Rambabu Patel Telsir पेज

Rambabu Patel Telsir पेज मेरा यूट्यूब चैनल Rambabu patel telsir हैं में कवि लेखक एक्टर गणित शिक्षक सिंगर हारमोनियम वादक
(3)

 #दूसरा  #पलटा  #अंलकार  #हारमोनियम     कृपया शेयर जरूर करेंस्वरों का क्रम ध्यान से समझिये पलटा याद कीजिये आरोह-सारे रेग...
03/02/2025

#दूसरा #पलटा #अंलकार #हारमोनियम
कृपया शेयर जरूर करें
स्वरों का क्रम ध्यान से समझिये पलटा याद कीजिये
आरोह-सारे रेग गम॑ म॑प पध धनि निसां
अवरोह- सांनि निध धप पम॑ म॑ग गरे रेसा

एक स्वर के अंतर पर ध्यान दे
आरोह-साग रेम॑ गप म॑ध पनि धसां
अवरोह- सांध निप धम॑ पग म॑रे गसा

दो स्वरों का अंतर
आरोह- साम॑ रेप गध म॑नि पसां
अवरोह- सांप निम॑ धग परे म॑सा

तीन स्वरों का अंतर
आरोह - साप रेध गनि म॑सा
अवरोह- साम॑ निग धरे पसा

चार स्वरों का अंतर
आरोह- साध रेनि गसां
अवरोह- सांग निरे धसा

पांच स्वरों का अंतर
आरोह- सानि रेसां
अवरोह- सांरे निसां

छह स्वरों का अंतर
आरोह- सासां
अवरोह- सांसा
कृपया शेयर जरूर करें
अच्छे से अभ्यास करें इससे आपकी गायकी और हारमोनियम दोनों में सुधार आयेगा
Rambabu Patel Telsir पेज

02/02/2025

#हारमोनियम #क्यों नहीं #सीख पा रहे हैं
Rambabu Patel Telsir पेज

02/02/2025

अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण आज का लाइव हम 9 बजे शुरू करेगें
Rambabu Patel Telsir पेज

 #पहला  #पलटा  #अलंकार  #कल्याण  #थाट एक गुन की लय या ठाह जिसमें एक मात्रा में एक स्वरआरोह- सा रे ग म॑ प ध नि सांअवरोह- ...
02/02/2025

#पहला #पलटा #अलंकार #कल्याण #थाट
एक गुन की लय या ठाह जिसमें एक मात्रा में एक स्वर
आरोह- सा रे ग म॑ प ध नि सां
अवरोह- सां नि ध प म॑ ग रे सा

दो गुनी लय, एक मात्रा में दो स्वर

अब एक स्वर को दो बार
आरोह - सासा रेरे गग म॑म॑ पप धध निनि सांसां
अवरोह - सांसां निनि धध पप म॑म॑ गग रेरे सासा

तीन गुनी लय, एक मात्रा में तीन स्वर

तीन तीन स्वरों के गुच्छे
आरोह - सारेग रेगम॑ गम॑प म॑पध पधनि धनिसां
अवरोह- सांनिध निधप धपम॑ पम॑ग म॑गरे गरेसा

चार गुनी लय

चार चार स्वरों के गुच्छे
आरोह-सारेगम॑ रेगम॑प गम॑पध म॑पधनि पधनिसां
अवरोह- सांनिधप निधपम॑ धपम॑ग पम॑गरे म॑गरेसा

पांच गुनी लय

पांच पांच स्वरों के गुच्छे
आरोह- सारेगम॑प रेगम॑पध गम॑पधनि म॑पधनिसां
अवरोह - सांनिधपम॑ निधपम॑ग धपम॑गरे पम॑गरेसा

छह गुनी लय

छह छह स्वरों के गुच्छे
आरोह- सारेगम॑पध रेगम॑पधनि गम॑पधनिसां
अवरोह- सांनिधपम॑ग निधपम॑गरे धपम॑गरेसा

