Rishu Sharma

Rishu Sharma जय श्री राम

मेरा बचपन.........एक चीज मुझे अचंभित करती है कि आजकल के बच्चों की नाक क्यों नहीं बहती. यह बदलाव ग्लोबल वार्मिग के कारण ह...
21/04/2024

मेरा बचपन.........
एक चीज मुझे अचंभित करती है कि आजकल के बच्चों की नाक क्यों नहीं बहती. यह बदलाव ग्लोबल वार्मिग के कारण है या कुछ और इस पर शोध होना चाहिये. हमारे समय तो हम बच्चों की नाक से गुब्बारा फूटा रहता था. ले हतौड़ा, मार फतौड़ा चलता रहता पूरे दिन या बाबाजी वाला योग- अन्दर लो, बाहर लो. सांस अन्दर तो वो भी अन्दर सांस बाहर तो वो भी बाहर. दिन भर सुणुक्क-सुणुक्क का संगीत बजाते रहते थे हम.
स्कूल के दिनों की याद करूं तो सबसे ज्यादा मार भी गुरुजी जी शेम नाक बहने पर ही मिलती थी
कभी आप भी अपना बचपन याद करें तो जरूर इए भी याद होगा जब घर से रोज सुबह स्कूल जाने का मन नही करता था पर जब घर से निकलते तो एक-दो दोस्तों से मिलते ही हमारा मन बदल जाता था. फिर स्कूल जाना अच्छा लगने लगता. शुरुआत यानी पहली दूसरी क्लास में तब पाटी (तख्ती) चलती थी और साथ में चुना (किकारू सफेद मिट्ठी की) की दवात और निगाल की कलम.

तख्ती को गले में लटकाकर दूसरे हाथ में किकारु की दवात लिए नीली कमीज और सफेद सलवार . यही सब पहने हम बहुत खुश होकर चलते थे. हां घर से चलते समय हम अपने दोस्तों को (धाओ) जरूर लगाते- ओ फलाना यदि कोई सहपाठी आगे चले गये तो हम पीछे से धाओ लगाते- ओ ठोले लो ,

साथ-साथ चलने में आनन्द आता. भले रास्ता कम हो या ज्यादा हम जो पाटी लटकाकर चलते उसका दोस्तों से कम्पटीशन होता था कि किसकी पाटी (तख्ती )ज्यादे काली और घुटी है. तब तवे की काली से तख्ती में लेप कर फिर दवाई की शीशी से रघुटाई कर चिकना बनाते थे एक दवात में किकारू डालकर घोलते फिर उल्टी कलम से उसको मिलाते, फैंटते थे. फिर निगाल की कलम से तख्ती पर लिखते थे

कक्षा तीन से कापी और स्याही की दवात चलती थी. स्याही की टिक्की स्वास्तिक या वी कम्पनी की होती थी. कलम की नोक कक्षा एक दो के मुकाबले अब कापी के हिसाब से पतली बनती थी. कापी कैपिटल कम्पनी की अच्छी मानी जाती. एक हल्की क्वालिटी की जो सरकारी राशन की दुकान पर मिलती थी . एक पन्ने पर लिखो तो स्याही अगले पन्ने तक पहुंच कर खराब कर देती. वो सस्ती थी इसलिए खरीद ली जाती थी. कापी के बीच में मोरपंखी नामक पत्ते रखना अनिवार्य था विद्या इसी से आती थी. कापी किताब पर पैर लगने पर मान्यता थी कि विद्या माता नाराज हो जाएगी. हालाकि हर झूठी कसम हम विद्या माता की ही खाते थे. सच्ची कसम अपनी मां बाप की खाते थे. तब विद्या का सही उच्चारण भी हमारे लिए बिध्या माता हुवा करता था.

प्रार्थना करते समय हम लयबद्ध तरीके से समूह में पेन्डुलम की तरह हिला करते थे. प्रार्थना के बाद भारत मेरा देश है और हर भारतवासी हमारे भाई बहन हैं, की प्रतिज्ञा भी रोज लेते थे.

क्लास में नीले रंग की टांट हो न हो हमें फरक नही पड़ता. फिर भी हम पंक्ति में बड़े ठाट से बैठ जाते. जब हम दवात में डोब डालकर कलम छटकाते तो खुद के साथ बगल वाले बच्चे के पेन्ट शर्ट कमीज सलवार पर माडर्न आर्ट बन जाता. पाठ याद न होने पर जमकर कुटाई होती पर ये बात हम घर पर नहीं बताते थे वरना घर पर पिटाई का रिवीजन जरूर हो जाता था.

आजकल बच्चे डाक्टर,आई ए एस, इन्जीनियर, वकील बनने के सपने देखते हैं हम तो केमू के ड्राइवर बनना चाहते थे. हमरा ऐसा कुछ निर्धारती गोल नही था हां एक ख्याल मन में जरुर था मैं बड़े हो कर मास्टर बनना चाहती थी ताकि हमारी जो कुटाई हो रही है मास्टर बनकर हम भी बच्चों को कूटें और हमारा बदला पूरा हो सके.

