्तर किलोमीटर दूरी पर है। आप कभी उत्तराखंड आएं तो इस मंदिर के दर्शन जरूर करें।

❤️

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड ❤️ ( Kartikey Temple ) रुद्रप्रयाग से लगभग 38 किलोमीटर दूरी पर रूद्रप्रयाग और पोखरी के रा...
31/03/2024

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड ❤️ ( Kartikey Temple )

रुद्रप्रयाग से लगभग 38 किलोमीटर दूरी पर रूद्रप्रयाग और पोखरी के रास्ते पर कनक चौरी गांव है, इस गांव से महज 3 किलोमीटर का ट्रैक कार्तिक स्वामी मंदिर की तरफ जाता है।

आज मैं आपको बताने वाला हूं, इस जगह पर लगभग तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर भगवान शिव के बड़े पुत्र कार्तिक जी की मूर्ति मौजूद है। ये एक इकलौता ऐसा मंदिर है जो मात्र पूरे उत्तराखंड में एक ही है और इन देवता का कोई दूसरा मंदिर पूरे उत्तराखंड में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा। लगभग सभी जानते भी हैं कि भगवान कार्तिकेय भगवान शिव जी के ज्येष्ठ पुत्र हैं।

स्थानीय लोगो का मानना है कि भगवान कार्तिकेय आज भी क्रोध पर्वत पर तपस्या करते हैं. इस मंदिर के द्वार बारह महीनों पर्यटकों के लिए खुले रहते हैं. वहीं यहां से प्रकृति को भी आप बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपनी नज़रों से निहार सकते हैं. यह उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक होने के साथ-साथ दैविक भी माना जाता है. यहां लोग अपनी मन्नत और मुरादों को पूरा करने की मांग को भगवान कार्तिकेय के इस दिव्य मंदिर में रखते हैं. मुराद पूरी होने पर घंटी और अपनी इच्छा अनुसार भेट चढ़ाते हैं.

अच्छा कार्तिकेय मंदिर काफी ऊंचाई पर होने के कारण ट्रैकिंग स्पॉट के रूप में भी चर्चा में रहता है.

पहाड़ों में होने के नाते मेरी अपनी राय के अनुसार आपसे यह कहना बनता है कि यदि आप रुद्रप्रयाग आयें तो यहां का क्षेत्रीय खाना ज़रूर खायें. यहां का क्षेत्रीय खाना है “कोदे की रोटी और उसके साथ हरी-भरी पालक और सरसों की सब्जी, साथ में वाइट बटर मिल जाये तो समझ लेना कि पहाड़ी सफर पूरा हो गया.

( Kartikey Temple )

ये सब तस्वीरें उत्तराखंड में अलग अलग जगहों की हैं। लेकिन होमस्टे से साठ से सत्तर किलोमीटर के दायरे में ही हैं। हमारा होम...
31/03/2024

ये सब तस्वीरें उत्तराखंड में अलग अलग जगहों की हैं। लेकिन होमस्टे से साठ से सत्तर किलोमीटर के दायरे में ही हैं।

हमारा होमस्टे बहुत सी जगहों का सेंटर प्वाइंट है।

जैसे : चोपता हो गया, त्रियुगीनारायण है, केदारनाथ धाम, कार्तिकस्वामी मंदिर, देवरिया ताल, धारी देवी मंदिर, बधानी ताल है, कोटेश्वर मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर आदि आदि स्थान होमस्टे से 70 किलोमीटर के दायरे में ही मिल जायेंगे आपको।

तो कभी भी उत्तराखंड घूमने के लिए आप तैयार हों तो आप होमस्टे पर आ सकते हैं, यहां से आप आसानी से कहीं भी घूम सकते हैं उपर दी गई जगहों पर।

होमस्टे की लोकेशन आपको हमारी pin post पर मिल जायेगी।

ज्यादा जानकारी के लिए आप मुझे कॉल या मेसेज भी कर सकते हैं 097292 09831 इस नंबर पर।

उखीमठ (उत्तराखंड) भगवान केदारनाथ का आसन है। ठंड के दिनों में यहां पूजा की जाती है जब केदारनाथ के मंदिर बंद रहते हैं, हमा...
31/03/2024

