Rising Himachal News

Rising Himachal News himachal rising news channel

09/07/2023
09/07/2023

भारी बारिश से खगना में चंद मिनटों में धराशायी हुआ आशियाना, करीब 30 लाख का नुकसान। श्याम सिंह अमरेट का बताया जा रहा यह घर

किसान बागवान अपडेट......सोलन सब्ज़ी मंडी में आज के फल सब्जियों के दाम
14/06/2023

किसान बागवान अपडेट......

सोलन सब्ज़ी मंडी में आज के फल सब्जियों के दाम

13/06/2023

किसान बागवान अपडेट:-

सोलन सब्ज़ी मंडी में लहसुन 110 रुपये तो मटर बिक रहा 40 रुपये किलो

13/01/2023

चौपाल: चौपाल की एक बेटी ने अपनी कामयाबी से आसमां छू लिया है। उपमण्डल की झीना निवासी कृति मेहता ने दिन रात मेहनत, लग्न तथा बुजुर्गों के आशीर्वाद से आज वो मुकाम हासिल किया है, जिसकी पहाड़ी क्षेत्रों में कल्पना करना भी एक पहाड़ के जैसे कठिन है। जानकारी के अनुसार कृति मेहता का 45 दिन के प्रशिक्षण के बाद कतर एयरवेज दोहा में बतौर एयरहोस्टेस चयन हुआ है। कोरोना काल के दौरान कृति मेहता गो एयरवेज इंडिया में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी है। कृति मेहता की माता और ग्राम पंचायत झीना की प्रधान यशवंती मेहता ने बताया कि कृति पहले से ही पढ़ाई में काफी अव्वल रही है। डीएवी सेंचरी पब्लिक स्कूल चौपाल से 10 वीं तक कि पढ़ाई की, उसके बाद शिमला के पोर्टमोर स्कूल से 12 वीं की पढ़ाई करने के बाद चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस का प्रशिक्षण प्राप्त करने के 9 माह बाद ही गो इंडिया एयरवेज़ में अपनी सेवाएं आरंभ कर दी थी। अब बेटी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है। बेटी की इस उपलब्धि से जहां झीना वासियों में खुशी की लहर है वहीं पिता दुर्गा मेहता को भी अपनी बेटी पर नाज है। कृति मेहता और उसके परिजन आज उन परिवारों के लिए एक उदाहरण है, जो बेटियों को समाज की जंजीरों में जकड़कर घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं देती। कृति की सफलता से एक बात साफ है कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है, बशर्ते उनके करियर की दशा और दिशा सही हो।

10/12/2022

एचटीसी चालक का बेटा बना हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री, कभी बेचा करते थे दूध

29/11/2022

तेंदुए ने दिन दिहाड़े किया 2 लोगों पर हमला, कैमरे में कैद हुई तस्वीर, उत्तरांखड की बताई जा रही घटना।

08/11/2022

चौपाल विधानसभा क्षेत्र से बतौर आज़ाद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे सुभाष चंद मंगलेट की बेटी शारवी सिंह मंगलेट ने चौपाल वासियों से की वोट देने की अपील

चौपाल: वर्षों से चली आ रही झीना लिहाट सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए वन विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यह जानकारी समाजसेवी...
08/11/2022

चौपाल: वर्षों से चली आ रही झीना लिहाट सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए वन विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यह जानकारी समाजसेवी मनीष धर्माइक ने दी। मनीष धर्माइक ने कहा कि उन्होंने इस सड़क मार्ग के लिए पहले भी प्रयास किये थे और वन विभाग से 2 लाख रुपये की राशि मंजूर की थी। जिससे थुंदल से भोट के बीच सड़क का निर्माण हुआ लेकिन वो भी अभी अधूरा है। धर्माइक ने कहा कि इस सड़क के मरम्मत का कार्य फिर से शुरू हो इसके लिए प्रयास किये गए । जिसके लिए वन विभाग ने 5 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में झीना से पिहाच तक 2.5 लाख जबकि दूसरे चरण में पिहाच से लिहाट तक कार्य होगा। मनीष धर्माइक ने कहा की इस क्षेत्र के लोगों की यह चिरलम्बित मांग थी। उन्होंने कहा कि झीना से लिहाट की दूरी इस सड़क मार्ग के बनने से काफी कम होगी। यही नहीं, धर्माइक ने कहा कि बमटा से खड़ापत्थर फॉरेस्ट रोड के लिए भी 5 लाख रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि कुछ जनता के नकारे नेता क्षेत्र में झूठा प्रचार कर यह घोषणा कर रहे है कि उनके सत्ता में आते ही बमटा से खड़ापत्थर सड़क का निर्माण किया जाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि इसकी मंजूरी पहली ही मिल चुकी है।

