Haryana Sanjeevani

Haryana Sanjeevani खबर में हरियाणा, दिल मे हरियाणा।

28/12/2024

भिवानी
"बैंक में चोरी के लिए सुरंग खोदी:प्लाट से साढ़े 3 फुट खोदा, ड्रिल की आवाज से पकड़ा गया; पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर"

28/12/2024

चण्डीगढ
"हरियाणा सरकार ने फसलों के नुकसान की रिपोर्ट मांगी:CM सैनी बोले- सभी DC को आदेश दिए; 5 जिलों में ओले गिरने से ज्यादा बर्बादी"

28/12/2024

"फरीदाबाद
9वीं के स्टूडेंट को लगी गोली:पेट को चीर रीड की हड्डी में फंसी, दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था"

28/12/2024

चण्डीगढ / "हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में CET संशोधन को मंजूरी:अब 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे; शहीद के परिवार को एक करोड़ मिलेंगे"

28/12/2024

"रोहतक / कैफे मालिक की पिटाई:पीड़ित बोला- फाइनेंसर 35 लाख के बदले 1 करोड़ मांग रहा, परिवार खत्म करने की धमकी दी"

28/12/2024

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता*

कैबिनेट की बैठक से पहले हरियाणा मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया गया

सेना और सीआरपीएफ के शहीदों के परिवारों की अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की

हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की स्वीकृति दी गई

हरियाणा मंत्रिमंडल ने शहीद सब इंस्पेक्टर श्री जय भगवान की पत्नी श्रीमती कमलेश शर्मा को शामलात देह भूमि से 200 वर्ग गज का भूखंड आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ ब्लॉक के गांव हीरापुर के रहने वाले शहीद जयभगवान 12 दिसंबर, 1995 को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी

मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

ईडीसी दरों में हर साल 10 प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के low potential zone को medium potential zone में संशोधन को मंजूरी दी गई

बैठक में हरियाणा लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और रिटेल नीति, 2019 के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई

यह नीति व्यवसाय करने की लागत को कम करने और निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करेगी

हरियाणा मंत्रिमंडल ने ग्रुप ए और बी की भर्ती के लिए आधार प्रमाणीकरण को मंजूरी दी

अब एचपीएससी पोर्टल पर विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आधार प्रमाणीकरण होगा अनिवार्य

पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2021 में संशोधन को मंजूरी दी

हरियाणा कैपिटल पेरीफेरी एक्ट 1953 का उल्लेख अब PMDA एक्ट में किया है इसी प्रकार कालका नगर परिषद का उल्लेख किया

मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) (प्रशासन) नीति 2024 के प्रारूप को दी मंजूरी

कर्मचारियों के सेवा रिकॉर्ड को HRMS में शामिल किया जायेगा

हरियाणा अनुबंध कर्मचारी (सेवा की सुरक्षा) अधिनियम 2024 में संशोधन करने की मंजूरी प्रदान की गई

अब संशोधन में 240 दिनों की सेवा की गणना के लिए “एक कैलेंडर वर्ष में” के स्थान पर “ कॉन्ट्रैक्ट-सर्विस के एक वर्ष की अवधि के दौरान” को शामिल किया गया

पिछले 2 दिन से हो रही बेमौसम बारिश पर चर्चा हुई, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है

सभी जिला उपायुक्तों को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है, ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल कर नुक़सान की भरपाई की जाएगी

28/12/2024
रोहतक रेंज के एडीजीपी केके राव को सोनीपत के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त भार दिया
27/12/2024

रोहतक रेंज के एडीजीपी केके राव को सोनीपत के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त भार दिया

27/12/2024

Tehsil / Sub-Tehsil wise rain fall & Hailstorm report of District Sonipat on dated 27.12.2024 from 8:0 AM to 4:PM
Sonipat 30 mm
Ganaur 13 mm
Gohana 11 mm
Kharkhoda 25 mm
KhanpurKalan 10 mm
Rai 40 mm

*चंडीगढ* *राज्य के सभी विद्यालयों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित।* *16 जनवरी को खोले जाएंगे स्कूल, शिक...
27/12/2024

*चंडीगढ*

*राज्य के सभी विद्यालयों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित।*

*16 जनवरी को खोले जाएंगे स्कूल, शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश।*

27/12/2024

: महंत श्री कमल पूरी महाराज

27/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह

27/12/2024

गोहाना में शुरू हुई बारिश, बढ़ेगी ठंड

"पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन !  ॐ शांति।
26/12/2024

"पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन ! ॐ शांति।

26/12/2024

Gohana : कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा ने महिला शक्तियों को किया सम्मानित Dr. Arvind Sharma BJP Haryana Nayab Saini Rajni Virmani Haryana Sanjeevani BJP Butana Mandal

26/12/2024

Gohana : जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान मुख्य अतिथि डॉ अरविंद शर्मा

26/12/2024

Gohana : जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान मुख्य अतिथि डॉ अरविंद शर्मा

25/12/2024

Gohana: 26 दिसम्बर 2024 को सहकारिता विभाग द्वारा जिला स्तरीय जागरूकता अभियान की शुरुआत गोहाना से की जा रही है। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सहकारिता, कारागार, चुनाव, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा शिरकत करेंग।

Address

Gohana
Sonepat
131001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Sanjeevani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Sanjeevani:

Videos

Share