Himachal News Alert

Himachal News Alert Upcoming News Channel in Himachal Pradesh

25/10/2023

बद्दी और कालाम्ब की हवा सबसे ज्यादा दूषित
शिमला की सबसे बेहतर
मामले को जानने के लिए कॉमेंट बॉक्स के लिंक पर क्लिक करे

चौपाल: धबास के समीप बहाल नाला के पास कार दुर्घटना ग्रस्त एक युवक की मौत।चौपाल नेरवा मार्ग पर धबास और नकौड़ा पुल के समीप ...
20/10/2023

चौपाल: धबास के समीप बहाल नाला के पास कार दुर्घटना ग्रस्त एक युवक की मौत।

चौपाल नेरवा मार्ग पर धबास और नकौड़ा पुल के समीप बाहल नाला नामक स्थान पर एक आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नवीन शर्मा पुत्र जयलाल शर्मा गांव खादर डाकघर नकौड़ा तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 26 वर्ष के रूप में की गई है। मिली जानकारी अनुसार यह युवक चौपाल से अपने घर खादर के लिए जा रहा था बाहल नाला के पास ये हादसा हो गया, गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे नदी में जा गिरी है पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है, वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है।

डलहौजी के 115 लोगों ने पैसा डबल करने के झांसे में लुटाए 1.30 करोड़, SIT करेगी जांचक्रिप्टो करेंसी मामले में पर्यटन स्थल ...
20/10/2023

डलहौजी के 115 लोगों ने पैसा डबल करने के झांसे में लुटाए 1.30 करोड़, SIT करेगी जांच

क्रिप्टो करेंसी मामले में पर्यटन स्थल डलहौजी में बड़ा खुलासा हुआ है। पैसा डबल करने के चक्कर में डलहौजी के लोगों ने एक करोड़ 30 लाख रुपये लुटा दिए हैं। पैसा डूबने की भनक लगते ही लोगों के पांव तले जमीन खिसक गई है। प्रभावितों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत मिली है। शिकायत मिलने पर एसपी चंबा ने पुलिस महानिदेशालय की एसआईटी टीम को शिकायत भेज दी है। मिली जानकारी अनुसार क्रप्टो करंसी के नाम पर पर्यटन स्थल डलहौजी के 115 लोगों ने एक करोड़ 30 लाख लुटाए हैं। पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक क्रिप्टो करंसी मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस महानिदेशक ने डीआईजी की अगुवाई में एसआईटी टीम का गठन किया है। इतना ही नहीं, प्रदेशभर के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि क्रिप्टो करंसी की शिकायतों को जांच के लिए उनके पास भेजा जाए। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने पुष्टि की है। बताया कि पर्यटन स्थल डलहौजी के 115 लोगों ने शिकायत सौंपी है। शिकायत को एसआईटी टीम को भेज दिया गया है।

हिमाचल में 11 ईको टूरिज्म स्थल चिन्हित, एक हेक्टेयर क्षेत्र में संचालित होंगी पर्यटन गतिविधियांमुख्यमंत्री सुखविंद्र सिं...
17/10/2023

हिमाचल में 11 ईको टूरिज्म स्थल चिन्हित, एक हेक्टेयर क्षेत्र में संचालित होंगी पर्यटन गतिविधियां

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में ईको टूरिज्म को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित कर रही है और इसके लिए आवश्यक अधोसंरचना विकसित की जा रही है। यह बात मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश ईको टूरिज्म सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वन क्षेत्रों में 11 ईको पर्यटन स्थल चिन्हित किए गए हैं। इनमें पालमपुर वन मंडल में स्वार, सौरभ वन विहार, न्यूगल पार्क, बीड़ बिलिंग, पार्वती वन मंडल में कसोल, खीर गंगा व सुमारूपा, सिराज में सोझा, कोटगढ़ में नारकंडा और शिमला वन मंडल के तहत शोघी कैंपिंग स्थल व पोटर हिल कैंपिंग स्थल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ईको पर्यटन स्थल एक हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगा। आउटसोर्सिंग के माध्यम से विकसित व संचालित किए जाने वाले इन स्थलों के लिए आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल को अलौकिक सौंदर्य से नवाजा है और राज्य की मनभावन वादियां देश-विदेश से सैलानियों को आकर्षित करती हैं। उन्होंने कहा कि ईको पर्यटन को प्रोत्साहित करने से राज्य में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और राजस्व में भी इजाफा होगा। साथ ही प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अन्य स्थानों पर भी ईको पर्यटन स्थल चिन्हित कर उन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार व संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, सचिव वन अमनदीप गर्ग, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन राजीव कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ऊना में 12 वोल्वो बसों और दो टेंपो ट्रैवलर का चालानपरिवहन विभाग ने बिना टैक्स और नियमों की अवहेलना करने वाले बस ऑपरेटरों...
17/10/2023

