Real Headlines News Channel

Real Headlines News Channel चैनल से जुड़े हजारों कमाए व अपने आस पास हो रहे अवैध कार्य की जानकारी हमे देने के लिए व्हाट्स एप करे

31/12/2024

2025 में 12 नए बदलाव जरूरत की खबर 😱😱🤗

2025 Mein Kya Badlav Honge: Welcome To 2025 Happy New Year 2025 Breaking News Viral Video Hindi News

New Year Spacial

Welcome To Our Channel Real Headlines News Channel















*पाली: सादड़ी- युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने सवारीयो से भरी बस पर किया पथराव, पुलिस जवान भी चोटिल,अधिकारियों के साथ भा...
31/12/2024

*पाली: सादड़ी- युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने सवारीयो से भरी बस पर किया पथराव, पुलिस जवान भी चोटिल,अधिकारियों के साथ भारी पुलिस जाप्ता तैनात*

*पाली:* पाली जिले के बाली विधानसभा के सादड़ी थाना क्षेत्र के सादड़ी फालना मार्ग पर सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर से सादड़ी के प्रतापगढ़ झुंपा निवासी प्रकाश व श्रवण के पैर कट गए थे उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर उपचार के लिए रेफर किया गया था इलाज के दौरान एक युवक की मौत होने की जानकारी मिलते ही गुस्साए लोगों ने आज मंगलवार को सादड़ी फालना रोड पर जाम लगाकर यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस पर पथराव कर दिया इसके बाद जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां पुलिस द्वारा समझाइस दौरान उन पर भी पत्थर बाजी की गई सवारी ने बड़ी मुश्किल से बस के टूटे शीशे से बाहर निकाल कर जान बचाई घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता घटनास्थल पहुंचा है वहीं पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात शुरू करवाया

पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के भी चोट लगने की जानकारी मिल रही है चोटिल पुलिस जवानों को चिकित्सालय भेजा गया पथराव की घटना के बाद बाली सादड़ी फालना पुलिस जाप्ता के साथ बाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा बाली डीएसपी राजेश यादव व विभिन्न थानों के थाना अधिकारी भी घटना स्थल पहुचे वह समजाइस के प्रयासों में लगे हुए हैं वहीं घटनास्थल से बस को भी हटाया जा रहा है

🔶🔷 Real Headlines News Channel

*जयपुर: राजस्थान में यहां में कलक्टर ने घोषित किए 2 स्थानीय अवकाश, जानें तिथि**जयपुर:* नागौर. जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्...
31/12/2024

*जयपुर: राजस्थान में यहां में कलक्टर ने घोषित किए 2 स्थानीय अवकाश, जानें तिथि*

*जयपुर:* नागौर. जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने वर्ष के अंतिम दिन नए वर्ष 2025 में नागौर जिले में 2 स्थानीय अवकाश की तिथि घोषित कर दी है। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी 2025 मंगलवार को मकर संक्रान्ति और 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी को यह स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं।

इन अवकाश के दिन जिले में छुट्टी रहेंगी। मकर संक्रांति के दिन जिला कलक्टर की ओर से छुट्टी घोषित होने से पतंगबाजी का उत्साह दोगुना हो जाएगा। बच्चे पतंगबाजी का अधिक समय तक लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही सरकारी दफ्तरों में कामकाज करने वाले भी इस दिन पूरा समय परिवार के साथ बिता पाएंगे। दूसरा अवकाश गणेश चतुर्थी का रहेगा। बुदि्ध के दाता गजानन की इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन नागौर किले में गणेश मंदिर में मेले का आयोजन होता है। साथ ही शहर में जगह-जगह पर गणेश के पाण्डाल सजाए जाते हैं। इस दिन भी जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश रहेगा।

🔶🔷 Real Headlines News Channel

*जयपुर: श्री गंगानगर शर्मशार ! मां ने अपने आशिक से किया नाबालिग बेटी का 'सौदा'! जानिए पूरा मामला**जयपुर:* श्रीगंगानगर. र...
31/12/2024

*जयपुर: श्री गंगानगर शर्मशार ! मां ने अपने आशिक से किया नाबालिग बेटी का 'सौदा'! जानिए पूरा मामला*

*जयपुर:* श्रीगंगानगर. रावला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां पर दुष्कर्म करवाने का आरोप लगाया है. नाबालिग का आरोप है कि उसकी मां ने अपने आशिक के साथ उसे कमरे में बंद कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.

