Sojat Road सोजत रोड़

Sojat Road सोजत रोड़ हम आपको सोजत रोड़ सहित क्षेत्र की ताजा अपडेट एवं खबरे उपलब्ध करवाते हैं। हमें Follow करना ना भूले।
(1)

सोजत रोड़ के शास्त्री नगर में आज एडवोकेट रविराज ने अपनी टीम के साथ होली का डंडा रोपा हैजय श्री राम 🚩
12/02/2025

सोजत रोड़ के शास्त्री नगर में आज एडवोकेट रविराज ने अपनी टीम के साथ होली का डंडा रोपा है
जय श्री राम 🚩

06/02/2025

श्री कालका मां, केलवाद (पाली) 6 फरवरी 2025 के दर्शन
मां की कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहे।

06/02/2025

सोजत रोड़ में आज फिर सी सी सड़क धंस गई है।
सोजत रोड़ में बगड़ी रोड़ पर सोजत पूर्व प्रधान एकता जैन के घर के बाहर पानी के टैंकर के कारण एक सी सी सड़क धंस गई है। गनीमत रहे कि कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ महीनों पहले गैस लाइन बिछाए जाने के कारण सोजत रोड़ की सी सी सड़के नीचे से खोखली हो गई है। सी सी सड़के धसने के कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

03/02/2025

सोजत रोड़ में बारिश शुरू

03/02/2025
सोजत रोड़ में गोलू स्पेशल दही पूड़ी के बाद पेश है स्पेशल फेस्ट फूडसोजत रोड़ में स्वादिष्ट दही पूड़ी के बाद गोलू आपके लिए...
31/01/2025

सोजत रोड़ में गोलू स्पेशल दही पूड़ी के बाद पेश है स्पेशल फेस्ट फूड
सोजत रोड़ में स्वादिष्ट दही पूड़ी के बाद गोलू आपके लिए ले आया है स्पेशल फेस्ट फूड

सोजत रोड़ में जन कल्याण शिविरराजश्री हॉस्पिटल सोजत रोड मे 1 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक जनकल्याण शिविर आयोजित होने जा रहा ह...
31/01/2025

सोजत रोड़ में जन कल्याण शिविर
राजश्री हॉस्पिटल सोजत रोड मे 1 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक
जनकल्याण शिविर आयोजित होने जा रहा है। शिविर मे ईसीजी, शुगर, डिजिटल एक्स-रे और बीपी की जांच फ्री मे की जाएगी
समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक
आनन्द नगर बस स्टेण्ड, एच पी पेट्रोल पम्प के सामने, फुलाद रोड़, सोजत रोड़, जिला-पाली राजस्थान
डॉ. पार्थ अग्रवाल
MBBS, MS (Gen. Surgeon)
Ex Surgeon: Civil Hospital Gaandhinagar
U.N. Mehta Civil Hospital, Asarwa, Sardaben Hospital, Saraspur
दुरबीन द्वारा
एपन्डिक्स, हर्निया, पिताशय की पथरी, किडनी की पथरी (लेप्रोस्कोपिक) आदि का ऑपरेशन, पेट एवं लीवर में से पानी एवं रसी निकालने कि सुविधा एवं नली डालने की सुविधा, अण्डाशय की गांठ एवं बच्चे दानी में रसोली का दुरबीन के द्वारा निकालने की सुविधा, स्तन में गांठ निकालने की सुविधा।
डॉ. पवन चौधरी MBBS
मिर्गी, तान, सिरदर्द (माईग्रेन), दमा, अस्थमा, हार्ट अटैक, बीपी, डायबिटिज, ॉइयरोईड, पैरालिसिस, फेफड़े के रोग, सिलिकोसिस, मानसिक रोग, सर्पदंश (सांप, बिच्छु या अन्य जहरीले जीव जन्तु के काटने पर ईलाज मलेरिया, डेंगु, दिमागी बुखार, मौसमी बीमारी
डॉ. सिद्धार्थ जौहर MBBS, M.S. Ortho. डॉ. दिपक भाटी M.O.
डिपार्टमेन्ट ऑफ पेडिक जॉईन्ट रिपेसमेन्ट सर्जन
सोजत क्षेत्र में सर्व प्रथम बिना टांको वाला आई.आई.टी.वी. की मदद से हड्डी के फेक्चर का ऑपरेशन, बीना टांको एवं नसें काटे बीना जोड़ प्रत्योरोपण केन्द्र (कुल्हे एवं घुटने के जॉइंन्ट बदलना) कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गर्दन का दर्द, नसों का दर्द, सुनापन, लिगामेन्ट की चोट में दूरबीन द्वारा (आर्थोसकोपी) ऑपरेशन। छोटे बच्चों के मुडे हुए पांव का ईलाज
सभी दवाईयों में 30% की भारी छूट
GENERAL SURGEON
24X7 घंटे सेवा उपलब्ध
रजिस्ट्रेशन इस नम्बर पर करवायें : +91-9376972060