ऊना में 12 वोल्वो बसों और दो टेंपो ट्रैवलर का चालान

परिवहन विभाग ने बिना टैक्स और नियमों की अवहेलना करने वाले बस ऑपरेटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग की टीम ने रविवार देरशाम और सोमवार सुबह कार्रवाई कर टैक्स चोरी और नियमों का उल्लंघन करने पर 12 वोल्वो बसों समेत 14 वाहनों के चालान काटकर 1.14 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के पास कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि बाहरी राज्यों से वोल्वो बसों समेत अन्य वाहन बिना टैक्स जमा करवाए ही प्रवेश में आवागमन कर रहे हैं। इस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए रविवार देरशाम को ऊना-पंडोगा मार्ग पर कार्रवाई करते हुए छह वोल्वो बसों को बिना टैक्स से पकड़ा। वहीं, सोमवार सुबह धर्मशाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक यूनियन ऊना के समीप नाका लगाकर छह वोल्वो बसों और दो टेंपो ट्रैवलर को बिना टैक्स से पकड़ा। आरटीओ राजेश कौशल और एआरटीओ अशोक ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 12 वोल्वो बसों समेत दो टेंपो ट्रैवलर को बिना टैक्स का भुगतान किए पकड़ा है। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर 1.14 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। उन्होंने कहा कि वोल्वो बसें और टेंपो ट्रैवलर पंजाब और दिल्ली में पंजीकृत हैं। उन्होंने साफ किया है कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
वाहनों की नियमित रूप होगी जांच
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विभाग आगामी समय में भी कड़ी कार्रवाई करेगा। बिना टैक्स वाहनों की आवाजाही अधिकतर देर रात और सुबह तड़के होती है। इस पर भी विभाग की नजर है।

32 किमी लंबी टनल खोदकर 23 साल बाद अब बाहर निकलेगी मशीन, जानें पूरा मामलाइंजीनियरिंग के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के कुल्...
16/10/2023

32 किमी लंबी टनल खोदकर 23 साल बाद अब बाहर निकलेगी मशीन, जानें पूरा मामला
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पहाड़ियों में एक और मील का पत्थर स्थापित हुआ है। भले ही इस लक्ष्य को भेदने में 23 वर्ष का लंबा समय लगा, लेकिन शिलागढ़ की बर्फीली पहाड़ियों को खोदकर नएचपीसी ने ग्रीन एंड क्लीन ऊर्जा के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो की 32 किमी लंबी हेडरेस टनल की विदेशी मशीन टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) से सफलतापूर्वक खुदाई कर एनएचपीसी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। अभी मशीन को बाहर लाने में एक माह का समय लगेगा। मणिकर्ण घाटी के बरशैणी स्थित पुलगा डैम से टनल को खोदाई शुरू हुई और सैंज स्थित सियूंड डैम तक पहुंची। परियोजना प्रबंधन का दावा है कि टीबीएम से सबसे लंबी टनल की खुदाई का यह विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है। 23 वर्ष बाद अब विदेशी मशीन को जमीन से बाहर निकालने की तैयारी चल रही है। अटल टनल रोहतांग के निर्माण से कुल्लू जिला में बेहतरीन इंजीनियरिंग की मिसाल कायम हो चुकी है। एनएचपीसी के निदेशक निर्मल सिंह के मुताबिक दो सौ करोड़ की लागत वाली टीबीएम दुनिया की अत्याधुनिक मशीन है। पहाड़ी क्षेत्र में इस मशीन का उपयोग एनएचपीसी ने पहली बार किया है। यहां की कठोर चट्टानी पहाड़ियों को यह मशीन महीने में 800 से 900 मीटर तक काटती है। इस मशीन की खासियत यह है कि पहाड़ी के एक छोर से सुरंग काटते हुए आगे बढ़ती है और दूसरे छोर से बाहर निकलती है। इस बीच टीबीएम मशीन को वापस नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कि 32 किमी लंबी टनल बनाने का लक्ष्य आसान नहीं था। शीलागढ़ से सिउंड तक की पहाड़ियों को खोदने में काफी समय लगा और कई चुनौतियां सामने आईं। सुरंग बनाने में 2000 करोड़ रुपये का खर्च आया।

हिमाचल में बिगड़ा मौसम, चोटियों पर बर्फबारी, शिमला में झमाझम बारिश, मनाली-लेह मार्ग बंदहिमाचल प्रदेश में मौसम बिगड़ गया ...
16/10/2023

हिमाचल में बिगड़ा मौसम, चोटियों पर बर्फबारी, शिमला में झमाझम बारिश, मनाली-लेह मार्ग बंद
हिमाचल प्रदेश में मौसम बिगड़ गया है। येलो अलर्ट के बीच प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व अन्य में बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में झमाझम बारिश हो रही है। शिमला में सोमवार सुबह 9:00 बजे ही अंधेरा हो गया। तेज हवाओं के साथ बारिश होने से राजधानी का मौसम ठंडा हो गया है। सुबह करीब 8:45 बजे तेज हवाओं के साथ राजधानी में बूंदाबांदी शुरू हुई। धुंध के चलते अंधेरा इतना बढ़ गया कि गाड़ियों को हेडलाइट जलानी पड़ी। बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, चंबा जिले के लक्कड़मंडी में बर्फबारी दर्ज की गई है। निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत पांच मार्गों पर भूस्खलन से यातायात बाधित है।

स्कूलों में अध्यापक नहीं, जुगाड़ से चल रहा कामशिक्षा खंड राजगढ़ के पझौता क्षेत्र की दो प्राथमिक पाठशालाओं में नहीं हैं अ...
14/10/2023

