Sbs marwadi

Sbs marwadi Video Creation
Song Writer
Disiner किसी भी डीजे सोंग,भजन, धार्मिक जागरण एवम् अनुष्ठान आदि की सेवा दी जाती है
(1)

 ्री_राम
22/01/2024

्री_राम

20/01/2024
जो राम का नहीं किसी काम का नहीं जय श्री राम 🙏🙏
11/01/2024

जो राम का नहीं किसी काम का नहीं
जय श्री राम 🙏🙏

उन्हें नेत्रहीन क्यों कहा जाता है? आज 75 वर्ष के हो चुके महान गुरुदेव जन्म से अंधे हैं। स्कूल में हर कक्षा में उन्हें 99...
07/01/2024

उन्हें नेत्रहीन क्यों कहा जाता है? आज 75 वर्ष के हो चुके महान गुरुदेव जन्म से अंधे हैं। स्कूल में हर कक्षा में उन्हें 99% से कम अंक नहीं मिले। उन्होंने 230 किताबें लिखी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि श्री राम जन्मभूमि मामले में उन्होंने हाई कोर्ट में 441 साक्ष्य देकर यह साबित किया कि भगवान श्री राम का जन्म यहीं हुआ था।

उनके द्वारा दिये गये 441 साक्ष्यों में से 437 को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। उस दिव्य पुरुष का नाम है जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी। 300 वकीलों से भरी अदालत में विरोधी वकील ने गुरुदेव को चुप कराने और बेचैन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनसे पूछा गया था कि क्या रामचरित मानस में रामजन्मभूमि का कोई जिक्र है?

तब गुरुदेव श्री रामभद्राचार्यजी ने संत तुलसीदास की चौपाई सुनाई जिसमें श्री रामजन्मभूमि का उल्लेख है। इसके बाद वकील ने पूछा कि वेदों में क्या प्रमाण है कि श्रीराम का जन्म यहीं हुआ था? जवाब में श्री रामभद्राचार्यजी ने कहा कि इसका प्रमाण अथर्ववेद के दूसरे मंत्र दशम कांड के 31वें अनुवाद में मिलता है। यह सुनकर न्यायाधीश की पीठ ने, जो एक मुस्लिम न्यायाधीश था, कहा, “सर, आप एक दिव्य आत्मा हैं।”

जब सोनिया गांधी ने अदालत में हलफनामा दायर किया कि राम का जन्म नहीं हुआ था, तो श्री रामभद्राचार्यजी ने तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा, "आपके गुरु ग्रंथ साहिब में राम का नाम 5600 बार उल्लेखित है।" ये सारी बातें श्री रामभद्राचार्यजी ने मशहूर टीवी चैनल के पत्रकार सुधीर चौधरी को दिए एक इंटरव्यू में बताई हैं।

इस नेत्रविहीन संत महात्मा को इतनी सारी जानकारी कैसे हो गई, यह एक आम आदमी की समझ से परे है। वास्तव में वे कोई दैवीय शक्ति धारण करने वाले अवतार हैं। उन्हें नेत्रहीन कहना भी उचित नहीं है। क्योंकि एक बार प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने उनसे कहा कि "मैं आपके दर्शन की व्यवस्था कर सकती हूं।" तब इस संत महात्मा ने उत्तर दिया, "मैं दुनिया नहीं देखना चाहता।"

वह इंटरव्यू में आगे कहते हैं कि मैं अंधा नहीं हूं। मैंने अंधे होने की रियायत कभी नहीं ली। मैं भगवान श्री राम को बहुत करीब से देखता हूं।' ऐसी पवित्र, अद्भुत प्रतिक्रिया को नमन है ।

ऐसे संतो की वजह से ही सनातन धर्म, और हमारी संस्कृति का अस्तित्व टिका हुआ है ऐसे कई संत है उनका हमेशा मान रखें।
राम👏

राम काज किन्हें बिनु मोही कहां विश्राम
07/01/2024

राम काज किन्हें बिनु मोही कहां विश्राम

Ans. कॉमेंट में लिखें ✍️
09/12/2023

Ans. कॉमेंट में लिखें ✍️

Today,s Best photo पुरुष जब भी अपने ससुराल जाता है, स्त्री चाहती है वो वहाँ सबसे अच्छा लगे..❤️❤️❤️❤️❤️❤️ 🖤🇮🇳🖤           ...
12/09/2023

Today,s Best photo
पुरुष जब भी अपने ससुराल जाता है,
स्त्री चाहती है वो वहाँ सबसे अच्छा लगे..
❤️❤️❤️❤️❤️❤️ 🖤🇮🇳🖤