अनूपगढ़ के डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि 17 वर्षीय लड़की की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर उसकी मां और उसके आशिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार को आरपी उसके घर आया तो उसकी मां ने उसे जबरदस्ती उसके साथ घर के एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट भी की. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता जैसे-तैसे जान बचाकर घर से भाग निकलने में कामयाब हुई और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

*पीड़िता ने बताया कि उसकी मां का पिछले 2 वर्षों से आरोपी युवक के साथ नाजायज संबंध है:*

पिता की गैर मौजूदगी में आरोपी उसके घर आता है, जिसकी जानकारी उसके पिता को नहीं है. पीड़िता के अनुसार कुछ दिनों से आरोपी की गलत नजर उसपर भी थी. वो उसे बुरी नीयत से छूता और अश्लील हरकत करने का प्रयास करता था. जब उसके अपनी मां को बताया तो उसे कोई आपत्ति नहीं थी. फिर भी जब उसने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो मां ने भी मारपीट की. पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की का मेडिकल चेकअप करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है

🔶🔷 Real Headlines News Channel

*नई दिल्ली: नए साल पर बदल जाएंगे ये 8 बड़े नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा सीधा असर! चेक करें लिस्ट**नई दिल्ली:* 2025 शुरू ह...
31/12/2024

*नई दिल्ली: नए साल पर बदल जाएंगे ये 8 बड़े नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा सीधा असर! चेक करें लिस्ट*

*नई दिल्ली:* 2025 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। एक दिन बाद हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। नए साल कई नए बदलाव लेकर भी आएंगे। 1 जनवरी 2025 से कई फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। इन बदलावों में एलपीजी की कीमतों से लेकर यूपीआई के नए भुगतान नियम समेत अन्य शामिल हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
जनवरी 2025 में एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 73.58 डॉलर प्रति बैरल है। बता दें कि तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की रिव्यू करती हैं। फिलहाल घरेलू सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत महीनों से अपरिवर्तित बनी हुई है, वर्तमान में दिल्ली में 803 रुपये है।

*फिक्स्ड डिपॉजिट के नियम बदलेंगे:*

बैंक ग्राहकों को ध्यान देना चाहिए कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से संबंधित नियम भी 1 जनवरी, 2025 से बदल जाएंगे।

*जीएसटी नियमों में बदलाव:*

1 जनवरी, 2025 से करदाताओं को सख्त जीएसटी अनुपालन नियमों का सामना करना पड़ेगा और महत्वपूर्ण परिवर्तनों में से एक अनिवार्य मल्टी-फैक्टर प्रमाणीकरण (एमएफए) है। इसे धीरे-धीरे जीएसटी पोर्टल तक पहुंचने वाले सभी टैक्सपेयर्स के लिए लागू किया जाएगा, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी। यह पहले केवल 200 मिलियन रुपये से अधिक वार्षिक कुल कारोबार (एएटीओ) वाले व्यवसायों पर लागू होती थी।

*UPI 123Pay की लेनदेन सीमा:*

1 जनवरी, 2025 से UPI 123Pay के लिए लेनदेन सीमा बढ़ा दी जाएगी। पहले, अधिकतम लेनदेन सीमा 5,000 रुपये थी। इसे अब 1 जनवरी, 2025 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी जाएगी।

*ईपीएफओ मेंबर्स के लिए एटीएम सुविधा:*

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में रजिस्टर्ड 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को नए साल पर एक खास तोहफा मिल सकता है, क्योंकि केंद्र सरकार नियमित डेबिट कार्ड की तरह एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा पर काम कर रही है।

*किसानों को राहत:*

RBI ने 1 जनवरी, 2025 से किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी।

