News RJ13

News RJ13 देखिए श्रीगंगानगर जिले व आसपास के क्षेत्र की सम्पूर्ण खबर NewsRJ13 पर।
आपका अपना न्यूज़ चैनल

भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी पीवी सिंधू ने की सगाई। पीवी सिंधू ने वेंकट दत्ता के साथ सगाई की तस्वीरें की शेयर।
23/12/2024

भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी पीवी सिंधू ने की सगाई। पीवी सिंधू ने वेंकट दत्ता के साथ सगाई की तस्वीरें की शेयर।

22/12/2024

KS Resort, Jaitsar । LIVE

21/12/2024

श्रीगंगानगर में राजस्थान की भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर रखे कार्यक्रम का जी के एस द्वारा किया गया विरोध

इस कार्यक्रम में भाग लेने राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डाक्टर प्रेमचंद बैरवा। मंत्री जवाहर सिंह बेढम। पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद सहित भाजपा के कई बड़े नेता व विधायक शामिल हुए।

श्रीगंगानगर पहुंचने पर इनका ग्रामीण किसान मजदूर समिति व किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

किसानों द्वारा एम एस पी गारंटी कानून व गंगनहर में पानी को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन।

किसानों ने नारा दिया।
सरकार का एक साल, किसानों का बुरा हाल।

बिगड़ने वाला है रसोई का जायका।
20/12/2024

बिगड़ने वाला है रसोई का जायका।

श्रीगंगानगर  : जिले में कैंसर हॉस्पिटल खुलने की संभावना हुई प्रबल।
20/12/2024

श्रीगंगानगर : जिले में कैंसर हॉस्पिटल खुलने की संभावना हुई प्रबल।

श्रीगंगानगर: राज्य सरकार का 1 साल पूरे होने पर कल होगा बड़ा कार्यक्रमश्रीगंगानगर में होने वाले कार्यकम में आधा दर्जन से ...
20/12/2024

श्रीगंगानगर: राज्य सरकार का 1 साल पूरे होने पर कल होगा बड़ा कार्यक्रम

श्रीगंगानगर में होने वाले कार्यकम में आधा दर्जन से अधिक मंत्री रहेंगे मौजूद, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जवाहर सिंह बेढम, केके बिश्नोई, मंत्री जोगाराम पटेल, गौतम कुमार, अविनाश गहलोत, सुरेश सिंह रावत, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण आएंगे श्रीगंगानगर, 21 दिसंबर को SD बिहाणी कॉलेज खेल ग्राउंड में होगा कार्यकम का आयोजन, श्रीगंगानगर जिले को सरकार द्वारा 1 हजार करोड़ का दिया गया बजट, कार्यकम संयोजक विधायक जयदीप बिहाणी ने दी जानकारी

19/12/2024

शिवपुरी 29 जीबी गुरुद्वारे से हुई नगर कीर्तन की शुरुआत

नगर कीर्तन गोगामेड़ी, बाबा बालक नाथ डेरा, 6 JKM, 11 BGD, 18 GB, 19 GB , हरिपुरा 26 GB, श्रीविजयनगर , रेलवे फाटक रायसिंहनगर व नई धान मंडी होते हुए पुनः पहुंचेंगे शिवपुरी गुरुद्वारा साहिब।

रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने और उसे फ्री में देने का ऐलान कियारूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेडियो पर दी जानकारी, अगले साल...
19/12/2024

रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने और उसे फ्री में देने का ऐलान किया

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेडियो पर दी जानकारी,
अगले साल से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाया जाएगा वैक्सीन,
रूस की इस खोज को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा,
वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से चला पता,
वैक्सीन से ट्यूमर के विकास को रोकने में मिलती है मदद,
इस साल की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी कहा था, ...
कि रूस कैंसर की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है

रायसिंहनगर : रात्रिकालीन बाजार की चौकीदारी व्यवस्था को लेकर व्यापारिक संगठनों की हुई बैठक
19/12/2024

रायसिंहनगर : रात्रिकालीन बाजार की चौकीदारी व्यवस्था को लेकर व्यापारिक संगठनों की हुई बैठक

आसाराम आज महाराष्ट के लिए रवाना होंगे। जहां माधवबाग आयुर्वेद अस्पताल में अपने ह्रदय का इलाज कराएंगे।
18/12/2024

आसाराम आज महाराष्ट के लिए रवाना होंगे। जहां माधवबाग आयुर्वेद अस्पताल में अपने ह्रदय का इलाज कराएंगे।

दिग्गज़ भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने की अंतराष्टीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
18/12/2024

दिग्गज़ भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने की अंतराष्टीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

17/12/2024

MSP गारंटी कानून बनाने व किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज अनूपगढ़ जिले के किसानों ने ग्रामीण किसान मजदूर समिति के बैनर तले अनूपगढ़ जिला मुख्यालय पर एक दिन का उपवास रखा व धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

