सोजत रोड़ के शास्त्री नगर में अनिल जी अमीषा टूर ट्रेवल्स वालों के घर के पास अभी अभी एक कार में आग लगने की सूचना मिली है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।
सोजत रोड़ फिर कोहरे के आगोश में, सर्दी ने जकड़ा
सोजत रोड़ में बादलों के कारण धूप का असर कम, शीतलहर से ठिठुरन है
सोजत रोड़ में धीरे धीरे कोहरा बढ़ रहा है, सुबह तक और ज्यादा बढ़ सकता है कोहरा
सोजत रोड़ समीप सिरियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों द्वारा शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
घटना शनिवार रात्रि की बताई जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद कर्मचारियों को एपीओ करने की भी सूचना मिल रही है।
सोजत रोड़ में नहीं खिली धूप, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
सोजत रोड़ सहित क्षेत्र में शनिवार को हुई मावठ के कारण शाम से ही कोहरे का असर दिखने लगा था। रविवार सुबह होते होते कोहरा घना हो गया जिससे, सर्दी महसूस की गई।इस बीच करीब 60 मीटर की विजिबिलिटी रही। घने कोहरे की वजह से वाहनों की मुख्य और पार्किंग लाइट चालू दिखी। घने कोहरे की वजह से कईं लोग घरों से बाहर नहीं निकले
सोजत रोड़ में कोहरे का असर, सुबह और अधिक हो सकता है कोहरा
सोजत रोड़ में शीतलहर का असर , दोपहर के समय तेज धूप के बावजूद छूट रही धूजणी
सुना हुआ सोजत रोड़ का बस स्टैंड, नहीं रुकती गाड़ियां,डेढ़ महीने पहले हुआ था शुरू।
सोजत रोड़ के फुलाद रोड़ पर डेढ़ महीने पहले स्थाई बस स्टैंड बनाया गया थाबलेकों हालात ये है दिन में यहां एक बस/टेम्पो नहीं रुकता।