Urjanchal Dastak

Urjanchal Dastak Urjanchal Dastak अवाम की आवाज़ निडर और निष्पक्ष।

23/03/2024

वित्तीय साक्षरता दर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से iifl समस्ता के द्वारा किया गया सहरसा के जलसीमा में प्रोग्राम का आयोजन।

19/12/2023

बिहार में मुखिया की हालात भेड़ बकरी से भी बद्तर सहरसा मुखिया संघ ने किया इस्तीफे की मांग।

ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के द्वारा आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 को शहर के एक निजी होटल में पहली बार सीतामढ़ी आइकन अवार्...
10/12/2023

ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के द्वारा आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 को शहर के एक निजी होटल में पहली बार सीतामढ़ी आइकन अवार्ड 2013 समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें शहर से चुने हुए 30 विभूतियों को सम्मानित किया गया है । शिक्षा के क्षेत्र में चिकित्सा ,खेती-बाड़ी ,व्यापार, खेलकूद, पत्रकारिता ,समाज सेवा ,राजनीति इत्यादि से जुड़े हुए । विभूतियां को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जाले विधायक श्रीमान जीवेश कुमार जी एवं ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।
विधायक जाले श्री जीवेश कुमार जी ने कहा कि शहर राज्य और देश ऐसे विभक्तियों के कारण ही रोशन होता आया है । ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस धन्यवाद का पात्र है कि उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम को जिला में आयोजित किया जिला स्तर पर लगातार कार्य करने वाले ऐसे व्यक्तित्व को सम्मानित करना गौरव का विषय है। मैं सीतामढ़ी के सभी विभूतियों को शुभकामनाएं देता हूं । हम सभी को मिलकर भविष्य में अपने-अपने जिला राज्य और देश के लिए कुछ बेहतरीन करने की जरूरत है । हम सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं बढ़ सकते क्योंकि हम एक-एक घर भी बदलेंगे तो पूरा का पूरा समाज बदल जाएगा ।जीवेश जी ने पुनौरा धाम को भी अयोध्या की तरह ही विकसित करने की बात कही उन्होंने कहा कि भारत सरकार लगातार काम कर रही है और मैं आपसे वादा करता हूं कि यह जल्द जल्दी पुनौरा धाम भी अयोध्या की तरह विकसित होगा, भव्य, सुंदर बनेगा मैं व्यक्तिगत रूप पर इसके लिए प्रयासरत हूं।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी जिला आप जैसे विभूतियों को सम्मानित कर गौरवान्वित होता है । बेहतर समाज का निर्माण ही व्यक्ति का निर्माण कर सकता है ।मां जानकी की इस भूमि से इस अवार्ड समारोह का आगाज हो रहा है । आप सभी विभूतियों ने राष्ट्रीय स्तर पर सीतामढ़ी जिले का नाम रोशन किया है । मुझे आपको सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस हो रही है । सम्मान समारोह सिर्फ एक सम्मान नहीं है अगली पीढ़ियों को बेहतर सफल और सशक्त बनाने का मुहिम है । अगली पीढ़ी आप जैसे विभूतियां को देखकर सीखेगा और सफल बनेगा जिससे आने वाले समय में सीतामढ़ी जिला राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित होगा।
कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार सिंह जी ने किया उन्होंने अध्यक्षता संबोधन में कहा कि मैं लगातार सीतामढ़ी के विभूतियां को राष्ट्रीय स्तर तक सम्मान दिलवाने के लिए वचनबद्धों हूं।यह शुरुआत मैंने इसलिए किया है क्योंकि जिन्होंने सीतामढ़ी को बेहतर बनाने में अपना लगातार योगदान दिया है उन्हें बड़ों मंचो पर सम्मान मिलना बहुत आवश्यक है । क्योंकि जब ऐसे आइकन को हम सम्मानित करेंगे समाज प्रेरित होगा और सीतामढ़ी में हर घर में एक आइकॉन होगा ।मां जानकी कि भूमि सीतामढ़ी बिहार ही नहीं देश के सर्वश्रेष्ठ जिला में शामिल होगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार एवं विवेक चौधरी के द्वारा किया गया शारदा निकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन नृत्य का प्रदर्शन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशलेंद्र कुमार केशव, नीरज कुमार, राजू कुमार, सुनील वर्मा, राकेश कुमार की अहम भुमिका रही।

07/12/2023

10 दिसंबर 2023 को विश्व मानवाधिकार दिवस के दीन पहली बार सीतामढ़ी में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के द्वारा जिला स्तरीय आइकॉन अवार्ड का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार में पूर्व आईटी मंत्री और वर्तमान के जाले विधायक जीवेश कुमार और मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह जी मौजूद रहेंगे।