Shikha Mehta












अक्षता मूर्ति को उनके माता-पिता ने कितने अच्छे संस्कार दिए हैं  अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की महारानी से भी 5 गुना ज्यादा अमी...
11/09/2023

अक्षता मूर्ति को उनके माता-पिता ने कितने अच्छे संस्कार दिए हैं

अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की महारानी से भी 5 गुना ज्यादा अमीर है इंफोसिस में उनके पांच प्रतिशत स्टेक है जो 1200 मिलियन डॉलर का है उसके अलावा इन्होंने तीन और बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट किया है जो अब काफी बड़ी कंपनी बन चुकी है । और यह इनकी अपनी संपत्ति है उनके पति की अलग संपत्ति है

फिर भी यह कितनी सिंपल तरीके से रहती हैं सोचिए

वही आप दिल्ली मेट्रो में बैठीये फिर देखिए आपको कैसा फैशन करते महिलाएं नजर आएंगी
नो ड्रेस कोड की बात करने वाले छिछोरों को देखना चाहिए कि मंदिर का डेकोरम किस तरह पालन करना चाहिए।
रही बात इस जोड़े की तो पैसा इनके पास इतना है कि छिछोरों को खड़ा खड़ा खरीद लें लेकिन उससे भी बढ़कर हैं संस्कार, जो पश्चिम में रहते हुए भी अपने धर्म के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं।

दूसरी तरफ, भारत मे चार पैसा कमाकर या चार किताब पढ़कर हिन्दू अपनी औकात, अपनी जमीन, अपने संस्कार भूल जाता है।

24/08/2023

चांद पर इस लिऐ सफलता से पहुंच पाए क्यो की इसरो मे किसी भी वैज्ञानिक की भर्ती खैरात के आधार पर नही होती,
जय विज्ञान
जय हिन्द

चंद्रयान -3 की सफलतम लैंडिंग के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूँ.......🙏🏻आप भी  प्रार्थना कीजिये अपने देश के लिए.....
23/08/2023

चंद्रयान -3 की सफलतम लैंडिंग के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूँ.......🙏🏻
आप भी प्रार्थना कीजिये अपने देश के लिए....🙏🏻🇮🇳🇮🇳🇮🇳

🤭😯😲😲
23/08/2023

🤭😯😲😲

आप सभी को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️❤️🙏🤘जय मारुतिनंदन ,जय भैरूनाथ
06/08/2023

आप सभी को मित्रता दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं ❤️❤️🙏🤘जय मारुतिनंदन ,जय भैरूनाथ

🙏🔥🤘
04/08/2023

🙏🔥🤘

हर हर महादेव
13/07/2023

हर हर महादेव

10/07/2023

मुनि बाबा तपोस्थली खाकी धाम पर सावन मास के सोमवार को कीर्तन, रुद्राभिषेक व भंडारा लाइव वीडियो दर्शन

जय श्री रामजय मारुतिनंदन
01/07/2023

जय श्री राम
जय मारुतिनंदन

21/06/2023

VIP बारात

🙏जय श्री राम                 🚩 जय मारुतिनंदन                                        🙏जय श्री भोमियाजी आज रात्रीकालीन सुं...
13/06/2023

🙏जय श्री राम
🚩 जय मारुतिनंदन
🙏जय श्री भोमियाजी
आज रात्रीकालीन सुंदरकांड भक्ति कानाराम जी आंवला के निज निवास स्थान पर ,

07/06/2023

अमेरिका के मंच पर राजस्थान के कलाकारों का बेहद प्रशंसनीय कला
जय जय राजस्थान

07/06/2023

गणेश वंदना 🙏🚩🚩

जय श्री राम ll   जय मारुतिनंदन ll   जय श्री श्याम ll🙏🙏🙏🙏      🚩🚩🚩🚩        🕉️🕉️🕉️🕉️
05/06/2023

जय श्री राम ll जय मारुतिनंदन ll जय श्री श्याम ll
🙏🙏🙏🙏 🚩🚩🚩🚩 🕉️🕉️🕉️🕉️

बैटरी सबसे पहले भारत मे बनी।बैटरी बनाने की जो विधि है,जो आधुनिक विज्ञान ने भी स्वीकार कर रखी है,वो महर्षि अगस्त द्वारा द...
26/05/2023

बैटरी सबसे पहले भारत मे बनी।

बैटरी बनाने की जो विधि है,जो आधुनिक विज्ञान ने भी स्वीकार कर रखी है,वो महर्षि अगस्त द्वारा दी गयी विधि है।

महर्षि अगस्त ने सबसे पहले बैटरी बनाई थी और उसका विस्तार से वर्णन भी किया है अगस्तसंहिता मे।

पूरा बैटरी बनाने की विधि या तकनीक उन्होंने दी है.