*बीएसई और एनएसई के नियम:*

। 1 जनवरी 2025 से Sensex, Bankex और Sensex 50 की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को हुआ करेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने हाल ही में एक सर्कुलर में कहा कि सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की समाप्ति तिथियां 1 जनवरी 2025 से संशोधित हो जाएंगी। बीएसई ने कहा कि सेंसेक्स के साप्ताहिक अनुबंध शुक्रवार के बजाय हर हफ्ते के मंगलवार को समाप्त होंगे। इस बीच, एक्सचेंज ने कहा कि सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 के मासिक अनुबंध हर महीने के आखिरी मंगलवार को समाप्त होंगे।

*कार की कीमतें बढ़ने की संभावना:*

जनवरी 2025 में कार की कीमतें भी बढ़ने की संभावना है, जिससे वाहन खरीदना और महंगा हो जाएगा। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा, होंडा और किआ जैसे कई प्रमुख वाहन निर्माता, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे लक्जरी ब्रांडों के साथ 1 जनवरी, 2025 से वाहन की कीमतों में 2 से 4 प्रतिशत की वृद्धि करेंगे। कार निर्माताओं ने इस बढ़ोतरी के पीछे उच्च उत्पादन लागत, माल ढुलाई शुल्क में वृद्धि, बढ़ती मजदूरी और विदेशी मुद्रा की अस्थिरता को कारण बताया है।

🔶🔷 Real Headlines News Channel

*जयपुर: पहले बड़ी बहन से प्यार, शादी हो गई तो छोटी को फंसाया, फिर बड़ी बहन के पति को गाडी के टायर से कुचल-कुचल कर दे दी ...
31/12/2024

*जयपुर: पहले बड़ी बहन से प्यार, शादी हो गई तो छोटी को फंसाया, फिर बड़ी बहन के पति को गाडी के टायर से कुचल-कुचल कर दे दी दर्दनाक मौत*

*जयपुर:* गत 25 दिसम्बर को सागड़ोद क्षेत्र में सिर कुचली लाश मिलने के मामले में सदर थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शराबी पति के पहले 50 लाख रुपए के बीमे करवाए, फिर उसे रास्ते से हटा बीमा राशि हड़पने और प्रेमी के साथ बांटने की साजिश रची। इस योजना में मृतक की बड़ी साली भी शामिल थी।

पुलिस ने इस प्रकरण में मृतक कालू कटारा की पत्नी कांता, उसके प्रेमी दिनेश मईड़ा और उसकी बड़ी साली कमला को गिरफ्तार कर लिया। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने सोमवार दोपहर राजतालाब में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। एसपी ने बताया कि गत अप्रेल माह में ही इस वारदात को अंजाम देने की सबने सहमति बना ली थी।
मृतक कालू कटारा की 38 वर्षीय पत्नी कांता और 42 वर्षीय साली कमला ने गत 21 दिसम्बर को यह तय किया कि 25 दिसम्बर को वारदात करनी है। इसमें उन्होंने दिनेश मईड़ा और उसके साथियों को साथ मिला लिया। घटना के दिन आरोपी दिनेश ने कालू को अपनी गाड़ी में बैठाया व बांसवाड़ा ले गया। यहां शराब खरीदी और उसमें नशे की गोलियां मिलाकर पिला दी। फिर बेहोश होने पर आगे की सीट पर बैठा उसे सागड़ोद क्षेत्र में ले जाकर लोहे की रोड सिर पर मारकर हत्या कर दी।

