MJ24 News

MJ24 News Social Media & Advertising

23/12/2024

सोनीपत के SM हिंदू स्कूल के विंटर कार्निवाल में भीड़ का जमावड़ा
- 110 साल पुराने स्कूल ने दिखा दी अपनी ताकत

22/12/2024

विंटर कार्निवाल मे उमडा जनसैलाब, सोनीपत के सबसे पुराने SM हिंदू स्कूल ने किया जबरदस्त भव्य आयोजन

भारतीय संस्कृति से जुड़ी मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन- प...
21/12/2024

भारतीय संस्कृति से जुड़ी मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

- पैरा इवेंट में चैतन्य गिलानी और आशा ने अपने प्रदर्शन से किया सभी को चकित।
- भारतीय संस्कृति से जुड़ी एक अत्याधुनिक मार्शल आर्ट शैली।
- लगभग 200 खिलाड़ियों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
- विजेता खिलाड़ियों का आगामी 15वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
- "स्पोर्ट्स तांगसूडो" खेल के संस्थापक ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा रहे मौजूद।

सोनीपत। स्थानीय एस एम हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनीपत में नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स तांगसूडो संघ हरियाणा के तत्वाधान में 15वीं हरियाणा राज्य तांगसूडो प्रतियोगिता 2024-25 का सफलतापूर्वक आयोजन 19 दिसंबर को किया गया। जिसमें विभिन्न टीमों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर राई विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत व पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर सोनीपत युवा विधायक श्री निखिल मदन को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सभी को अपनी तरफ से बधाई आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

स्पोर्ट्स तांगसूडो संघ हरियाणा की महासचिव पूनम जांगड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में जेजे फायर सर्विसेज सोनीपत के अध्यक्ष संदीप जेटली का महत्वपूर्ण योगदान रहा और जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने अपनी तरफ से सभी को बधाई दी। तथा आईटीआई सोनीपत से आए एनसीसी कैडेट्स ने बहुत ही अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी 15वीं राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता के लिए किया गया। जो की 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक सोनीपत में ही आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर "स्पोर्ट्स तांगसूडो" खेल के संस्थापक ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा ने बताया कि यह खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ी एक अत्याधुनिक मार्शल आर्ट शैली है, जिसमें भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए विश्व की सबसे पुरानी भाषा संस्कृति को अपनाकर भारतीय इतिहास में एक बड़ा आयाम स्थापित किया है। इसके मध्य नजर हमने नया काम करने का फैसला लिया और फिर हमने "स्पोर्ट्स तांगसूडो" को पेश किया इसके अलावा "स्पोर्ट्स तांगसूडो" को भारत सरकार के ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत बौद्धिक संपदा भारत ट्रेडमार्क रजिस्ट्री द्वारा पंजीकृत किया गया है। "स्पोर्ट्स तांगसूडो" एक आधुनिक भारतीय मार्शल आर्ट हैं जो विभिन्न शैलियों के तत्वों को जोड़ती है। यह चरित्र निर्माण और सम्मान पर जोर देता है। और इसका प्रशिक्षण आत्मरक्षा के लिए बहुत प्रभावित है। इसके अलावा खिलाड़ियों एवं युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना जरूरी है। और "स्पोर्ट्स तांगसूडो" खेल को भारतीय ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशिया व अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक व अन्य उच्च स्तर तक पहुंचना मुख्य उद्देश्य है। जिससे खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि "स्पोर्ट्स तांगसूडो" खेल के लिए विश्व की एकमात्र संस्था ग्लोबल तांगसूडो फेडरेशन है जो कि इस खेल को विश्व स्तर पर बढ़ावा दे रही है और दिन प्रतिदिन बहुत से प्रशिक्षक और खिलाड़ी इस खेल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंदर 10 वर्ष चिल्ड्रंस, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स व पैरा इवेंट, पैटर्न, डेमो आदि में लड़के व लड़कियों ने अपने-अपने भार वर्ग में पदक प्राप्त किया। और आगामी 15वीं राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया।

इस अवसर पर डॉ रविंद्र सिंह (एचपीएस) व अध्यक्ष स्पोर्ट्स तांगसूडो संघ हरियाणा ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इसके अलावा प्रदीप पालीवाल डायरेक्टर स्पोर्ट्स एसआरएम यूनिवर्सिटी, नवीन गुलिया जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, मेजर संजय श्योराण जिला एनसीसी ऑफिसर, डॉ अजय वत्स रिटायर्ड डीएसपी सीआईएसफ व अध्यक्ष दिल्ली तांगसूडो एसोसिएशन, डॉ अंजलि जैन त्यागी, एडवोकेट राजकुमार पांचाल, सत्यनारायण सीधर, एके फोटोग्राफी से अमित शर्मा आदि अतिथियों ने शिरकत की।