31/01/2025

सोजत रोड़ में दिखा माही बीज का चांद

31/01/2025

सोजत रोड के लड्ढ़ा कॉलोनी मे जलदाय विभाग की पाइप लाइन लीकेज होने से पानी के अधिक बहने के कारण सी सी सड़क खोखली हो गई है। सड़क खोखली होने के कारण कोई हादसा ना हो इसलिए मोहल्ले के लोगों ने रास्ते को बंद कर लोगो को दूर रहने के लिए कह रहे है

31/01/2025

सोजत रोड़ में गणेश मंदिर से लेकर नेहरू पार्क तक बनी हुई करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क में वाहन चलाना आसान नहीं। वाहन से गुजरते समय अत्यधिक वाइब्रेशन होता है। अधिकांश वाहन चालक सरकारी हॉस्पिटल या मालियों का बास से आना जाना पसंद करते है।

माही बीज की हार्दिक शुभकामनाएंश्री आईजी, बिलाड़ा के दर्शन लाभ लीजिए।
31/01/2025

माही बीज की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री आईजी, बिलाड़ा के दर्शन लाभ लीजिए।

खुशखबरपाली - बिंजा गुड़ा - पाली रोडवेज बस सेवा आज से पुनः शुरू कर दी है।
29/01/2025

खुशखबर
पाली - बिंजा गुड़ा - पाली रोडवेज बस सेवा आज से पुनः शुरू कर दी है।

यशवर्धन मिल गया है। 😊 धुंधला के झोपड़ियां कॉलोनी में रहने वाला यशवर्धन मेवाड़ा s/o प्रवींद्र मेवाड़ा 27/1/2025 को दोपहर ...
28/01/2025

यशवर्धन मिल गया है। 😊
धुंधला के झोपड़ियां कॉलोनी में रहने वाला यशवर्धन मेवाड़ा s/o प्रवींद्र मेवाड़ा 27/1/2025 को दोपहर 3 baje घर से बिना बताये कही निकल गया था। कुछ देर पहले राजकोट में मिल जाने के समाचार मिले है।

सोजत रोड़ (पाली) से एक लड़का गुम हो गया है। ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएयशवर्धन मेवाड़ा s/o प्रवींद्र मेवाड़ा यह लड़का 27...
28/01/2025

सोजत रोड़ (पाली) से एक लड़का गुम हो गया है। ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए
यशवर्धन मेवाड़ा s/o प्रवींद्र मेवाड़ा यह लड़का 27/1/2025 को दोपहर 3 baje घर से बिना बताये कही निकल गया है। आप लोगों के किसी के पहचान मे आये या कहीं पर भी दिखायी दे तो तुरन्त संपर्क करे। प्रवींद्र मेवाड़ा राजीव कॉलोनी झोपड़िया गाँव- धुंधला सोजत रोड़ पाली राजस्थान।
Mobile no. 9929276620 7742522266

28/01/2025

सोजत रोड़ में हल्की बूंदाबांदी शुरू

28/01/2025

सवराड़ में बालिका स्कूल को मर्ज करने से विरोध

सुनिल जी भंडारी को भारतीय जनता पार्टी पाली के जिलाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐
28/01/2025

सुनिल जी भंडारी को भारतीय जनता पार्टी पाली के जिलाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐

26/01/2025

सोजत रोड़ में आज गणतंत्र दिवस की रात AD EVEN PLANNER द्वारा आकाश में किरणों द्वारा तिरंगा की शानदार प्रस्तुति दी गई।

Address

Sojat
306103

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sojat Road सोजत रोड़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share