The Shirgul Times

The Shirgul Times news and media website

26/06/2024

Big breaking:
ओम बिड़ला चुने गए नए लोकसभा स्पीकर।

Power cut
26/06/2024

Power cut

25/06/2024

कुल्लू (मणिकर्ण)आए पर्यटकों ने एक बस चालक को धमकाने के बाद रिवाल्वर निकाल दी. पहले बस चालक के साथ पर्यटक बहस करते रहे और बाद में एक पर्यटक ने तैश में आकर रिवाल्वर निकाली और बस चालक की ओर बढ़ने लगा।

जुब्बल-गिल्टाडी मार्ग पर HRTC बस हादसे की शिकार, चार लोगो की मौके पर मौत। मृतकों में चालक परिचालक व दो सवारियां शामिल है...
21/06/2024

जुब्बल-गिल्टाडी मार्ग पर HRTC बस हादसे की शिकार, चार लोगो की मौके पर मौत। मृतकों में चालक परिचालक व दो सवारियां शामिल है।

18/06/2024

आजकल बढ़ती गर्मी को देखकर सब एक दूसरे को पेड़ लगाने का ज्ञान दे रहे हैं, पर लगा कोई नहीं रहा हैं |🌲🌳🌴🔥🌄

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में  एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ गई हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे ट्रेन के इंजन ...
17/06/2024

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ गई हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

केहर सिंह खाची को बनाया गया वन विकास निगम का उपाध्यक्ष ।
09/06/2024

केहर सिंह खाची को बनाया गया वन विकास निगम का उपाध्यक्ष ।

09/06/2024

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में चंदपुर के गांव सिकरोवा में डबल मर्डर, गौशाला में मिले पति-पत्नी के शव।

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा
05/06/2024

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा

04/06/2024

कौन करेगा राज, देश की नई सरकार का फैसला आज।

25/05/2024

सिरमौर के रोनहाट में अंबोटा के पास पिकअप HP 79 3413 दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौके पर मौत। युवकों की पहचान अमित(20) व संदीप(28) के रूप में हुई है जो रोनहाट से शिलाई की तरफ जा रहे थे।

भगनाल बस (सोलन-पुलबाहल-जोड़ना ) रूट पर चलने वाली बस शुक्रवार देर रात धारटुखाडी में  हादसे का शिकार होने के कारण चालक(कपि...
25/05/2024

भगनाल बस (सोलन-पुलबाहल-जोड़ना ) रूट पर चलने वाली बस शुक्रवार देर रात धारटुखाडी में हादसे का शिकार होने के कारण चालक(कपिल) की हादसे में मौत हो गई है, यह बस प्रधानमंत्री की नाहन में रैली से वापस जा रही थी।भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे 🙏

आज हिमाचल प्रदेश के धरोहर शहर नाहन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी जी का ऐतिहासिक नाहन चौगान में सिरमौरी लोइया, भगवान...
24/05/2024

आज हिमाचल प्रदेश के धरोहर शहर नाहन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्दर मोदी जी का ऐतिहासिक नाहन चौगान में सिरमौरी लोइया, भगवान परशुराम जी का डांगरू, विजय का प्रतीक बुर्ज भेंट करते हुए।

20/05/2024

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में सभी स्कूल अब सुबह साढ़े सात बजे खुलेंगे, जबकि 1 बजे छुट्टी होगी। इस संबंध में डीसी कांगड़ा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी तरह बिलासपुर में भी स्कूल अब सुबह 8 बजे खुलेंगे, जबकि दोपहर 2 बजे छुट्टी होगी।स्कूलों की यह टाइमिंग 21 मई से लागू हो जाएगी। डीएवी स्कूल बिलासपुर में तीसरी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 8 बजे लगेंगी, जबकि नर्सरी से दूसरी तक की क्लासेज 9 बजे लगेंगी। नर्सरी से चौथी कक्षा के बच्चों की दोपहर साढ़े 12 बजे छुट्टी होगी, जबकि पांचवीं से 12वीं के बच्चों को दोपहर डेढ़ बजे बजे छुट्टी होगी। बता दें कि मौसम विभाग ने कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, और शिमला में अगले 4 से 5 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

राजगढ़ बस स्टैंड के पास लगे कूड़े के ढ़ेर.........
06/05/2024

राजगढ़ बस स्टैंड के पास लगे कूड़े के ढ़ेर.........

30/04/2024

कोविशील्ड से जम सकता है खून का थक्का ।
ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने माना है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि ऐसा बहुत रेयर मामलों में ही होगा। एस्ट्राजेनेका का जो फॉर्मूला था उसी से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई है।
💉🌡️🧪

29/04/2024

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने निकाला 10+2 का परीक्षा परिणाम।
73.76% रहा परिणाम ।

https://shorturl.at/beoz2
22/04/2024

https://shorturl.at/beoz2

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौणाजी में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम उप निद....

