21/12/2024
भगवान अपने भक्त की सदैव
रक्षा करते हैं : कथाव्यास भारत भूषण
श्रीगंगानगर। जी ब्लॉक स्थित शिव मन्दिर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को भक्ति रसधारा बहाते हुए कथाव्यास आचार्य भारत भूषण ने भगवान के वराह अवतार की कथा, सृष्टि का विस्तार व वर्णन, काल की गणना, देवहुति का विग्रह, माता सती प्रसंग, वीरभद्र द्वारा दक्ष यज्ञ विध्वंस आदि कथा प्रसंगों द्वारा भगवान की भक्ति करने का संदेश देते हुए कहा कि भगवान अपने भक्त की सदैव रक्षा करते हैं। आचार्यश्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि विवाह संस्कार जीवन का महत्वपूर्ण अंग है तथा समस्त सनातनियों को विधिवत विवाह संस्कार करना चाहिए, जिससे गृहस्थ आश्रम रूपी यज्ञ विधिपूर्वक सम्पन्न हो सके। भगवान के मधुर भजनों पर श्रद्धालुओं ने झूमकर व नाचकर भरपूर आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी भागीरथ शास्त्री, श्रीमती अंजु अग्रवाल, श्रीमती निशा सोनी व पं. अभिषेक शर्मा ने बताया कि 21 दिसम्बर, शनिवार को कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा। अग्र समिति परिवार के संरक्षक मंजू खारीवाल-श्याम खारीवाल द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अग्र समिति परिवार किशन खारीवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। श्रद्धालु-भक्तों से 24 दिसम्बर, मंगलवार तक प्रतिदिन सांय 2 बजे से 5.15 बजे तक जी ब्लॉक स्थित शिव मन्दिर में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे। [प्रेस नोट]