स्कूलों में अध्यापक नहीं, जुगाड़ से चल रहा काम

शिक्षा खंड राजगढ़ के पझौता क्षेत्र की दो प्राथमिक पाठशालाओं में नहीं हैं अध्यापक
अध्यापक नहीं होने से विद्यार्थी झेल रहे परेशानी
मानवा और गलोग शकैन प्राथमिक पाठशाओं में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जा रहे शिक्षक
शिक्षक नहीं आते तो बच्चे मिड-डे मील खाते हैं और फिर लौट जाते हैं अपने घर
वेद प्रकाश ठाकुर
राजगढ़ (सिरमौर)। सरकारों के बेहतर शिक्षा दिए जाने के दावे जमीनी स्तर पर बेमानी साबित हो रहे है। कई स्कूलों में अध्यापक ही नहीं हैं, वहां जुगाड़ के सहारे पढ़ाई की जा रही है। इससे पढ़ाई की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिह्न लग रहे हैं।
ऐसा ही हाल प्राथमिक शिक्षा खंड राजगढ़ के अंतर्गत पझौता क्षेत्र की दो प्राथमिक पाठशालाएं मानवा व गलोग शकैन का भी है। इन दोनोंं ही पाठशालाओं में नियमित अध्यापक नहीं है। यहां प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक भेजे जा रहे हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि प्रतिनियुक्त अध्यापक जब नहीं आते हैं तो स्कूली बच्चे मध्याहन भोजन (मिड-डे मील) ग्रहण करने ही विद्यालय आते हैं, वह भोजन करते हैं और वापस चले जाते हैं। इस दौरान विद्यालय में तैनात बहुउद्देश्यीय कर्मी (मल्टी टास्क वर्कर) व मध्याहन भोजन बनाने वाले कर्मी ही उनके रखवाले हैं।
क्षेत्र के समाज सेवी मानवा निवासी रणवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि गलोग शकैन प्राथमिक विद्यालय तो करीब डेढ़ साल से और मानवा स्कूल करीब छ: माह से बिना अध्यापक के चल रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पाठशाला मानवा में करीब 30 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है, जबकि गलोग शकैन में 15 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में गरीब लोगों के ही बच्चे शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं, क्योंकि आर्थिक रूप से संपन्न लोग अपने बच्चों को शहरों में अंग्रेजी विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं।
रणवीर ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार को गरीबों के बच्चों की चिंता नहीं है और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उदासीन बने हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग से इन विद्यालयों में जल्द शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की है।
इस बारे में खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि विद्यालयों से अध्यापक पदोन्नति के कारण अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हुए हैं, जिसके बाद पद खाली पड़े हैं। समीपवर्ती स्कूलों से अध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजकर इन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। रिक्त पदों की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी है

क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में आरोपियों के रिश्तेदारों पर भी जांच की आंचक्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी मामले में पुलिस हर ...
14/10/2023

क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में आरोपियों के रिश्तेदारों पर भी जांच की आंच

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी मामले में पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों की संपत्ति, बैंक खातों की डिटेल के बाद रिश्तेदारों और सगे संबंधियों की संपत्तियों की भी जानकारी मांगी जा रही है। इसके अलावा राजस्व रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। इन आरोपियों के साथ काम करने वाले कर्मचारियों और एजेंटों से भी पूछताछ चल रही है। शिकायतकर्ता पैसा लौटाने की गुहार लगा रहे हैं।पुलिस की एसआईटी ने आरोपियों का रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। आरोपियों के मोबाइल नंबर, सिम, पैन ड्राइव, हार्ड डिस्क की पड़ताल कर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। इन आरोपियों की कहां कहां बात होती थी, इसका भी पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की लगातार एजेंटों से बात होती रही है। इन एजेंटों को गांव और शहरों में जाकर लोगों को पैसा निवेश करने को कहना जाता था। एक साल में पैसा डबल किए जाने का झांसा दिया जाता था। इसके अलावा इनकी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बात होती रही है। एसआईटी यह घोटाला एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का मानकर रही है। उल्लेखनीय है कि एसआईटी ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी सुभाष पुलिस की पकड़ से बाहर है। हिमाचल और पंजाब पुलिस को सुभाष की तलाश है।

क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में नया खुलासा, आरोपियों ने पंजाब में तयार किया सॉफ्टवेयरक्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के मामल...
13/10/2023

क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में नया खुलासा, आरोपियों ने पंजाब में तयार किया सॉफ्टवेयर

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों ने पंजाब में बैठकर साॅफ्टेवयर तैयार किया है। आरोपियों से पूछताछ और पंजाब पुलिस सूचनाओं के आदान-प्रदान में यह बात सामने आई है। जिन इंजीनियरों ने यह साॅफ्टेवयर तैयार किया है, पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करेगी। ऐसे में पुलिस की एसआईटी ने भी जांच तेज कर दी है। लगातार टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए बाहरी राज्यों में दबिश दे रही हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी संदिग्धों से पूछताछ जारी है। एसआईटी को जानकारी मिली है कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी हिमाचल के सुभाष की पंजाब में छह संपत्तियां हैं। इसके अलावा आरोपियों ने रिश्तेदारों के नाम पर भी प्रॉपर्टी खरीद रखी है। अब हिमाचल पुलिस आरोपियों की संपत्ति के अलावा रिश्तेदारों की प्रापर्टी और बैंक खातों को खंगालने में जुटी है। एसआईटी बैंकों से आरोपियों के खातों का लेखा-जोखा मांग रही है। क्रिप्टो करेंसी को लेकर फर्जी साइटें भी बनाई गई हैं। इससे भी आरोपियों ने करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया है।पुलिस एसआईटी मामले से जुड़े हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले लोग हजारों में हैं। अब शिकायतकर्ता पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक इस मामले में 70 से ज्यादा लोगों ने पुलिस थाने में शिकायतें दर्ज करवा दी हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो शिकायत करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। शिकायतकर्ताओं से पूछा जा रहा है कि किसके कहने पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया गया। इसके आधार पर आगे से आगे पूछताछ चल रही है।