माने जो सभ्यता बैटरी बनाना जानते हो वो विद्युत् के बारे मे भी जानते होंगे क्योंकि बैटरी ये ही करता है, कर्रेंट फ्लो के लिए ही हम उसका उपयोग करते है।

ये अलग बात है के वो डायरेक्ट करेंट है और आज की दुनिया मे हम जो उपयोग करते है वो अल्टरनेटिव करेंट है। लेकिन डायरेक्ट कर्रेट का सबसे पहले जानकारी दुनिया को हुई तो वो भारत मे महर्षि अगस्त को ही है।

अगस्त्य संहिता में एक सूत्र हैः

संस्थाप्य मृण्मये पात्रे ताम्रपत्रं सुसंस्कृतम्‌।
छादयेच्छिखिग्रीवेन चार्दाभि: काष्ठापांसुभि:॥
दस्तालोष्टो निधात्वय: पारदाच्छादितस्तत:।
संयोगाज्जायते तेजो मित्रावरुणसंज्ञितम्‌॥

अर्थात् एक मिट्टी का बर्तन लें, उसमें अच्छी प्रकार से साफ किया गया ताम्रपत्र और शिखिग्रीवा (मोर के गर्दन जैसा पदार्थ अर्थात् कॉपरसल्फेट) डालें।

फिर उस बर्तन को लकड़ी के गीले बुरादे से भर दें। उसके बाद लकड़ी के गीले बुरादे के ऊपर पारा से आच्छादित दस्त लोष्ट (mercuryamalgamated zinc sheet) रखे।

इस प्रकार दोनों के संयोग से अर्थात् तारों के द्वारा जोड़ने पर मित्रावरुणशक्ति की उत्पत्ति होगी।

यहाँ पर उल्लेखनीय है कि यह प्रयोग करके भी देखा गया है जिसके परिणामस्वरूप 1.138 वोल्ट तथा 23 mA धारा वाली विद्युत उत्पन्न हुई।

स्वदेशी विज्ञान संशोधन संस्था (नागपुर) के द्वारा उसके चौथे वार्षिक सभा में ७ अगस्त, १९९० को इस प्रयोग का प्रदर्शन भी विद्वानों तथा सर्वसाधारण के समक्ष किया गया।

अगस्त्य संहिता में आगे लिखा हैः
अनेन जलभंगोस्ति प्राणो दानेषु वायुषु।
एवं शतानां कुंभानांसंयोगकार्यकृत्स्मृत:॥

अर्थात सौ कुम्भों (अर्थात् उपरोक्त प्रकार से बने तथा श्रृंखला में जोड़े ! सौ सेलों) की शक्ति का पानी में प्रयोग करने पर पानी अपना रूप बदल कर प्राण वायु (ऑक्सीजन) और उदान वायु (हाइड्रोजन) में परिवर्तित हो जाएगा।

फिर लिखा गया हैः

वायुबन्धकवस्त्रेण निबद्धो यानमस्तके उदान स्वलघुत्वे बिभर्त्याकाशयानकम्‌।

अर्थात् उदान वायु (हाइड्रोजन) को बन्धक वस्त्र (air tight cloth) द्वारा निबद्ध किया जाए तो वह विमान विद्या (aerodynamics) के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।

स्पष्ट है कि यह आज के विद्युत बैटरी का सूत्र (Formula for Electric battery) ही है। साथ ही यह प्राचीन भारत में विमान विद्या होने की भी पुष्टि करता है।

इस प्रकार हम देखते हैं कि हमारे प्राचीन ग्रन्थों में बहुत सारे वैज्ञानिक प्रयोगों के वर्णन हैं, आवश्यकता है तो उन पर शोध करने की।

किन्तु विडम्बना यह है कि हमारी शिक्षा ने हमारे प्राचीन ग्रन्थों पर हमारे विश्वास को ही समाप्त कर दिया है।

26/04/2023

70 साल से नेताओ के भाषण सुन लीजिए क्या कहते है यह सरकार दलितों की है पिछड़ों की है वंचितों की है तो भी अगर 70 साल से दलित दलित है शोषित शोषित है तो इसका जिम्मेदार सरकार है या सवर्ण है।

Address

Sri Dungargarh
334001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sbs marwadi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sbs marwadi:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Video Creators in Sri Dungargarh

Show All