Siwan ZILA News

Siwan ZILA News सिवान जिला के हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए चैनल को लाइक करें। यहां मिलेगा सिवान के हर प्रखंड की खबरें।

आपकों और आपके पुरा परिवार को दीपों का पर्व दीवावली की हार्दिक शुभकामनाएं
12/11/2023

आपकों और आपके पुरा परिवार को दीपों का पर्व दीवावली की हार्दिक शुभकामनाएं

लालू के छपरा पहुंचते ही बेकाबू हुए कार्यकर्ता, धक्का-मुक्की में सर्किट हाउस के गेट का शीशा टूटा :- बड़ी खबर छपरा से आ रह...
25/10/2023

लालू के छपरा पहुंचते ही बेकाबू हुए कार्यकर्ता, धक्का-मुक्की में सर्किट हाउस के गेट का शीशा टूटा

:- बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छपरा सर्किट हाउस पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और धक्का मुक्की में सर्किट हाउस के गेट का शीशा टूट गया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर लालू पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं और पार्टी के साथ साथ संगठन की मजबूती को लेकर लगातार पार्टी की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच लालू प्रसाद बुधवार को छपरा पहुंचे। छपरा सर्किट हाउस में लालू के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और लालू की एक झलक पाने के लिए एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।



कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का मुक्की के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई और इसी अफरा तफरी के बीच सर्किट हाउस के गेट टूटकर नीचे गिर गया। गेट का शीशा टूट गया। इस अफरा तफरी में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है हालांकि लालू प्रसाद पूरी तरह से ठीक हैं।

20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम एक लाइक देने में कंजूसी न करे,...
23/10/2023

20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम एक लाइक देने में कंजूसी न करे, कंजूस ही होगा कोई जो बधाई न दे ❤️❤️❤️

शहाबुद्दीन की राह पर ओसामा! जेल भेजा गया पूर्व सांसद का बेटा, इस मामले में पुलिस ने कोटा से किया है अरेस्ट   : बड़ी खबर ...
18/10/2023

शहाबुद्दीन की राह पर ओसामा! जेल भेजा गया पूर्व सांसद का बेटा, इस मामले में पुलिस ने कोटा से किया है अरेस्ट


: बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां कोर्ट ने पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को जेल भेज दिया है। सीवान के हुसैनगंज में पिछले दिनों जमीन कब्जा करने को लेकर हुए 50 राउंड गोलीबारी और जमीन मालिक को धमकी देने के मामले में पुलिस ने ओसामा को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसे सीवान लेकर पहुंची और कोर्ट में पेश किया। एसीजेएम 9 की अदालत में पेशी के बाद कोर्ट ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और उनके एक सहयोगी सलमान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिना शहाब ने बढ़ायी लालू फैमिली की टेंशन: सिवान से चुनाव लड़ने का किया एलान #सिवान :- राजद में किनारे कर दी गयीं हिना शह...
09/10/2023

हिना शहाब ने बढ़ायी लालू फैमिली की टेंशन: सिवान से चुनाव लड़ने का किया एलान

#सिवान :- राजद में किनारे कर दी गयीं हिना शहाब ने लालू और तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा दी है. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. हिना शहाब के एलान के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. उनका ये एलान चार लोकसभा क्षेत्र में राजद और जेडीयू के समीकरण को उलझा सकता है.

क्या बोली हिना शहाब?

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हिना शहाब ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि अगला लोकसभा चुनाव लड़े. अगर सीवान के लोग चाहेंगे तो हम जरूर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सीवान जिला उनका परिवार है. यहां का हर परिवार, उस परिवार का एक-एक बच्चा, मेरे गार्जियन, मेरे भाई-बंधू जो चाहेंगे वही होगा. यानि हिना शहाब ने कह दिया कि वे अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

मुसीबत में महागठबंधन

हिना शहाब के एलान ने महागठबंधन को मुसीबत में डाल दिया है. तेजस्वी यादव के हाथों में राजद की कमान आने के बाद से शहाबुद्दीन परिवार को राजद में किनारे लगा दिया गया है. किसी दौर पर सिवान ही नहीं बल्कि आस पास के जिलों में भी राजद के हर फैसले शहाबुद्दीन से पूछ कर लिये जाते थे. लेकिन पिछले एक साल से शहाबुद्दीन परिवार को आरजेडी ने ना ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी और ना ही सरकार बनने के बाद एक बार भी कोई बड़ा नेता मिलने आया है.

किस पार्टी से हिना शहाब लड़ेंगी चुनाव?

फिलहाल सिवान लोकसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा है और कविता सिंह सांसद हैं. लेकिन राजद इस सीट पर दावेदारी जता रहा है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं, राजद ने जिस तरह से हिना शहाब को किनारे लगाया है उससे ये तो स्पष्ट है कि शहाबुद्दीन की पत्नी को आरजेडी का टिकट मिलने नहीं जा रहा है. ऐसे में हिना शहाब किसी दूसरे पार्टी का दामन थाम कर मैदान में उतर सकती हैं. चर्चा ये भी है कि औवैसी की पार्टी ने हिना शहाब से संपर्क साधा है. वहीं, चिराग पासवान से भी शहाबुद्दीन का परिवार संपर्क में है.

ऐसे में अगर हिना शहाब राजद-जेडीयू गठबंधन के खिलाफ मैदान में उतरती हैं तो चार लोकसभा सीटों पर महागठबंधन का समीकरण गड़बड़ होगा. सारण क्षेत्र में सिवान के साथ साथ गोपालगंज, छपरा और महाराजगंज लोकसभा सीट है. शहाबुद्दीन परिवार का इन चारों सीटों पर मजबूत पकड़ है. अगर वो महागठबंधन से बगावत कर मैदान में उतरीं तो एमवाई समीकरण में दरार पड़ना तय है. वैसे फिलहाल इसमें दो सीटों पर जेडीयू के सीटिंग एमपी हैं.

हालांकि हिना शहाब तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन हर बार उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा. दिवगंत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब 2009 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ीं थीं, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2014 और 2019 के चुनाव में भी हिना शहाब को हार का सामना करना पडा था. वैसे उनके पति शहाबुद्दीन चार बार सांसद और दो बार विधायक बने थे.

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज (ओल्ड सूता फैक्ट्री) से हंसुआ तक सड़क चौड़ीकरण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है Iतस्वीरों में आप...
07/10/2023

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज (ओल्ड सूता फैक्ट्री) से हंसुआ तक सड़क चौड़ीकरण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है I
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सड़क के दोनों ओर लेवलिंग का काम हो रहा है I
धनौती बागीचा में मैटेरियल और मशीनरी स्टॉक है साथ ही जो ट्रके खड़ी दिखाई दे रही हैं इसमें मेटेरियल लोड है और ड्राइवर मेटेरियल गिराने के लिये अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और लाइन लगा कर खड़े हैं I

Address

Siwan
Siwan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siwan ZILA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share