ख़ास मीडिया

ख़ास मीडिया विश्वसनीय ख़बरों का जांबाज़ अख़बार एवं बैव न्यूज़ चैनल

नोहर की बिरकाली ग्राम पंचायत में रात्रि चौपालजिला कलेक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, आमजन से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं ...
21/12/2024

नोहर की बिरकाली ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल

जिला कलेक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, आमजन से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील

आयुष्मान आरोग्य शिविर में निःशुल्क हैल्थ चैकअप, टीबी मुक्त जिले के लिए चल रहा अभियान

परिवादी ने कहा रात्रि चौपाल से मिली राहत, तुरंत शुरू हुई मेरी पेंशन

हनुमानगढ़। आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण उनके गांवों में ही हो, इसके लिए जिला कलेक्टर काना राम संवेदनशील है। रात्रि चौपाल, त्रि-स्तरीय जनसुनवाई के माध्यम से जिला कलेक्टर आमजन तक पहुँच कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयासरत है। इन रात्रि चौपाल की खास बात है की इसमें सभी विभागों के अधिकारीयों द्वारा ग्राम वासियों को महत्वपुर्ण योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर काना राम ने नोहर के बिरकाली ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में रात्रि चौपाल की। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने हिस्सा लिया और अपने परिवाद जिला कलेक्टर को सौंपें। प्रत्येक परिवादी को ध्यानपूर्वक सुनते हुए जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को त्वरित निस्तारण के लिए मौके पर ही निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में खेल मैदान के बिच से निकल रहे रास्ते को बंद कर अन्यंत्र करने, रोही मोजा दिखणादा में अधूरी पत्थर गढ़ी को पूरा करने, स्कुल में रिक्त चल रहें शारारिक शिक्षक के पद को भरने, पुख्ता आंवटन, मोहल्ले में शराब ठेका बंद करवाने, पट्टा जारी करवाने, ननाऊ स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का पुनःनिर्माण करवाने, मुंसरी माइनर पर बनी डिग्गियों की समस्या निस्तारण, फसल कटाई प्रयोगों और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सबंधित 38 से अधिक परिवाद सौंपें। जिला कलेक्टर से सभी परिवादों के निस्तारण के लिए ग्रामवासियों को आश्वस्त किया।

रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने परिवाद दिया की आपणी योजनान्तर्गत कुछेक ढाणियों के नवनिर्मित होने से उनमें पानी नहीं पहुँच पा रहा तथा पाईप लाइन भी पुरानी होने से जर्जर एवं लीकेज है। जिला कलेक्टर ने ग्राम वासियों को आश्वस्त किया की इसके लिए लगभग 1 करोड़ रुपए लागत का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, गाँव में शीघ्र ही कार्य शुरू करवाया जाएगा।

*-ग्राम पंचायत स्तर पर युवा करें टीम का गठन, जो नशे के विरुद्ध करें गांव वासियों को जागरूक*

जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी लेने की अपील की। जिला कलेक्टर ने कहा की ग्राम पंचायत स्तर पर युवा टीम का गठन करें। जो नशे के विरुद्ध गांव वासियों को जागरूक करें तथा नशे की बिक्री की पुलिस को सूचना दें, ताकि कार्यवाही की जा सके। जिला कलेक्टर ने कहा की यह ख़ुशी की बात है की ग्राम पंचायत के युवा खेल से जुड़े हुए है और नियमित खेल गतिविधियां आयोजित हो रही है। ग्राम पंचायत के 40 युवाओं का अलग-अलग क्षेत्रों से चयनित हुए है। उन्होंने इस मौके पर खिलड़ियों को सम्मानित भी किया। जिला कलेक्टर को शंकर सिंह ’बिरकाळी’ ने महान राजस्थानी साहित्यकार चन्द्र सिंह ’बिरकाळी’ की लिखी ’लू’ और ’बादळी’ पुस्तक भेंट की।

*-जिले में टीबी मुक्त अभियान*

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने ग्राम वासियों से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा की 2025 तक हमारा जिला टीबी मुक्त हो सके, इसलिए जिले में टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। हनुमानगढ़ जिला पुरे प्रदेश के उन पांच जिलों में शामिल है, जिनमें यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत में शिविर लगेगा, जिसमें निःशुल्क एक्स-रे और जांचे की जाएगी। अभियान में आमजन सहयोग करें और संभावित लक्षण वाले अधिक से अधिक जांच करवाएं, क्योंकि टीबी का इलाज संभव है।

*-मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार*

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी विचारधारा और गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 15 दिसंबर से सभी पीएचसी लेवल पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी नागरिकों की स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है, किसी भी रोग के लक्षण मिलने पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अंतर्गत निःशुल्क उपचार भी किया जा रहा है। आमजन से अपील है कि वो शिविर में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर शिविर का लाभ उठाए।

*-जो सक्षम, वो खाद्य सुरक्षा योजना से वापिस ले नाम*

जिला कलेक्टर ने कहा की जो व्यक्ति सक्षम है, वह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा चलाए गए गिव अप अभियान में खाद्य सुरक्षा योजना से अपने नाम वापिस ले। 31 जनवरी, 2025 तक वापिस नहीं लेने वालों के नाम हटाने के साथ-साथ वसूली की कार्यवाही भी की जाएगी। सम्पन्न और सक्षम व्यक्तियों से अपील है की वो स्वेच्छा से नाम हटवाए ताकि जरूरतमंद लोगों को योजना से जोड़ा जा सके।

