GRAS INDIA

GRAS INDIA 1. ग्रास सोलन जिला से प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र है

2. संजय हिन्दवान इसके सम्पादक हैं

कहीं ऐसा तो नहीं विक्रमादिय को हराने के लिए सुक्खू के कांग्रेसियों ने अपनी ताकत लगा रखी थी और विनोद सुल्तानपुरी को हराने...
06/06/2024

कहीं ऐसा तो नहीं विक्रमादिय को हराने के लिए सुक्खू के कांग्रेसियों ने अपनी ताकत लगा रखी थी और विनोद सुल्तानपुरी को हराने के लिए विक्रमादित्य के लोग लगे हुए थे। थोड़ा सा तो हंस लो क्योंकि हार पर मंथन की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री सुक्खू और प्रदेश अध्य्क्ष प्रतिभा सिंह पर आ गई है। ऐसी जांच तो लीपापोती ही कही जा सकती है।

हिमाचल और उत्तराखंड में कांग्रेस को अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसा कोई सहयोगी नहीं मिला तभी लोक...
06/06/2024

हिमाचल और उत्तराखंड में कांग्रेस को अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसा कोई सहयोगी नहीं मिला तभी लोकसभा में कांग्रेस शून्य हो गई। वरना कांग्रेस अकेले भाजपा को हराने लायक कहीं नहीं दिख रही है।

देखना यह रह गया है कि दो सेक्युलर नेता भगवावादी हो जाएंगे या एक भगवावादी को सेकुलर बना देंगे।
06/06/2024

देखना यह रह गया है कि दो सेक्युलर नेता भगवावादी हो जाएंगे या एक भगवावादी को सेकुलर बना देंगे।

05/06/2024
मोदी जी कभी कभी ऐसी बातें कह जाते हैं कि लोग इतिहास के पन्ने पलटने पर मजबूर हो जाते हैं। बकौल मोदी महात्मा गांधी एक फ़िल्...
30/05/2024

मोदी जी कभी कभी ऐसी बातें कह जाते हैं कि लोग इतिहास के पन्ने पलटने पर मजबूर हो जाते हैं। बकौल मोदी महात्मा गांधी एक फ़िल्म से उठे किरदार हैं। इस बहाने दुनियां को फिर से यह जानने का मौका मिल गया है कि गांधी जी कितने बड़े व्यक्तित्व थे। गांधी जी और इब्राहिम लिंकन को दुनियां आज इसलिए याद करती है कि उन्होंने दुनियां के हित में वह काम कर दिखाया है जो आज भी एक मिसाल के तौर पर हर जगह पेश की जाती है। लिंकन ने अमेरिका में राष्ट्रपति रहते हुए एक कानून बनाया कि कोई भी आदमी किसी दूसरे आदमी को खरीद नहीं सकता है। आज पूरी दुनियां में यह कानून है कि कोई किसी को गुलाम नहीं बना सकता है। लिंकन ने यह काम तब किया जब आदमियों की खरीद फरोख्त पूरी दुनियां में होती थी। आदमी आदमी का शिकार करता था। गांधी जी ने सत्य और अहिँसा का नारा उस समय बुलंद किया जब पूरी दुनियां विश्व युद्ध में लाशों के ढेर गिनने में लगी हुई थी। आज भी जहाँ युद्ध की बात होती है तो गांधी बीच में आ जाते हैं। गांधी को महान बनाने में विश्व के नामी लोगों की वह उपमाएं जुड़ी हुई हैं जो गांधी को एक अद्भुत व्यक्तित्व के रूप में प्रस्तुत करती हैं। मोदी को छोड़ो देशवासियों को गांधी को फिर पढ़ना चाहिए।

प्रस्तुति : संजय शर्मा हिंदवान, सोलन (हिमाचल प्रदेश)

अगर आप भी ग्रास साप्ताहिक समाचार पत्र अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो मुझे Comment Box में बताने का कष्ट करें।
23/05/2024

अगर आप भी ग्रास साप्ताहिक समाचार पत्र अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो मुझे Comment Box में बताने का कष्ट करें।

जनसंपर्क अधिकारी पर महिला ने लगाए आरोपमानवाधिकारी आयोग ने प्राथमिकी दर्ज करने को कहा....निजी संवाददाता     सोलन : सोलन क...
19/05/2024

जनसंपर्क अधिकारी पर महिला ने लगाए आरोप

मानवाधिकारी आयोग ने प्राथमिकी दर्ज करने को कहा....

