21/12/2024
नोहर की बिरकाली ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल
जिला कलेक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, आमजन से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील
आयुष्मान आरोग्य शिविर में निःशुल्क हैल्थ चैकअप, टीबी मुक्त जिले के लिए चल रहा अभियान
परिवादी ने कहा रात्रि चौपाल से मिली राहत, तुरंत शुरू हुई मेरी पेंशन
हनुमानगढ़। आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण उनके गांवों में ही हो, इसके लिए जिला कलेक्टर काना राम संवेदनशील है। रात्रि चौपाल, त्रि-स्तरीय जनसुनवाई के माध्यम से जिला कलेक्टर आमजन तक पहुँच कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयासरत है। इन रात्रि चौपाल की खास बात है की इसमें सभी विभागों के अधिकारीयों द्वारा ग्राम वासियों को महत्वपुर्ण योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर काना राम ने नोहर के बिरकाली ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में रात्रि चौपाल की। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने हिस्सा लिया और अपने परिवाद जिला कलेक्टर को सौंपें। प्रत्येक परिवादी को ध्यानपूर्वक सुनते हुए जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को त्वरित निस्तारण के लिए मौके पर ही निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में खेल मैदान के बिच से निकल रहे रास्ते को बंद कर अन्यंत्र करने, रोही मोजा दिखणादा में अधूरी पत्थर गढ़ी को पूरा करने, स्कुल में रिक्त चल रहें शारारिक शिक्षक के पद को भरने, पुख्ता आंवटन, मोहल्ले में शराब ठेका बंद करवाने, पट्टा जारी करवाने, ननाऊ स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का पुनःनिर्माण करवाने, मुंसरी माइनर पर बनी डिग्गियों की समस्या निस्तारण, फसल कटाई प्रयोगों और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सबंधित 38 से अधिक परिवाद सौंपें। जिला कलेक्टर से सभी परिवादों के निस्तारण के लिए ग्रामवासियों को आश्वस्त किया।
रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने परिवाद दिया की आपणी योजनान्तर्गत कुछेक ढाणियों के नवनिर्मित होने से उनमें पानी नहीं पहुँच पा रहा तथा पाईप लाइन भी पुरानी होने से जर्जर एवं लीकेज है। जिला कलेक्टर ने ग्राम वासियों को आश्वस्त किया की इसके लिए लगभग 1 करोड़ रुपए लागत का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, गाँव में शीघ्र ही कार्य शुरू करवाया जाएगा।
*-ग्राम पंचायत स्तर पर युवा करें टीम का गठन, जो नशे के विरुद्ध करें गांव वासियों को जागरूक*
जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी लेने की अपील की। जिला कलेक्टर ने कहा की ग्राम पंचायत स्तर पर युवा टीम का गठन करें। जो नशे के विरुद्ध गांव वासियों को जागरूक करें तथा नशे की बिक्री की पुलिस को सूचना दें, ताकि कार्यवाही की जा सके। जिला कलेक्टर ने कहा की यह ख़ुशी की बात है की ग्राम पंचायत के युवा खेल से जुड़े हुए है और नियमित खेल गतिविधियां आयोजित हो रही है। ग्राम पंचायत के 40 युवाओं का अलग-अलग क्षेत्रों से चयनित हुए है। उन्होंने इस मौके पर खिलड़ियों को सम्मानित भी किया। जिला कलेक्टर को शंकर सिंह ’बिरकाळी’ ने महान राजस्थानी साहित्यकार चन्द्र सिंह ’बिरकाळी’ की लिखी ’लू’ और ’बादळी’ पुस्तक भेंट की।
*-जिले में टीबी मुक्त अभियान*
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने ग्राम वासियों से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा की 2025 तक हमारा जिला टीबी मुक्त हो सके, इसलिए जिले में टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। हनुमानगढ़ जिला पुरे प्रदेश के उन पांच जिलों में शामिल है, जिनमें यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत में शिविर लगेगा, जिसमें निःशुल्क एक्स-रे और जांचे की जाएगी। अभियान में आमजन सहयोग करें और संभावित लक्षण वाले अधिक से अधिक जांच करवाएं, क्योंकि टीबी का इलाज संभव है।
*-मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार*
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी विचारधारा और गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 15 दिसंबर से सभी पीएचसी लेवल पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी नागरिकों की स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है, किसी भी रोग के लक्षण मिलने पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अंतर्गत निःशुल्क उपचार भी किया जा रहा है। आमजन से अपील है कि वो शिविर में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर शिविर का लाभ उठाए।
*-जो सक्षम, वो खाद्य सुरक्षा योजना से वापिस ले नाम*
जिला कलेक्टर ने कहा की जो व्यक्ति सक्षम है, वह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा चलाए गए गिव अप अभियान में खाद्य सुरक्षा योजना से अपने नाम वापिस ले। 31 जनवरी, 2025 तक वापिस नहीं लेने वालों के नाम हटाने के साथ-साथ वसूली की कार्यवाही भी की जाएगी। सम्पन्न और सक्षम व्यक्तियों से अपील है की वो स्वेच्छा से नाम हटवाए ताकि जरूरतमंद लोगों को योजना से जोड़ा जा सके।
*-परिवादी ने कहा रात्रि चौपाल से मिली राहत, तुरंत शुरू हुई मेरी पेंशन*
बिरकाली निवासी 59 वर्षीय भूरा राम ने बताया की पेंशन के लिए किए गए आवेदन में आक्षेप के कारण उनकी वृद्धावस्था पेंशन शुरू नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को गाँव में हुई रात्रि चौपाल में उन्होंने पेंशन शुरू करने के लिए जिला कलेक्टर को परिवाद सौंपा। कलेक्टर के निर्देश देते ही वहीं पर अधिकारीयों ने उनके सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण किया और उनकी पेंशन को शुरू किया गया। मुझे ख़ुशी है की मुझे भी अब इस महीने से 1150 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी।
*-यह रहें मौजूद*
रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर सहित नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील, नोहर एडीएम संजू पारीक, नोहर एसडीएम पंकज गढ़वाल, नोहर तहसीलदार बजरंग लाल, बिरकाली सरपंच भंवर लाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और ग्राम वासी मौजूद रहें।
-------