Ankit Raj official

Ankit Raj official

25/11/2022

22/11/2022
22/10/2022

Meditation and relaxing

सुविचार 💐
01/10/2022

सुविचार 💐

समस्त देशवासियों को शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं। नौ दिनों का यह पर्व हमें आध्यात्मिक ज्ञा...
25/09/2022

समस्त देशवासियों को शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं। नौ दिनों का यह पर्व हमें आध्यात्मिक ज्ञान, विवेक और चेतना से समृद्ध करे। शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के आशीर्वाद से सभी के जीवन में नई ऊर्जा व खुशियों का संचार हो। देवी मां सभी का कल्याण करें।

Nyd de videoer og den musik, du holder af, upload originalt indhold, og del det hele med venner, familie og verden på YouTube.

    ♻️Love Your Parents 👨‍👩‍👧‍👦अपने माता-पिता से प्यार करो✍स्वामी विवेकानंद एक बार किसी काम से अमेरिका गये हुए थे, और वह...
20/09/2022



♻️Love Your Parents 👨‍👩‍👧‍👦
अपने माता-पिता से प्यार करो✍

स्वामी विवेकानंद एक बार किसी काम से अमेरिका गये हुए थे, और वहां उनके पास एक अंग्रेज़ आया और उसने स्वामी जी से एक सवाल पूछा कि स्वामी जी आपके हिंदुस्तान में “माँ” को सबसे ऊँचा दर्जा क्यों दिया जाता है, क्यों लोग पहले माँ को पूजते और बाद में भगवान को।

स्वामी विवेकानंद उसकी तरफ मुस्कुराते हुए देखे और उस अंग्रेज से कहा कि वहां पास में एक पत्थर पड़ा हुआ है उसे उठा लाओ।

अंग्रेज़ पत्थर लेकर आ गया, अब स्वामी जी ने उससे कहा कि इस पत्थर को एक कपड़े में लपेटकर अपने कमर से बाँध लो।

कमर से पत्थर बाँधने के बाद स्वामी जी ने उस अंग्रेज़ से कहा कि अब तुम जाओ और 2 घंटे बाद आना फिर में तुम्हारे सवालों के जवाब दूंगा लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि तुम अपनी कमर से इस कपड़े को खोलना नहीं।

अंग्रेज़ वहां से चला गया, पत्थर के वजन के कारण उसे चलने फिरने में बहुत तकलीफ हो रही थी और 1 घंटे पहले ही स्वामी जी के पास पहुँच गया और उनसे कहने लगा कि रहने दीजिये मुझे आपसे कोई सवाल नहीं पूछनी, में अब ये पत्थर हटा रहा हूँ अपनी कमर से।

स्वामी जी ने उस अंग्रेज़ की तरफ मुस्कुराते हुए देखकर बोले – “इसीलिये हमारे हिंदुस्तान में माँ को भगवान से भी ऊँचा दर्जा दिया जाता है, तुम इस पत्थर को अपने कमर से एक घंटे भी बाँध कर नहीं रख सके और माँ हमें पूरे 9 महीने अपने पेट में रखती है।

बड़ी से बड़ी आंधी-तूफान क्यों न आ जाये फिर भी हमें वो किसी तरह का नुकसान नहीं पहुँचने देती है।

♻️हमें इस कहानी से क्या सीख मिली :-

जिंदगी में बड़ी से बड़ी मुश्किल की घड़ी क्यों न आ जाये लेकिन कभी भी अपने मम्मी-पापा का साथ मत छोड़ना क्योँकि जब आप छोटे थे तब उन्होंने एक पल के लिये भी आपका हाथ नहीं छोड़ा था।

19/09/2022

🔰 Short Motivational Stories for Employees in Hindi – #1 🔰

🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

आलस्य आपको कहीं लेके नहीं जायेगा
(Laziness Won’t Get You Anywhere)

प्राचीन समय में एक राजा रहता था जिसने एक बार एक बड़ा सा पत्थर एक सड़क के बीच मे रख दिया, और एक झाड़ के पीछे छिपकर बैठ गया ये देखने के लिये कि उस पत्थर को सड़क से कोन हटाता है।