निजी संवाददाता
सोलन : सोलन की एक महिला की शिकायत पर हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने एक मामले में हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हेमंत वत्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस पी.एस. राणा ने एक पड़ोसन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यह आदेश पारित किए हैं।
महिला ने आरोप लगाया है कि हेमंत वत्स अपने मोबाइल से उनकी निजी जीवन की और उनके निवास के मुख्य द्वार पर आते हुए जाते समय की तस्वीर व वीडियो खींचकर उनके विरोधी पक्ष को भेजता है। यह आरोप भी लगाया किया है कि हेमंत उनके खिलाफ महिला सुरक्षा कानूनों की उल्लंघना कर रहा है। साथ ही उक्त अधिकारी अपने निजी मोबाइल से उनके निजी जीवन को प्रभावित कर रहा है तथा उनके कथित तौर पर वीडियो बनाकर व फोटो खींचकर पीड़िता का उत्पीड़न कर रहा है।
पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मानवाधिकार आयोग ने सोलन पुलिस थाना के थानाध्यक्ष को तुरंत हेमंत वत्स के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 (ई) तथा आईपीसी की धारा 354 (डी) व सीआरपीसी की धारा 154 के तहत पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आयोग ने अपने आदेश में आगे कहा है कि उक्त व्यक्ति का मोबाइल व सीसीटीवी कैमरे जब्त कर उसे फाॅरेंसिक लैब में भेजा जाए तथा एक महीने के अंदर अंदर आयोग को रिपोर्ट पेश की जाए। अधिकारी के खिलाफ इस मामले को गोपनीय रखा जा रहा है।
इस मामले में आगे बताया गया है कि शिकायतकर्ता महिला पिछले दो वर्षो से न्याय पाने के लिए दरदर की ठोकरें खा रही थी अपनी शिकायत को लेकर वह महिला थाना में भी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुकी थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए महिला ने मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई। अब आयोग ने शिकायतकर्ता पड़ोसन महिला के पक्ष की गंभीरता को समझते हुए सोलन पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
पीड़िता ने उक्त अधिकारी पर आरोप लगाए हैं कि हेमंत वत्स उनकी गोपनीयता में भी दखलंदाजी कर रहा है तथा वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। आयोग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए हेमंत वत्स के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की आदेश सोलन पुलिस को दिए हैं। read www.grasindia.com

असफल प्रेम में आत्‍महत्‍या के लिए दूसरा दोषी नहीं...     प्रेम संबंधों को लेकर की गई आत्महत्या युवाओं में एक डर की तरह अ...
19/05/2024

असफल प्रेम में आत्‍महत्‍या के लिए दूसरा दोषी नहीं...

प्रेम संबंधों को लेकर की गई आत्महत्या युवाओं में एक डर की तरह अपना स्थान बना चुकी है। प्रेमी जोड़ों में इस तरह का खौफ अक्सर सुनने को मिलता है। अगर प्रेम असफल होने पर युवक आत्महत्या करता है तो महिला को इसका दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक प्रेम संबंध के मामले यह व्यवस्था दी है। मामले की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने कहा है कि अगर प्रेम असफल होने पर युवक आत्महत्या करता है तो महिला को इसका दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमे महिला के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति को भी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया गया था। हाई कोर्ट में सुनवाई कर रहे जस्टिस अमित महाजन ने कहा कि अगर कोई कमजोर मानसिकता वाला व्यक्ति ऐसा कदम उठाता है तो उसके लिए किसी अन्य व्यक्ति को दोषी नहीं माना जा सकता। for more detail story read www.grasindia.com

बिहार की ज्‍योति पर हिमाचल को भी नाज होना चाहिए     हिमाचल में आजकल चरचा है बिहार की एक लड़की की जिसने 12वीं कक्षा के परि...
19/05/2024

बिहार की ज्‍योति पर हिमाचल को भी नाज होना चाहिए

हिमाचल में आजकल चरचा है बिहार की एक लड़की की जिसने 12वीं कक्षा के परिणाम में मेरिट में अपना नाम दर्ज करवा लिया। यह खबर जहां बिहार की एक लड़की की है वहीं गरीबी से जूझने वाले एक मजदूर दंपति की भी है। इस उपलब्धी पर बिहार को ही नहीं हिमाचल को भी नाज होना चाहिए। जिन परिस्थितियों में ज्योति ने आशा की एक ज्योति अपने परिवार और समाज के सामने जलाई है वह वास्तव में प्रशंसनीय है। यहां मेरिट में सिर्फ ज्योति का ही नाम नहीं है उसके माता-पिता का संघर्ष भी बेटी की मैरिट में साफ झलकता हैं। खबर यह है कि कन्या स्कूल हमीरपुर की 12वीं कक्षा की छात्रा ज्योति झा जो बिहार की रहने वाली हैं उन्होंने 476 अंक लेकर मेरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया है। ज्योति ने काॅमर्स संकाय में यह सम्मान अर्जित किया है। करीब 20 वर्ष पूर्व ज्योति झा के पिता अनिल झा और माता कविता देवी रोजगार की तलाश में हमीरपुर आ गए थे। for more detail story read www.grasindia.com

Address

Solan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GRAS INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GRAS INDIA:

Videos

Share


Other Solan media companies

Show All