Funny Star Sadari Sahej

Funny Star Sadari Sahej please my page ko follow karo
���

*सुबह-सुबह, एक सीधा-सादा " भैया सब्जी वाला" मोहल्लें में  घुम-घुम कर सब्जी बेचता हैं*बहुत सी महिलाएं उससे उधार लेती वो च...
12/01/2023

*सुबह-सुबह, एक सीधा-सादा " भैया सब्जी वाला" मोहल्लें में घुम-घुम कर सब्जी बेचता हैं
*बहुत सी महिलाएं उससे उधार लेती वो चुप चाप दे देता और अपनी कॉपी में लिख लेता हैं...*
*किसने, कितने का उधार लिया...?*
*आश्चर्य की बात यह थी कि वह नाम किसी का नहीं जानता था..*
*फिर भी वो कॉपी छुपकर देखता और बता देता था कि किसका, कितना पैसा बचा है।*
*एक दिन उसकी नजरों से छिपाकर उसकी कॉपी कुछ महिलाओं ने गायब कर ली....*
*देखी तो पसीना आ गया....*
*लिखा था....*

*बिलईया 20 रुपिया*

*नकचिपटी 18 रु

*चितकबरी 15 रु

*अप्सरा 90 रु*

*मोटकी 40 रु*

*सँवरकी 20 रु*

*पतरकी 10 रु*

*भैंसिया 22 रु*

*कुकुर वाली 50 रु*

*बन्दर मुँही 35 रु*

*बकबकही 12 रु*

*दंतुलि 10रु*

*मुँहटेंढि 15 रु*

*कनढेरी 28रु*

*बहिरी 60रु*

*भुअर्की 30रु*

डॉ सब्जीवाला

 #आँखें जो आपको  े, वही  #दोस्त हैं, वरना #खूबसूरत_चेहरे तो  #दुश्मनों के होते हैं...!My friend..❣️💪एक साथ बिताया हुआ कु...
09/01/2023

#आँखें जो आपको े, वही #दोस्त हैं, वरना
#खूबसूरत_चेहरे तो #दुश्मनों के होते हैं...!

My friend..❣️💪

एक साथ बिताया हुआ कुछ पल

सोनभद्र में सोननदी पर बना सबसे लम्बी पुल 231226पूरा वीडियो YouTube पर मिलेगा..🙏🙏🙏
09/01/2023

सोनभद्र में सोननदी पर बना सबसे लम्बी पुल 231226
पूरा वीडियो YouTube पर मिलेगा..🙏🙏🙏

हमारे YouTube चैनल Nai Duniya Ki Nai Soch को आप लोग लाइक, कमेंट और सब्सक्राइब करे और हमें सपोर्ट करें।🙏🙏🙏पहले वाला वीडियो का लिंकः-👇...

10/09/2022

इतना मजबूत टीम होने के बाद भी 2013 चैंपियनशिप ट्रॉफी के बाद भारत एक भी बड़ा टूर्नामेंट क्यों नहीं जीता??
2014 के बाद से अमित शाह के सुपुत्र का प्रभाव है।।

अपने जिंदगी का राजा हूँ मैंमोहब्बत हो या दुश्मनी दिल लगाकर करता हूँ।।🙏🙏
01/06/2022

अपने जिंदगी का राजा हूँ मैं
मोहब्बत हो या दुश्मनी दिल लगाकर करता हूँ।।🙏🙏

पी.एम. से कहना :-मैं जिंदा वापस नहीं लौट पाया.......😢
04/03/2022

पी.एम. से कहना :-
मैं जिंदा वापस नहीं लौट पाया.......😢

13/02/2022

#हिजाब और #श्री_कृष्ण

औरत की इज़्ज़त, उसकी अस्मत, उसके जिस्म की हिफाज़त और उसके हिजाब की हिमायत में उठने वाली पहली आवाज़ द्वारकाधीश श्री कृष्ण की है.

जब भरी सभा में कौरव द्रोपदी का हिजाब उतार रहे थे उसकी अस्मत पर हमलावर हो रहे थे उस वक़्त कोई भी द्रोपदी की मदद को आगे नहीं आया. आखिरकार द्रोपदी श्री कृष्ण को याद करती हैं और कहती हैं

"हे गोविन्द! हे मुरारे! हे कृष्ण! मुझे इस दुनिया में अब तुम्हारे सिवा और कोई मेरा हिजाब बचाने वाला नजर नहीं आ रहा है। अब तुम्हीं इस द्रोपदी की लाज रखो।"

आसमान कैसे कैसे रंग दिखाता है कि जिस मुल्क में जिस मज़हब में श्री कृष्ण जैसा हिजाब का हिमायती मौजूद है आज उसी मुल्क और उसी मज़हब के गुंडे अपने सियासी मफ़ाद की ख़ातिर, किसी को परेशान करने के लिए हिजाब की मुख़ालफ़त कर रहे हैं. सीधे तौर पर श्री कृष्ण से बग़ावत का एलान कर रहे हैं. किसी की नफ़रत में इतना भी नहीं गिर जाना चाहिए कि अपने भगवान के ही बागी हो जाएं. ✍️✅

06/02/2022

शहंशाहे बग़दाद कॉन्फ्रेंस मझिगवाँ, कोन, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)

05/02/2022

Address

Kona, Robertsganj Sub-District
Sonebhadra
231226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Funny Star Sadari Sahej posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Funny Star Sadari Sahej:

Videos

Share

Category