सात गुनी लय

सात सात स्वरों के गुच्छे
आरोह- सारेगम॑पधनि रेगम॑पधनिसां
अवरोह- सांनिधपम॑गरे निधपम॑गरेसा

आठ गुनी लय

आठ स्वरों के गुच्छे
आरोह - सारेगम॑पधनिसां
अवरोह- सांनिधपम॑गरेसा
कृपया शेयर जरूर करें जिससे में पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित होता रहूँ धन्यवाद🙏💕
Rambabu Patel Telsir पेज संगीत यात्रा और अध्यात्म sangeet yatra by rambabu patel telsir

 #हारमोनियम     कई बार प्रश्न उठता हैं  #बिना  #पढ़े  #लिखे लोग हारमोनियम कैसे सीख जाते हैं सबसे पहले तो आप ये समझ लीजिए...
02/02/2025

#हारमोनियम
कई बार प्रश्न उठता हैं #बिना #पढ़े #लिखे लोग हारमोनियम कैसे सीख जाते हैं
सबसे पहले तो आप ये समझ लीजिए की कोई भी भजन या गीत शब्दों के आधार पर नहीं निकलता हैं
किसी भी गीत या भजन को शब्दों से नहीं उसके टोन से समझना होता हैं कब टोन ऊपर होती हैं कब टोन नीची होती हैं
गीत या भजन का टोन आपके दिमाग में होगा तभी आप उसे हारमोनियम पर निकाल सकते हैं
गीत या भजन हारमोनियम से पहले हमारे दिमाग में बजता है
टोन की उंचाई निचाई हमारा दिमाग समझता है उसे हम हारमोनियम पर उतारते हैं
बिना पढ़े लिखे लोग हारमोनियम के स्वरों की आवाज से अपनी आवाज मिलाकर आआआआआ ऊऊऊऊऊऊ करते रहते हैं
और धीरे धीरे उन्हें ये समझ आ जाती हैं कि कैसे गीत या भजन निकलता हैं
बिना पढ़े लिखे लोग किसी भी प्रकार का व्याकरण नहीं जानता है लेकिन बहुत अच्छा बजा लेते हैं, सीखने में उन्होंने भी काफी मेहनत की होती हैं, एक दिन में कोई नहीं सीखता है, फिर वो उसी माहौल में रहते हैं, लगातार गाने बजाने के कारण वो जल्दी सीख जाते हैं, सुनने से स्वर ज्ञान जल्दी हो जाता हैं
लेकिन शास्त्रीय संगीत पद्धति से सीखने से आपको संगीत का व्याकरण भी समझ आ जाता हैं
बिना पढ़े लिखे लोग सीखने के बाद किसी को सिखा नहीं सकता हैं उनकी स्थिति गूंगे व्यक्ति की तरह होती हैं जो गुड़ का स्वाद महसूस तो करता हैं लेकिन किसी को उसका स्वाद बता नहीं सकता है
आपको शास्त्रीय विधि से सीखने में ही गुरु की आवश्यकता होती है, गैर शास्त्रीय विधि में आप आआआआआ ऊऊऊऊऊऊ करते हुए ही सीखते हैं
#हारमोनियम #संगीत #लय Rambabu Patel Telsir पेज

 #संगीत  #यात्रा की तैयारी में  #हारमोनियम आपका गुरु हैंसबसे पहले आप हारमोनियम के प्रत्येक बटन की आवाज को सुनकर उस आवाज ...
02/02/2025