हिमाचल में निजी स्कूलों-कॉलेजों के अधिग्रहण पर सरकार ने लगाई रोकहिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों और कॉलेजों के अधिग्रहण पर...
13/10/2023

हिमाचल में निजी स्कूलों-कॉलेजों के अधिग्रहण पर सरकार ने लगाई रोक

हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों और कॉलेजों के अधिग्रहण पर सरकार ने रोक लगा दी है। मंत्रिमंडल ने सरकारी शिक्षण संस्थानों को मजबूत करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। सरकार से अनुदान प्राप्त करने वाले कई शिक्षण संस्थानों का हर वर्ष अधिग्रहण होता रहा है। सुक्खू सरकार ने इस व्यवस्था को अब बदल दिया है। निजी स्कूलों-कॉलेजों की जगह सरकार अपने संस्थानों में ही हर सुविधा उपलब्ध करवाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से प्रस्तुति दी गई। इस दौरान कहा गया कि सरकार से अनुदान प्राप्त करने वाले निजी स्कूलों और काॅलेजों का अधिग्रहण नहीं करना चाहिए। सरकार की ओर से जितना बजट इन निजी शिक्षण संस्थानों पर खर्च किया जाता है, उतनी राशि को सरकारी शिक्षण संस्थानों पर खर्च किया जाए तो सरकारी स्कूल-कॉलेज मजबूत होंगे। बैठक के दाैरान सरकारी स्कूलों में लगातार कम हो रही विद्यार्थियों की संख्या पर चिंता जताई गई। मंत्रिमंडल को बताया गया कि सरकारी स्कूलों में 46 फीसदी और निजी स्कूलों में 44 फीसदी विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। सरकारी स्कूलों को अगर समय रहते मजबूत नहीं किया गया तो यहां विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम हो जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि निजी स्कूलों और कॉलेजों का अधिग्रहण करने पर स्टाफ को भी समायोजित करना पड़ता है। सरकार पर यह अतिरिक्त खर्च आ जाता है। इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद मंत्रिमंडल ने भविष्य में निजी स्कूलों और कॉलेजों के अधिग्रहण पर रोक लगाने का फैसला लिया।

बद्दी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार पिता और बेटी की मौके पर मौतबद्दी-नालागढ़ मार्ग पर भुड्ड बैरियर के समीप बाइ...
12/10/2023

बद्दी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार पिता और बेटी की मौके पर मौत

बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर भुड्ड बैरियर के समीप बाइक सवार एक पिता-पुत्री की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक बाप बेटी पंजेहरा के मियांपुर का रहने वाले थे। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। नालागढ़ के मियांपुर गांव का श्याम लाल (41) अपनी 10 वर्षीय बेटी नंदिनी के साथ नालागढ की ओर जा रहा था। सुबह करीब 8:15 बजे बद्दी के भुड्ड बैरियर के समीप पीछे से एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और बाइक के ऊपर चढ़ गया। जिससे बाप-बेटी के ऊपर ट्रक का पहिया निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक इतनी तेजी से था कि वह ब्रेक भी नहीं लगा पाया। सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर आई और दोनों शवों को सड़क से उठा कर नालागढ़ अस्पताल ले गए जहां पर उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिए। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के बाद चालक की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा।

कबड्डी में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, खुली जीप में बैठा कर निकाला विजय जुलूसहांगझोऊ एशियाई खेलों में भा...
12/10/2023

कबड्डी में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, खुली जीप में बैठा कर निकाला विजय जुलूस

हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा रही साई हॉस्टल की खिलाड़ियों का धर्मशाला पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कचहरी अड्डा के हनुमान मंदिर में माथा टेकने के बाद खिलाड़ियों को खुली जीप में हॉस्टल तक ले जाया गया और विजय जुलूस निकाला गया। साई के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की पुष्पा ओर ज्योति ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उपायुक्त कांगड़ा भी दोनों खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए पहुंचे। हांगझोऊ एशियाई खेलों में कबड्डी में भारतीय टीम ने 7 अक्तूबर को स्वर्ण पदक जीता था। भारत की टीम में हिमाचल की पांच खिलाड़ी शामिल थीं। सेंटर आफ एक्सीलेंस धर्मशाला प्रभारी राकेश जस्सल और कबड्डी कोच पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लिए बड़े वर्ग की बात है कि देश का 100वां पदक दिलाने में हिमाचल के खिलाड़ियों को योगदान रहा है। आज दोनों खिलाड़ियों का धर्मशाला में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की गला घोंटकर की थी हत्या, तीन आरोपियों ने कबूला गुनाहमंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंद्रनगर के...
11/10/2023

सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की गला घोंटकर की थी हत्या, तीन आरोपियों ने कबूला गुनाह

मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंद्रनगर के अपरोच रोड में 50 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या मामले को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म कर महिला की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो नाबालिगों की भी इस वारदात में संलिप्तता पाई गई है। आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर महिला की हत्या की थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि रविवार रात को आरोपी पिकअप जीप में मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान आरोपी नशे की हालत में थे। जोगिंद्रनगर के अपरोच रोड के पास रात को कुछ देर के लिए रूके। यहीं 50 वर्षीय महिला भी नशे की हालत में घूम रही थी। अपरोच रोड पर स्थित रेन शेल्टर में महिला के साथ जबरदस्ती करने लग गए। महिला के विरोध करने पर भी नशे में धुत आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। एक आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया, जबकि अन्यों आरोपियों ने दुष्कर्म करने वाले का सहयोग किया। विरोध करने से गुस्से में आरोपियों ने महिला के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और महिला को वहीं छोड़कर चले गए। सोमवार सुबह रेन शेल्टर में महिला का शव लोगों ने संदिग्ध हालत में देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान अरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल किया है। वहीं पुलिस घटना में संलिप्त दो नाबालिगों को लेकर भी नियमानुसार प्रक्रिया अमल में ला रही है।

प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के ऑटो की खरीद पर रोक, अब दौड़ेंगे इलेक्ट्रिकहिमाचल प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने की राज्य सरकार...
11/10/2023

प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के ऑटो की खरीद पर रोक, अब दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक
हिमाचल प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने की राज्य सरकार की नीति के तहत हिमाचल में अब ई-ऑटो ही चलेंगे। पेट्रोल और डीजल ऑटो के संचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। शिमला में आयोजित राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया। इतना ही नहीं अब पुराने ऑटो के बदले जो नए ऑटो खरीदे जाने हैं, वे ई-ऑटो ही खरीदने होंगे। पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ऑटो की खरीद पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश में करीब 6500 ऑटो संचालक हैं। परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि निजी बस ऑपरेटर अब बसों के साथ मनमाने दामों पर रूट परमिट नहीं बेच पाएंगे। परमिट विभाग के पास जमा करवाने होंगे। परिवहन विभाग नीलामी के जरिये दूसरे ऑपरेटरों को उक्त परमिट देगा। इस व्यवस्था को लागू करने से पहले अध्ययन के लिए कमेटी बनाने का फैसला लिया है। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ में फैक्टरी कर्मियों को लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले फैक्टरी के साथ अनुबंधित यात्री वाहनों का हिमाचल प्रदेश में पंजीकरण करने और नियमों के तहत रूट परमिट देने का निर्णय लिया है। ऐसा करने से सरकार को जीएसटी और टोकन टैक्स की कमाई हाेगी। अब तक अनुबंधित वाहन पंजाब और हरियाणा में पंजीकृत हैं और सेवाएं प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में दे रहे हैं

किन्नौरी सेब सुर्ख लाल, स्थानीय मंडी में ही 3,000 प्रति पेटी बिक रहादेश-विदेश में स्वाद और गुणवत्ता के लिए मशहूर किन्नौर...
10/10/2023

किन्नौरी सेब सुर्ख लाल, स्थानीय मंडी में ही 3,000 प्रति पेटी बिक रहा

देश-विदेश में स्वाद और गुणवत्ता के लिए मशहूर किन्नौर जिले का सेब अपनी एक अलग पहचान बनाए है। जिले के लोगों की आर्थिकी का मुख्य जरिया सेब है। जिले में इन दिनों सीजन जोरों पर है। इस वर्ष सेब के बेहतर दाम मिलने से बागवानों में खासी खुशी है। जिले से अब तक प्रदेश और देश की मंडियों में नौ लाख 55 हजार 398 पेटियां सेब भेजी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा, पूह और निचार खंड में सेब सीजन चरम पर है। बागवानों को घरद्वार पर ही सेब की प्रति पेटी के 1700 से 3000 रुपये दाम मिल रहे हैं। सेब का गिफ्ट पैक 1200 रुपये तक बिक रहा है। इसके चलते बागवानों के चेहरे खिले हैं। कल्पा, निचार और पूह खंड से देश और प्रदेश की मंडियों में नौ लाख 55 हजार 398 सेब पेटियां भेजी जा चुकी है। जिले से 53 हजार 703 पेटियां चांगो से वाया मनाली होते हुए मंडियों में भेजी गईं। इस वर्ष जिले में करीब 24 लाख पेटियां उत्पादन का अनुमान रहा है, जबकि बीते वर्ष जिले में 41 लाख 66 हजार 200 पेटियां सेब उत्पाद हुआ था। इस वर्ष करीब 17 लाख पेटियां कम उत्पादन होगा। इसके लिए सीधे तौर पर मौसम की मार कारण बताया जा रहा है। मौसम में आई तबदीली और तापमान में हुए फेरबदल के कारण सेब की फसल बीते वर्षों के मुकाबले कम होगी। जिले में फ्लावरिंग के समय तापमान गिरने के कारण सेब की फसल प्रभावित हुई थी। हालांकि कम फसल होने के बावजूद जिले के बागवानों को सेब के बेहतर दाम मिल रहे हैं। बागवान कुलदीप नेगी, महेंद्र नेगी, अरुण नेगी, दीपक नेगी, दिव्या नेगी, राजकमल नेगी, सुरजीत नेगी का कहना है कि इस वर्ष जिले में सेब का उत्पादन कम हुआ है, लेकिन बागवानों को मंडी में सेब के बेहतर दाम मिल रहे हैं, जिससे उनके चेहरे खिले हुए हैं

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली,रोहतांग सहित चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादरहिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है...
10/10/2023