*-परिवादी ने कहा रात्रि चौपाल से मिली राहत, तुरंत शुरू हुई मेरी पेंशन*

बिरकाली निवासी 59 वर्षीय भूरा राम ने बताया की पेंशन के लिए किए गए आवेदन में आक्षेप के कारण उनकी वृद्धावस्था पेंशन शुरू नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को गाँव में हुई रात्रि चौपाल में उन्होंने पेंशन शुरू करने के लिए जिला कलेक्टर को परिवाद सौंपा। कलेक्टर के निर्देश देते ही वहीं पर अधिकारीयों ने उनके सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण किया और उनकी पेंशन को शुरू किया गया। मुझे ख़ुशी है की मुझे भी अब इस महीने से 1150 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी।

*-यह रहें मौजूद*

रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर सहित नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील, नोहर एडीएम संजू पारीक, नोहर एसडीएम पंकज गढ़वाल, नोहर तहसीलदार बजरंग लाल, बिरकाली सरपंच भंवर लाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और ग्राम वासी मौजूद रहें।
-------

क्या-क्या हुआ सस्ता और महंगा?_केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक के दौरान कई चीजों पर GST रेट्स...
21/12/2024

क्या-क्या हुआ सस्ता और महंगा?

_केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक के दौरान कई चीजों पर GST रेट्स बढ़ाया गया तो वहीं कुछ चीजों पर GST रेट कम करने का फैसला टाल दिया गया है।_

• होटल और रेस्टोरेंट पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को नहीं बदला गया है. इसमें 18 फीसदी GST को घटाकर 5 फीसदी (Without ITC) करने का प्रस्ताव था. 7500 रुपए से ज्यादा रूम प्रति रात वाले होटलों को राहत देने का प्रस्ताव रखा गया था।

• नमक और मसालों के साथ मिक्स रेडी टू ईट पॉपकॉर्न पर 5 फीसदी जीएसटी शामिल है, बशर्ते कि यह पहले से पैक न किया गया हो. प्री-पैकेज्ड और लेबल वाले पॉपकॉर्न पर 12 फीसदी जीएसटी (Popcorn GST) लगेगा, जबकि कैरेमेल पॉपकॉर्न (Caramel Popcorn) पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा।

• फिटमेंट कमेटी फूड डिलीवरी ऐप्स पर जीएसटी पर आगे विचार करेगी. अभी इस सिफारिश को टाल दिया गया है।

• सीतारमण ने कहा, ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी पर कोई चर्चा नहीं हुई।

• पुरानी ईवी (किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को बेची जाने वाली) पर 0 प्रतिशत कर लगेगा, लेकिन ईवी, पेट्रोल, डीजल की पुनर्बिक्री करने वाली कंपनी/ रजिस्टर्ड पुरानी कार विक्रेता को मार्जिन मूल्य पर 18 प्रतिशत का भुगतान करना होगा।

• फोर्टिफाइड चावल की रेट्स घटाकर 5% कर दी गर जीन थेरेपी को पूरी तरह से छूट दे दी गई है।

• 50 प्रतिशत से अधिक फ्लाई ऐश वाले एसीसी ब्लॉकों पर अब 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

• काउंसिल ने वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों समेत एक मंत्री समूह बनाने पर सहमति जताई है, जो कुछ वस्तुओं और सेवाओं पर 1 प्रतिशत आपदा उपकर लागू करने की प्रक्रिया और प्रणाली निर्धारित करेगा. यह उपकर राज्यों को प्राकृतिक आपदाओं से उबरने में मदद करेगा।

• फ्लोर स्पेस इंडेक्स पर जीएसटी रिवर्स चार्ज या फॉरवर्ड चार्ज में होना चाहिए, इस पर चर्चा हुई. हालांकि इसपर फैसला नहीं हो सका।

• वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि काली मिर्च और किशमिश, जब किसी किसान द्वारा आपूर्ति की जाती है, तो उस पर जीएसटी नहीं लगेगा।

•वित्त मंत्री ने कहा कि केवल 2,000 रुपये से कम के लेनदेन को संभालने वाले भुगतान एग्रीगेटर ही छूट के लिए पात्र हैं।यह भुगतान गेटवे और फिनटेक सेवाओं पर लागू नहीं होता है।

एसीबी ने रिश्वत मामले में कांस्टेबल के खिलाफ पेश की 290 पेज की चार्जशीटगोलूवाला थाना से जुड़ा मामला  हनुमानगढ़।एनडीपीएस ...
21/12/2024

एसीबी ने रिश्वत मामले में कांस्टेबल के खिलाफ पेश की 290 पेज की चार्जशीट

गोलूवाला थाना से जुड़ा मामला

हनुमानगढ़।एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गोलूवाला थाने के कांस्टेबल सुलेंद्र भांभू के खिलाफ एसीबी कोर्ट में 290 पेज की चार्जशीट पेश की। खास बात है कि इसमें कांस्टेबल के अलावा किसी और की भूमिका सामने नहीं आई।
ब्यूरो उपाधीक्षक नरेश गेरा ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया है।अनुसंधान में पाया गया कि कांस्टेबल ने खुद के स्तर पर ही रिश्वत की डिमांड कर 15 हजार रुपए वसूल कर लिए थे। गौरतलब है कि लौंगवाला के परिवादी विक्रम ने श्रीगगांनगर एसीबी में दिसंबर 2022 में शिकायत की थी कि पोस्त बरामदगी के एक मामले में उसे थाने में बुलाया गया। इस प्रकरण में पकड़े गए एक आरोपी से 6 माह पूर्व पोस्त की खरीद करने का आरोप लगा उससे डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की गई। एसीबी टीम के सत्यापन के दौरान 70 हजार रुपए में लेनदेन तय हुआ जिसमें 15 हजार रुपए सुलेंद्र भांभू ने मौके पर ले लिए। बाद में 55 हजार रुपए लेने के समय एसीबी ने उसे ट्रैप करने का प्रयास किया,लेकिन कार्रवाई सिरे नहीं चढ़ पाई थी।

