Aaj Tak Daily News Sri Ganganagar

Aaj Tak Daily News Sri Ganganagar श्री गंगानगर ,हनुमानगढ़ क्षेत्र व राज्?

इस पेज को फेसबुक से हटाया जा रहा है इसलिए जुड़िये www.agromanthan.com सेAgromanthan app play स्टोर से डाउनलोड कीजिये और ज...
16/10/2020

इस पेज को फेसबुक से हटाया जा रहा है इसलिए जुड़िये www.agromanthan.com से
Agromanthan app play स्टोर से डाउनलोड कीजिये और जुड़े रहिये हर लेटेस्ट खबरों के साथ

AGROMANTHAN: Agriculture news media and information warehouse dedicated to Indian farmers: Heroes of soils. Get info on agri farming, agri bio products

11/10/2020

*सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक*

*जरूरतमंदों की सामाजिक सुरक्षा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री*

*जयपुर, 10 अक्टूबर।* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन से उत्पन्न विषम आर्थिक हालातों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त निगम की ऋण वितरण योजना जैसे नवाचारों से कमजोर वर्गों के छोटे उद्यमियों को बड़ी राहत मिल सकती है। उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए कि छोटे-छोटे काम-धंधों के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों तक ऐसी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करें।

गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि निगम ने इस वर्ष 50,000 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा था। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में केवल 3,000 लोगों को ही छोटी-छोटी राशि के ऋणों का वितरण हो सका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन, निर्माण कार्यों, मूर्तिकला तथा अत्यधिक प्रदूषण वाले कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में मालिकों की लापरवाही और प्रदूषण नियंत्रण तथा मानकों की पालना नहीं करने के कारण मजदूरों को सिलिकोसिस होता है। थोड़ी-सी सावधानी से इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसके लिए उन्होंने दूसरे राज्यों में खनन एवं कारखानों आदि में किये जा रहे उपायों का अध्ययन कर इस बीमारी को नियंत्रित करने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने केन्द्रीय सहायता से संचालित पेंशन योजनाओं, राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, देवनारायण योजना, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, बीपीएल आदि वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों, छात्रवृत्ति, अनुप्रति, प्रोत्साहन राशि एवं स्कूटी वितरण योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था कल्याण, बाल अधिकारिता, दिव्यांग कल्याण एवं भिखारियों के लिए पुर्नवास केन्द्रों के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की।

गहलोत ने राज्य सरकार की विभिन्न समाजिक सुरक्षा पेेंशन योजनाओं का एकीकरण करने, सभी जिलों में वृद्ध कल्याण योजना के तहत वृद्धाश्रम संचालित करने, भिखारियों के पुर्नवास योजना के तहत भिक्षावृत्ति के कारणों का अध्ययन करने तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच बढ़ाने के लिए नावाचारों को अपनाने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव जीव स्वरूप, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ओपी बुनकर, बाल अधिकारिता आयुक्त महेशचंद्र शर्मा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त निगम के प्रबंध निदेशक परमेश्वर लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

11/10/2020

*झालावाड़ - श्रीगंगानगर- झालावाड़ सुपरफास्ट सांभर लेक स्टेशन पर भी रुकेगी*
श्रीगंगानगर11अक्टूबर:उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़ सिटी - श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा सांभर लेक स्टेशन पर रात्रि 10:55 पर आगमन तथा 10:57 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02998 श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा सांभर लेक स्टेशन पर प्रात 4:14 बजे आगमन तथा 4:16 बजे प्रस्थान करेगी।