इसके अलावा हिंदू संस्था के डॉक्टर ऋषि गर्ग व स्कूल की प्राचार्य श्रीमती नताशा छाबड़ा ने खिलाड़ियों में दूर-दूर से आए कोचों, अभिभावकों व अतिथियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी स्कूल में ऐसे आयोजन करने का आश्वासन दिया। और कहा कि हमारा स्कूल सोनीपत का सबसे पुराना स्कूल जो की 1914 में बना था और आज 110 वर्ष पूरे होने पर स्कूल प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम व खेल आयोजन के लिए हमेशा दरवाजे खुले है।

इस अवसर पर तकनीकी समिति में कोच मनोज कुमार, वसीम अकरम मौला, मनोज देशवाल, सनी, आशु, पिंकी, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, सोनू, सावन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Welcome to all Schools, academies, clubs etc...
13/12/2024

Welcome to all Schools, academies, clubs etc...

एस. एम. हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य कार्निवल का आयोजनएस.एम. हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय द्वारा आगामी दिन...
12/12/2024

एस. एम. हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य कार्निवल का आयोजन

एस.एम. हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा आगामी दिनांक 22 दिसंबर 2024 को शरद ऋतु महोत्सव/भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।

1914 में स्थापित हमारे विद्यालय ने शिक्षा और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में 110 वर्षों की गौरवशाली यात्रा तय की है। यह महोत्सव न केवल इस धरोहर का उत्सव है, बल्कि हमारे छात्रों की अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और उत्साह का परिचायक भी है।
इस कार्निवल का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाकर आपसी सद्भाव और उत्सव का माहौल तैयार करना है। इस आयोजन में मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, खेल-कूद, झूलों और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का अद्भुत समावेश होगा।

विद्यालय परिवार यह सुनिश्चित करता है कि यह कार्निवल न केवल मनोरंजन का एक सुनहरा अवसर होगा, बल्कि बच्चों और युवाओं को उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच भी प्रदान करेगा।

राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हलके के गांव जाटी कलां पहुंचकर जताया लोगों का आभार *-धन्यवादी...
08/12/2024

राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हलके के गांव जाटी कलां पहुंचकर जताया लोगों का आभार
*-धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक ने जाटी कलां से दहिसरा व जाटी कलां से खटकड़ सड़क का शिलान्यास भी किया*
*-एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएंगे 4 किलोमीटर लंबी दोनों सड़क*
*-कहा, हलके के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द शुरू होंगे विकास कार्य*
*-कहा, हम संकल्प पत्र को लेकर कर रहे हैं कार्य, पांच साल में तेजी से किया जाएगा प्रदेश का विकास।

08/12/2024

गैंगस्टर लॉरेंस बोला-
मैं जेल से हत्या कैसे करवा सकता हूं, पुलिस साजिश रच रही है!

08/12/2024

नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अमृतसर दौरे का करेंगे विरोध, किसानों का ऐलान

08/12/2024

रविवार, 08 दिसंबर 2024 के मुख्य सामाचार

🔸'बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली से बाहर निकालें', दरगाह हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं ने की LG सक्सेना से मांग

🔸'ये आए तो बंद कर देंगे फ्री योजनाएं', BJP के नारे 'बदल के रहेंगे' पर बोले अरविंद केजरीवाल

🔸कांग्रेस में होने वाला है बड़ा बदलाव! यूपी की तरह सभी राज्यों में भंग हो सकती हैं सारी समितियां

🔸बांग्लादेश में बाज नहीं आ रहे उपद्रवी, अब इस्कॉन के दो और मंदिरों में लगाई आग; देवी-देवताओं की मूर्तियां हुईं राख

🔸अब बांग्लादेश सीमा पर जीरो लाइन के पास BSF जवानों को किया गया तैनात, बढ़ती टेंशन के बीच भारत ने उठाया ये कदम?

🔸CM ममता को मिला शरद का साथ, I.N.D.I.A में और चौड़ी हुई दरार; दीदी अगुआई को तैयार

🔸कनाडा संसद में फिर नापाक हरकत साजिश रच रही खालिस्तान लॉबी, 1984 दंगों को नरसंहार घोषित कराने की तैयारी!