21/12/2024

थाना इलाके में बदमाशों का हुड़दंग,घटना का वीडियो वायरल
पीलीबंगा।
कस्बे के वार्ड 17 में प्लाट के कब्जे को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में हुई लाठी भाटा जंग।
पुलिस के मुताबिक वारदात में अल्लादित्ता पुत्र शरीफ खां, निवासी वार्ड 17, पीलीबंगा व अकबर अली पुत्र हाकम अली, निवासी वार्ड 5, नई खुंजा, हनुमानगढ़ सहित एक अन्य के आईं चोटें।
घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
महिलाओं से भी हाथापाई।
कई युवक हाथों में लाठियां लेकर प्लाट की चारदीवारी तोड़कर,बंधे पशु खोलते हुए आ रहे नजर।
वारदात को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज।

अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 युवक गिरफ्तारहनुमानगढ़।सदर और गोलूवाला थाना पुलिस ने एसपी अरशद अली के निर्देशन म...
21/12/2024

अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 युवक गिरफ्तार

हनुमानगढ़।
सदर और गोलूवाला थाना पुलिस ने एसपी अरशद अली के निर्देशन में अवैध हथियारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 5 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने यह कार्रवाई डीएसटी टीम के सहयोग से अंजाम दी। गिरफ्तार युवकों में से 3 युवक पीलीबंगा थाना क्षेत्र के माणक थेड़ी गांव के निवासी हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पुलिस कार्रवाई का विवरण:

सदर थाना:
एएसआई गुरबचन सिंह के नेतृत्व में अबोहर मार्ग पर एमएमके नहर के पास संदीप (20) को अवैध देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया।
दूसरी टीम ने धोलीपाल में 20 एमजेडी रोड से सुरेन्द्र उर्फ सेठी (19) को पिस्तौल सहित पकड़ा।
तीसरी कार्रवाई में गश्त के दौरान सुरेन्द्र (24) को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गोलूवाला थाना:
उम्मेवाला बस अड्डा क्षेत्र से सुमित (21) को एक पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस सहित पकड़ा गया।
गश्त के दौरान जेआरके नहर के पास विक्रम (18) को 1 पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

21/12/2024

प्रतापगढ़ की सुशीला मीना का हुनर

🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰

बेजुबान कुत्तों की लड़ाई में सट्टा लगाते करीब 7 दर्जन गिरफ्तार,15 गाड़ी जब्तविदेशी नस्ल के प्रतिबंधित 19 कुत्ते बरामदजिल...
20/12/2024

बेजुबान कुत्तों की लड़ाई में सट्टा लगाते करीब 7 दर्जन गिरफ्तार,15 गाड़ी जब्त

विदेशी नस्ल के प्रतिबंधित 19 कुत्ते बरामद

जिले के इतिहास में प्रथम कार्यवाही
दिल्ली सहित,पंजाब ,हरियाणा
पीलीबंगा,सदर,गोलुवाला के कुत्ता लड़ाई के शौकीन काबू