14 फरवरी को विश्व भर में ‘‘प्रणय निवेदन’’ अथवा प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है जो कि संत वेलेंटाईन के नाम पर मनाया ज...
13/02/2022

14 फरवरी को विश्व भर में ‘‘प्रणय निवेदन’’ अथवा प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है जो कि संत वेलेंटाईन के नाम पर मनाया जाता है परन्तु शायद ही किसी को मालूम होगा कि जिला सिरमौर, कुल्लु, मंडी एवं शिमला के पहाड़ी लोग, प्रेम निवेदन करने का यह सिलसिला, लगभग 600 वर्ष ईसा पूर्व, आरंभ कर चुके थे। यह खुलासा एक अंग्रेज द्वारा लिखित किताब, ‘‘बुक ऑफ मार्मन’’ में किया गया है। उसमें लिखा गया है कि इन लोगों के पास प्रेम निवेदन करने का एक अलग ही तरीका था। वे एक दूसरे को गीतों के माध्यम से अपनी पसंद जता देते थे जिसे कुल्लु में ‘‘लावणी ’’, मंडी में गंगी-सुंदर तथा शिमला-सिरमौर में ‘‘झूरी’’ के नाम से जाना जाता है। आज भले ही वेलेंटाइन-डे पर फूल देकर प्यार का इजहार किया जाता है परन्तु पहाड़ी क्षेत्रों में यह निवेदन ‘‘झूरी’’ गा कर किया जाता था। कभी समय था जब सावन के महीने में जानवरों को चराने के लिए ग्रामीण लड़के एवं लड़कियां दूर जंगलों में निकल जाते थे जो एक दूसरे से मीलों दूर होते थे। उनमें से कोई भी एक झूरी का पद गा कर अपनी उपस्थिति का आभास करवा देता जिसके उत्तर में कोई लड़की अथवा लड़का उसी सुरीली आवाज में जता देता कि मैंने उसकी बात को सुन लिया है। धीरे-धीरे वे प्रेम भरे गीतों पर आ जाते और फिर एक दूसरे को मन ही मन प्रत्यक्ष देखने को लालायित हो जाते। इसी कड़ी में वे गंधर्व विवाह में भी बंध जाते। बदलते परिवेश में यह झूरी मात्र लोक गीत बन कर रह गई है मगर कभी यही झूरी की तान पहाड़ी युवक-युवतियों द्वारा मीलों दूर से प्रेम प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम हुआ करती थी। वे झूरी की उच्च स्वर लहरी से अपने दिल की बात एक दूसरे तक जवाब-सवाल करके पहुंचा देते थे। आवाज इतनी बुलंद होती थी कि आसपास के ग्रामीण भी उनके लयबद्ध एवं दिलकश संवादों द्वारा किए जा रहे ‘‘इजहार-ए-इश्क’’ का भरपूर आनंद उठाते थे।

12/02/2022

यमुनोत्री विधानसभा के ऑब्ज़र्वर और डॉ सुभाष चंद मंगलेट की टीम के मुख्य सदस्य तथा चौपाल कांग्रेस के कद्दावर नेता अधिवक्ता धीरेन्द्र चौहान ने यमुनोत्री विधानसभा के तहत बड़कोट में कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा से बेहद दुखी है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड के साथ साथ यमुनोत्री विधानसभा में भी कांग्रेस विजयी हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि वह पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस की जीत के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यमुनोत्री कांग्रेस संगठन का भरपूर सहयोग मिल रहा है और यहां के कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी। उन्होंने इस दौरान उतराखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अतोल सिंह रावत के कार्य की भी सराहना की। इस दौरान यमुनोत्री के समन्वयक अनीश दीवान भी मौजूद रहे। बता दें कि अधिवक्ता धीरेन्द्र चौहान चौपाल कांग्रेस के स्तंभ है और सुभाष मंगलेट की टीम के महत्वपूर्ण और भरोसेमंद सदस्य है। दूसरी तरफ पूर्व विधायक मंगलेट ने चकरौता में प्रीतम सिंह के पक्ष में प्रचार किया।
-सुरेंद्र ममटा