*शव को फिर हाईवे पर रखकर गाड़ी के पहिए से कुचल दिया:*

ताकि मृतक की पहचान न हो सके। 50 लाख की बीमा राशि का लालच पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश करीब एक नौ माह पहले बनाई थी। मृतक कोई काम नहीं करता था और शराब का आदी था। गत नवम्बर में कांता और कमला ने कालू के विभिन्न निजी व सरकारी बीमा कम्पनियों से 50 लाख रुपए के बीमे करवाए। अकेले नवम्बर में ही 24 लाख के बीमे कराए गए थे। कार्रवाई में एसआई रामलाल, परीक्षित, एएसआई महेंद्र कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, प्रकाश, दिग्पाल सिंह, मुकेश, गोपाल, राहुल, गौरव, सुरेंद्र सिंह, यशवर्धन सिंह और लोकेंद्र सिंह का योगदान रहा। अप्रेल में ही कालू की हत्या का इन्होंने मन बना लिया था। फिर कालू के बीमे कराए जा रहे थे। उसी माह से लोन लेना भी शुरू कर दिया। बीमा क्लेम में से दिनेश को 15 लाख रुपए देना तय था। दिनेश ने लांबा वडाला निवासी विनोद और श्रवण के साथ मिल घटना अंजाम दी। उन्हें तलाश कर रहे हैं।
बुद्धाराम विश्नाई, सीआई, सदर थाना

*प्रेम संबंध और साजिश…ऐसे आए करीब:*

पुलिस को जांच में पता चला कि कालू के बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं और दिनेश मईड़ा स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने का काम करता था। कालू को शराब पीने के लिए दिनेश पैसे भी देता था। गहन पूछताछ पर दिनेश ने खुलासा किया और वारदात कबूल की। दिनेश के पहले कमला से सम्बंध थे, फिर उसकी शादी होने पर छोटी बहन कांता से प्रेम संबंध हो गए। कांता बांसवाड़ा शहर में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती थी। उसका पति शराबी था, जिस कारण वह दिनेश के करीब आ गई।

*बीमा राशि बांटने की शर्त:*

आरोपियों ने कालू की हत्या की योजना बनाने के साथ ही बीमे करवाए और उसके नाम पर लोन भी ले लिया। यदि बीमा क्लेम मिलता तो दिनेश को 15 लाख रुपए उसमें से देना तय था। हत्या में दिनेश के साथ विनोद और श्रवण नामक युवक भी थे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

🔶🔷 Real Headlines News Channel

*जयपुर: 1 जनवरी 2025 से होने वाले नियमों में बदलाव, आपकी जिंदगी और जेब पर होगा सीधा असर**जयपुर:* नया वर्ष 2025 बुधवार से...
31/12/2024

*जयपुर: 1 जनवरी 2025 से होने वाले नियमों में बदलाव, आपकी जिंदगी और जेब पर होगा सीधा असर*

*जयपुर:* नया वर्ष 2025 बुधवार से शुरू होने जा रहा है और इसके साथ ही कई अहम बदलाव होने वाले हैं जो आपकी जिंदगी और रोजमर्रा की चीजों को प्रभावित करेंगे. सरकार ने कई नए नियमों को लागू किया है और कुछ पुराने नियमों में बदलाव किया है, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है? आइए जानते हैं 1 जनवरी से लागू होने वाले महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में:

*कारों की कीमतों में बढ़ोतरी:*

नए वर्ष से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है.हुंडई, महिंद्रा, टाटा, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, होंडा, ऑडी जैसी कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी कर सकती है. कंपनियों ने इसकी वजह उत्पादन लागत में वृद्धि को बताया है. इसलिए, अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अधिक खर्च करना पड़ सकता है.

*रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में बदलाव:*

हर माह की एक तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों बदलाव होता है. गत कुछ माह से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों उतार चढ़ाव नजर आ रहा है. वहीं, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर है. माना जा रहा है कि एक जनवरी को इनकी कीमतों में बदलाव हो सकता है.

*पेंशन नियमों में बदलाव:*

पेंशन योजनाओं में भी 2025 से बदलाव होने जा रहे हैं. नए वर्ष 2025 में पेंशनधारकों के लिए राहत मिलने वाली है. 1 जनवरी, 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशन के पैसों की निकासी के नियमों को सरल बना दिया है. अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन के पैसों की निकासी कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. ये सुविधा पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत है.

