बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम

  • Home
  • India
  • Solan
  • बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम

बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम हर खबर पर हमारी नजर बघाट एक्सप्रेस न्यूज़,
तमाम खबरों के लिए देखते रहिए बघाट एक्सप्रेस If anybody need Any kind of help please contact me

मां का मेला आने वाला है।आप जय मां शूलिनी का जयकारा नहीं लगाओगे । जयकारा शूलिनी मैया का बोल सांचे दरबार की जय।
16/05/2024

मां का मेला आने वाला है।आप जय मां शूलिनी का जयकारा नहीं लगाओगे । जयकारा शूलिनी मैया का बोल सांचे दरबार की जय।

15/05/2024
दुखी मन से सूचित किया जाता है कि श्री आर के गर्ग एडवोकेट कल देर रात अपनी सांसारिक यात्रा को पूरा  कर अपनी अगली यात्रा पर...
15/05/2024

दुखी मन से सूचित किया जाता है कि श्री आर के गर्ग एडवोकेट कल देर रात अपनी सांसारिक यात्रा को पूरा कर अपनी अगली यात्रा पर चले गए हैं!
ईश्वर से प्रार्थना उनको अपने श्री चरणों में वास दे और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे!

15/05/2024

विक्रमादित्य सिंह की बड़ी बहन अपराजिता सिंह ने रामपुर में संभाली चुनाव प्रचार की कमान, कंगना रनौत पर भी साधा निशाना

15/05/2024

सोलन जेल अधिकारियों से सूचना प्राप्त हुई कि श्रीमती किशना देवी,पत्नी श्री गुरदयाल गांव खलग डाकघर पट्टा महलोग तहसील कसौली जिला सोलन, आयु 52 वर्ष, को आज आरएच सोलन पहुँचाया गया था जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक पीएस कसौली जिला में दर्ज आईपीसी की धारा 302, 323 के तहत एक विचाराधीन मामले 73/16 दिनांक 8-12-2016 से न्यायिक हिरासत में थी । न्यायिक जांच चल रही है। उसे पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है

15/05/2024

सोलन की बेटियों रिया और श्रेया जग्गी ने IPL CRICKET के विज्ञापन में पहुंच चमकाया सोलन और प्रदेश का नाम

15/05/2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाडा में नशे में धुत होकर शिक्षा मंदिर पहुंचा अध्यापक

जवाली

देहरियां की काजल सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, शाॅर्ट सर्विस कमीशन किया पास
15/05/2024

देहरियां की काजल सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, शाॅर्ट सर्विस कमीशन किया पास

नजदीकी गांव घरुन डोहग देहरियां की बेटी काजल भारतीय सेना में शाॅर्ट सर्विस कमीशन पास करके मिलिट्री ऑफिसर बनी हैं। ....

एसओएस 12वीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम घोषित, 53.05 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास
15/05/2024

एसओएस 12वीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम घोषित, 53.05 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को राज्य मुक्त विद्यालय(एसओएस) के तहत मार्च 2024 में संचालित करवाई गई 12वी.....

15/05/2024

सुल्तान पूरी को दिल्ली जाने नहीं दूंगा पर ओम आर्य को भाजपा में आने नहीं दूंगा । क्या यही कहना चाहते थे राजीव सेजल। देखिए तिलक शर्मा की खास रिपोर्ट।

15/05/2024

रफी नाइट को लेकर तरसेम भारती की प्रेस वार्ता।

हिमाचल में भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
15/05/2024

हिमाचल में भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए चालीस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी .....

Satyam Aggarwal s/o Dr Sanjay Aggarwal & Dr Savita Aggarwal secured 97.4 percent in CBSE board class 12 th (Science stre...
14/05/2024

Satyam Aggarwal s/o Dr Sanjay Aggarwal & Dr Savita Aggarwal secured 97.4 percent in CBSE board class 12 th (Science streamHe's a top ranker in the state with a 100 score in biology. Congratulations to Dr Sanjay & whole family 👍

सोलन की बेटी शरन्या सिंगला ने सोलन का नाम किया रोशन कॉमर्स में हिमाचल में किया टॉप सोलन में खुशी की देखी जा रही लहर । सै...
14/05/2024

सोलन की बेटी शरन्या सिंगला ने सोलन का नाम किया रोशन कॉमर्स में हिमाचल में किया टॉप सोलन में खुशी की देखी जा रही लहर । सैन्ट लुक्स स्कूल की छात्रा है शरन्या सिंगला।

*ज्ञान                    शील            एकता**दूर दराज क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों को समय पर उपलब्ध कराई जाए डिग्री- ...
14/05/2024

*ज्ञान शील एकता*

*दूर दराज क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों को समय पर उपलब्ध कराई जाए डिग्री- अ•भा•वि•प•*_

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से ही समाज हित देश हित छात्र हित में काम करती आई है। ऐसे ही आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रजिस्टर का घिराव किया गया जिसमें कुछ प्रमुख मांगे विद्यार्थी परिषद ने उनके समक्ष रखी।

इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा की प्रदेश पर के छात्र दूर दराज से अपने डिग्री सर्टिफिकेट लेने विश्वविद्यालय आते हैं लेकिन से डेट में उन्हें डिग्री सर्टिफिकेट प्रधान नहीं किया जाता कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ही खामियां हैं जो कि प्रदेश का छात्र सह रहा है। कुछ छात्र अपनी पार्ट टाइम जॉब कर रहे हैं कुछ छात्र अपने अलग-अलग जगह में कोचिंग ले रहे हैं और अपने-अपने घरों से दूर है कह सकते हैं कि वह विश्वविद्यालय से भी काफी दूर है लेकिन फिर भी अपने डिग्री सर्टिफिकेट लेने और शिमला आते हैं और जब विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह करते हैं कि उनकी डिग्री सर्टिफिकेट उन्हें प्रदान की जाए तो प्रशासन द्वारा उन्हें समय दे दिया जाता है की तीन चार दिन बाद कर आपकी डिग्री बनकर तैयार होगी उसके बाद आप पुनः इसे लेने विश्वविद्यालय आए।

इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने विश्वविद्यालय कुलसचिव से प्रश्न करते हुए पूछा की जो छात्र दूर दराज से अपना डिग्री सर्टिफिकेट लेने विश्वविद्यालय आ रहे हैं और उन्हें ऐसे प्रशासन द्वारा तीन-चार दिन का समय दे दिया जाता है तो कहीं ना कहीं यह छात्रों का शोषण प्रशासन द्वारा किया जा रहा है विद्यार्थी परिषद या मांग करती है की डिग्री सर्टिफिकेट बनाने का जो निर्धारित समय है उसे घटाकर छात्रों को सेम डेट में उनकी डिग्री दे दी जाए।

ऐसे ही अविनाश शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द विद्यार्थी परिषद की यह छात्र हित में मांग को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।

*जारीकर्ता*
Sunny
7973219043

फ्लॉप रही कंगना की रैली :- एन के पंडित मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन ...
14/05/2024

फ्लॉप रही कंगना की रैली :- एन के पंडित

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने कंगना की रैली को फ्लॉप करार दिया है ! उन्होंने कहा की फ्लॉप अभिनेत्री की तरह इस रैली में भीड़ नहीं जुटा पाई भाजपा कुर्सियां खाली रही !
जय राम ठाकुर, अनिल शर्मा भी इस रैली में भीड़ जुटाने में बिफल रही ! उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा की अनुराग ठाकुर भी इस रैली में नज़र नहीं आये !
उन्होंने बीजेपी के बीजेपी के मुखिया पर कई तरह के सवालों की बौछार करते हुए कहा की ये तो मास्क घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी है !
इस से सपष्ट हो गया है की जिस फिल्म का डायरेक्टर ही कमजोर हो उस फिल्म की एक्टर भी कमजोर ही होगी !
एन के पंडित ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य की तारीफ करके कहा की हमारा विक्रमादित्य भी किसी हीरो से कम नहीं है !
बीजेपी प्रत्याशी तो मोदी की आरती उतारने में ही व्यस्त रहती है कभी गिलहरी तो कभी डाकिया बन जाती है ! पंडित ने कंगना रनौत को नसीहत देते हुए कहा की अपनी काबलिया पर चुनव लड़ती तो अच्छा होता !बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है कंगना रनौत की हार तो मुझे निश्चित लग रही है 5 लाख वोटों से हारेगी कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य से ! बीजेपी तो ऐसी पार्टी है जो पहले आँख दान करती उस के बाद आँखे छीन लेती है अब मोदी शाम ढलता हुआ सूरज है !

एन के पंडित प्रवक्ता मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस !

रोड शो के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना रणाैत ने दाखिल किया नामांकन
14/05/2024

रोड शो के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना रणाैत ने दाखिल किया नामांकन

Mandi Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बन चुके हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी कं...

मैदानी जिलों में एक सप्ताह तक माैसम साफ, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दिन से बारिश के आसार
14/05/2024

मैदानी जिलों में एक सप्ताह तक माैसम साफ, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दिन से बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश के कम ऊंचाई वाले व मैदानी भागों में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने की संभावना है। ऐसे में इन भागों में पा...

14/05/2024

वाराणसी: थोड़ी देर में नामांकन करने कलेक्टर ऑफिस पहुंचेंगे PM मोदी

14/05/2024

.........भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव सैजल की प्रैस वार्ता देखिए लाइव तस्वीरें

बिलासपुर की बेटी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, पति भी आर्मी में दे रहे हैं सेवाएं
14/05/2024

बिलासपुर की बेटी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, पति भी आर्मी में दे रहे हैं सेवाएं

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के बघड़ (निचली भटेड़) गांव की बेटी विभूति ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं।...