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली,रोहतांग सहित चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। रोहतांग दर्रा सहित राज्य की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद सादर ओढ़ ली है। वहीं, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। मौसम की करवट से ठंडक बढ़ गई है। बारिश-बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। केलांग में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, कल्पा में 5.4, कुफरी 5.5, कुकुमसेरी 3.3, नारकंडा 4.1, मनाली 7.6, डलहौजी 8.7, शिमला 9.0 व रिकांगपिओ में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है। उधर, सोलन जिले के बीबीएन में मंगलवार सुबह अंधड़ से नगर निगम नालागढ़ के पार्क में पेड़ का एक हिस्सा टूट गया। इससे पार्क के बाहर खड़ी चार गाडियां क्षतिग्रस्त हो गईं। ताजा बर्फबारी से सामरिक महत्व का मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। दोनों तरफ करीब 100 से अधिक वाहन फंस गए हैं। मनाली से लेह जाने वाले सभी वाहनों को दारचा में और लेह से आने वाले वाहनों को सरचू में रोका गया है।

16 माह में पैसा दोगुना होने का झांसा, 83 लाख डूबे तो पहुंचे पुलिस के पासबल्ह क्षेत्र में भी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठग...
09/10/2023

16 माह में पैसा दोगुना होने का झांसा, 83 लाख डूबे तो पहुंचे पुलिस के पास

बल्ह क्षेत्र में भी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। बल्ह पुलिस थाना में अभी तक पांच लोगों ने करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप लगाए हैं। ताजा मामले में जोगिंद्रनगर निवासी जोगिंद्र ठाकुर ने 83.40 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता जोगिंद्र ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि दीपक कुमार जिंदल निवासी जीरकपुर को उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर धनराशि दी थी।
इसमें कुछ नकदी और कुछ बैंक के माध्यम से दी गई है। यह धनराशि उन्होंने कुछ लोगों से ले रखी है। जबकि कुछ लोन लिया है। उन्होंने बताया कि नौ से 16 माह के भीतर यह राशि दाेगुना होने का झांसा दिया गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब आरोपी उनकी धनराशि नहीं लौटा रहा है। वहीं, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी का मामला उजागर होने के बाद लग्जरी वाहनों में घूमने वाले कुछ लोग भी भूमिगत हो गए हैं। जबकि अपने मूलधन के लिए निवेशक तरस रहे हैं और लगातार एक-दूसरे से इस पूरे मामले के अपडेट ले रहे हैं सूत्र बताते हैं कि बल्ह क्षेत्र से ठगी के शिकार और ठगी गई रकम और ज्यादा है, लेकिन अधिकतर लोग शिकायत करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। बता दें कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर जिले समेत प्रदेशभर से सैंकड़ों लोग ठगी के शिकार हुए हैं। अब शिकायतें दर्ज होना शुरू हो गई हैं। बल्ह थाना के प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।

कुल्लू में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 दर्ज की गई तीव्रताकुल्लू जिले में तड़के तीन बजकर सात मिनट पर भूकंप का झटका...
09/10/2023

कुल्लू में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 दर्ज की गई तीव्रता

कुल्लू जिले में तड़के तीन बजकर सात मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र कुल्लू में पांच किलोमीटर नीचे था। हालांकि भूकंप में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई। तीव्रता कम होने और लोगों के नींद में होने से किसी ने झटका महसूस नहीं किया। भूकंप के लिहाज से कुल्लू और लाहौल स्पीति काफी संवेदनशील है। एडीएम कुल्लू अश्वनी शर्मा ने कहा कि भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

एचआरटीसी बसों में यात्री के साथ सेब की एक बड़ी पेटी का नहीं लगेगा किराया, पॉलिसी में किया संशोधनहिमाचल पथ परिवहन निगम(एच...
07/10/2023

एचआरटीसी बसों में यात्री के साथ सेब की एक बड़ी पेटी का नहीं लगेगा किराया, पॉलिसी में किया संशोधन

हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) बसों में यात्री अब सफर के दौरान सेब की एक बड़ी पेटी अपने साथ निशुल्क ले जा सकेंगे। यात्रियों की मांग पर परिवहन निगम ने अपनी लगेज पॉलिसी में संशोधन कर बड़ी पेटी को यात्री के साथ निशुल्क ले जाने की छूट दी है। इससे पहले यात्री छोटी पेटी हॉफ बॉक्स को ही बिना किराये के अपने साथ ले जा सकते थे। अगर कोई यात्री अपने साथ दो छोटी पेटी ले जा रहा है तो एक निशुल्क और एक का किराया देना होगा। एक बड़ी और एक छोटी पेटी होने पर बड़ी पेटी निशुल्क और छोटी का किराया लगेगा। दो बड़ी पेटी होने पर एक निशुल्क और एक का किराया देना होगा। बिना यात्री के अगर निगम की बस में सेब की छोटी पेटी भेजनी है एक यात्री का आधा किराया बड़ी पेटी भेजनी है तो पूरा किराया चुकाना होगा।

एचआरटीसी ने डेढ़ महीने में कमाए 80 लाख
लगेज पाॅलिसी लागू होने से एचआरटीसी की कमाई में बढ़ोतरी हो रही है। बीते करीब डेढ़ माह में निगम ने इससे 80 लाख की कमाई की है। डेढ़ माह में निगम की आय करीब 25 फीसदी बढ़ी है। निगम के प्रबंध निदेशक रोहनचंद ठाकुर ने बताया कि लगेज पाॅलिसी निगम के लिए फायदेेमंद साबित हुई है। इससे यात्रियों को बिना सफर किए निगम की बसों में सामान भेजने की सुविधा मिली है।

