11/06/2024
सेवा के क्षेत्र में ऊंचाइयों के नए आयाम स्थापित करेगा प्रभु प्रेम भोजनालय : स्वामी निजानंद जी महाराज
- हिन्दू नववर्ष एवं प्रथम नवरात्र के अवसर पर शुरू हुआ प्रभु प्रेम भोजनालय
- स्वामी निजानंद जी महाराज ने किया फीता काटकर शुभारम्भ
श्रीगंगानगर। भूखे को अन्न, प्यासे को पानी और शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं होता और प्रभु प्रेम ट्रस्ट इन दोनों ही क्षेत्रों में अपनी सेवाएं निरंतर दे रहा हैं। बड़े ही कम समय में प्रभु प्रेम ट्रस्ट ने इलाके में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर ली है। प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा संचालित होने वाला प्रभु प्रेम भोजनालय भी सेवा के क्षेत्र में ऊंचाइयों के नए आयाम स्थापित करेगा यह शब्द श्री जगदम्बा अंध विद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव के उत्तराधिकारी एवं परम शिष्य स्वामी निजानंद जी महाराज ने भोजनालय के शुभारम्भ पर कहे। स्वामी निजानंद ने कहा कि प्रभु प्रेम ट्रस्ट की पूरी टीम बधाई की पात्र है जो समाजसेवा के क्षेत्र में नित नए प्रकल्पों के माध्यम से आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसके साथ-साथ धार्मिक क्षेत्र में भी संस्था अपनी महत्ती भूमिका निभा रही है। हिन्दू नववर्ष एवं प्रथम नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा सेतिया फार्म मैन रोड पर संचालित होने वाले प्रभु प्रेम भोजनालय का शुभारम्भ हुआ। भोजनालय का शुभारम्भ स्वामी निजानंद जी महाराज ने फीता काटकर किया। शुभारम्भ के अवसर पर स्वामी निजानंद जी महाराज, कमल अरोड़ा, श्याम बगड़िया, अमित नागपाल, एडवोकेट विजय गोयल, नरेन्द्र चांगिया, श्रीकृष्ण सहारण मदेरां, उदयपाल झाझड़िया, डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा, आकाशदीप ठाकराण, संदीप शेरेवाला, सरपंच संदीप नाथ, देवेन्द्र योगी, नमिता सेठी, मनोज गर्ग, रवि भाटिया, अशोक खुराना, प्रहलादराय शर्मा, जगमोहन सिंह, राकेश मित्तवा, करण छाबड़ा, विकेश छाबड़ा, बाबूलाल वर्मा, सुरेश शर्मा, सीताराम थोरी, सन्नी आहूजा, पवन अरोड़ा, रविन्द्र मिड्ढा, अखिल छाबड़ा, मोहित शर्मा, वीरु सिंह, विजय मिड्ढा, सुनील नेगी, राकेश अरोड़ा, संजय बत्तरा, मंजू अरोड़ा, ज्योति वधवा अरोड़ा, सुगंधा शर्मा, विनीता बत्तरा, वसुंधरा यादव, अंजू भाटी राजपूत आदि मौजूद थे। प्रभु प्रेम ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने बताया समाजसेवा के क्रम में ट्रस्ट द्वारा संचालित इकाई प्रभु प्रेम भोजनालय में आमजन को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध होगा। इसके साथ-साथ बेसहारा विधवाओं, विकलांगों एवं बुजुर्गों को उनके घरों पर नि:शुल्क भोजन भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक क्षेत्र में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों को प्रभु प्रेम शिक्षा मंदिर में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रभु प्रेम ट्रस्ट की शुरुआत जनहित एवं कल्याणकारी कार्यों के लिए की गई है। प्रभु प्रेम भोजनालय पर आसपास के इलाकों से यहां आकर पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी विशेष तौर पर बहुत ही कम दरों में भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि उनके माता-पिता पर विद्यार्थियों की पढ़ाई में होने वाले खर्च में कुछ कटौती हो सके तथा विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध हो सके। प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा बहुत ही कम समय में इलाके में एक प्रतिष्ठित संस्था के रूप में अपनी पहचान स्थापित की गई है, जिसमें आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए अनेकों धमार्थ के कार्य किए जा रहे हैं।