*अमेजन प्राइम मेंबरशिप का नियम बदलेगा:*

अमेजन प्राइम मेंबरशिप के नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. अब से प्राइम सदस्यता लेने की प्रक्रिया और कीमत में कुछ बदलाव हो सकते हैं. नए नियम के तहत ग्राहक को कुछ नई सुविधाएं मिल सकती हैं, लेकिन शुल्क में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

*फिक्स्ड डिपॉजिट नियम में बदलाव:*

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़ी नियमों में भी बदलाव होंगे. RBI ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंशिंग कंपनियों (HFC) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवश्यक प्रावधान किए गए हैं. इसमें जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने और डिपॉजिट का बीमा कराने जैसे बदलाव शामिल हैं.

*UPI 123पे की नई ट्रांजैक्शन लिमिट:*

यूपीआई (UPI) 123पे की ट्रांजैक्शन लिमिट में भी वृद्धि की जा रही है. फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा शुरू की गई UPI 123पे सेवा में ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई गई है. पहले इस सेवा के तहत अधिकतम 5,000 रुपए तक का लेनदेन किया जा सकता था, लेकिन अब यह सीमा 10,000 रुपए कर दी गई है. यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी.

🔶🔷 Real Headlines News Channel

*नई दिल्ली: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली में निगम बोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार**नई दिल्ल...
28/12/2024

*नई दिल्ली: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली में निगम बोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार*

*नई दिल्ली:* देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले आज सुबह 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया था, जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. इस दौरान सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सभी बड़े नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सुबह 9:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई.

*दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक:*

पूर्व पीएम ने गुरुवार को दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, रूस, पाकिस्तान और श्रीलंका समेत दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया. सभी देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद किया. अफगानिस्तान, मालदीव, मॉरीशस और नेपाल के नेताओं ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

*पूर्व पीएम के स्मारक को लेकर घमासान पर गहलोत का बयान:*

देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की स्मारक लेकर जारी घमासान के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी बयान आ गया है. अशोक गहलोत ने कहा, 'राजस्थान के भैरों सिंह शेखावत, जो उपराष्ट्रपति थे, वे भाजपा से थे. भाजपा मांग नहीं कर रही थी, फिर भी हमने अंतिम संस्कार किया और मूर्ति बनाई. उस स्मारक में आज भी लोग जाते हैं और उस निर्णय की सराहना करते हैं. मनमोहन सिंह की दुनिया में एक आभा थी. बराक ओबामा कहते थे कि जब मनमोहन सिंह बोलते थे तो दुनिया सुनती थी. ऐसे व्यक्ति का स्मारक बनाने के लिए अगर वर्तमान सरकार स्वयं आगे आती तो विवाद नहीं होता. भाजपा ने विवाद खड़ा किया और कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं.'

*कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र:*

इससे पहले शुक्रवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका एक स्मारक बन सके. इसके बाद रात में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. इसके लिए ट्रस्ट का गठन किया जाना है और स्थान आवंटित किया जाना है.

🔶🔷 Real Headlines News Channel

CMO Rajasthan Lucky Arora

 #नईदिल्ली: पूर्व  #प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, दिल्ली के निगमबोध घाट पर चल रहीं तैयारियां**नई दिल...
28/12/2024

#नईदिल्ली: पूर्व #प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, दिल्ली के निगमबोध घाट पर चल रहीं तैयारियां*

*नई दिल्ली:* भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार सुबह 11:45 बजे नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिल्ली एम्स में गुरुवार रात उनका निधन हो गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि डॉ. मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि वह पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ राजकीय अंतिम संस्कार की व्यवस्था करे.

*स्मारक के स्थान अभी तय नहीं:*

शुक्रवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका एक स्मारक बन सके. इसके बाद रात में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. इसके लिए ट्रस्ट का गठन किया जाना है और स्थान आवंटित किया जाना है. इस बीच मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं.

*लंबे समय से बीमार चल रहे थे पूर्व पीएम:*

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) ने गुरुवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. पिछले कुछ समय से वह अस्वस्थ चल रहे थे. इसी वर्ष उन्होंने संसदीय राजनीति को भी अलविदा कह दिया था. लंबे समय तक राज्यसभा सांसद रहे डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल बतौर सांसद 3 अप्रैल 2024 को समाप्त हो गया था. इसके बाद उन्होंने इस सफर को आगे न बढ़ाने का निर्णय लेते हुए संसदीय राजनीति को सदैव के लिए अलविदा कह दिया. दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के लिए बतौर सांसद यह आखिरी पारी थी.