हनुमानगढ़।जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के नेतृत्व में अवैध कार्यों को लेकर चलाया जा रहा "जीरो टॉलरेंस अभियान" मूक प्राणियों पर भी लागू होता है जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संगरिया डीएसपी कर्ण सिंह के नेतृत्व में टाऊन,जंक्शन थाना प्रभारी के लंबे चौड़े जाब्ते ने बीती रात्रि बड़ी कार्यवाही करते हुए गाहडू़ के पास बने फार्म हाउस पर छापा मार कर नए तरीके के सट्टे का दांव लगाते करीब 81लोगों को गिरफ्तार करते हुए 15 गाड़ियां जब्त की! ये लोग कुत्तों की लड़ाई पर दांव लगाते है करीब 19 विदेशी पाकिस्तानी बुली,अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते भी बरामद किए है जिनमें से कुछ कुत्ते घायल भी बताए जा रहे है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपीतो ने बुली ग्रुप के नाम से
सोशल मीडिया का ग्रुप बना रखा है जिसमें 250 कुत्ता प्रेमी जुड़े है फार्म हाउस किसी पंचायत समिति सदस्य का बताया जा रहा है जिसका नाम गोपनीय रखा गया है सबसे अच्छी बात ये है जिला पुलिस अधीक्षक के सान्निध्य में सिफारिश लेकर गए सफेद चोले से लक दक कथित नेताओं को पुलिस ने बैरंग लौटा दिया! इस से पहले भी जिले के सुरेवाला में बेजुबान कुत्तों की लड़ाई का स्टिंग वायरल हुआ था लेकिन किन्हीं कारण वश कार्यवाही नहीं ही हुई! हाल फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार लोग दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,हनुमान गढ़,श्री गंगानगर जिले के निवासी है इस मामले में धरे गए लोग सदर,गोलू वाला,पीलीबंगा के भी है जिन 81 लोगों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है कुत्ता लड़ाई में उनकी पहचान क्रमशःजसप्रीत सिह पुत्र गुरदीप सिंह जटसिख उम्र 28 साल निवासी इन्दना कलास्कदके पुलिस थाना ग्राया जिला जालधर पंजाब,
अर्शदीप सिह पुत्र सरनजीत सिह जटसिख उम्र 24 साल निवासी हिम्मतपुरा पुलिस थाना जीवननगर जिला सिरसा हरीया ,हसनीत सिह पुत्र जसवीर सिह कम्बोज सिख उम्र 24 साल निवासी सन्तावाली पुलिस थाना जीवननगर जिला सिरसा हरीयाणा,सुखचैन सिह पुत्र गुरमीत सिह जटसिख उम्र 39 साल निवासी सहीवाला पुलिस थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का पंजाब,अब्दुल हमीद पुत्र श्री सावर अली मुसलमान उम्र 37 साल निवासी खैरूवाला पुलिस थाना सादुलशर जिला श्रीगंगानगर,
कुलदीप सिह पुत्र जस्सासिह जटसिख उम्र 30 साल निवासी जवारका पुलिस थाना मानसा सिटी
जिला मानसा,नियाज मोहम्मद पुत्र शहनवाल मुस्लमान उम्र 52 साल निवासी नई खुजा पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन,अजय सिह पुत्र देवेन्द्र सिह बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी अग्रवाल कॉलोनी फतेहाबाद पुलिस थाना फतेहाबाद जिला सिरसा हरियाणा,सुभाष पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाट उम्र 24 साल निवासी मुन्नावाली पुलिस थाना डबवाली सदर जिला सिरसा हरियाणा,सुभाष पुत्र हरफुल चन्द नायक उम्र 35 साल निवासी मुन्नावाली पुलिस थाना डबवाली सदर जिला सिरसा हरियाणा,
राजविन्द्र पुत्र सुखमन्द सिह उम्र 20 साल निवासी बांदरडोड तहसील बागापुराना जिला मोगा पंजाब ,चरणजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह उन्न 28 साल निवासी शेखुखेडा तहसील ऐलनाबाद पीएस ऐलनाबाद,प्रवीण खान पुत्र भजनलाल उम्र 40 साल निवासी गोलुवाला सिंहागान,अरहान पुत्र जाकिर हुसैन उम्र 26 साल निवासी भटु तहसील भटु जिला फतेहाबाद,
बुटा सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह उम्र 21 साल जटसिख निवासी संतनगर तहसील राणीया जिला सिरसा हरियाणा, जसकरण पुत्र कुलवंत सिंह उम्र 22 साल सेनी निवासी हिम्मतपुरा नकोडा तहसील राणीया सिरसा हरियाणा, रविन्द्र कुमार पुत्र महावीर प्रसाद उम्र 31 साल जाट निवासी 11 एलएसएम ढाणी बांडा कोलोनी जिला,अनुपगढ ,गुरकिरण सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह उम्र 22 साल जटसिख निवासी चक शेरेवाला पीएस लक्खीवाली जिला मुक्तसर,कार्तिक पुत्र राजेन्द्र कुमार जाट उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं 2 चक केएलएम पीएस रावला श्रीगंगानगर ,आकाश पुत्र राजसिंह जटसिख उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं 07 गांव 2 एसटीआर पीएस घडसाना नई मण्डी,समिन्द्र सिहं सिद्धू पुत्र कौर सिंह उम्र 34 साल मजबीसिख निवासी वार्ड नं 01 वर्धमान ढाबा पीएस गिदड़बाहा जिला मुक्तसर पंजाब,गगनदीप ओलख पुत्र दलजीत सिंह वीपीओ 22 पी०एस०, रायसिंहनगर पीएस रायसिंहनगर उम्र 30 साल जिला अनुपगढ, गुरसेवक सिंह पुत्र छिन्द्र सिंह उम्र 27 साल निवासी वांदर तहसील बागापुराना पीएस सुमालशाह जिला मोगा,हरजोत सिंह पुत्र मग्घर सिंह रामगढिया उम्र 31 साल निवासी गुरुगोविन्द सिंह नगर लुधियाना,नरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश जाट उम्र 29 साल निवासी सुन्दरनगर पीएस सदर हिसार,सजोन सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह उम्र 29 साल ईसाई निवासी जलालेआणा तहसील कोटकपूरा पीएस कोटकपुरा जिला फरीदकोट
चानण सिहं पुत्र जरनैल सिंह जटसिख उम्र 30 साल निवासी शेखुखेडा ऐलनाबाद,संदीप पुत्र पोलुराम जाट उम्र 30 साल निवासी बालसमंद जिला हिसार पीएस हिसार सदर,हरमोल सिह पुत्र अपार सिह जटसिख उम्र 28 साल निवासी 19 एफएफ गजसिहपुर पुलिस थाना गजसिहपुर, सुखदीप सिह पुत्र गुरमेज सिह जटसिख उम्र 34 साल निवासी खरा पुलिस थाना कोटकपूरा,गुरप्रित सिंह पुत्र जसविर सिह मजबी सिख उम्र 22 साल निवासी बिगड फतेहबाद पुलिस थाना सदर फतेहबाद हरियाणा,
मोहित पुत्र इन्द यादव उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 72 न्यु मोडल टाउन हिसार पुलिस थाना सिटी हिसार, दीपक पुत्र बलवान सिह उम्र 28 साल जाट निवासी गणेश कालोनी हाउस नम्बर 84 भुन्ना पुलिस थाना,भुन्ना जिला फतेहबाद,