🔸​Subhash Ghai News: फिल्म निर्माता सुभाष घई की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

🔸​"ब्रिक्स करेंसी के लिए कोई प्रस्ताव नहीं" : ट्रम्प की टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी पर बोले एस जयशंकर

🔸Kisan Andolan : आज हरियाणा-पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच, टिकरी बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, कई इंतजाम

🔸ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने फैशन शो में बिखेरा जलवा, दिल्ली में अष्टलक्ष्मी महोत्सव के दौरान किया रैंप वॉक

🔸बांग्लादेशी सैनिक असम में घुसे:मंदिर निर्माण रोका, BSF की सख्ती पर लौटे; तीन दिन से बॉर्डर पर तनाव

🔸राहुल बोले-मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में:₹1500 से ज्यादा के कपड़ों पर GST 12% से 18% करेगी, यह अन्याय है

🔸Maharashtra: समाजवादी पार्टी ने छोड़ा MVA गठबंधन, बाबरी मस्जिद पर शिवसेना-UBT के रुख से जताई नाराजगी

🔸​​​​IT Raid: बाराती बन गए अफसर, 40 गाड़ियों से मारी एंट्री, IT और ED की रेड से मोतिहारी में हड़कंप

🔸​रोहिंग्या आतंकियों को ट्रेन कर रहा बांग्लादेश, PAK का फुल सपोर्ट? भारत को टेंशन

🔸सुपरबग्स से निपटने के लिए भारत की नई एंटीबायोटिक दवाएं बनेंगी 'गेमचेंजर'?

🔹AUS vs IND 2nd Test Day 2 Stumps : भारत 128-5, अभी भी 29 रन से पीछे

🔹शमी को लाओ : रवि शास्त्री ने माना- बुमराह पर दबाव कम करने की है जरूरत

आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!

08/12/2024

Google Maps ने फिर दिया धोखा: बिहार से गोवा जा रहे परिवार को जंगल में फंसाया, वन्यजीवों के बीच काटी रात

गूगल मैप से बढ़ने वाली परेशानियों में इजाफा होता जा रहा है. बिहार से गोवा जा रहे एक परिवार को गूगल मैप्स ने घने जंगलों में ले जाकर फंसा दिया. बिहार का एक परिवार गूगल मैप के सहारे गोवा जा रहा था लेकिन वो वेलगावी जिले के खानपुर तालुक में घने जंगलों में फंस गए. बात सिर्फ यहीं नहीं रुकी, उस परिवार को कार के अंदर ही पूरी राज गुजारनी भी पड़ी. हालांकि सुबह होने पर पुलिस ने उन्हें गांव वालों की मदद से बचा लिया. खानपुर के पुलिस निरीक्षक मंजूनाथ नायक ने कहा कि बच्चों समेत छह-सात लोगों का परिवार जंगल के अंदर लगभग 8 किलोमीटर दूर फंसा हुआ था. उन्होंने कहा,'बिहार के राजदास रंजीतदास के नेतृत्व में परिवार गोवा की यात्रा के लिए गूगल मैप्स का सहारा ले रहा था. खानपुर शहर से गुजरने के बाद मैप ने उन्हें शिरोडागा और हेमदागा गांवों के बीच एक रास्ता दिखाया, जो उन्हें गुरुवार को भीमगढ़ वन्यजीव क्षेत्र में 7 किलोमीटर की दूरी पर ले गया. इलाके में कोई मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से परिवार ने रात कार में ही बिताई. इस दौरान ये लोग किसी से भी मदद नहीं मांग सकते थे.

08/12/2024

JJP को MLA फ्लैट खाली करने का नोटिस: दुष्यंत चौटाला को प्रदेश कार्यालय हटाना होगा, 3 महीने मांगे, 15 दिन की मोहलत मिली

08/12/2024

कांग्रेस में होने वाला है बड़ा बदलाव! यूपी की तरह सभी राज्यों में भंग हो सकती हैं सारी समितियां

08/12/2024

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने टिकट वितरण में गलती कबूली: बाबरिया बोले-10-15 सीटों पर गड़बड़ी हुई; सब मुझे दोष दे रहे तो मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं

08/12/2024

*हरियाणा :* रेप पर हाईकोर्ट का फैसला, कहा- पड़ोसी ने 3 वर्षीय बच्ची से दैत्य जैसा व्यवहार किया, मृत्युदंड सही

08/12/2024

*हरियाणा के 2 रेसलर राजनीति पर भिड़े:* योगेश्वर बोले-खेल को बख्शें; बजरंग का जवाब- बहन-बेटियों को आगे लाकर नहीं, अपने दम पर पॉलिटिक्स करेंगे

08/12/2024

पंजाब में बारात लेकर पहुंचा NRI दूल्हा बैरंग लौटा:
पते पर मैरिज पैलेस नहीं मिला, दुल्हन का नंबर बंद; इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ था

08/12/2024

MP: 'बेटा सुधर जाओ...', प्रिंसिपल की जरा सी डांट से चिढ़ा 12वीं का छात्र, गोली मारकर ले ली 'सर' की जान!

08/12/2024

दिल्ली के शाहदरा इलाके में फायरिंग, मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स पर चली गोली

Address

Sonepat
Sonipat
131001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MJ24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MJ24 News:

Videos

Share