रिज मैदान से मैराथन का शुभारंभ, 450 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भागवन्यप्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य में वन्यप्राणी प्रभा...
07/10/2023

रिज मैदान से मैराथन का शुभारंभ, 450 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग

वन्यप्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य में वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग हिमाचल प्रदेश ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से मैराथन का शुभारंभ किया। प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख राजीव कुमार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। मैराथन में 450 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह मैराथन रिज मैदान से समर हिल तक आयोजित की गई। विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। मैराथन का मुख्य उद्देश्य लोगों को वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी प्रभाग अनिल ठाकुर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एच कथूरिया, मुख्य अरण्यपाल शिमला देव राज कौशल, उप अरण्यपाल मुख्यालय अनीश शर्मा, उप अरण्यपाल वन्यप्राणी मंडल शिमला एन रविशंकर, वन मंडलाधिकारी वन विभाग शीतल शर्मा एवं खेल विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

किन्नौर में चौरा टनल के पास भूस्खलन, हाईवे फिर बंद, शिमला का संपर्क कटाकिन्नौर जिले के निगुलसरी के बाद अब चौरा टनल के पा...
07/10/2023

किन्नौर में चौरा टनल के पास भूस्खलन, हाईवे फिर बंद, शिमला का संपर्क कटा

किन्नौर जिले के निगुलसरी के बाद अब चौरा टनल के पास भारी भरकम पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे पांच फिर से पूरी तरह बंद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे अचानक भारी भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे बंद हो गया। नेशनल हाईवे पांच बंद होने से किन्नौर का संपर्क शिमला जिले से पूरी तरह से कट गया है। वहीं नेशनल हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। किनौर जिले में बार-बार नेशनल हाईवे पांच बंद होने से इस बार सेब सीजन में बागवानों को परेशानी में डाल दिया है। उधर नेशनल हाईवे प्राधिकरण के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि सुबह से चौरा टनल के पास पत्थरों के गिरने से नेशनल हाईवे पांच बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।

सुखदेव के झांसे में आकर लगाए करोड़ों, भाग नहीं जाने का आश्वासन देकर करवाया निवेशक्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने के मा...
06/10/2023

सुखदेव के झांसे में आकर लगाए करोड़ों, भाग नहीं जाने का आश्वासन देकर करवाया निवेश
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने के मास्टर माइंड सुखदेव ने अपने गृह क्षेत्र धर्मपुर में भी कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। सुखदेव ने सैंकड़ों लोगों को क्रिप्टो करेंसी के नाम पर निवेश करवाया। बाद में उन्हें मूल धन भी वापस नहीं मिल पाया। सुखदेव ने जब क्रिप्टो करेंसी के नाम पर कारोबार शुरू किया तो धर्मपुर में उसका भव्य स्वागत भी हुआ। यहां लोगों को उसने लुभावने सपने दिखाए और उनकी धनराशि को 11 माह में डबल करने का झांसा दिया। ग्रामीणों को भरोसा दिलासा दिया कि वह स्थानीय है और कहीं भाग कर नहीं जा रहा है। मात्र 11 महीने में अमीर होने की चाह में कई लोगों ने अपनी धनराशि का निवेश कर दिया। शुरुआती दौर में कुछ धनराशि मिलने पर लोगों का रुझान इस ओर अधिक बढ़ गया। सुखदेव के धर्मपुर के कौंसल गांव का होने पर और निवेश पर धनराशि मिलने के बाद लोगों का विश्वास उस पर बढ़ गया। लोगों ने ऋण लेकर भी निवेश किया। हालांकि बाद में जब धनराशि नहीं मिली तो दूसरी वेबसाइट देकर लोगों को काम पर लगाए रखा। इसी तरह दो-तीन साल गुजर गए, लेकिन बाद में लोगों के हाथ कुछ नहीं लगा। राकेश, संदीप, मंजू, अजय कुमार, संजीव कुमार, नवदीप, उदय ने बताया कि सुखदेव की ओर से बड़े प्रभोलन दिए गए और निवेश करने पर 11 महीने में धनराशि डबल करने की गारंटी तक दी गई। स्थानीय होने पर लोगों ने उस पर विश्वास कर लिया और झांसे में आए।

बीएसएफ के जवानों ने विश्व की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनास्लु को किया फतहबीएसएफ के 15 सदस्यीय दल ने नेपाल स्थित विश्व ...
06/10/2023

बीएसएफ के जवानों ने विश्व की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनास्लु को किया फतह
बीएसएफ के 15 सदस्यीय दल ने नेपाल स्थित विश्व की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनास्लु को फतह किया है। माउंट मनास्लु की समुद्र तल से ऊंचाई 8163 मीटर है। बीएसएफ के इस दल में दो महिला जवान भी शामिल हैं। इस चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले बीएसएफ जवान लवरेज सिंह, प्रवीण कुमार, प्रीतम चंद, सुरेश छेत्री, विकास सिंह, अनवर हुसैन, हरदीप कौर और मुनमुन घोष व अन्य शामिल हैं। 12 सितंबर 2023 को इस दल को बीएसएफ के महानिदेशक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दल में हिमाचल के कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के उत्तराला पंचायत के निवासी बीएसएफ जवान प्रीतम चंद सिप्पी भी शामिल हैं। अभी तक बीएसएफ का यह दल नेपाल में ही है और 20 अक्तूबर तक दिल्ली पहुंचेगा। बीएसएफ में सेवाएं देने वाले प्रीतम चंद सिप्पी पूर्व में भी विश्व की कई ऊंची चोटियों को फतह कर चुके हैं।