उखीमठ (उत्तराखंड) भगवान केदारनाथ का आसन है। ठंड के दिनों में यहां पूजा की जाती है जब केदारनाथ के मंदिर बंद रहते हैं, हमारे होमस्टे से उखीमठ की दूरी लगभग 30 किलोमीटर (वन साइड) है। उखीमठ लगभग 1300 मीटर की ऊंचाई पर है। सर्दियों के दौरान, केदारनाथ मंदिर और मध्यमहेश्वर से मूर्तियों को उखीमठ रखा जाता है और छह माह तक उखीमठ में इनकी पूजा की जाती है।

आप कभी भी यहां आ सकते हैं। उत्तराखंड की कई जगहों पर हम खुद के ट्रांसपोर्ट से आपको घूमा सकते हैं। और रहने के लिए आप हमारे होमस्टे पर रह सकते हैं।

ये रास्ते Soulmate Cottage  होमस्टे को जाते हैं ❤️❤️होमस्टे की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 097292 09831 पर सं...
29/03/2024

ये रास्ते Soulmate Cottage होमस्टे को जाते हैं ❤️❤️

होमस्टे की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 097292 09831 पर संपर्क कर सकते हैं। आपको आपकी जगह से होमस्टे तक लोकेट करने में पूरी सहायता की जायेगी 😊

रूद्रप्रयाग Deepak Uttarakhand Wala
28/03/2024

रूद्रप्रयाग

Deepak Uttarakhand Wala

टेहरी गढ़वालDeepak Uttarakhand Wala
28/03/2024

टेहरी गढ़वाल

Deepak Uttarakhand Wala

कोटेश्वर मंदिर रूद्रप्रयागDeepak Uttarakhand Wala
28/03/2024

कोटेश्वर मंदिर रूद्रप्रयाग

Deepak Uttarakhand Wala

धीरे चलें, और चोपता का आनंद लें 🤗❤️
28/03/2024

धीरे चलें, और चोपता का आनंद लें 🤗❤️

दोस्तों को मेरा प्रणाम। प्रकृति प्रेमियों को मेरा प्रणाम। साथियों अपनी व्यस्तता के बाद भी इस पेज पर विजिट करते रहने के ल...
28/03/2024

दोस्तों को मेरा प्रणाम। प्रकृति प्रेमियों को मेरा प्रणाम। साथियों अपनी व्यस्तता के बाद भी इस पेज पर विजिट करते रहने के लिए मैं आपका आभारी हूं। आपने इस पटल पर बहुत प्यार दिया, मैं दिल से धन्यवाद करता हूं आपका।

ये पेज उत्तराखंड की प्रकृति से भरा रहता है, ताकि आपको भी यहां की प्रकृति से रूबरू करवाया जा सके। साथ ही उत्तराखंड के जिला रूद्रप्रयाग में हमारा होमस्टे भी है। जिसकी लोकेशन https://g.co/kgs/Wxh83D ये है।

होमस्टे एक गांव में है, यहां शांति पसरी पड़ी है। आप परिवार के साथ यहां रह सकते हैं कुछ दिन, आस पास की जगहों में चोपता, केदारनाथ, त्रियुगीनारायण, कार्तिक स्वामी मंदिर, तुंगनाथ मंदिर, जैसे स्थान हैं। हमारा होमस्टे इन जगहों का केंद्र है। आप कभी भी उत्तराखंड घूमने आएं तो यहां कुछ दिन कुछ रातें रुक सकते हैं।

रेलवे स्टेशन से दूरी : निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून हैं।

हरिद्वार से होमस्टे की दूरी : 200 किलोमीटर
ऋषिकेश से होमस्टे की दूरी: 170 किलोमीटर
देहरादून से होमस्टे की दूरी: 210 किलोमीटर

By Air(flight) : से अगर आप आना चाहते हैं तो, निकटतम एयरपोर्ट देहरादून पड़ता है। जहां से होमस्टे 210 किलोमीटर रह जाता है।

हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून से हम आपके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी अरेंज करवा सकते हैं। एक हजार रुपए में आप इन तीनों स्टेशन से हमारे होमस्टे पर आ सकते हैं।