*करीब 33 साल तक रहे राज्यसभा सांसद:*

पूर्व प्रधानमंत्री लंबे समय तक राज्यसभा सांसद रहने वाले देश के चुनिंदा नेताओं में शुमार थे. वह लगभग 33 साल तक राज्यसभा सांसद रहे. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में नई वित्तीय और प्रशासनिक सुधारों की शुरुआत की. वर्ष 1991 में वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे. उसी साल वह 1991 से 1996 तक तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री रहे और फिर 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे. उनके निधन से देश में परिवर्तनकारी नेतृत्व के एक युग का अंत हो गया है.

🔶 Real Headlines News Channel

Lucky Arora

 #नईदिल्ली: पूर्व  #प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन**नई दिल्ली:* पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन स...
27/12/2024

#नईदिल्ली: पूर्व #प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन*

*नई दिल्ली:* पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। डॉ. सिंह ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली। उन्हें गंभीर हालत में रात करीब आठ बजे एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री कल शाम घर पर अचानक बेहोश हो गए थे। एम्स के बुलेटिन में कहा गया है कि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9.51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉ. सिंह पिछले कुछ महीनों से खराब स्वास्थ्य में थे। उनके परिवार में पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं। डॉ. सिंह, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के अधीन वित्त मंत्री थे, को 1991 में आर्थिक सुधारों का वास्तुकार माना जाता है जिसने आर्थिक उदारीकरण के युग की शुरुआत की। डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में दो कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री रहे 26 सितम्बर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव में जन्मे, उन्होंने 2004 से 2014 तक भारत के 13वें प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।

🔶🔷 Real Headlines News Channel

 #जयपुर:  #भांकरोटाअग्निकांड में एक और मौत, मरने वालों की संख्‍या 16 पहुंची; ICU में हैं  17 लोग**जयपुर:* भांकरोटा अग्‍न...
25/12/2024

#जयपुर: #भांकरोटाअग्निकांड में एक और मौत, मरने वालों की संख्‍या 16 पहुंची; ICU में हैं 17 लोग*

*जयपुर:* भांकरोटा अग्‍न‍िकांड में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार (24 द‍िसंबर) को दो लोगों की मौत हुई थी. आज बुधवार को व‍िजेता की भी मौत हो गई. 17 लोगों का ICU में इलाज जारी है. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स की मानें तो व‍िजेता प्रत‍ियोगी परीक्षा देने जयपुर आ रही थी. हादसे के कुछ समय पहले ही अपनी से फोन पर बात की थी. क‍िसी को यकीन नहीं हो रहा क‍ि बातचीत के बाद व‍िजेता एसएमएस अस्‍पतताल पहुंच गई और उसकी मौत हो गई.

*20 द‍िसंबर को भांकरोटा में हो गया था हादसा:*

शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास हादसा हो गया. 18 टन LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया, ज‍िसमें कई लोग ज‍िंदा जल गए. 11 लोगों की उसी द‍िन मौत हो गई थी. दो लोगों की बाद में मौत हो गई थी. 24 द‍िसंबर को आग में झुलसे यूसुफ और नरेश बाबू ने दम तोड़ द‍िया. आज 25 द‍िसंबर को व‍िजेता की मौत हो गई.

*हादसे में 35 से ज्‍यादा वाहन जलकर नष्‍ट हो चुकी हैं:*

इस हादसे में करीब 35 से अध‍िक वाहन जलकर नष्‍ट हो चुकी हैं. आसपास के क्षेत्रों काफी नुकसान हुआ. प्‍लास्‍टिक टंकी से लेकर पाइप और अन्‍य सामान बनाने वाली एक कंपनी का वेयर हाउस तो मानों साफ हो ही गया. हादसे के बाद पीएम, सीएम ने मरने वालों के पर‍िवारों को और घायलों को मुआवजा द‍िया है. अलग-अलग एजेंस‍िया इसकी जांच कर रही हैं.