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई, छठी मईया हम सभी को‌ सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें....
19/11/2023

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई, छठी मईया हम सभी को‌ सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें...जय छठी मईया🌞🚩🙏

👉 The NewsHub

भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया, शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने टीम इंडिया...
15/11/2023

भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया, शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने टीम इंडिया के लिए मैच पक्का कर दिया,अब बस चैंपियन बनने से एक कदम दूर बधाई हो टीम इंडिया!
🇮🇳❤️🇮🇳

👉 The NewsHub

शतकों का अर्द्धशतक!Virat Kohli 💐💐💐
15/11/2023

शतकों का अर्द्धशतक!
Virat Kohli 💐💐💐

आप सभी को उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास और प्रकाश के पर्वदीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं !!🪔              👉 The NewsHub ...
12/11/2023

आप सभी को उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास और प्रकाश के पर्व
दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं !!🪔

👉 The NewsHub
🪔🪔🪔🪔🪔

10/11/2023

इस दीपावली जैन रेफ्रिजरेट लेके आया है ग्राहकों के लिए शानदार आफर, ग्राहकों को मिलेगा 25% का जबरदस्त लाभ। तो जाइए जमकर कर खरीदारी इस दीपावली अपने घर को रौशन।


👍 The NewsHub

09/11/2023

सिक्किम & तमिलनाडु से छठ पर अपने घर आये बिहार के नौजवानों ने किया कुछ कहा सुनिए, छठ पूजा से बढ़कर कुछ नहीं है छठ‌ पर्व नहीं महापर्व है❤️
#छठपूजा
👉 The NewsHub

ICC ODI रैंकिंग में भारतीय का कहर बल्लेबाजी में  शुभमन गिल तो गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के सिर पर सजा ताज।
09/11/2023

ICC ODI रैंकिंग में भारतीय का कहर बल्लेबाजी में शुभमन गिल तो गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के सिर पर सजा ताज।

08/11/2023

नीतीश कुमार के विधान सभा में शर्मनाक बयान के बाद बिहार की महिलाएं उतरी सड़क पर बताई की नीतीश कुमार जूताखोर है उन्हें अभिलंब इस्तीफा देना चाहिए।


👉 The NewsHub

07/11/2023

स्थानीय प्रशासन और स्थानीय रहवासी के आगे आने के बाद जगह-जगह निकलना शुरु हो गया कलश यात्रा।


👉 The NewsHub

05/11/2023

कुछ अराजकतत्वों के द्वारा हिन्दुओं के कलश यात्रा रोकने के बाद महिलाओं ने की सड़कों का चक्का जाम, प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति से समझौते कराकर मामले को किया रफा-दफा।
सीमांचल को आखिर लगी किसकी नजर? किया है ये मामला सुनिए किशनगंज रहवासियों से।

👉 The NewsHub

05/11/2023

मुख्यमंत्री है कि मंदिर का घंटा भई कोई फलाने मंत्री बनने की संज्ञा दे रहे हैं तो कोई 🤬 गाली.... आखिर शराबबंदी कियू है इतना बेअसर सुनिए बिहार के नौजवान से किया कुछ बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में सुनकर हंसी रोक नहीं पायेंगे आप।😂
#नशेड़ी बनाम #नीतिश

👉 The NewsHub

05/11/2023

बिहार के किशनगंज में तनावपूर्ण माहौल हिन्दू समाज के कलश यात्रा यात्रा निकल रही महिलाओं को कुछ मुस्लिमों के द्वारा रोका गया आखिर क्यों?

04/11/2023

किशनगंज के सैकड़ों वर्ष पुरानी ऐतिहासिक धरोहर हरगौरी मंदिर के Logo को ठाकुरगंज नगर पंचायत से हटाने पर मचा बवाल भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया हिन्दूओं के इतिहास पर यह कुत्सित हमला।
#हिन्दू #राष्ट्र #आयोध्या
👉 The NewsHub

04/11/2023

आज भी इस देश के लोग प्रभु श्री राम को ही यहां का राजा मानते है उन्हे ही अपना आदर्श मानते है. और यही वजह है की राम जन्म भूमी का जब फ़ैसला सुनाया गया तो सभी सनातनीयो को अपार खुशी हुई हर्ष हुआ और पुरे देश भर में त्योहार मनाया गया. कहते है यहां के कण कण राम है. दुनिया भर में राम को चाहने वाले की कमी नही है. एसे ही एक राम भक्त के बारे में हम आपको बता रहे है जो माता जानकी की नगरी से प्रभु श्री राम की नगरी तक दंड यात्रा करते जा रहे है. अहिल्या स्थान के मुख्य पुजारी कामेश्वर मिश्रा और उनकी अर्धांगनी अवंतिका मिश्रा दोनो दंड यात्रा करते हुए आयोध्या जा रहे है और वर्तमान समय में वे सीतामढ़ी के पुपरी से प्रस्थान कर रहे है.उन्हे बहुत खुशी है की राम लला का मंदिर अब बनके लगभग तैयार हो गया है.