रमनदीप पुत्र अजीत सिह अरोडा उम्र 22 साल निवासी बिगड पुलिस थाना सदर फतेहबाद हरियाणा 35. महकदीप पुत्र सुखमन्दर सिह जटसिख उम्र 24 साल निवासी मिठनपुरा पुलिस थाना एलनाबाद हरियाणा, प्रहलाद पुत्र कालूराम उम्र 26 साल नायक निवासी सोभानवाला पुलिस थाना सदर हनुमानगढ,कपिल पुत्र रमेश कुमार धाणक उम्र 27 साल निवासी अरणीयावाली पुलिस थाना चोपटा जिला हिसार, रविन्द्रपाल सिह पुत्र अमरीक सिह जटसिख उम्र 41 साल निवासी दयालपुर तहसील फलोर जिला जलंधर पीएस फलोर,
वजीर सिंह पुत्र अमरीक सिंह जटसिख उम्र 36 साल निवासी 22 एनजीसी पीरकामडिया पीएस टिब्बी,सुजल सोनी पुत्र राजकुमार सोनी उम्र 18 साल निवासी वार्ड नं 18 पीलीबंगा, बलकरण सिंह पुत्र राजसिंह जटसिख उम्र 40 साल निवासी शेखुखेडा पीएस ऐलनाबाद जिला सिरसा, निर्मल सिंह पुत्र नक्षत्र सिहं जटसिख उम्र 32 साल निवासी बडोलियावाली जिला सिरसा पीएस राणिया, अमन कुमार पुत्र प्रेमराज जाति जाट उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं 02 1070 एलआईसी कॉलोनी युआईटी रोड श्रीगंगानगर,विरेन्द्र सिहं पुत्र श्रवण सिंह मजबीसिख उम्र 22 साल निवासी चक 11ए पीएस अनुपगढ,
सुरेश पुत्र धर्मपाल यादव उम्र 32 साल निवासी कोलाणा पीएस खोल जिला रेवाडी, सुखवीर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह कम्बोज सिख उम्र 34 साल निवासी चक 19 (ओ) श्रीकरणपुर पीएस करणपुर,
गुरसेवक सिंह पुत्र मगजीत सिंह जटसिख उम्र 39 साल निवासी 11 एफएफ पीएस गजसिंहपुर,
नवराज सिंह पुत्र कुलदीप सिह जटसिख उम्र 20 साल निवासी दोसानकला पुलिस थाना गोहराना जिला जलधर पजाब,अभिषेक पुत्र सुभाश जाट उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर 16 खरिया पुलिस थाना राणिया हरियाणा,विवेक पुत्र स्वरूप सिंह जाट उम्र 24 साल वार्ड नम्बर 09 ऐलनाबाद हरियाणा, अमीत कुमार पुत्र मातादीन धाणक उम्र 30 साल निवासी हिरानगर कालोनी पुलिस थाना सिटी नारनोल हरियाणा,पियुश पुत्र आशाराम खटिक उम्र 28 साल निवासी मकान नम्बर 88 आरएच पश्चिमी बिहार नई दिल्ली -41,शिवपाल पुत्र रामकुमार राजपुत उम्र 30 साल निवासी बदोपुरा शिवमन्दिर के पास नारनोल लवप्रीत सिह पुत्र तोता सिह कुम्हार उम्र 28 साल निवासी गुदराणा पुलिस थाना कालावाली जिला
सिरसा, गुरप्रीत सिह पुत्र गुरजीत सिह जटसिख उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 ढाणी 8 एसजेएम ए पुलिस थाना समेजाकोठी जिला अनुपगढ, अमन पुत्र महावीर जाट उम्र 27 साल निवासी बशीर 8 एफटीपी पुलिस थाना टिब्बी,
अंकित कुमार पुत्र शिवप्रकाश जाट उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 02 घोलीपाल पुलिस थाना सदर हनुमानगढ, हरजीत सिह पुत्र गुरमेल सिह कम्बोज सिख उम्र 33 साल निवासी ढाणी नानक पुरा पुलिस थाना ऐलनाबाद हरियाणा,
संजय गोस्वामी पुत्र नत्थुराम गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 07 सतीपुरा पुलिस थाना
हनुमानगढ जक्शन,हेमन्त कुमार पुत्र परमजीत सिह माली उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 06 सतीपुरा पुलिस थाना हनुमानगढ जक्शन,शबीर मोहम्मद पुत्र मो. मुस्ताक जाति मुस्लमान उम्र 44 साल निवासी वार्ड नम्बर 05 नई खुजा पुलिस थाना हनुमानगढ जक्शन,बरकत अली पुत्र मोहम्मद खान मुस्लमान उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 05 नई खुजा पुलिस थाना हनुमानगढ जक्शन,
संदीप पुत्र निहाल सिहं जाट उम्र 27 साल निवासी करणपुरा भादरा पीएस गोगामेडी,लखविन्द्र सिह पुत्र दर्शनसिह जटसिख उम्र 32 साल निवासी 4 जेएसडी बुगीया पुलिस थाना जैतसर जिला अनुपगढ,
विश्वजीत पुत्र सतवीर मेघवाल उम्र 24 साल निवासी चक 8 एलएम ग्राम पंचायत चक 4 एलएम पुलिस थाना घडसाना जिला अनूपगढ,
मनप्रीतसिंह उर्फ मनी पुत्र कुलदीप सिंह जटसिख उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं0 09 दुसांझकलां पुलिस थाना गुरायां तहसील फलोर जिला जालंधर, पवन प्रीतसिंह दुसांझ उर्फ पवन पुत्र श्री पलविन्द्रसिंह जाति जटसिख उम्र 31 साल निवासी वार्ड नं0 09दुसांझकलां पुलिस थाना गुरायां तहसील फलोर जिला जालंधर, गोविन्द पुत्र सूरजमल जांगिड उम्र 37 साल निवासी भेरिया पुलिस थाना सिटी हिसार जिला हिसार, परविन्द्रसिंह पुत्र गुरजंटसिह जटसिख उम्र 29 साल निवासी चक 4 एलसी पंचायत बुगिया चक 4 जेएसटी पुलिस थाना जैतसर जिला अनूपगढ, प्रीतपाल पुत्र जगतारसिंह जटसिख उम्र 28 साल निवासी वान्दर तहसील बाघा पुराना पुलिस थाना,समालसर जिला मोगा, महावीरसिंह पुत्र जरनेलसिंह जटसिख उम्र 31 साल निवासी दौलतपुरा पुलिस थाना मटीली राठान जिला श्रीगंगानगर,
जगजीवन सिंह पुत्र बलदेवसिंह मजहबीसिख उम्र 35 साल निवासी मन्सूलपुर पुलिस थाना गुरायां तहसील फलोर जिला जालंधर,
नवदीपसिंह पुत्र हरविन्द्रसिंह जुलाहा उम्र 29 साल निवासी धलेता तहसील फलोर पुलिस थाना गुरांया जिला जालधर, हिमान्शु पुत्र श्री जलेसिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी हलवास तहसील भिवानी पुलिस थाना सदर भिवानी जिला भिवानी हरियाणा, संदीप पुत्र कृष्ण मटटी जोगिया उम्र 29 साल निवासी न्यू माडल टाउन एक्सटेशन हिसार पुलिस थाना सैक्टर 9/11 जिला हिसार 76. मंहगासिंह पुत्र सुखचैनसिंह जटसिख उम्र 40 साल निवासी करीवाला पुलिस थाना रानिया जिला सिरसा,संदीप कुमार पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार जाट उम्र 31 साल निवासी तन्दूरवाली ढाणी चक 8 एफटीपीबी तहसील टिब्बी पुलिस थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ,
प्रीतइन्द्रसिह पुत्र श्री जोधासिंह जटसिख उम्र 30 साल निवासी लक्कडवाली तहसील कालावाली पुलिस थाना बडा गुढा जिला सिरसा,सचिन पुत्र सतवीरसिंह जाट उम्र 31 साल निवासी डाबडा तहसील हिसार पुलिस थाना सैक्टर 16/17 हिसार जिला हिसार हरियाणा,सतनाम सिंह पुत्र गुरचरणसिंह जटसिख उम्र 31 निवासी हम्बलवास तहसील सुनाम पुलिस थाना धर्मगढ़ जिला संगरूर पजाब, भूपसिंह लाम्बा पुत्र सतनसिंह यादव उम्र 27 साल निवासी अहरोद पुलिस थाना खोल तहसील रेवाडी जिला रेवाडी हरियाणा के रूप में हुई हैपुलिस थाना सिटी नारनोल हरियाणा के रूप में हुई है..