उस सड़क से बहुत सारे लोग आये-गये लेकिन किसी ने भी उस पत्थर को हटाया नहीं और सब लोग पत्थर के किनारे से निकल गये। सब लोग केवल राजा को दोष दे रहे कि कैसा राजा है, सड़क को भी साफ नहीं करवाता लेकिन उनमें से किसी ने भी उस पत्थर को वहा से हटाया नहीं।

एक दिन वहा से सब्जी की टोकरी लिये एक किसान जा रहा था और उसने देखा कि रास्ते में एक बड़ा सा पत्थर पड़ा हुआ है, उसने अपनी सब्जी की टोकरी को नीचे उतारकर उस पत्थर को वहा से हटाने लगा। पत्थर काफी बड़ा था तो उसे वो पत्थर हटाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी लेकिन उसने वो बड़ा सा पत्थर वहा से हटा दिया।

पत्थर हटाने के बाद उस किसान कि नजर पत्थर के नीचे दबे एक थैले पर पड़ी जो बहुत सारे सोने के सिक्के, रुपिये-पैसे, हीरे-जवाहरात से भरा हुआ था। पत्थर हटने के बाद राजा बाहर आया और उस किसान से कहा कि ये सोने-चाँदी, हीरे-जवाहरात से भरा थैला उसका था जो इस पत्थर को 1हटाता। यहां से बहुत सारे लोग गुजरे लेकिन किसी ने भी पत्थर नहीं हटाया और अंत मे तुमने इस प्त्थर को हटाया इस्लिये ये थैला तुम्हारा हुआ।

Moral of the Story -

इस कहानी से हमें यह सीख मिलता है कि जीवन में जो लोग आलसी होते हैं ना वह अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं हो पाता। अगर जिंदगी में सफलता हासिल करना है तो आलस्य से मुक्त होना बहुत जरूरी है।

🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

16/09/2022
15/09/2022

Khan sir ka motivation video

🌾गांव की हरियाली अपनो का प्यार पेड़ो छाव🌲🌳, और खुले आसमा के नीचे हर रात चांद तारो🏡🌄 को देखने के बाद खुद उसके आगोश में सम...
12/09/2022

🌾गांव की हरियाली अपनो का प्यार पेड़ो छाव🌲🌳, और खुले आसमा के नीचे हर रात चांद तारो🏡🌄 को देखने के बाद खुद उसके आगोश में सम्मा जाने का जो मजा है वो इन बड़े बड़े शहरों🌆 के गुफा नुमा घरों में नहीं है 🛖
🙏स्पेशल जिनको गांव पसंद हो 🙏

02/09/2022
31/08/2022

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम… कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते..

28/08/2022

गोपालगंज। गोपालगंज सदर विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व दिवंगत सहकारिता मंत्री स्वर्गीय सुभाष सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का शाम 4 बजे आने का कार्यक्रम निर्धारित। दिवंगत पूर्व मंत्री के पैतृक गांव ख्वाजेपुर में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री। जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, राष्ट्रीय महासचिव रामसेवक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मंजीत सिंह आरजेडी के प्रदेश महासचिव रियाजुलहक राजू, बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर यादव, राजद जिलाध्यक्ष सह हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा सहित कई बड़े नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल। जेडीयू प्रदेश सचिव प्रमोद पटेल ने दी जानकारी।

आज जो बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाकर धरना दे रही है जिला स्तर से लेकर प्रख...
26/08/2022

आज जो बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाकर धरना दे रही है जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक काश BJP जनता को ये बताती की हम ने बिहार के लिए क्या नहीं किया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी n दे सके n ही विशेष राज्य का दर्जा दे सके
बिहार की जनता को बताते की मेरा विजन डॉक्यूमेंट क्या था चुनाव के समय और मैने कितना उसमे से बिहार के लिए कर दिया लगभग 15 साल सरकार में रहे। 8 साल से केंद्र में सरकार होने के बाद बिहार के लिए क्या किया है । ये बताते तो ज्यादा अच्छा होता बिहार के जनता के लिए।

Address

Siwan
Siwan
841438

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankit Raj official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ankit Raj official:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Siwan

Show All

You may also like