     #15अप्रैल
15/04/2024

#15अप्रैल

15/04/2024

राजस्थानः एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले
- राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में यूपी के मेरठ के एक परिवार के सात लोग रविवार को जिंदा जल गए.
रविवार दोपहर ढाई बजे एक कार ने ट्रक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई

02/04/2024

शिमला मैं पहले युवक की मार पिटाई की गई दूसरे दिन मौत हो जाने पर परिजनों को बताएं बिना ही शव को जला दिया। चार दिन बाद मृतक की मां को सूचित किया गया।

01/04/2024

Power cut
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 अप्रैल, 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत मण्डल सोलन के कुछेक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मण्डल सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने बताया कि 03 अप्रैल, 2024 को प्रातः 09.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक मॉल रोड, अप्पर बाजार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद काम्पलेक्स, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कालोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सन्नी साईड, विवान्ता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फोरेस्ट रोड, जौणाजी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फशकना, फ्लाइ, मेला मैदान, हरट, बेल, नेरी, गण की सेर, मनसार, झोखड़ी, हॉट मिक्स के आस-पास के क्षेत्र, ग्रानी, सलोगड़ा के कुछ क्षेत्र, सेवला, बरड बस्ती, ब्रुअरी, तरण-तारण, पडग, विनसम होटल, दाउंसी, गलोथ, कोडहारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नडोह, शामती, डमरोग, ऑफिसर कालोनी, कोटलानाला, कथेड, मिनी सचिवालय, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली मार्ग, उपायुक्त आवास क्षेत्र, मोहन कालोनी, मधुबन कालोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम तथा आस-पास के क्षेत्र, चौक बाजार, सर्कुलर मार्ग, धोबीघाट, आई.टी.आई, पुराना बस अड्डा, सेंट ल्यूक्स, अंबुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंट्स, सुंदर सिनेमा, जौणाजी मार्ग, डिग्री कॉलेज, ठोडो मैदान क्षेत्र, खनोग, मतियूल, खलीफा लॉज, जे.बी.टी मार्ग, सूर्य विहार, तहसील परिसर, टैंक रोड, खुन्डीधार, र्साइंटिस्ट कालोनी, नया बस अड्डा, पुलिस लाईन, सब्जी मण्डी, सेरी, चम्बाघाट चौक, बसाल मार्ग, बसाल, गुगाघाट, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र बसाल, घडयाल, डांगरी, शिरी, धाला, पट्टी, दयोली की सेर, गारा, पोकन, बाडा, धरोट, सलुमना, ब्लेसिंग हेल्थ केयर, सूर्य किरण, बावरा, गरीब बस्ती, फोरेस्ट कालोनी, एन.आर.सी.एम, करोल विहार, डी.आई.सी कालोनी, मेहर सिंह कालोनी, बेर की सेर, जराश, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, कोनार्क होटल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक आंजी, शमलेच, शराणु, नगाली, शुमती, चेवा, बडोग, बाडा, कलोल, कोरो-कैंथडी, लघेचघाट, पॉवर हाउस रोड, डाकघर सपरुन, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेज 1 और 2, रबौन, एससीईआरटी, निगम विहार, देहूंघाट, पडगल, कायलर, देवठी, तार-फैक्टरी, घट्टी, लवीघाट, डोमिनोज, गुरूद्वारा, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किन्हीं अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

30/03/2024

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को गुरदासपुर से नहीं मिला टिकट। उनकी जगह दिनेश सिंह को टिकट दिया गया है।

24/03/2024

कंगना रनौत को मंडी से मिला टिकट

https://shorturl.at/coqKV
18/03/2024

https://shorturl.at/coqKV

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन के बारहवीं कक्षा के छात्र रजत शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित 'बी.....

https://shorturl.at/KQU07
13/03/2024

https://shorturl.at/KQU07

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आज आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में जेओए(आईटी) कोड-817 के लिए ...

22/11/2023

आईजीएमसी शिमला के पास एक लगभग 35 वर्षीय पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, यह शव मंगलवार को देर रात पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है तथा इसका आईजीएमसी शिमला में पोस्ट मॉर्टम भी करवाया जा रहा है, फिलहाल मृतक की मौत किस वजह से हुए है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है ।

22/11/2023


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश सचिवालय में महिला कबड्डी की स्वर्ण पदक विजेता टीम को .....

Address

Solan
Solan
173212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Shirgul Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Shirgul Times:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Solan

Show All