11/10/2020

*तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली सायरा बानो बीजेपी में शामिल*
तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली सायरा बानो ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले की रहने वाली सायरा बानो ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की मौजदूगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
सायरा बानो देश की पहली मुस्लिम महिला हैं, जिन्होंने तीन तलाक के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने 23 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस कानूनी लड़ाई में उन्हें जीत हासिल हुई थी.
सायरा बानो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके ट्रिपल तलाक के साथ ही निकाह हलाला के चलन की संवैधानिकता को चुनौती दी थी. याचिका में उन्होंने मुस्लिमों में प्रचलित बहुविवाह प्रथा को भी गलत करार देते हुए इसे खत्म करने की मांग उठाई थी. सायरा का तर्क रहा है कि तीन तलाक संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 के तहत मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.
बीजेपी में शामिल होने पर सायरा बानो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीतियों से प्रेरित होकर वो पार्टी में शामिल हुईं हैं. वो महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेंगी. बता दें कि तीन तलाक के मुद्दे पर 22 अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था.
सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि केंद्र सरकार 6 महीने के अंदर संसद में इसको लेकर कानून बनाए. इस फैसले के बाद केंद्र सरकार तीन तलाक के खिलाफ कानून भी लेकर आई और आज देशभर की मुस्लिम महिलाएं सुकून की जिंदगी जी रही हैं.

11/10/2020

*CBI ने हाथरस मामले में IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 376 डी (गैंग रेप), 302 (हत्या), और एससी / एसटी अधिनियम की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की*

11/10/2020

*लखनऊ-*
*यूपी सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय खोलने की सशर्त अनुमति दी।*
*19 अक्टूबर से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय।*
*प्रथम चरण में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय खुल सकेंगे।*
गृह मंत्रालय भारत सरकार की एडवाइजरी और यूपी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा शिक्षण कार्य।
विद्यालयों को छात्र.छात्राओं के स्वास्थ्य का रखना होगा ध्यान, सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन।
दो पालियों में 9 से 12 तक की कक्षाओं को चलाने की अनुमति मिली।
*विद्यार्थियों को उनके माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के उपरान्त ही पठन-पाठन हेतु बुलाया जाय।*
बच्चों का भविष्य तथा स्वास्थ्य दोनों महत्वपूर्ण।
डिप्टी सीएम डॉ0 दिनेश शर्मा ने दी जानकारी।
1 दिन में प्रत्येक कक्षा की 50% संख्या में ही बुलाए जाएंगे छात्र।

11/10/2020

*♦श्रीगंगानगर से खबर.*
सूरतगढ़ शाखा में 268 हैड पर बाइक सवार दो युवकों के नहर में गिरने की आशंका,
देर रात जैतसर फार्म से महाराजका आ रहे थे युवक,
बाइक नहर किनारे पोल के टकराई,
बाइक सवार युवकों के नहर में गिरने की संभावना,
बाइक नहर के पास क्षतिग्रस्त मिली,
देर रात ग्रामीणों द्वारा की जा रही युवकों की तलाश,
नहर में पानी अधिक होने से तलाश के कार्य शुरू नहीं.

11/10/2020

श्रीगंगानगर जिले में भाजपा मण्डल प्रभारियों की नियुक्ति
श्रीगंगानगर 10 अक्टूबर।
भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने जिले के सभी मंडलों के प्रभारी नियुक्त किये हैं।जिला मीडिया प्रवक्ता पवन शर्मा के अनुसार सभी 6 विधानसभा के प्रभारी निम्नलिखित हैं
विधानसभा अनुपगढ़: अनूपगढ़ नगर मंडल आरती शर्मा , अनुपगढ़ देहात चिमन मधु, नाहरवाली उम्मेद सिंह राठौड़, घड़साना राजेन्द्र कौर, रावला के लिए विनोद बिश्नोई
रायसिंहनगर विधानसभा, : रायसिंहनगर अविनाश डाबी, रायसिंहनगर देहात महेंद्र प्रताप मंडा, समेजा कोठी मनीराम स्वामी, श्रीबिजयनगर शरणपाल सिंह, श्रीबिजयनगर देहात राजन तनेजा।
सूरतगढ विधानसभा: सूरतगढ नगर संजय महिपाल, ढाबा झलार राजकुमार सोनी, गोविंदसर मोहनलाल शर्मा, राजियासर अंजू सैनी, जैतसर दीनानाथ बलाना
श्रीकरणपुर विधानसभा: गजसिंहपुर विनीता आहूजा, करणपुर नगर जुगल डूमरा, करणपुर देहात शिव स्वामी, पदमपुर नगर प्रदीप धेरेड़, देहात प्रेम छापोला, बिंझबायला अशोक मुजराल, केसरीसिंहपुर नगर मनमोहन शर्मा, देहात मुख्तयार सिंह ,
सादुलशहर विधानसभा: सादुलशहर नगर हनुमान गोयल, देहात रतन गणेशगढ़िया, चूनावढ़ राजेन्द्र छाबड़ा, हिंदुमलकोट देहात महेश पेड़ीवाल , लालगढ़ सतपाल कासनिया।
श्रीगंगानगर विधानसभा: गंगानगर पूर्व मण्डल रजनी मोदी, पश्चिम मण्डल सरदूल सिंह, देहात दीनानाथ बलाना ।
जिला अध्यक्ष आत्मा राम तरड़ ने कहा कि ये सभी मंडल प्रभारी भाजपा संगठन की रीति नीति एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं को बूथ एवं शक्ति केन्द्र तक पहुंचाएंगे ।