एम्स बिलासपुर :  ओपीडी में 1.85 लाख, आईपीडी में 17 हजार रोगियों का हुआ उपचारअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर (ए...
05/10/2023

एम्स बिलासपुर : ओपीडी में 1.85 लाख, आईपीडी में 17 हजार रोगियों का हुआ उपचार

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर (एम्स) को शुरू हुए गुरुवार को एक साल पूरा होने जा रहा है। इस एक साल में एम्स ने कई सेवाएं ऐेसे लोगों को दीं जिनके लिए उन्हें बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता था। इस संस्थान को सस्ती/विश्वसनीय तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करने और देश में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा के लिए सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य अपनी सभी शाखाओं में स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा में शिक्षण के नए और बेहतर पैटर्न विकसित करने का है, ताकि देश में सभी मेडिकल कॉलेजों और अन्य संबद्ध संस्थानों में चिकित्सा शिक्षा के उच्च मानक को प्रदर्शित किया जा सके। एम्स बिलासपुर में रोगी देखभाल सेवाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी विभागों ने एक साल में लगभग 1.85 लाख परामर्श, 17 हजार रोगियों को आईपीडी और 11 हजार रोगियों को आपातकालीन सेवाएं दी हैं। विभागों ने लगभग 1300 बड़ी सर्जरी, 600 छोटी सर्जरी और 2500 डे केयर सेवाएं दीं हैं। अस्पताल में अच्छी तरह से सुसज्जित निदान और प्रयोगशाला सुविधा है। 6.27 लाख से अधिक परीक्षण किए गए हैं। लगभग 45 हजार रोगियों को अत्याधुनिक उपकरणों यानी एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, कलर डॉपलर, एक्स-रे के माध्यम से रेडियोलॉजिकल सेवाओं का लाभ मिला है।

एम्स में टीबी के लिए सीबी नेट सुविधा शुरू की गई है। रोगी आहार सेवाएं, सीएसएसडी, हिम केयर और आयुष्मान भारत के तहत सुविधाएं, टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा रही हैं। उद्घाटन के समय बिस्तरों की संख्या 150 बिस्तरों से बढ़कर आईसीयू बेड सहित 445 तक पहुंच गई है। एम्स बिलासपुर के संकाय को कई अनुसंधान परियोजनाओं के लिए 17 करोड़ से अधिक का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है। 70 फीसदी अनुसंधान परियोजनाओं को अतिरिक्त रूप से वित्त पोषित किया गया है।

चीन में हिमाचल की जय, रितु नेगी की कप्तानी में कबड्डी टीम की दूसरी बड़ी जीतचीन के हांगझोऊ शहर में चल रहे एशियाई खेलों मे...
05/10/2023

चीन में हिमाचल की जय, रितु नेगी की कप्तानी में कबड्डी टीम की दूसरी बड़ी जीत

चीन के हांगझोऊ शहर में चल रहे एशियाई खेलों में बुधवार को हिमाचल की रितु नेगी के नेतृत्व वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में थाइलैंड को करारी शिकस्त दे सेमीफाइनल में जगह पक्की है। भारत ने थाइलैंड को एकतरफा मुकाबले में 54-22 से अंतर से हराया। खास बात यह रही कि मैच के दौरान पूरा स्टेडियम हिमाचल की पुष्पा राणा और निधि शर्मा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण हिमाचल-हिमाचल से गूंजता रहा। दोनों खिलाड़ी जैसे-जैसे प्वाइंट लेती रहीं तो हिमाचल के नाम का जिक्र होता रहा। मुकाबले में हिमाचली बेटियों पुष्पा राणा और निधि शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन कर सुपर 10 किया। शिलाई की पुष्पा राणा का प्रदर्शन सबसे ज्यादा शानदार रहा। उन्होंने रेडिंग के अलावा डिफेंस में भी बेहतर खेल दिखाया। सोलन की ज्योति, हरियाणा की पूजा, साक्षी कुमारी, प्रियंका और कप्तान रितु ने भी अपनी टीम की जीत के लिए बेहतर खेल दिखाया।मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली ही रेड में प्वॉइंट लाकर अच्छी शुरुआत की। पुष्पा राणा ने अपनी पहली रेड में ही प्वॉइंट हासिल किया। थाइलैंड ने तीसरे मिनट में जाकर अपना खाता खोला। हालांकि, इसके तुरंत बाद भारतीय टीम ने थाइलैंड को ऑल आउट कर दिया। पहले हाफ में हरियाणा की पूजा और पुष्पा राणा लगातार रेडिंग में प्वाइंट लाती रहीं। इसी वजह से टीम इंडिया की बढ़त कायम रही। राइट रेडर निधि शर्मा ने भी रेडिंग में बेहतरीन योगदान दिया। 10वें मिनट में भारत ने थाइलैंड को दूसरी बार ऑल आउट किया। दूसरे हाफ में थाइलैंड की रेडर ने एक ही रेड में दो प्वॉइंट लाकर टीम की शुरुआत अच्छी कराई। लेकिन 25 वें मिनट में भारत ने थाईलैंड टीम को एक और ऑल आउट दे दिया। शुरू से हावी रही भारतीय टीम ने थाइलैंड को मुकाबले में करारी शिकस्त दे अपने इरादे बुलंद किए। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला नेपाल से होगा। टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही है।

Address

Chownk Bazar Solan
Solan
173212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal News Alert posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share