News RJ13

News RJ13 देखिए श्रीगंगानगर जिले व आसपास के क्षेत्र की सम्पूर्ण खबर NewsRJ13 पर।
आपका अपना न्यूज़ चैनल
(12)

  रायसिंहनगरसमेजा कोठी में हुआ दर्दनाक हादसाबच्चे के द्वारा जीप को स्टार्ट करने से बुजुर्ग महिला पर चढ़ी जीप*दुर्घटना मे...
01/11/2024

रायसिंहनगर
समेजा कोठी में हुआ दर्दनाक हादसा
बच्चे के द्वारा जीप को स्टार्ट करने से बुजुर्ग महिला पर चढ़ी जीप*
दुर्घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई मौत,
जीप में सवार पूरा परिवार जा रहा था किसी रिश्तेदारी में
बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव सोपा गया परिजनों को,
मृतका के पुत्र ने जीप चालक पर लापरवाही का दर्ज करवाया मामला,
समेजा कोठी थाना अधिकारी विकास बिश्नोई कर रहे हैं मामले की जांच,

01/11/2024

1 नवम्बर को हरियाणा दिवस पूरे राज्य में मनाया जा रहा है! इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइकिल रैली, पाक कला प्रतियोगिताएं शामिल हैं। रोशनी से सजी इमारतें — हरियाणा की गौरवशाली विरासत का स्मरण दिला रही हैं।

पढ़ें पूरी जानकारी: https://bit.ly/3FCRamg

31/10/2024

दीवाली को रोशनियों का त्योहार भी कहा जाता है। हर साल लोग इसे बहुत धूमधाम से मनाते हैं। इस वर्ष दीवाली 31 अक्टूबर को है। इस दिन अयोध्या के वासियों ने श्री रामचंद्र जी के 14 वर्ष बाद अयोध्या आगमन की खुशी में दीपमाला की थी। इस त्योहार का संबंध केवल हिंदुओं के साथ ही नहीं बल्कि सिक्ख धर्म के साथ भी है। इसी लिए इस दिवस को ‘बंदीछोड़ दिवस’ के नाम से भी जाना जाता है। क्या श्री रामचंद्र जी असली राम थे? क्या सीता जी के साथ श्री रामचंद्र जी सुखमय जीवन व्यतीत कर पाए थे? क्या श्री रामचंद्र जी तीनों तापों के प्रभाव से बच पाए थे? जानिए ऐसे ही गूढ़ रहस्य विस्तार से: https://news.jagatgururampalji.org/diwali-in-hindi/

31/10/2024

29/10/2024
दिवाली पर ये क्या हुआ? सच सामने आया!।। SHORT FILM ।। Releasing on 29th Oct 2024 at 12:00 PM only on "SA News YouTube Cha...
29/10/2024

दिवाली पर ये क्या हुआ? सच सामने आया!।। SHORT FILM ।। Releasing on 29th Oct 2024 at 12:00 PM only on "SA News YouTube Channel"

तारानगर सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौतट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत में पवन कुमार व मुंशीराम की हुई मौत, तारानगर ...
29/10/2024

तारानगर सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत में पवन कुमार व मुंशीराम की हुई मौत, तारानगर से अपने गांव आनंदसिंहपुरा जा रहे थे बाइक सवार, तारानगर से 6 किमी दूर ढाणी लाल खां बस स्टेण्ड पर हुआ हादसा, सूचना पाकर पुलिस पहुंची मौके पर दोनों शवों कों रखवाया उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में

28/10/2024

28/10/2024

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेंड हुआ  #अध्यात्म_की_कुँजी इस हैश टैग के साथ लोगों ने सृष्टि रचना की जानकारी बताई। और सब...
28/10/2024

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेंड हुआ #अध्यात्म_की_कुँजी

इस हैश टैग के साथ लोगों ने सृष्टि रचना की जानकारी बताई। और सबसे बड़ी बात तो ये रही कि इस हैश टैग के साथ जो सृष्टि रचना बताई गई उसके बहुत से ग्रंथों और महापुरुषों की वाणियों में प्रमाण भी दिए गए।




28/10/2024
नशे के खिलाफ एक और कदम : रायसिंहनगर पुलिस
23/10/2024

नशे के खिलाफ एक और कदम : रायसिंहनगर पुलिस

सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर एवं पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल की अनूठी पहलसूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा परीक्षार्थिय...
23/10/2024

सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर एवं पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल की अनूठी पहल
सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए की पहल, जयपुर के ज्योतिनगर स्थित सरकारी आवास को युवाओं के लिए खोला, 22 से 24 अक्टूबर के बीच जयपुर में परीक्षा देने वाले युवाओं से की अपील, विधायक के सरकारी आवास में रुकने की अपील की इसी प्रकार से पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल भी कह चुके हैं अपने जयपुर निवास पर ठहरने के लिए

रायसिंहनगर : शराब पीने और पिलाने वालों पर रायसिंहनगर पुलिस का शिकंजा।रेहड़ियों, होटलों और थड़ियों पर बिठाकर शराब पिलाने व...
22/10/2024

रायसिंहनगर : शराब पीने और पिलाने वालों पर रायसिंहनगर पुलिस का शिकंजा।

रेहड़ियों, होटलों और थड़ियों पर बिठाकर शराब पिलाने वालों को भी लिया गिरफ्त में
रायसिंहनगर SHO ईश्वर प्रसाद के निर्देशन में 8 लोग गिरफ्तार।।