#भारत #को #हिन्दू #राष्ट्र #किया #जाएं #घोषित
पंडित कामेश्वर मिश्र ने बताया कि उदेश्य यही है कि गौ हत्या बंद हो, भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो और सबसे मुख्य प्रभु श्री राम की ही तरह माता जानकी के जन्म स्थली पर एक भव्य मंदिर का निर्माण हो. ताकि इसकी ख्याति भी विश्व पटल पर हो, क्योंकि माता सीता के बिना राम अधूरे हैं और प्रभु श्री राम के बिना माता सीता अधूरी है. उनकी पत्नी ने बताया कि पत्नी का मूल धर्म है कि पति के दिखाए पथ पर चले. उनके सुख और दुख दोनों का साथी बने. जिस तरह से प्रभु श्री राम को वनवास होने पर माता सीता भी साथ गई थी. उसी तरह अपने पति के साथ सभी सुख-दुख को सहते हुए दांडी यात्रा कर रही हैं. जब प्रभु श्री राम माता अहिल्या का उद्धार करने खुद यहां आए थे तो हम लोग प्रभु के चरण में क्यों न जाएं. इस पुनीत कार्य से हमारा उद्धार भी होगा.
#आयोध्या

26/10/2023

यहां पर प्रतिमा विसर्जन में देखने को मिलता है शक्ति का असल रूप 10 हजार से उपर महिला करती है विसर्जन में परंपरागत गीतो पर नृत्य 30 हजार से उपर लोग विसर्जन में होते है शामिल.

24/10/2023

शारदीय नवरात्र दसवीं के दिन आदिवासी समाज की संस्कृति दसाई नृत्य‌।

👉 The NewsHub

22/10/2023

किशनगंज के रुईधाषा टाउन क्लब की दुर्गा पूजा में बनाया गया जोमिदार महल(जमींदार महल) के तर्ज पर भव्य पंडाल...🚩

👉 The NewsHub

21/10/2023
आप सभी को आदिशक्ति माँ दुर्गा पूजा शारदीय नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं...❤️💐🙏        👉 The NewsHub
15/10/2023

आप सभी को आदिशक्ति माँ दुर्गा पूजा शारदीय नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं...❤️💐🙏

👉 The NewsHub

12/10/2023

विंध्य से कांग्रेस में सिद्धार्थ तिवारी कर सकते हैं बगावत! सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी और सपा के संपर्क में...


👉 The NewsHub

07/10/2023

बिहार का एक ऐसा गाँव जहां के ज्यादातर लोग करते है गन्ने का जूस बेचने का काम. यही है घर परिवार चलाने का एक मात्र जरिया... सुनिए गन्ना किसान की कहानी।


👉 The NewsHub

06/10/2023

रौशनी परवीन ने भारत का नाम किया रौशन, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बिहार की बेटी करेगी भारत का प्रतिनिधित्व 16 नवंबर को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में सामाजिक एक्टिविस्ट रौशनी परवीन देगी भाषण। बाल विवाह भुक्त भोगी रोशनी विगत 6 वर्षों से बाल विवाह रोकथाम को लेकर समाज को कर रही है जागृत, जानिए रोशनी की संघर्ष की कहानी।


👉 The NewsHub

कल हुए एशियन गेम्स में सोनभद्र जिले के बहुअरा निवासी रामबाबू ने जीता कांस्य पदक 35 किमी पैदल चलकर बनाया कीर्तिमान एक साध...
05/10/2023

कल हुए एशियन गेम्स में सोनभद्र जिले के बहुअरा निवासी रामबाबू ने जीता कांस्य पदक 35 किमी पैदल चलकर बनाया कीर्तिमान एक साधारण गरीब व मजदूर परिवार के बेटे ने साबित कर दिया की मेहनत और लगन से बड़ी से बड़ी मंजिल भी हासिल की जा सकती है।
रामबाबू को देश को गौरवान्वित करने के लिए बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं!💐


👉 The NewsHub

05/10/2023

साला ने जीजा को चाकू से गला रेत कर मार डाला, फिर स्वयं थाने में किया सरेंडर। मृतक प्रिंस की परिवार वालों ने किया प्रशासन से उम्रकैद व फांसी की मांग।

👉 The NewsHub

Address

Sonebhadra

Telephone

+918269066531

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Urjanchal Dastak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Urjanchal Dastak:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Sonebhadra

Show All

You may also like