11/10/2020

sri ganganagar big breaking
सूरतगढ़
फर्जी MBBS की डिग्री दिलाने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार। बठिंडा से आई कैंट थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।आरोपी अशोक है निजी स्कूल का संचालक।वही दूसरा आरोपी विकास मानकसर का निवासी।

11/10/2020

राजस्थान नगर निगम चुनाव कार्यक्रम घोषित

👉 राजस्थान नगर निगम सदस्य चुनाव प्रथम चरण के 29 अक्टूबर और दूसरे चरण के 1 नवंबर को होंगे, मतगणना 3 नवंबर को

👉 महापौर के चुनाव 10 नवंबर को और उपमहापौर का निर्वाचन 11 नवंबर को

https://skresult.com/rajasthan-nagar-nigam-election-2020/

☝️ राजस्थान नगर निगम चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम और वोटर लिस्ट यहां से डाउनलोड करें🪀

11/10/2020

दो चरणों में होंगे राजस्थान में नगर निगमों के चुनाव.... पहला चरण 29 अक्टूबर को दूसरा चरण 1 नवंबर को होगा 3 नवंबर को होगी मतगणना

11/10/2020

Rajasthan: जल्द घोषित होंगे जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव, तैयारियां पूरी

Panchayat Raj elections: राज्य चुनाव आयोग जल्द ही जिला परिषदों और पंचायत समितियों समेत नगर निगम चुनावों की घोषणा (Election announcement) कर सकता है. आयोग ने चुनाव के लिये अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली है

जयपुर. ग्राम पंचायत चुनाव के लिये 10 अक्टूबर को होने वाले चौथे चरण की मतदान समाप्ति के बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव (Panchayat Raj elections) कार्यक्रम जारी कर सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह विभाग (Home department) और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर मंथन कर लिया है. आयोग के अधिकारियों ने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता और उनके नियोजन की कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की है.गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता को देखते हुए नगर निगम और पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के चुनाव चरणों में रखने का प्रस्ताव रखा है अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत व निकाय चुनाव में पुलिस व कानून व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी. चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे. बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य पार्टियों ने भी कमर कसी उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण के बाद चुनाव आयोग फ्री हो जायेगा. आयोग ने जिला परिषद, पंचायत समितियों और नगर निकाय चुनावों की पूरी तैयारियां कर रखी हैं. आयोग की मंशा अब जल्द से जल्द इन चुनावों की प्रक्रिया संपन्न करवाने की है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगम चुनाव भी समय पर होने की संभावना है. निगमों के चुनाव 30 अक्टूबर तक कराये जाने हैं. इन चुनावों को आगे टालने की राज्य सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में खारिज कर दिया है. चुनावों को देखते हुये कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य पार्टियों ने भी कमर कस ली है

Address

Sri Ganganagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Tak Daily News Sri Ganganagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other News & Media Websites in Sri Ganganagar

Show All