20/12/2024

Jaipur LPG Tanker Blast:
एक पेट्रोल पंप, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत का माहौल।

19/12/2024

टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप,चैयरमैन को सौंपा ज्ञापन

पीलीबंगा।पालिका क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर हुए टेंडरों में नियमों की पालन नहीं होने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर कुछ ठेकेदारों ने पालिकाध्यक्ष को शिकायत की है।
इस बारे में ठेकेदार मोहनलाल ने बताया कि उसके द्वारा टेंडर कॉपियां डाली गई थी।आरोप लगाया कि टेंडर ढोलकी समय पर नहीं खोली जाती।जिन ठेकेदारों को लाभ देना होता है उनके समक्ष ढोलकी खोलकर टेंडर कॉपियां बदल दी जाती है।मांग की गई है कि उक्त एनआईटी को निरस्त कर पालिकाध्यक्ष की मौजूदगी में टेंडर ढोलकी खोली जाए।पालिकाध्यक्ष हरजिंद्र सिंह ने आवश्यक का आश्वासन दिया है।

"पोस्त चोर कांस्टेबल" सस्पेंड80 लाख का पोस्त चोर सट्टे का आदी,पहले भी मालखाने की 11 लाख की राशि परिजनों ने जमीन गिरवी रख...
19/12/2024

"पोस्त चोर कांस्टेबल" सस्पेंड

80 लाख का पोस्त चोर सट्टे का आदी,पहले भी मालखाने की 11 लाख की राशि परिजनों ने जमीन गिरवी रख की भरपाई!
राजस्थान पुलिस की वर्दी पहन 80 लाख मूल्य का 7 किंवटल 94 किलो 200 ग्राम पोस्त पुलिस द्वारा जब्त कंटेनर से चोरी कर बेचने के आरोप में केकड़ी के भिनाय थाने में पदस्थ चोरी के आरोपी पुलिस कांस्टेबल दशरथ के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच केकड़ी थाना प्रभारी कुसुम लता मीणा को सौंपते हुए केकड़ी एस पी का अतिरिक्त चार्ज सम्भाल रही अजमेर एस पी वंदित राणा ने कांस्टेबल दशरथ वैष्णव को सस्पेंड कर दिया!दरअसल आरोपी कांस्टेबल को पुलिस द्वारा 18 अगस्त 2023 को तत्कालीन भिनाय थाना प्रभारी नाहर सिंह ने 74 प्लास्टिक गट्टे में भरे 14 किंवटल 69 किलो 950 ग्राम पोस्त को जब्त करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया मय अवैध शराब! थाने में जब्त कंटेनर से पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही कांस्टेबल पोस्त की चोरी कर रहा था!मामले में बड़ा पहलू ये भी है कि 10 नवंबर 2024 को रात्रि 10.26 बजे इसे दो कट्टे पोस्त चोरी करते उसी थाने के पुलिस कर्मियों ने देखा 20 दिन जांच ही चलती रही उसके खिलाफ 30 नवंबर को मुकदमा नंबर 300/30 देर रात 10.53 बजे दर्ज किया गया!ड्रीम इलेवन ओर अन्य ऑनलाइन सट्टे में खेलने का आदि कांस्टेबल दशरथ वैष्णव चूंकि माल खाने का इंचार्ज है इस से पहले भी उसने माल खाने में जब्त राशि ऑनलाइन सट्टे में लगा दी थी चूंकि पुलिस का मामला था बाहर तक कुछ चर्चा होती उस से पहले ही परिजनों ने जमीन गिरवी रख माल खाने की 11 लाख की राशि की भरपाई भी कर दी ओर मामला दब गया!अब पुलिस की अंदर खाते हुईं जांच में सामने आया कि आरोपी कांस्टेबल ने थाने में जब्त कंटेनर से चोरी 80 लाख का पोस्त विश्राम बाड़ी के महावीर ओर इनके अन्य साथियों को बेच दिया|बड़ी बात ये भी है कि कांस्टेबल ने 80 लाख का पोस्त साल भर में जिन्हें बेचा उनको आरोपी नहीं माना गया है जांच अधिकारी शीघ्र ही जांच के बाद ही खुलासा करने का दावा कर रही है..!

