शेरे सिवान बिहार के शान

  • Home
  • India
  • Siwan
  • शेरे सिवान बिहार के शान

शेरे सिवान बिहार  के शान बहुत बहुत धन्यवाद आप हमारे पेज पर आए। आ ही गए है तो फॉलो भी कर के जाइए गा मित्रों को आमंत्रित करे welco..to...shere siwan

06/05/2024

सिवान #रानी_लक्ष्मीबाई_स्पोर्ट_एकेडमी के तीन #बेटिया ्ल्यू_एल फाइनल राउंड खेलने के लिए #गोवा निकल चुकी है जो की यह सिवान के लिऐ गौरव की बात है ।।

आप अपना आशीर्वाद और प्यार इन तीनो बेटियो पर बनाए रखे ताकि ज्यादा से ज्यादा सिवान बिहार के लिए #गोल्ड_मेडल जीत सके।।

शुभकामनाए शुभ आशीष🌹🙌

02/05/2024

#सिवान_बिहार की बेटी #वैदेही_यादव का चयन #नेशनल_क्रिकेट_अकादमी में हुवा है जो की यह सिवान के लिए बहुत ही गौरव की बात है ।।

सिवान की खुशबू आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करती है🌹

09/04/2024

हिंदू नववर्ष 2081की हार्दिक शुभकामनाएं! इस नए वर्ष में, आपके जीवन में सुख, समृद्धि, और खुशियाँ बनी रहें।

09/04/2024
https://youtu.be/FgsdlvUwdzw?si=HDr6uP83WxF3JpKr
06/04/2024

https://youtu.be/FgsdlvUwdzw?si=HDr6uP83WxF3JpKr

मोहर कमल प लगाईब रितेश पांडेय के सुपर हिट गाना viralvideo साफ साफ बताव केकरा संगे रहबअबकी बार 400 पार latest bhojpuri songritesh pandey songRitesh pandeyrite...

23/03/2024

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

बिहार के भविष्य का कर्णधार आप नव तरुणाई ही हैं। असफल विद्यार्थी निराश ना हो, पुनः आगे बढ़ें।

ज्ञान, कर्म, संस्कृति, सद्भावना व समरसता एवं अपने गौरवशाली इतिहास व समृद्धशाली विरासत के लिए विख्यात बिहार प्रदेश के स्थ...
22/03/2024

ज्ञान, कर्म, संस्कृति, सद्भावना व समरसता एवं अपने गौरवशाली इतिहास व समृद्धशाली विरासत के लिए विख्यात बिहार प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सिरसिया पंवार निवासी ठा.अमित पंवार सिंह जी को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा देवरिया के जिला कोषाध्यक्ष का दायित्व प्रा...
17/03/2024

सिरसिया पंवार निवासी ठा.अमित पंवार सिंह जी को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा देवरिया के जिला कोषाध्यक्ष का दायित्व प्राप्त होने की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ.! शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई जिसने एक ऊर्जावान युवा नेता को जिले का नेतृत्व करने जो अवसर प्रदान किया इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को कोटिशः धन्यवाद

भोजपुरी सुपरस्टार फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव जी को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएँ देते भाजपा नेता ठा.अमित पंवार सिंह ...
15/03/2024

भोजपुरी सुपरस्टार फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव जी को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएँ देते भाजपा नेता ठा.अमित पंवार सिंह जी (निवासी- सिरसिया पंवार, भाटपार रानी)

13/03/2024

इस बार सीवान से कौन जीतेगा
Comment please

  सिवान की खुशबू  #सिवान जिले के मनीष तिवारी को मिला राष्ट्रीय  #निर्णायक सम्मान    ------------------------------------...
20/02/2024

सिवान की खुशबू

#सिवान जिले के मनीष तिवारी को मिला राष्ट्रीय #निर्णायक सम्मान
-------------------------------------------
जे जे टी विश्वविद्यालय झुंझनू #राजस्थान में आयोजित ंडिया _इन्टर _यूनिवर्सिटी_ग्रेपलिंग_चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन हुआ था , जो दिनांक 15/2/2024 से लेकर 20/2/2024 तक चला