22/10/2024

Trending Videos on Factful Debates You Tube Channel






#राजस्थान
#न्यूज

21/10/2024

News:- करवाचौथ के पावन पर्व पर शाहजहांपुर में दो महिलाओं के सुहाग उजड़ गए। एक सड़क हादसे में लखीमपुर खीरी के बीटेक छात्र गौरव की मौत हो गई जबकि दूसरे हादसे में बंडा निवासी सुरक्षा गार्ड मंजेश की जान चली गई। दोनों के शव रविवार दोपहर बाद घर पहुंचे जिससे त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।

सुहाग की सलामती के पर्व करवाचौथ पर दो महिलाओं के सुहाग उजड़ गए। अलग-अलग सड़क हादसों में लखीमपुर खीरी के बीटेक छात्र व बंडा निवासी सुरक्षा गार्ड की मृत्यु हो गई, जिनके रविवार दोपहर बाद शव घर पहुंचे। लखीमपुर के पसगवां क्षेत्र के पिपरौला कुंवरपुर गांव निवासी गौरव बीटेक के छात्र थे। लखनऊ में रहकर वह पढ़ाई कर रहे थे। उनकी छह माह पूर्व प्रीती से शादी हुई थी।
शनिवार को गौरव अपने पिता विजेंद्र के साथ करवाचौथ का सामान खरीदने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात वापस घर जाते समय पसगवां के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां ले जाया गया लेकिन वहां से बरेली मोड़ स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह गौरव की मृत्यु हो गई।

बंडा क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी मंजेश को कई दिनों से बुखार आ रहा था। शनिवार को वह बाइक से दवा लेने की बात कहकर घर से निकले थे। क्षेत्र के पिपरौला आश्रम के पास ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मंजेश एक प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड थे। पति का शव देकर पत्नी मनोरमा बार-बार बेहोश हो रहीं थी। करवाचौथ के दिन दोनों के शव घर पहुंचे तो त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई।

दोस्तों, करवा चौथ, हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है, जो मुख्य रूप से उत्तर भारत में विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए रखती हैं। यह त्योहार कार्तिक महीने की चौथ को आता है और इस वर्ष करवा चौथ 20 अक्टूबर को रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रमा दर्शन तक निर्जला व्रत रखती हैं। वे सोलह श्रृंगार करती हैं, यदि करवा चौथ भारतीय संस्कृति में नारी के त्याग, प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, जो आधुनिक समय में भी अपनी परंपरा बनाए हुए है तो फिर गीता अध्याय 6:16 में ऐसे व्रत रखने की मनाही क्यों की गई है?

पढ़ें पूरी जानकारी: https://bit.ly/KarwaChauthBlogHindi


#अध्यात्म
#सनातन
#राम
#आध्यात्मिक








#राजस्थान

पदमपुर  :  बाइक चोरों पर पुलिस का शिकंजा4 चोरी हुए बाइक सहित 2 गिरफ्तार, गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला, ...
21/10/2024

पदमपुर : बाइक चोरों पर पुलिस का शिकंजा
4 चोरी हुए बाइक सहित 2 गिरफ्तार, गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला, मामले में वांछित आरोपी चरणजीत सिंह, सागर सिंह गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 4 मोटरसाइकिल जब्त, आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के मामले में पूछताछ जारी, SHO सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में चोरों पर कार्रवाई, SP गौरव यादव के निर्देशन और CO संजीव चौहान के सुपरविजन में कार्रवाई

अनूपगढ़ जिले की रायसिंहनगर तहसील में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य के निर्देश पर थाना अधि...
20/10/2024

अनूपगढ़ जिले की रायसिंहनगर तहसील में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य के निर्देश पर थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में उप निरीक्षक भोलाराम बेनीवाल ने दिया कार्रवाई को दिया अंजाम
3 सौ प्रीगाबालीन कैप्सूल टिपेंटाडोल सहित 2860 नशीली गोलियों सहित आरोपी संदीप कुमार निवासी ठाकरी व नरेंद्र कुमार निवासी 17 आरबी को अनूपगढ़ रोड पर कार सहित किया गिरफ्तार
कार्रवाई में कांस्टेबल रवि कुमार की रही अहम भूमिका
आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान मुख्य सप्लायर को भी किया गया नामजद

सूरतगढ़ के केंद्रीय पशु प्रजनन केंद्र में गाय की नीलामी के टूटे सारे रिकॉर्ड9.25 लाख में बिकी थार की "श्वेत सुंदरी", सबस...
20/10/2024

सूरतगढ़ के केंद्रीय पशु प्रजनन केंद्र में गाय की नीलामी के टूटे सारे रिकॉर्ड

9.25 लाख में बिकी थार की "श्वेत सुंदरी", सबसे महंगी थारपारकर गाय की 9.25 लाख रुपए लगी बोली, सूरतगढ़ के केंद्रीय पशु प्रजनन केंद्र में बना नया रिकार्ड, केंद्रीय पशु प्रजनन केंद्र में शुक्रवार को हुई थारपारकर नस्ल की गायों बछड़ियों की नीलामी 8034 नंबर की थारपारकर गाय को 9.25 लख रुपए में महाराष्ट्र के पशु पालक ने खरीदा।

Address

Ganganagar
Sri Ganganagar
335001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News RJ13 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News RJ13:

Videos

Share