17/12/2024

*पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई*

*जोबनेर थाना इलाके में हुई 1.96 लाख की लूट के मामले में एक आरोपी पकड़ा, स्विफ्ट कार व बाइक जब्त*

*लूट के मामले में सहआरोपी नाबालिग 2.40 लाख रुपए के जाली नोट, 10 हजार रुपये नगद सहित निरुद्ध*

जयपुर 17 दिसंबर। पुलिस मुख्यालय स्थित सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई कर जोबनेर में हुई 1.96 लाख रुपए की लूट के मामले में आरोपी सागर बावरिया पुत्र कालूराम (54) निवासी देहरा भूदोली थाना सदर नीमकाथाना को गिरफ्तार करवा एक स्विफ्ट कार व बाइक जब्त की है। लूट की इस घटना में सहआरोपी एक नाबालिग को डिटेन कर 2.40 लाख के जाली नोट (चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक), 10 हजार रुपये नगद एवं एक बाइक जब्त की।

अतिरिक्त महानिदेशक, क्राइम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय श्री दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर्स, वांछित आरोपियों, तस्करों इत्यादि की जानकारी व धरपकड़ के लिए उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक श्री राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच से एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा, महेश सोमरा, गोपाल धाबाई, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, गंगाराम, जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल चालक दिनेश की एक विशेष टीम लगाई गई है।

आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य एएसआई बनवारी लाल शर्मा को सूचना मिली कि हरमाड़ा थाना इलाके में बेनाड रेलवे स्टेशन के पास जोबनेर लूट के 5-6 आरोपी खड़े हैं। इस सूचना पर टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख वहां खड़े व्यक्ति फरार हो गए, एक नाबालिग को टीम ने घेर कर पकड़ लिया। नाबालिग की तलाशी में चिल्ड्रंस मनोरंजन बैंक के 500-500 नोट की 5 गड्डियां मिली, जिसके ऊपर व नीचे दो-दो असली 500 रुपये के नोट लगा रखे थे।

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह नोट उसी के गांव के तेजाराम बावरिया व पप्पू राम बावरिया देते हैं। उनका एक गिरोह है, जिसमें इन दोनों के अलावा हंसराज बावरिया, ममता बावरिया, सागर बावरिया, जनेश बावरिया आदि शामिल है। नाबालिक ने अपने इन साथियों के साथ मिलकर जोबनेर में एक युवक से 1.96 लाख रुपए की लूट में शामिल होना बताया। साथ ही यह भी बताया कि वे इन नोटों को असली बताकर लोगों से ठगी किया करते हैं। जिसे हरमाड़ा थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में निरुद्ध कर लिया।

इसी दौरान एएसआई बनवारी लाल को सूचना मिली कि जोबनेर में लूट का एक आरोपी सागर बावरिया बैनाड़ फाटक के पास किसी परिचित के यहां रुका हुआ है। इस पर टीम ने दबिश दी, जहां उन्हें आरोपी सागर मिल गया। पुलिस को आरोपी के पास से एक स्विफ्ट कार व बाइक भी मिली है। दोनों गाड़ियों और आरोपी को डिटेन कर टीम ने जोबनेर थाना पुलिस को सौंप दिया।

*पुरानी टीवी की पिक्चर ट्यूब के नाम पर ठगी और लूट की घटना को देते हैं अनजान*

यह गिरोह पहले किसी अच्छे बंगले और मालदार आदमी की तलाश करते हैं। जिसके लिए पूरी रेकी की जाती है। उसके बाद टारगेट को चिन्हित कर पुराने शटर वाले टीवी की पिक्चर ट्यूब लाखों में खरीदने का झांसा दिया जाता है। पिक्चर ट्यूब खरीदने के बहाने यह घरों में घुस जाते हैं। फिर हथियार के दम पर मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इसके अलावा यह गिरोह मोटी रकम लेकर निकले राहगीरों से भी लूट की वारदात किया करते हैं।

*जोबनेर में लूट थे 1.96 लाख रुपए*

बैनाड़ निवासी युवक ललित जाट 14 दिसम्बर की शाम अपने दोस्त संजीव के साथ जमीन खरीदने के लिए साइपेटे के 1.96 लाख लेकर निकले थे। प्लॉट देखने बस्सी टोल के पास कच्चे रास्ते से जा रहे थे। उस रोड़ पर एक स्विफ्ट गाड़ी व दो बाइक खड़ी थी। गाड़ी लेकर खड़े बदमाशों ने चोर चोर चिल्ला मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीन कर भगा दिया। रिपोर्ट पर थाना जोबनेर में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही थी। क्राइम ब्रांच ने मात्र 48 घण्टों के अंदर मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करवा नाबालिग को डिटेन करने में सफलता हासिल की है।