20/2/2024 को समापन समारोह व निर्णायक सम्मान समारोह में जे जे टी विश्वविद्यालय में उपस्थित मुख्य अतिथि - विनोद टिबरेवाल , स्पोर्ट्स डायरेक्टर - डॉ मुकेश सिंह ,विश्वविद्यालय के कुलपति - देवेन्द्र सिंह ढुल, रजिस्ट्रार, व विभिन्न राज्यों से आये खेल आधिकारियो व खिलाड़ियों के उपस्थिति में निर्णायक उत्कृष्ट जज रेफरी को सम्मानित किया गया। जिसमें सिवान जिले के दखिन टोला निवासी सुरेश तिवारी के पुत्र मनीष तिवारी को भी उत्कृष्ट जज के लिए सम्मानित किया गया है

आपको बता दे की इसके पहले भी मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार,भुटान , नेपाल, श्रीलंका में सैकड़ों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके हैं , साथ ही उपलब्धि से बिहार प्रदेश के गौरव के साथ साथ बिहार वासियों के लिए भी गौरव का विषय है

आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान को गौरवांवित किया है आपकी इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाए 🌹

सिवान की खुशबू आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है

https://youtu.be/QRwSITFbgMM?si=eh8CGLK91M3YqNMp
07/02/2024

https://youtu.be/QRwSITFbgMM?si=eh8CGLK91M3YqNMp

चीन और पाकिस्तान से भी खतरनाक बिमारी है. इन लड़कों की 😀 गांव के लोगों की रंगरलियां देहात की नाओ की ...

शुभ धनतेरस 🙏
10/11/2023

शुभ धनतेरस 🙏

  सिवान की खुशबू मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।---------------------------------------------नाम - राहुल स...
01/11/2023

सिवान की खुशबू
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।
---------------------------------------------
नाम - राहुल सिंह
पिता - श्री राज किशोर सिंह, पूर्व गृह मंत्रालय अधिकारी
माता - पूनम सिंह, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी/हाउस वाइफ
बहन - तृप्ता सिंह, अध्ययनरत
ग्राम - हरियामा
थाना - बसंतपुर
(सीवान)
---------------------------------------------
देश की कठिन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल कार्य है। कुछ जीवन में विपरीत परिस्थितयों के कारण इस परीक्षा की तैयारी छोड़ देते हैं। मगर सीवान के इस लाल ने विपरीत परिस्थितयों में हौसले के दम पर सफलता प्राप्त किया।
---------------------------------------------
राहुल सिंह गांव से ही स्व-अध्ययन के दम पर सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क में इंस्पेक्टर रैंक हासिल करने का गौरव प्राप्त किया। साथ ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए भी उनकी तैयारी भी जारी है।
---------------------------------------------
महज 08 साल के उम्र में अपनी प्रतिभा के दम पर भारत सरकार का मैत्री दूत बनकर बांग्लादेश का राजकीय यात्रा किया था।
---------------------------------------------
12वीं कक्षा के फाइनल सत्र में उनके साथ अप्रत्याशित घटना हुआ। लगभग छह महीने तक उनका परिवार भयंकर त्रासदी में जीवन गुजारे। उस दुर्घटना से उबरने के बाद अपनी संघर्ष यात्रा पुनः प्रारंभ किया। उन्होंने पटना के प्रतिष्ठित साइंस कॉलेज से स्नातक पास करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अपने पहले प्रयास में उनको असफलता हाथ लगी लेकिन उन्होंने फिर भी महंगी कोचिंग का सहारा न लेते हुए सेल्फ स्टडी पर ही ध्यान दिया। इस दौरान इन्होने कई प्रतियोगिता परीक्षाएं उत्तीर्ण किए। इसी क्रम में उन्होंने एसएससी सीजीएल परीक्षा भी प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में इंस्पेक्टर रैंक हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया।
---------------------------------------------
बातचीत के दौरान राहुल ने बताया कि उनका फाइनल लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करना है।
---------------------------------------------
आपकी इस उपलब्धि ने पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है आपकी इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पुरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाए 🌹🌹