#संगीत #यात्रा की तैयारी में #हारमोनियम आपका गुरु हैं
सबसे पहले आप हारमोनियम के प्रत्येक बटन की आवाज को सुनकर उस आवाज की फ्रीक्वेंसी को समझिए ,उन आवाजों के साथ अपनी आवाज मिलाइए, जैसे जैसे हारमोनियम के बटनों में आगे की ओर बढ़ते हैं, आवाज के परिवर्तन को समझिए
आवाज को सुनकर उस पर ध्यान केंद्रित करना होगा
ध्वनि के आधार पर हारमोनियम सीखा जाता हैं
घड़ी की टिक टिक से लय और ताल को समझिए
सबसे पहले लय और ताल को समझिए
लय तीन प्रकार की होती हैं
जैसे हम सामान्य चाल से चलते हैं,खाते हैं, पीते हैं उसी प्रकार हम एक सामान्य चाल में बोलते हैं ये लय सामान्य लय है जिसे मध्य लय या मीडियम गति( Speeed) कहते हैं
बाकी की दो लय इसी लय के आधार पर निर्धारित होगी
सामान्य लय से अधिक लय या चाल तेज चाल या फास्ट स्पीड कहलाती हैं जिसे संगीत की भाषा में द्रुत लय कहते हैं
सामान्य चाल से कम स्पीड को विलंबित लय या Slow speed कहते हैं
इस प्रकार लय तीन प्रकार की होती हैं
(1) विलंबित लय (2) मध्य लय (3) द्रुत लय
सम्पूर्ण संसार ही एक लय में चल रहा है लय खत्म होते ही प्रलय हो जायेगा
संगीत सीखने की शुरुआत #लय ज्ञान से होनी चाहिए
Rambabu Patel Telsir पेज संगीत यात्रा और अध्यात्म sangeet yatra by rambabu patel telsir

01/02/2025

राग यमन का चलन समझिये

Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

तानें कई प्रकार की होती हैं
शुद्ध ,कूट ,मिश्र ,खटके, झटके,वक्र,अचरक,सरोक, सपाट,गिटकरी ,पलट तान,बोल तान, जैसे कई प्रकार हैं
Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

शुद्ध तान और कूट तान के मिश्रण से मिश्र तान बनती हैं
ऩि रे ग रे, प म॑ ग रे
म॑ ध नि सां , सां नि ध प
Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

कूट तान में स्वरों का क्रम सीधा नहीं होता हैं जैसे
सा रे ग रे ग म॑ ध नि
सां रें सां नि प म॑ ग रे
Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

तानें कई प्रकार की होती हैं शुद्ध तान
सा रे ग म॑ प ध नि सां
सां नि ध प म॑ ग रे सा Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

राग के स्वरों को द्रुत गति से विस्तार किया जाए, तो इसे तान कहते हैं,तान यानी खींचना
Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

ऩिरे गरे नि़ रे सा- ,पम॑ गरे नि़ रे सा-| नि़ रे गम॑ धनि सांरें, सांनि धप म॑ग रेसा
राग यमन की तानें आप स्वयं बना सकते हैं
Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

नि़ रे गग रेग म॑म॑ ,गम॑ पप म॑प धध | पध निनि धनि सांसां, सांनि धप म॑ग रेसा
तान कैसे बन रही हैं इस पर ध्यान केंद्रित करना है
Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

ऩिरे गम॑ धनि सांरें , सांनि धप म॑ग रेसा | ऩिरे गम॑ धनि सांरें, निनि धप म॑ग रेसा
16 मात्रा की तान बनाने के लिए दो आठ मात्रा की तान जोड़ दीजिए
Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

(म॑ ध प म॑ ) इस स्वर गुच्छ पर ध्यान दीजिए हम ( म॑) से प पर नहीं गये और लौटते समय प लिया,तान बनाते समय चलन पर ध्यान देना जरूरी हैं
Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

तान आप स्वयं भी बना सकते हैं, राग यमन के चलन पर ध्यान दीजिए, और एक स्वरों का गुच्छा तैयार करिए
Rambabu Patel Telsir पेज

01/02/2025

(10) नि नि ध प, म॑ ध नि सां |नि ध प म॑ ,ग रे सा -
(11) नि रें गं रें, सां नि ध प | ग म॑ प म॑, ग रे सा -
Rambabu Patel Telsir पेज

Address

Sohagpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rambabu Patel Telsir पेज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category