17/12/2024

बिना दहेज, बिना बैंडबाजे, बिना फिजूलखर्च, बिना मण्डप और बिना पण्डित के हुआ अनोखा वैदिक विवाह।
रायसिंहनगर

बाड़मेर : 2350 बीघा जमीन बेचने वाले SDM का एक और कारनामा आया सामने, दर्जनों ग्रामीणों ने IAS टीना डाबी से की शिकायत     ...
17/12/2024

बाड़मेर : 2350 बीघा जमीन बेचने वाले SDM का एक और कारनामा आया सामने, दर्जनों ग्रामीणों ने IAS टीना डाबी से की शिकायत

17/12/2024

जाट भवन में एक पूरा फ्लोर दान: सतलोक आश्रम का ऐतिहासिक सहयोग!
SA News Channel

17/12/2024

2जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति के 3 जीबी मिनी बैंक गबन मामला अब रफ्तार पकड़ चुका है। पीड़ित खाताधारकों द्वारा लगाए गए अनिश्चितकालीन धरने पर कल विधायक डूंगर राम गैदर पहुंचे
विधायक के सामने पीड़ित खाताधारक महिलाएं महिलाएं भावुक हो गईं।
विधायक डूंगर राम गेदर ने कहा कि यह मामला जनता के हितों का है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ FIR हो गई है। जांच पुलिस को सौंप दी है।विधायक जी ने आश्वाशन दिया कि न्याय दिलाकर रहेंगे।

जयपुर: महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शुरू हुई 'कालिका यूनिट', जानिए कब और कैसे करेगी काम*16 दिसंबर सोमवार 2024-25*ज...
16/12/2024

जयपुर: महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शुरू हुई 'कालिका यूनिट', जानिए कब और कैसे करेगी काम
*16 दिसंबर सोमवार 2024-25*

जयपुर: जोधपुर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स की शुरुआत हो चुकी है. जोधपुर के पुलिस कमिश्नरेट में कालिका पेट्रोलिंग की 12 यूनिट बनाई गई है, जिसमें 24 महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. ये यूनिट डीसीपी ईस्ट और वेस्ट जिलों में कार्य कर रही हैं. दोनों जिलों में 12-12 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई है. यह महिला पुलिस टीम शैक्षणिक संस्थानों, बाजार और मॉल सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है.

एडीसीपी सुनील पंवार ने बताया कि इस यूनिट की टीम को जिस महिला को मदद की जरूरत होगी, उसकी लोकेशन मिल जाएगी. कालिका यूनिट के साथ साथ पुलिस की एंटी रोमियो टॉस्क व्हीकल भी मौके पर पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल यूनिट है, जो सुबह 6 से रात 10 बजे तक फील्ड में रहेंगी.

*एप में 'नीड हेल्प'का आप्शन, मिलेगी सीधी मदद:*

उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप को महिला सुरक्षा के ​अनुरूप अपडेट किया गया है. इसे खोलते ही सबसे पहले पिंक कलर में 'नीड हेल्प' का आप्शन क्रिएट किया गया है. इसमें इमरजेंसी हेल्प और नान इमरजेंसी हेल्प का आप्शन दिया गया है. एडीसीपी पंवार ने बताया कि पुलिस की टीमें स्कूल, मॉल्स और महिलाओं की आवाजाही वाली जगहों पर जाकर उनके मोबाइलों में राजकॉप सिटीजन एप इंस्टाल करवा रही है. साथ ही एप में मौजूद 'नीड हेल्प' के आप्शन का उपयोग करना भी सिखा रही है. इससे जरूरत के समय उनको मदद मिल सकेगी.

*1090 टोल फ्री नंबर:*

पंवार ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1090 जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई भी पीड़ित महिला अथवा बालिका कॉल कर सकती है. उसके कॉल करते ही महिला सुरक्षा से जुड़ी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग यूनिट्स की पुलिसकर्मी स्कूलों में छात्राओं को उनके आने-जाने के रास्ते में होने वाली किसी परेशानी से निपटने के गुर भी बता रही हैं.

*महिलाओं के बनाए जा रहे समूह:*

एडीसीपी पंवार ने बताया कि कालिका यूनिट की पुलिसकर्मियों को बीट व्यवस्था में बांटा गया है. ये सुबह से लेकर रात तक काम करती हैं. थाना क्षेत्र की महिलाओं के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनको जोड़ा जा रहा है, ताकि वे अपने क्षेत्र में महिलाओं को लेकर होने वाली किसी परेशानी से अवगत करवा सके. इससे पुलिस का आमजन में नेटवर्क भी बढ़ रहा है. महिलाएं किसी अप्रिय वारदात की भी सूचना दे सकती हैं।

16/12/2024

मार्मिक शब्द और एक दिवसीय सत्संग प्रोग्राम की झलकियां.....।

धानक समाज विकास संस्थान , रायसिंहनगर।।

Address

Ganganagar
Sri Ganganagar
335001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News RJ13 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News RJ13:

Videos

Share