एएसपी श्री सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन व पुलिस निरीक्षक श्री राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई मे एएसआई बनवारी लाल शर्मा की विशेष भूमिका व हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा की तकनीकी भूमिका रही। हेड कांस्टेबल महेश सोमरा व गोपाल धाबाई, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, गंगाराम, जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल चालक दिनेश का सराहनीय सहयोग रहा।
-----------------

17/12/2024

*डीएसटी बाड़मेर व थाना नागाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

*4 साल से फरार 25 हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार, आरोपी के पास से एक संदिग्ध स्कार्पियो वाहन भी जब्त, पाली जिले के थाना सांडेराव में था वांछित*

जयपुर/बाड़मेर, 17 दिसम्बर। बाड़मेर जिले की डीएसटी व थाना नागाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर पाली जिले के थाना सांडेराव में 4 साल से वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी अपराधी नारायण लाल गोरा पुत्र किशना राम निवासी रोहिली थाना बाड़मेर ग्रामीण को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से एक संदिग्ध स्कार्पियो भी जब्त की गई है।

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी के लिये एसएचओ नागाणा जीमल खान व डीएसटी प्रभारी अमीन खां को निर्देश दिए थे। इनामी आरोपी नारायण लाल के विरुद्ध 10 जनवरी 2021 को फायरिंग कर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे आरोपी घटना के समय से फरार चल रहा था।

जिसमे पुलिस अधीक्षक पाली द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम रखा गया था। वांछित मुल्जिम नारायणलाल गोरा बाड़मेर ग्रामीण इलाके का निवासी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी मीना द्वारा निर्देश दिए गए। दोनों टीमों ने आसूचना संकलन व मुखबिर की सूचना पर थाना नागाणा क्षैत्र के काउखेडा से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से एक संदिग्ध स्कार्पियो भी जब्त की गई है।

आरोपी को गिरफ्तार कर पाली पुलिस को सूचना दी गई है। इनामी आरोपी के विरूद्व अब तक 2 प्रकरण दर्ज है। इस सम्बन्घ में ओर जानकारी की जा रही है।
-----------------

17/12/2024

*बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस की कार्रवाई*

*नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 11 महीनों से फरार 5000 रुपये इनामी गिरफ्तार*

*थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड अपराधियों की सूची में था शुमार*

जयपुर/बाड़मेर, 17 दिसंबर। बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म करने के मामले में करीब 11 महीनों से फरार चल रहे आरोपी सुरेश कुमार जाट पुत्र फगलू राम निवासी आलम सरिया थाना धोरीमन्ना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया हुआ है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुमार जाट के विरुद्ध 8 फरवरी 2024 को धारा 447, 506 376(2) आईपीसी व 3/4, 5/6 एक्ट में थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई। साथ ही आरोपी को थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल किया गया।

एसपी मीना ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी के लिए एएसपी जसाराम बोस व सीओ सुखराम बिश्नोई के सुपरविजन एवं एसएचओ मुक्ता पारीक के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से आरोपी सुरेश कुमार जाट को पाबूबेरा भीमथल गांव से गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध दो अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
-----------------

17/12/2024

*कांस्टेबल भर्ती—2023*

*माननीय उच्च न्यायालय ने खारिज की भर्ती से जुड़ी याचिकाएं*

*आगामी दिनों में रोजगार उत्सव में दिए जाएंगे सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश*

*पुलिस मुख्यालय ने दिए नियुक्ति आदेश जारी करने के सम्बंध में अग्रिम तैयारी के लिए दिशा—निर्देश*

जयपुर, 17 दिसम्बर। माननीय उच्च न्यायालय, जयपुर द्वारा कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 से संबंधित एसबी सिविल रिट याचिका संख्या 20250/2023 द्वारा सौरभ कुमार व अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य 118 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इससे इस भर्ती परीक्षा के सफल अभ्य​र्थियों को नियुक्ति आदेश जारी करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से आगामी दिनों में रोजगार उत्सव के तहत नियुक्ति पत्र प्रदान करने की दिशा में तैयारी आरम्भ कर दी गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसबी सिविल रिट याचिका संख्या 39/2023 द्वारा विकास बाजिया व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा पारित आदेश 01 फरवरी, 2024 की पालना में कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के लिए विज्ञापित 3578 पदों के विरूद्ध चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश अग्रिम आदेश तक जारी नही करने के लिए निर्देश प्रदान किये गये थे। अब न्यायालय द्वारा इस भर्ती से सम्बंधित याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है। ​इस संदर्भ में सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर नियुक्ति आदेश जारी करने के सम्बंध में अग्रिम तैयारी के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

श्री पांडे ने बताया कि रोजगार उत्सव की तिथि निर्धारण होने तक पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सहित जयपुर और जोधपुर के पुलिस उपायुक्तों और अन्य सम्बंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों (रिव्यू में चयनित अभ्यर्थियों सहित) की नियुक्ति संबंधी नियमानुसार समस्त औपचारिकताएँ यथा-स्वास्थ्य परीक्षण/चरित्र सत्यापन/दस्तावेज सत्यापन आदि की कार्यवाही आगामी 3 ​दिनों में पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही नियुक्ति आदेश का प्रारूप तैयार रखें ताकि रोजगार उत्सव की तिथि नियत होने पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार शीघ्र नियुक्ति आदेश प्रसारित किये जा सके। उन्होंने बताया कि रोजगार उत्सव की तिथि नियत होने पर नियुक्ति आदेश जारी करने के सम्बंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा पृथक से निर्देश प्रदान किये जायेंगे।
---------------

Address

Sri Ganganagar
SRIGANGANAGAR,HANUMANGARH

Telephone

+919414895956

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ख़ास मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ख़ास मीडिया:

Videos

Share