सिवान की खुशबू आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।। 🌹🌹

 #कॉपी सिवान की खुशबू 👉 #सिवान की बहु और सिवान के रहने वाले मोतिहारी (अरेराज) के   श्री  #अरूण_कुमार_पाण्डे जी की धर्मपत...
27/10/2023

#कॉपी सिवान की खुशबू 👉

#सिवान की बहु और सिवान के रहने वाले मोतिहारी (अरेराज) के श्री #अरूण_कुमार_पाण्डे जी की धर्मपत्नी श्रीमती #इति_चतुर्वेदी जी ने - ) का पदभार ग्रहण किया है जो की यह सिवान जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है ।।
---------------------------------------------
आपको बता दे की मोतिहारी के अरेराज में बुधवार को डीसीएलआर के रूप में इति चतुर्वेदी जी ने योगदान दिया है। योगदान देने के बाद अरेराज #एसडीओ श्री अरुण कुमार जी से पदभार ग्रहण किया।
--------------------------------------------
डेढ़ वर्षों से अरेराज डीसीएलआर का पद प्रभार में चल रहा था। कभी अरेराज के तत्कालीन एसडीओ तो कभी पीजीआरओ को तो कभी जिला से पदाधिकारी को डीसीएलआर का प्रभार रहने के कारण कई महत्वपूर्ण कार्य पेंडिंग पड़ा हुआ था। पदभार ग्रहण करनेवाली इति चतुर्वेदी जी अरेराज #एसडीओ_अरुण_कुमार_जी की पत्नी है। डीसीएलआर का प्रभार होने के बाद जमीनी विवाद से अनुमंडल का चक्कर लगा रहे लोगो मे ख़ुशी का लहर है।

आपकी इस उपलब्धि ने सिवान को गौरवांवित किया है आपकी इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं 🌹🌹

बिहार के छपरा रहने वाले डॉक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसा बयान दिया आप दंग रह जाओ गे.
12/10/2023

बिहार के छपरा रहने वाले डॉक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसा बयान दिया आप दंग रह जाओ गे.

बिहार के छपरा रहने वाले डॉक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसा बयान दिया आप दंग रह जाओ गे..pm narendra modipm narendra modi speechprime minister n...

17/09/2023

Send a message to learn more

15/09/2023

क्या आप जानते है #चंद्रयान_3 में बतौर #प्रोजेक्ट_मैनेजर के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले #रजनीश अपने ही #सिवान जिले के रहने वाले है
---------------------------------------------
आपको बता दे की चंद्रयान 3 की कामयाबी के लिए करीब 500 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने दिन रात एक कर दिया था ।। इन्ही में से एक है अपने ही सिवान जिला के रहने वाले।
---------------------------------------------
नाम - रजनीश कुमार
गांव - पुरैना
प्रखंड - हसनपुरा
पंचायत - तेलकथू
के रहने वाले पूर्व मुखिया शंभू यादव जी के भतीजे #रजनीश_कुमार जी जो बतौर #प्रोजेक्ट_मैनेजर के रूप में में अहम भूमिका निभाए थे ।। जो की यह हमारे सिवान जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है

आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान को गौरवान्वित किया है आपकी इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद व ढेर सारी शुभकामनाए 🌹🌹

सिवान की खुशबू आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है

भारत ने रचा इतिहास चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंड करने वाला दुनिया का प्रथम देश बना अपना भारत ////हर हर महादेव 🕉️🕉️ #भा...
23/08/2023