*17 लोगों का चल रहा इलाज:*

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती तीन लोगों को कल छुट्टी दे दी गई. उनके अनुसार, इस समय अस्पताल में 17 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है.

🔶🔷 Real Headlines News Channel

CMO Rajasthan CMO Rajasthan Lucky Arora

 #जयपुर:  #राजस्थान में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 72000 से अधिक भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी जान...
25/12/2024

#जयपुर: #राजस्थान में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 72000 से अधिक भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी जानकारी

*जयपुर:* राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए आने वाला साल 2025 बेहद ही खास है। सरकारी नौकरी की चाह पाले इन युवाओं के सपनों को पंख लग गए हैं। राजस्थान में नया साल भर्तियों के नाम रहेगा। इसको लेकर सरकार के स्तर पर भी तैयारी कर ली गई है। इन भर्तियों को लेकर लगातार नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं।

*सबसे बड़ी भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी:*

एक अनुमान के मुताबिक अब तक 72000 से अधिक वैकेंसी के लिए कम से कम 12 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। इनमें सबसे बड़ी भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की है। इसके अलावा ड्राइवर, पशुधन सहायक, जेल प्रहरी, कंडक्टर, वरिष्ठ अध्यापक पदों की भर्तियां शामिल हैं। जिनके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं।

*पशुधन सहायक भर्ती 2024:*

राज्य सरकार की ओर से राजस्थान में पशुधन सहायक की भी भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद पर कुल 2041 वैकेंसी है। इस भर्ती को लेकर युवा 31 जनवरी 2025 से 1 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिल पाएगा।

*ड्राइवर की 2756 वैकेंसी:*

सरकारी ड्राइवर बनने के इच्छुक युवाओं के लिए राजस्थान में नया साल अच्छा अवसर लेकर आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2756 वाहन चालक की भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनाइन आवेदन 27 फरवरी 2025 से 28 मार्च तक किए जा सकेंगे। इच्छुक युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

*ग्रुप-डी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024:*

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 52,453 पदों पर भर्ती निकाली है। यह चयन बोर्ड की सबसे बड़ी भर्ती है। इस भर्ती के लिए 10वीं कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 21 मार्च 2025 को शुरू किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रेल निर्धारित की गई है।

*राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2024:*

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट असिस्टेंट के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2024 में फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 है।

*राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2024:*

राजस्थान में सीनियर टीचर ग्रेड II की भी एक बड़ी भर्ती सरकार की ओर से निकाली गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2129 पदों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

*राजस्थान एनएचएम भर्ती 2024:*

राजस्थान में नेशनल हेल्थ मिशन ने भी एक बड़ी भर्ती निकाली है। इसके तहत 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 मार्च तय की गई है।

🔶🔷 Real Headlines News Channel

CMO Rajasthan CMO Rajasthan Lucky Arora

24/12/2024

कुलजीत राणा हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार SP गौरव यादव ने किया खुलासा

Sri Ganganagar Kuljeet Rana Baba Hatya Ke Aropi Giraftar SP Gaurav Yadav Breaking News Viral Video

Rana Baba Sri Ganganagar, Rana Baba Mafia Group, Sri Ganganagar SP Gaurav Yadav, Sri Ganganagar Vidhayak Jaydeep Bihani

Welcome To Our Channel Real Headlines News Channel

Ashok Gehlot Ganganagar Police IGP Bikaner CMO Rajasthan CMO Rajasthan Indian National Congress - Rajasthan Lucky Arora















19/12/2024

श्री गंगानगर हिस्ट्रीशीटर कुलजीत उर्फ राणा को पीटा कुलजीत राणा ने मौत से पहले दिया ब्यान ❌

Sri Ganganagar History Sheeter Kuljeet Rana Ko Pita Sri Ganganagar News Latest News Crime Viral News

Welcome To Our Channel Real Headlines News Channel

Lucky Arora















Address

Sri Ganganagar
335001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Real Headlines News Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share