India live News 24×7

India live News 24×7 बेखौफ इरादे, मजबूत कदम।

28/01/2025

सोलन (हिमाचल प्रदेश): कुनिहार पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 140 ग्राम चि....

28/01/2025

सोने और चांदी के आभूषण तथा नकदी (कुल मूल्य ₹64,000) के परवाणू में कार से चुराने के मामले में जानकारी देते हुए उप पुलिस अध....

28/01/2025
सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में वित्त वर्ष 2024-25...
27/01/2025

सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में वित्त वर्ष 2024-25 में सड़क दुर्घटनाओं के स्तर में 02 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। मनमोहन शर्मा आज यहां सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आना सड़क सुरक्षा उपायों के बेहतर क्रियान्वयन का परिणाम है। उन्होंने शिक्षा विभाग को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक करने तथा स्कूली बच्चों द्वारा इस सम्बन्ध में जागरूकता रैलियां निकालने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, गति दर्शाने वाले सूचना पट्ट तथा मोड़ों पर चेतावनी पट्ट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न मार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उचित सूचना पट्ट स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि चालकों एवं अन्य को इस दिशा में जानकारी मिल सके।
उन्होंने सभी उपमण्डलाधिकारियों, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और पुलिस विभाग को 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों द्वारा वाहन चालन का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण चालकों द्वारा मदिरा सेवन भी है। इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस विभाग एलको सैंसर का अधिक प्रयोग करे।
मनमोहन शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्कूली बसों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगामी वर्ष के लिए सड़क सुरक्षा की योजना बनाकर समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए ताकि बजट का उचित प्रावधान किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि इस वित्त वर्ष में सड़क सुरक्षा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 66 लाख रुपए, शिक्षा विभाग द्वारा 14.40 लाख रुपए तथा हिमाचल पथ परिवहन विभाग द्वारा लगभग 08 लाख रुपए व्यय किए जा रहे है।
उन्होंने सम्बन्धित विभागों को यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
मनमोहन शर्मा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बन्ध में उचित निर्देश जारी किए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन सुरेन्द्र ठाकुर ने बैठक में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विभाग द्वारा अपनाए जा रहे उपायों और अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता रवि भट्टी, उप निदेशक उच्च शिक्षा गोपाल चौहान, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण के अलोक शरण, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में संलग्न ऐरिफ कम्पनी के अविनाश दुबे एवं सुशील अरोड़ा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 0.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुए गणतंत्रता दिवस की झलकियां
27/01/2025

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुए गणतंत्रता दिवस की झलकियां

27/01/2025

सोलन मदन शर्मा 26 जनवरी,2025 डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही ध...

27/01/2025

B.R.Sarena चंबा, 26 जनवरी:25 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भूरि सिंह संग्रहालय, चंबा के सम्मेलन कक्ष में भव्य कवि गोष्ठी और परिच...

राजेश धर्माणी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को किया सम्मानित
27/01/2025

राजेश धर्माणी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को किया सम्मानित

सोलन     दिनांक 26.01.2025राजेश धर्माणी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को किया सम्मानितर...
27/01/2025

सोलन दिनांक 26.01.2025

राजेश धर्माणी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को किया सम्मानित
रितिक को 25 हजार रुपए तथा कृष को 11 हजार रुपए की घोषणा

नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा तथा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया।
राजेश धर्माणी ने इस अवसर पर अदम्य साहस और अपनी जान की परवाह न कर उच्च मानवीय संवेदना के प्रदर्शन के लिए रितिक चौहान को सम्मानित किया। रितिक चौहान ने 10 अप्रैल, 2024 को दो बच्चियों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया था किंतु वह स्वयं गम्भीर रूप से घायल हो गए थे और पी.जी.आई. चण्डीगढ़ में उपचार के दौरान उनकी एक टांग काटनी पड़ी।
उन्होंने रितिक चौहान को 25 हजार रुपए तथा योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृष चौहान को 11 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर वर्ष 2003 में जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में शहीद सुदेश कुमार, सेना मेडल की धर्मपत्नी मंजू बाला को सम्मानित किया।
उन्होंने छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने तथा स्वच्छता अभियान के अग्र दूत के लिए राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार को सम्मानित किया।
राजेश धर्माणी ने राजकीय उच्च पाठशाला कनाह की मुख्य अध्यापिका ममता गुप्ता को शिक्षण कार्यों में नवाचार, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए 11 उच्च अधिकारियों के संघर्ष को शब्दों में ढालकर ‘संघर्ष से शिखर तक’ पुस्तक लिखने, बच्चों के लिए गणित और विज्ञान सुगम बनाने के लिए अपनी कमाई से खरड़हट्टी विद्यालय में प्रदेश का पहला साईंस पार्क बनाने के लिए सम्मानित किया।
उन्होंने वाणिज्य विषय के प्रवक्ता और प्रमाणीकृत जूडो कोच वीरेन्द्र सिंह धौल्टा को स्कूल समय के उपरांत जूडो की निःशुल्क कोचिंग देने, वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्तर के 30 जूडो खिलाड़ी तैयार करने के लिए सम्मानित किया।
राजेश धर्माणी ने राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला शमरोड़ के जे.बी.टी. शशि पॉल को विद्यालय में आधुनिक कम्प्यूटर प्रयोगशाला स्थापित करने, सरकारी विद्यालय के छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन के लिए निःशुल्क कोचिंग देने और हर घर पाठशाला के तहत अंग्रेजी विषय के डिजिटीकरण के लिए सम्मानित किया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने प्रशंसनीय सेवाओं के लिए पुलिस थाना सदर सोलन के एस.एच.ओ. निरीक्षक हंस राज, पुलिस थाना धर्मपुर के एस.एच.ओ. उप निरीक्षक दलीप सिंह, ज़िला पुलिस के साथ सम्बद्ध उप निरीक्षक विनय कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोलन में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार तथा सहायक उप निरीक्षक हुसन पंवार, पुलिस थाना कण्डाघाट में तैनात सहायक उप निरीक्षक जगत राम तथा ज़िला पुलिस साईबर सेल के आरक्षी दयानन्द, आरक्षी दलीप सिंह और आरक्षी सौरभ को सम्मानित किया।
राजेश धर्माणी ने अनुकरणीय सेवाओं के लिए दाड़लाघाट में कार्यरत मुख्य आरक्षी प्रकाश, पुलिस थाना दाड़लाघाट के उप निरीक्षक अंकुश शर्मा, मुख्य आरक्षी ब्रिज मोहन, मानद सहायक उप निरीक्षक बाल कृष्ण, मानद मुख्य आरक्षी मेहर चन्द, महिला आरक्षी बिन्दु, पुलिस थाना सदर सोलन में कार्यरत मुख्य आरक्षी शुभम ठाकुर, पुलिस लाईन सोलन में तैनात मानद सहायक उप निरीक्षक भूपेन्द्र कंवर और मानद सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार, पुलिस लाईन सोलन में तैनात चीफ ड्रिल इंस्ट्रक्टर रतन ठाकुर और यातायात पुलिस सोलन के आरक्षी भूपेन्द्र कुमार को सम्मानित किया।
आवास मंत्री ने बेहतर सेवाओं के लिए ज़िला पुलिस के आरक्षी विनोद कुमार तथा आरक्षी अरुण मेहता, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, पुलिस चौकी सोलन में कार्यरत मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, ज़िला नियंत्रण कक्ष सोलन तथा साइफर प्रणाली के इंचार्ज उप निरीक्षक जोगिन्द्र पाल तथा वी.एच.एफ. ऑपरेटर मानद सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह और मानद सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को भी सम्मानित किया।
उन्होंने ज़िला पुलिस बद्दी के बद्दी थाना में कार्यरत उप निरीक्षक विपन कुमार, रामशहर थाना के सहायक उप निरीक्षक धनवीर सिंह, ए.आई. सेल के मुख्य आरक्षी ओंकार राणा, मानपुरा थाना की आरक्षी पुष्पा देवी और बद्दी पुलिस के आरक्षी सुमित कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
राजेश धर्माणी ने 68वें राष्ट्रीय विद्यालय खेलों में कुराश में कांस्य पदक जीतने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी के गौरव शर्मा, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की दीपांशी धुली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी की याशिका शर्मा को सम्मानित किया। उन्होंने इन राष्ट्रीय खेलों में चयन के लिए पीयूष, सूजल, दीपांशी, गौरव, सुंतली, अदिति नेगी, कशिश, याशिका शर्मा, प्रियंका और वैजन्ति को भी सम्मानित किया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ज़िला रेडक्रॉस समिति के वाहन चालक गोपाल दास को, उपायुक्त कार्यालय के कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार, नगर निगम सोलन में गत 36 वर्षों से कार्यरत सफाईकर्मी शीला देवी और गत 27 वर्षों से मिस्त्री का कार्य कर रहे महेन्द्र सिंह को भी सम्मानित किया।
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ए.पी.एम.सी. सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, नगर निगम सोलन के पार्षदगण, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, सुरेन्द्र सेठी, शिव कुमार, विकास काल्टा, अन्य वरिष्ठ नेता, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

26/01/2025
26/01/2025

#नहीं थम रहा सफ़ेद मौत का काला बाज़ार, आए दिन मौत के बली चड़ रहे नौजवान युवा
सोलन के निजी हॉटेल में ओवरडोज़ के कारण हुई यूवक की मौ'''त
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
×7

26/01/2025

# गणतंत्र दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

26/01/2025

सोलन। मदन शर्मा 25 जनवरी, 2025 हिमाचल प्रदेश में बनने वाली दवाइयां एक बार फिर गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरीं। केंद्.....

25/01/2025

गए थे करने जानवर का शिकार कर दिया इंसान का शिकार ,गुनाह छुपाने के लिए कर दी दरिंदगी

Address

The Mall Road Solan Near Anand Complex
Solan
173212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India live News 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India live News 24×7:

Videos

Share