कुल्लू (सैंज घाटी) के रैला में पहाड़ी पर लटकी बस, बाल बाल बचे यात्री। असल कारणों का अभी पता नहीं।
11/02/2022

कुल्लू (सैंज घाटी) के रैला में पहाड़ी पर लटकी बस, बाल बाल बचे यात्री। असल कारणों का अभी पता नहीं।

09/02/2022

चौपाल मुख्यालय के समीप चिल्ला रोड पर कैसे भरभरा कर गिरी पहाड़ी, देखें वीडियो।

चौपाल: पुलिस थाना नेरवा के तहत पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा मामले ...
08/02/2022

चौपाल: पुलिस थाना नेरवा के तहत पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर युवक के पास प्रतिबंधित नशीली दवा कहां से आई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेरवा पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक युवक को 15 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस टीम ने नेरवा-केदी सड़क पर नेरवा से केदी की तरफ जा रही बोलेरो जीप को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर जीप में छुपा कर रखी गई 15 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप कोडीन फॉस्फेट की बरामद की गई। पुलिस टीम ने वाहन चालक निवासी गांव व डाकघर बिजमल,तहसील नेरवा,जिला शिमला को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। युवक के खिलाफ नेरवा थाने में एनडीपीएस की धारा 22 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित युवक को बुधवार को चौपाल न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

08/02/2022

उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस पार्टी से सम्बंधित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इन दिनों चौपाल कांग्रेस की टीम जबरदस्त चुनाव प्रचार कर रही है। उत्तराखंड की जनता भी टीम चौपाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। पुरोला,यमुणोत्तर और गंगोत्री विधानसभा के प्रभारी और चौपाल के पूर्व विधायक आज उत्तरकाशी में शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के अलावा, एआईसीसी ऑब्ज़र्वर धीरेन्द्र चौहान और समन्वयक अनीश दीवान भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ मंगलेट ने कहा कि उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस पार्टी को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां चुनाव समाप्ति के बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र चौपाल में जनसंपर्क करेंगे और लोगों के दुख सुख में शामिल होएंगे। बता दें कि चौपाल की जनता एक बार पुनः डॉ मंगलेट को चुनाव मैदान में देखने के लिए आतुर है और इंतजार में हैं कि कब मंगलेट मैदान में उतरते है।
-सुरेंद्र ममटा

दो वर्ष बाद कुपवी वासियों की पूरी होगी मुराद, कल कुपवी के लिए एम्बुलेंस रवाना करेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।
07/02/2022

दो वर्ष बाद कुपवी वासियों की पूरी होगी मुराद, कल कुपवी के लिए एम्बुलेंस रवाना करेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

दो वर्षों बाद कुपवी वासियों की मुराद हुई पूरी। कल मुख्यमंत्री शिमला से रवाना करेंगे एम्बुलेंस।
07/02/2022

दो वर्षों बाद कुपवी वासियों की मुराद हुई पूरी। कल मुख्यमंत्री शिमला से रवाना करेंगे एम्बुलेंस।

कुपवी में एसडीएम कार्यालय खुलने की नोटिफिकेशन जारी। SDM चौपाल के पास ही रहेगा चार्ज।
07/02/2022

कुपवी में एसडीएम कार्यालय खुलने की नोटिफिकेशन जारी। SDM चौपाल के पास ही रहेगा चार्ज।

06/02/2022

चौपाल-शिमला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला, एसडीएम चौपाल ने दी जानकारी, बिजली बोर्ड के कार्य की भी की तारीफ। सुनिए क्या कहा....