भारत ने रचा इतिहास
चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंड करने वाला दुनिया का प्रथम देश बना अपना भारत ////हर हर महादेव 🕉️🕉️
#भारत_माता_की_जय 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

बहुत ही अच्छा इलाज होता है, आप एक बार जरूर जाएं। #होम्योपैथिक
23/08/2023

बहुत ही अच्छा इलाज होता है, आप एक बार जरूर जाएं।

#होम्योपैथिक

सिवान जिले के लिए गर्व का क्षण।---------------------------------------------  सिवान की खुशबू सिवान जिले के दरौली प्रखंड ...
16/08/2023

सिवान जिले के लिए गर्व का क्षण।
---------------------------------------------
सिवान की खुशबू
सिवान जिले के दरौली प्रखंड के पुनक गांव के रहने वाले #एसडीपीओ #संजय_कुमार_पाण्डेय जी को उनके बेहतर कार्यों के लिए मिला #राष्ट्रपति_अवार्ड🎖️


आपको बता दे कि संजय पांडेय जी अभी वर्तमान में #समस्तीपुर सदर #एसडीपीओ है और उनको 2007 में भी तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा उनके बेहतर कार्य के लिए उन्हे सम्मानित किया था।

आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान को गौरवान्वित किया है आपकी इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं 🌹🌹

  सिवान की खुशबू आपके जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं  #आलोक_पांडे जी  🌹🌹आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके...
14/08/2023

सिवान की खुशबू

आपके जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं #आलोक_पांडे जी 🌹🌹

आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये ! इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे 🌹🌹🎂🎂

11/08/2023

सिवान की बिटिया रानी #प्रांशि ने #अंतर्राष्ट्रीय_मेंटल_एप्टीट्यूड_ओलंपियाड 2022-23 में 8 वां रैंक प्राप्त की 🥇
---------------------------------------------
आपको बता दे की सिवान की रहने वाली व के एडिटर इन चीफ श्री #सुनील_सेठ जी की भतीजी व पिता - श्री #प्रफुल_कुमार जी की पुत्री ( सेक्युरिटी डायरेक्टर गूगल) #प्रांशि ने #अंतर्राष्ट्रीय_मेंटल_एप्टीट्यूड_ओलंपियाड 2022-23 में 8 वां रैंक प्राप्त की है जो की यह सिवान के लिए बहुत ही गौरव की बात है बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं 🌹

सिवान की खुशबू बिटिया रानी के उज्वल भविष्य की कामना करती है

11/08/2023
20/06/2023

फिर एक #सिवान की बेटी ने सिवान को गौरवान्वित किया #समीरा_कलाम ने NEET परीक्षा के कुल 720 अंक में 642 अंक अर्जित करके All India Rank में 9k में स्थान प्राप्त किया जो की यह के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

आपको बता दे की जामों बाज़ार थाना अन्तर्गत ग्राम भादा के रहने वाले ज़फ़र कमाल और फ़ातिमा ज़ोहरा की पुत्री समीरा कमाल “मिसबा” ने नीट 2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके ना केवल अपने परिवार व गाँव का, अपितु पूरे जामों बाज़ार और अपने क्षेत्र #सिवान का नाम रौशन किया है।

NTA द्वारा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हेतु इस वर्ष देश व्यापी 21 लाख बच्चों ने भाग लिया। NEET की परीक्षा 499 शहरों में 4097 सेंटर्स में 7 मई को कराई गई थी। जिसका परिणाम 13 जून को रात NTA के वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया। NEET परीक्षा के कुल 720 अंक में 642 अंक अर्जित करके मिसबा ने All India Rank में 9k में स्थान प्राप्त किया है।

समीरा कमाल ने बताया कि वह अपनी बारहवीं के बाद NEET की तैयारी घर से ही Unacademy से ऑन लाइन करती रही है। CBSE से कक्षा दसवीं और बारहवीं में समीरा कमाल में क्रमश: 97.2% और 94.8% अर्जित किये थे। वो शुरू से ही डॉक्टर बनना चाहती थी और उसका सारा फ़ोकस अपने सपने पर था।

आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान को गौरवान्वित किया है आपकी इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पुरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाए 🌹🌹

सिवान की खुशबू आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।। 🌹🌹

04/03/2023

गजब 🤔 देखिए और शेयर कीजिए।।।

  सिवान की खुशबू आपलोगो के द्वारा किए जा रहे यह कार्य बेहद ही सराहनीय है।। सिवान के   जो दरौदा में स्तिथ है यह स्कूल  #ग...
15/02/2023

सिवान की खुशबू
आपलोगो के द्वारा किए जा रहे यह कार्य बेहद ही सराहनीय है।।

सिवान के जो दरौदा में स्तिथ है यह स्कूल #गरीब व #बेसहारा बच्चों के पढ़ाई में हर तरह से मदद कर रही है । जो की यह हमारे समाज के लिए एक अच्छी पहल है।। सिवान की खुशबू आपलोगो के द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की सराहना करती है।।
---------------------------------------------
इस स्कूल का कुछ उद्देश्य है जो इस प्रकार है।।

अब हर गरीब का बच्चा भी पढ़ सकेगा
गरीबी नहीं बनेगा, पढाई में रुकावट सिवान के दारौंदा क्षेत्र में जो lowest cost possible में Quality Education के साथ साथ ये सब facilities bhi provide कर रहा है।। आज ही अपने बच्चो के Bright future के लिए Registraton करने के लिए संपर्क करे
Contact no. 7980641289
8677824189
6203757586

PANCHSHIL BASE BUILDER SCHOOL
Address: Ujain, Daraunda - Maharajganj Main Road, Siwan (BR)
Trust Name:- PANCHSHIL EDUCATIONAL & SOCIAL WELFARE TRUST.
Class : Nur to 10th
PBBS अन्य सभी स्कूलो से Unique क्यों है ?
1. Main Vision is Quality Education at "free" or at "lowest cost possible".
2. Highly Qualified & Dedicated teachers.
3. नवोदय, सैनिक, मिलिट्री School की preparation.
4. Special Attention for Slow learners.
5. Parents को अपने बच्चो का वास्तविक result दिखाता है ।
6. Regular test.
7. प्रत्येक कक्षा में Maximum 25-30 students पर एक शिक्षक ।
8. Computer lab & Modern teaching methods.
9. Green, Clean environment & playground.
10. Transport facilities.

14/02/2023

भगवानपुर हाट का लाल #सक्षम_सुजीत_कुमार लगातार 4 बार #गोल्ड_मेडल जीत अपने सिवान का नाम रौशन किए।।
---------------------------------------------
आपको बता दे की #काठमांडू_नेपाल में चल रहे 7th #स्काय_साउथ_एशिया_चैंपियनशिप 2023 में #भगवानपुर हाट पूर्वी के मंडल अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय के पुत्र #सक्षम_पाण्डेय ने गोल्ड मेडल जीतकर बिहार के साथ ही भारत व सिवान का नाम रौशन किया है।
जो की यह सिवान जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है।।

सक्षम ने ट्राई नेशन स्काय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर बिहार और भारत का मान बढ़ाया है। सक्षम इससे पहले भी नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीते थे साथ ही बिहार गटका चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीते थे। इस तरह सक्षम सुजीत पाण्डेय ने अबतक कुल चार स्वर्ण पदक हासिल कर बहुत ही तेजी से खेल में आगे बढ़ रहे है। इसे सिवान का गोल्डन ब्वॉय भी कहा जा सकता है।

आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान को गौरवान्वित किया है आपकी इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं 🌹🌹

सिवान की खुशबू आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।।

Address

Siwan
Siwan
841226

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शेरे सिवान बिहार के शान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to शेरे सिवान बिहार के शान:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Siwan

Show All