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं तथा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदारसी०बी०एस०ई० दसवीं तथा बारहवीं कक्ष...
13/05/2024

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं तथा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार
सी०बी०एस०ई० दसवीं तथा बारहवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 13 मई , 2024 को घोषित हुआ । गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा बारहवीं के आदित्य चौहान 94.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे । शिवा भारद्वाज 93.4 लेकर दूसरे स्थान पर रहे तथा आस्था शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया ।
कक्षा दसवीं के अक्षत 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे । दक्षिका 95.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही तथा हार्दिक श्रीवास्तवा ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया ।
विद्यालय के चेयरमैन निदेशक तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने छात्रों तथा उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी और आगे भी ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने कहा कि गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने उच्चतम स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उनका परिश्रम हमें गर्व महसूस कराता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण क्षण में, हम माता-पिता, शिक्षकों, और छात्रों का आभार व्यक्त करते हैं, जो हमें इस उत्कृष्ट सफलता की ओर ले जाने में सहायक रहे हैं ।
प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्या तथा शिक्षकों के प्रयासों की अत्यधिक सराहना करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय ने स्थानीय समुदाय में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है

आज शिमला में भाजपा प्रत्याशी ने शिमला लोकसभा सीट के लिए भरा नामांकन।
13/05/2024

आज शिमला में भाजपा प्रत्याशी ने शिमला लोकसभा सीट के लिए भरा नामांकन।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक श्री सुभाष चंद मंगलेट भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुएहिमाचल प्रदेश के चौपाल से विधायक रहे...
13/05/2024

हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक श्री सुभाष चंद मंगलेट भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए

हिमाचल प्रदेश के चौपाल से विधायक रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हनुमान कहे जाने वाले श्री सुभाष चंद मंगलेट ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने श्री मंगलेट के भाजपा परिवार में आने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

शिमला के कद्दावर नेता श्री मंगलेट मात्र 28 वर्ष की उम्र में 2003 में पहली बार निर्दलीय विधायक बने थे। श्री मंगलेट शुरू से ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यां से जुड़े रहे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में तीन धार्मिक आश्रम और प्रदेश से बाहर एक धार्मिक आश्रम बनवाए हैं, जहां श्रद्धालुओं का लगातार आना–जाना लगा रहता है।

श्री मंगलेट कांग्रेस में रहने के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के टीम में कई बार काम कर चुके हैं। पिछली कांग्रेस सरकार में श्री मंगलेट मार्केंटिंग बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। वे ऑल इंडिया एग्रीकल्चर मार्केंटिंग बोर्ड के भी अध्यक्ष पद का पदभार भी संभाल चुके हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में जो विकास यात्रा चल रही है, उसमें अपनी भागीदारी देने और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु देश के हर वर्ग–समुदाय से प्रतिष्ठित हस्तियां भाजपा परिवार में शामिल हो रही हैं। श्री मंगलेट ने कहा कि वे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के मार्गदर्शन में देश के विकास एवं पार्टी की मजबूती के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने को सदैव तत्पर रहेंगे।

सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- यह चुनाव लोकतंत्र के भविष्य को सुनिश्चित करने वाला
13/05/2024

सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- यह चुनाव लोकतंत्र के भविष्य को सुनिश्चित करने वाला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि चारों संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशियों न....

हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कश्यप और विनोद सुल्तानपुरी ने दाखिल किया नामांकन
13/05/2024

हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कश्यप और विनोद सुल्तानपुरी ने दाखिल किया नामांकन

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को हमीरपुर संसदीय .....

सीबीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, results.cbse.nic.in पर चेक करें नतीजे।
13/05/2024

सीबीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, results.cbse.nic.in पर चेक करें नतीजे।

नागरिक चिकित्सालय कुनिहार में डॉक्टर ड्यूटी से गायब ओर मरीज़ की लगी लाइन।
13/05/2024

नागरिक चिकित्सालय कुनिहार में डॉक्टर ड्यूटी से गायब ओर मरीज़ की लगी लाइन।

प्रचार के दौरान धर्मगुरुओं की शरण में पहुंच रहे प्रत्याशी और नेता
13/05/2024

प्रचार के दौरान धर्मगुरुओं की शरण में पहुंच रहे प्रत्याशी और नेता

हिमाचल में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान प्रत्याशी और पार्टियों क वरिष्ठ नेता धर्मगुरुओं क...

यूजी की वार्षिक परीक्षाएं 14 मई से, सरदार पटेल विवि ने 72 केंद्र बनाए
13/05/2024

यूजी की वार्षिक परीक्षाएं 14 मई से, सरदार पटेल विवि ने 72 केंद्र बनाए

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी बीए, बीएससी, बीकॉम पहले और दूसरे साल की परीक्षाएं 14 मई से शुरू करने जा रहा है। विवि ने ...

Address

Ram Niwas Dalda Colony Near Chowk Bazaar, Himachal, India
Solan
173212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बघाट एक्सप्रैस न्यूज. कॉम:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Solan

Show All

You may also like