02/02/2022

MBBS में चयन के बाद राजगढ़ ( कोटी-पधोग) की बेटी ने क्या कहा और किसे दिया इस सफलता का श्रेय, आप भी सुनिए।

जिला सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले विख्यात लोक कलाकार विद्यानंद सरैक को पदमश्री पुरस्कार के लिए घोषित किया गया है। मंगलवार...
25/01/2022

जिला सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले विख्यात लोक कलाकार विद्यानंद सरैक को पदमश्री पुरस्कार के लिए घोषित किया गया है। मंगलवार शाम को विद्यानंद सरैक के नाम का पदमश्री पुरस्कार के लिए ऐलान हुआ। 26 जुलाई 1941 में जन्मे लोक कलाकार विद्यानंद सरैक ने एक बार फिर न केवल जिला सिरमौर बल्कि हिमाचल प्रदेश का मान भी बढ़ाया है।
विद्यानंद सरैक मूलतः सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के देवठी मझगांव के रहने वाले है। लोक संस्कृति के संरक्षक विद्यानंद सरैक को इससे पहले राष्ट्रीय संगीत एवं नाट्य अकादमी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
बता दें कि विद्यानंद सरैक चार वर्ष की उम्र से ही हिमाचली लोक संस्कृत संस्कृति व ट्रेडिशनल फोक म्यूजिक की विभिन्न विधाओं को संजोए हुए देश-विदेश में अनेक मंचों पर हिमाचली संस्कृति की छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने हिमाचली संस्कृति व लोक विद्याओं पर किताबें लिखी हैं और सांस्कृतिक ध्रुव धरोहरों पर गहन अध्ययन भी किया है। यहीं नहीं उन्होंने ट्रेडिशनल फोक जैसे ठोडा सिंटू, बड़ाहलटू हिमाचल की देव पूजा पद्धति और पान चढे़ सहित नोबल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर के गीतांजलि संस्करण से 51 कविताओं का सिरमौरी भाषा में भी अनुवाद किया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों का फोटो ड्रामा ‘भू रे एक रोटी’ के अलावा समाधान नाटक, जोकि सुकताल पर आधारित है, का भी मंचन किया है। विद्यानंद अपनी सांस्कृतिक मंडली स्वर्ग लोक नृत्य मंडल के साथ मिलकर व देश-विदेश में कई मंचों पर हिमाचली संस्कृति की छाप छोड़ चुके हैं। विद्यानंद सरैक को इससे पहले भी कई प्रदेशों में व संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है, जिनमें पंजाब कला शास्त्री अकादमी द्वारा लोकनृत्य ज्ञान लोक साहित्य पुरस्कार भी शामिल है। इसके अलावा विद्यानंद को वर्ष 2016 का गीत एवं नाटक अकादमी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार जोगी देश के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था।

हिमाचल प्रदेश के राज्य कर व आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है विभाग के अधिकार...
25/01/2022