स्कूल से छुट्टी पर ऐसे भागते घर को मानो पीछे पुलिस पड़ी हो या ओबरे से किसी ने बकरिया एक साथ खोल दी. घर पहुंचने पर कढाई या पतीले में भात रखा या सत्तू वो भी अगर उस में गुड़ हो तो उसे हम चटकार खाते,. होमवर्क नाम की चीज होती नहीं थी तो हम खाते ही खेलने को दौड़ लगा देते.

ऐसा कुछ मेरा अपना बचपन रहा तब पैसों की बहुत हेमियत थी ,
गुरु जी को भगवान का दर्जा था , मासूमियत कूट कूट कर भरी थी ,
आज सब आर्टिफिशल सा हो गया ना बच्चों का बचपन दिख रहा ना उन की जवानी ,
🙏💐

20/04/2024

रेणुका विधानसभा क्षेत्र से विधायक हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार जी और उनके धर्मपत्नी का अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साधुवाद

अगर तुम उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो, तो दुनिया में आपको कभीकोई हरा नहीं सकता...!
18/04/2024

अगर तुम उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो जब
तुम पूरी तरह टूट चुके हो, तो दुनिया में आपको कभी
कोई हरा नहीं सकता...!

एलविश यादव को उसके ब्लॉग्स और इंस्टाग्राम के माध्यम से देखने वाले 90 फ़ीसदी स्कूल गोइंग बच्चे या फिर कॉलेज वाले स्टूडेंट...
12/04/2024

एलविश यादव को उसके ब्लॉग्स और इंस्टाग्राम के माध्यम से देखने वाले 90 फ़ीसदी स्कूल गोइंग बच्चे या फिर कॉलेज वाले स्टूडेंट होते हैं, एलविश यादव जिस तरह का कंटेंट बनाता था उस हिसाब से उन बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता था मगर

अब एलविश यादव ने ऐसा कुछ बोल दिया है जो सच में काबिले तारीफ़ है। एलविश यादव ने कहा है कि

अब वह SSC CGL का एक्जाम देने जा रहा है और उसने तैयारी भी शुरू कर दी है। अब जो बच्चे इसे देखते हैं उनके दिमाग में भी ये चीज़ें आएंगी कि जब इतना बड़ा स्टार नौकरी का एक्जाम दे रहा है तो हमें भी पढ़ाई करनी चाहिए।

12/04/2024

Dil 🤝तेरा ❤️ दिल 👩‍❤️‍👩

14/03/2024

चमचागिरी में ना तो कोई तनख्वाह मिलती है ना ही कोई मेडल मगर फिर भी लोग बड़ी वफादारी के साथ करते हैं।

10/03/2024

महिलाओं द्वार बहुत ही सुंदर नृत्य

09/03/2024

महिला दिवस के उपलक्ष पर नेनीधार में हमने भी रासा नृत्य की प्रस्तुति पेश की गांव की महिलाओं को पहली दफा इस तरह का मंच मिला ।

02/03/2024

सभी नेता सेवक हैं जनता चोर हैं
🙏

18/02/2024

बहुत सुन्दर प्रस्तुति

15/02/2024

किताबों में झुके हुए सिर,
जिंदगी भर उठे रहते हैं..

15/02/2024

उड़ जा काले कोवे ..... कपिल की बेहतरीन गायकी

14/02/2024

लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस छोड़ी ।

सुब्रमण्यम स्वामी  बीजेपी के बहुत बड़े नेता वो वकील लेकिन नरेंद्र मोदी जी को कभी भी पीएम नही देखना चाहते वैसे ही अपने बे...
14/02/2024

सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी के बहुत बड़े नेता वो वकील लेकिन नरेंद्र मोदी जी को कभी भी पीएम नही देखना चाहते वैसे ही अपने बेहूदा टिप्पणी से आज कल सुर्खियों में है इन का कहना है 8 नौसेना के जवानों को कतर सरकार ने शाहरुख खान के कहने पर छोड़ा है
कितनी विकृत मानसिकता और देश में कुछ विभीषण किस्म के आदमी भ्रम पैदा कर रहे है
किसी देश की सरकार से ज़्यादा ताकतवर एक इंडिविजुअल कभी भी नहीं हो सकता है।
क्या आप मानते है

कतर की सरकार पर भारत जैसे देश के बहुत से दबाव हो सकते हैं, उनसे बहुत सी डीलिंग हो सकती हैं, कूटनीति के बहुत से रास्ते खुले हैं।

शाहरुख खान जैसे एक इंडिविजुअल के कहने पर एक सरकार मानेगी ऐसा तो नहीं लगता है। सुब्रमण्यम स्वामी के दावों के बारे में तो सब कोई जानता है वह पहले भी कई प्रकार के दावे कर चुके हैं।

मेरा यही मानना है कि भारत सरकार इस मुद्दे को सुलझाने में सक्षम थी और उनके ही प्रयासों से यह रिज़ल्ट आया है।
और इस में मोदी जी और विदेश मंत्रालय की जितनी शरण की जाए वह काम है । अपने ही देश में जो चाटुकार और गद्दार बैठे हैं उनके मुंह पर ही तमाचा है
जय भाजपा तय भाजपा

Address

Solan

Telephone

+919459484719

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rishu Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rishu Sharma:

Videos

Share