सुरक्षा : हमारा होमस्टे एक गांव में है। आपको ट्रैफिक, एयर पॉल्यूशन जैसी समस्याओं का सामना यहां नही करना पड़ता। आप शांति से यहां समय बिता सकते हैं। यहां किसी भी तरीके की कोई परेशानी आपको नही होगी। सेफ्टी की गारंटी हमारी है।

नेटवर्क : होमस्टे पर हर नेटवर्क काम करता है। आप यहां आराम से काम कर सकते हैं।

गीजर : जैसा कि यहां ठंड रहती है, तो गीजर की सुविधा होमस्टे पर है।

इन्वर्टर : गांव में होमस्टे होने की वजह से कभी कभी बिजली का अभाव हो जाता है, लेकिन होमस्टे पर इन्वर्टर की सुविधा है। चौबीस घंटे बिजली है यहां।

किचन : होमस्टे पर एक सुंदर सा किचेन भी है, वैसे तो मेहमानों के लिए तीनों समय मेड खाना बनाती है, लेकिन मेहमान इच्छा अनुसार किचेन इस्तेमाल कर सकते हैं।

चार्जेस : होमस्टे पर 1000 /– per day per person हम चार्ज करते हैं।

1000 रुपए में सुविधाएं : 1000 रुपए में हम गेस्ट को रहना, तीन समय का खाना, चाय/कॉफी जैसी सुविधा देते हैं।

Note: आप किसी भी तरह की जानकारी के लिए मुझे मेसेज या कॉल कर सकते हैं।

097292 09831 मेरा कॉन्टैक्ट नंबर है। इसी नंबर पर आप व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।

धन्यवाद।

4.4 ★ · Homestay

चौपता वैसे तो हर मौसम में यादें दे जाता है, कभी भी चले जाइए एक नया एहसास होता है, ठंडी हवाएं हर मौसम में यहां मिलेंगी, न...
19/07/2023

चौपता वैसे तो हर मौसम में यादें दे जाता है, कभी भी चले जाइए एक नया एहसास होता है, ठंडी हवाएं हर मौसम में यहां मिलेंगी, नवंबर से अप्रैल के बीच बर्फ और स्नोफॉल देखने को मिलेगी। बारिश के मौसम में जबरदस्त ठंड मिल जायेगी। ट्रेक करने के लिए तुंगनाथ मंदिर भी यहीं है।

कभी आएं तो चौपता जरूर घूमें। ये नही देखा तो क्या देखा 💕

व्यू ❤️ होमस्टे ❤️
17/07/2023

व्यू ❤️ होमस्टे ❤️

कुछ दिन पहले बधानी ताल या बधाणी ताल कह सकते हैं, जाना हुआ, इस जगह का नाम बधानी ताल बता देता हूं कैसे पड़ा। रुद्रप्रयाग ज...
17/07/2023

कुछ दिन पहले बधानी ताल या बधाणी ताल कह सकते हैं, जाना हुआ, इस जगह का नाम बधानी ताल बता देता हूं कैसे पड़ा। रुद्रप्रयाग जिले में एक झील का नाम है बधानी ताल। ये जो झील है रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक में है जिसकी दूरी रुद्रप्रयाग से लगभग 60 किलोमीटर है। खुद की गाड़ी होने की वजह से समय कम लगा। इस झील में खास बात देखने को ये मिल जायेगी आपको कि इसके ठंडे पानी में बहुत तरह की रंग-बिरंगी मछलियाँ हैं , वहां के लोगों ने बताया कि इन मछलियों को देवताओं के समान समझा जाता है। जैसे ही इन रंग बिरंगी मछलियों पर मेरी नजर गई, महसूस हुआ कि कुछ तो है इस प्रकृति में जो हर तरीके के रंग रूप लिए बैठी है। आसपास के लोगों ने बताया कि यह झील भगवान विष्णु को समर्पित एक पवित्र सरोवर है जिसके किनारे प्रतिवर्ष मेले का आयोजन भी किया जाता है। बाकी मौसम और पहाड़ों की चमक तो आप तस्वीरों में देख ही रहे हैं।

आपका कभी आना हुआ तो, आप घूम सकते हैं इस जगह। लोकेशन, रूट मुझसे पूछ सकते हैं जब आयेंगे कभी आप। हमारे होमस्टे से लगभग 60 किलोमीटर दूर ये जगह है।

Address

Srinagar
246425

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak Sharma:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Srinagar

Show All