हिमाचल प्रदेश के राज्य कर व आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित करके शराब की खुदरा बिक्री दुकानों व थोक बिक्री के गोदामों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है तथा यह कार्रवाई राज्य के सभी जिलों में जारी है *कल ही विभाग द्वारा मंडी के जोगिंदर नगर स्थित गलु में बॉटलिंग प्लांट का लाइसेंस निलंबित किया गया है, जिसका निरीक्षण विभागीय अधिकारियों द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2022 किया था। और इसमे दोषी अधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। विभाग के आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि बॉटलिंग प्लांट गलु में मिली सूचना की कड़ियों को जोड़ते हुए संयुक्त आयुक्त, राज्य कर एवम आबकारी मुख्यालय शिमला की अध्यक्षता में टीम गठित करके दिनांक 24 व 25 जनवरी को जिला कांगड़ा तहसील पालमपुर के राजपुर टांडा में अंग्रेजी शराब के थोक विक्रेता एल- 1 गोदाम का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि लाइसेंसी द्वारा लाइसेंस में वर्णित शर्तों के अनुरूप रिकॉर्ड नहीं बनाया जा रहा था। अंग्रेजी शराब के स्टॉक में अंतर पाया गया है । विभाग द्वारा इस संबंध में लाईसेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त राजपुर टांडा में ही देसी मदिरा के थोक गोदाम एल-13 का भी निरीक्षण किया गया जिसमें लगभग 7000 पेटियां अधिक पाई गई I यह पेटियां जोगिंदर नगर स्थित बॉटलिंग प्लांट में निर्मित थी । उक्त लाइसेंसी के विरुद्ध अधिकारियों द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है इस गोदाम को भी विभाग द्वारा सील कर दिया गया है।* टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर टांडा में ही *एक देसी शराब का अवैध गोदाम पकड़ा है जिसमें 1656 पेटी प्योर संतरा जो की जोगिंदर नगर स्थित बॉटलिंग प्लांट में निर्मित है । विभाग द्वारा इस संबंध में आबकारी अधिनियम की धारा 39 के अंतर्गत मुकदमा बना कर पुलिस थाना में एफ आई आर दर्ज की गई है।* इन 2 केसों में बिना एक्साइज ड्यूटी के भुगतान की देसी शराब पकड़ी गई है। इसके अतिरिक्त 21 जनवरी को हमीरपुर पुलिस द्वारा हमीरपुर के जिस होटल के कमरे से अवैध शराब वी आर वी फूल्स की 8 पेटियों को पकड़ा था उसी होटल का आज जिला हमीरपुर के विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाइसेंसी द्वारा लाइसेंस में वर्णित शर्तों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है अधिकारियों द्वारा होटल के बार में रखी शराब के विभिन्न श्रेणियों के ब्रांडो का निरीक्षण किया गया पास के साथ मिलान किया गया और पाया कि बार में विभिन्न अंग्रेजी मदिरा के ब्रांडों की 16 बोतलें जोकि नोट फॉर सेल इन हिमाचल मिली है इसके अतिरिक्त 2000ml की तीन बोतलें अलग-अलग ब्रांड की भी मिली है विभाग द्वारा बार को सील कर दिया गया है और *बार का लाइसेंस का भी निलंबन कर दिया गया है ।* टीम द्वारा जिला कांगड़ा के पालमपुर तहसील की खुदरा शराब की दुकानों का भी गहन निरीक्षण किया जा रहा है विभाग द्वारा की जा रही इस कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और उनके विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्रवाईकी जा रही है इस दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा चाहे वह अवैध शराब का विक्रेता हो,अधीकृत लाइसेंसी हो या किसी भी विभागीय अधिकारी की संलिप्तता हो। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा सभी के विरुद्ध विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

12/01/2022

चौपाल का बेटा बहुत जल्द हवाई जहाज उड़ाएगा। चौपाल उपमंडल के पुलबाहल के गांव शिहली निवासी अजय थंडाइक ने पायलट बनने के लिए अनिवार्य सीपीएसएस परीक्षा को पास कर दिया है। वन टाइम होने वाली इस परीक्षा को यदि कोई उत्तीर्ण नहीं कर पाता तो वह भविष्य में कभी भी पायलट नहीं बन सकता। लेकिन अजय ने यह परीक्षा पास कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यही नहीं, इसके बाद सबसे कठिन माने जाने वाले मेडिकल टेस्ट में भी अजय ने सफलतापूर्वक पास किया जो कि इंस्टीट्यूट एरोस्पेस मेडिसिन बंगलुरू में हुआ। तत्पश्चात अजय का चयन पायलट ब्रांच के लिए हुए। लाइव टाइम्स टीवी से बात करते हुए अजय ने कहा कि आगामी जुलाई माह में एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू होगी। बता दें कि अजय की प्राम्भिक शिक्षा सोलन के बीएल स्कूल शामति से हुई। 6वीं कक्षा में उसका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर तिहरा के लिए हुआ और उसने वहीं से मेडिकल विषय में 12वीं की परीक्षा पास की। हालांकि अजय ने 12 कक्षा के बाद एनडीए की परीक्षा भी पास की थी, लेकिन किसी वजह से उसका चयन नहीं हो सका था। गौर रहे कि अजय के पिता रमेश थंडाइक शिक्षा विभाग में कार्यरत है और माता रीना थंडाइक गृहणी है।
अपनी सफलता पर क्या कहा अजय ने, आइए सुनते है।

- सुरेंद्र ममटा

Address

Bhardwaj Building
Solan
173212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rising Himachal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rising Himachal News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Solan

Show All