Jan Sanchar24

Jan Sanchar24 News & Media

सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड में भ्रष्टचार  का चरण सीमा पर, आपको आय दिन भ्रष्टाचार के कुछ नए रूप देखने को मिलते है।आपको बत...
05/11/2024

सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड में भ्रष्टचार का चरण सीमा पर,

आपको आय दिन भ्रष्टाचार के कुछ नए रूप देखने को मिलते है।
आपको बता दे कि मढ़ौरा प्रखंड के बिन बहुआरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 से कुछ भ्रष्टाचार दिखने का कार्य मै कर रहा हूं।

इस पंचायत में 6 माह पहले पंचायत जन प्रतिनिधि के द्वारा नाला निर्माण एवं पौधा लगाने का कार्य किया गया था।

इस कार्य की कुछ तस्वीरें आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं। जिसमें भ्रष्टाचार आपको देखने को मिल रही है।

इस मामले में अधिकारी को आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

ताकि समय पर अपना कमीशन आ सके । ये कमीशन वाला मामला हमें इसी प्रखण्ड के पोझी भुआल पुर पंचायत के प्रतिनिधि द्वारा मनरेगा के तमाम अधिकारियों के ऊपर लगाया गया था।

जिसको हमने प्रमुखता से दिखाने का कार्य किया था।

वैसे ही इस नाला निर्माण कार्य में घोटाला दिखाई दे रहा है । जहां लोहा के जगह बांस का इस्तेमाल किया गया है । जिसके कारण नाला मात्र 6 माह में ध्वस्त हो गया।

Highlights Followers and Stars Senders India TV Facebook everyone Everything Here

*25 हजार का कुख्यात इनामी अपराधी गिरफ्तार* कई कांडों के फिरार कुख्यात सक्रिय 25 हजार के इनामी अपराधकर्मी को एक पिस्तौल ए...
01/11/2024

*25 हजार का कुख्यात इनामी अपराधी गिरफ्तार*

कई कांडों के फिरार कुख्यात सक्रिय 25 हजार के इनामी अपराधकर्मी को एक पिस्तौल एवं 02 जिंदा गोली के साथ किया गया गिरफ्तार।

घटना का विवरणः- दिनांक-25.05.2023 को एक ही दिन में सरायरंजन थाना में 02 लूट, मो०नगर में 01 लूट, पटोरी में 01 लूट के घटना को अंजाम देकर आमजनों को भयाक्रांत कर सनसनी पैदा किया गया था। उक्त घटना मुख्य सक्रिय अपराधकर्मी एवं घटना के सूत्रधार मुकुल सहनी, पिता सूर्यनारायण राड़नी उर्फ सुरज राहनी, शा० गुनाई गुनाई बराही, थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर विगत एक वर्ष से कई लूट एवं में फिरार चल रहे थे। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर द्वारा

विशेष टीम गठन किया था एवं 25000 हजार रूपया ईनाम घोषित किया गया था।

अपराचकर्मी मुकुल सहनी लूट एवं डकैती गिरोह के सक्रिय सदस्य है. जिनके द्वारा समस्तीपुर जिला के अन्य समीवर्ती समीवर्ती जिला में गी नी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अन्य जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। ये सक्रिय एवं पेशेवर अपराधकर्मी है।

पूर्व से गठित विशेष टीन अपराधकर्मी मुकुल सहनी के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत श्री. दिनांक-31.10.2024 को समय-08:05 बजे बानाध्यक्ष, ताजपुर थाना को गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि अपराधकर्मी मुकुल सहनी वरजिनीया पुल के पास पिस्तौल के साथ दिखाई दिये है एवं नये घटना को अंजाम देने के है। प्राप्त सूचना पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, ताजपुर थाना के टीम द्वारा विधिवत छापेमारी कर उक्त ईनामी सक्रिय कुख्यात अपराधकनी को एक पिस्तौल एवं 02 जिया गोली के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में ताजपुर थाना कांड स०-238/24. दि०-31.10.2024. धारा-25 (1-बी) ए

/26/35 शस्त्र अधि दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष ताजपुर थाना एवं उनके टीम को ईनाम के राशि के अलावा विशेष राशि से पुरस्कृत

करने की अनुशंसा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-

1- अपराधकर्मी मुकुल सहनी, पिता-सुर्यनारायण सहनी उर्फ सुरज सहनी, ताः गुनाई बराही, थाना-ताजपुर, जिला-समस्तीपुर

बरामदगीः- 1-एक पित्तौत

2-दो जिंदा गोली

3-एक मोबाईल

अपराधिक इतिहास-

1-सरायरंजन बाना कांड 40-218/20 दिश-30.12.20, बाल-302 भा०द०विः ।

2-सरायरंजन थाना कांड स०-165/21. वि०-26.05.23, धारा-382 भा०दे०वि० (किरार)

3- सरायरंजन थाना कांड रा०-106/23, वि०-26.05.23 वारा 395 गा००वि० (फिरार) 4- ताजपुर थाना कांड ताः-50/18, दि०-07/13 2019, चारा-382/120 (बी) भा००वि०।

5-मो नगर थाना कांड र२)-14/23, दि०-1901.23 धारा-300 नादा०वि०।- (फिरार)

6-नोशनगर बाला कांड स०-110/23, दि०-250423, बारा-302 भा००वि० (फिशर) 7-मो०नगर थाना कार २०-138/22, वि०-20.05 23, धारा-3002 मा००वि०।- (फिरार)

-मुफ्फसिल थाना कांड स०-210/23.दि०-0404.23. धारा 362 ना०व०वि० एवं 27 शरण अधि -

(फिरार)

दलसिंहसराय थाना कांड सं0-190/23, दि0-25.0423, धारा-392 बात्यकिः (फिरार) 10-पटोरी थाना कांड स०-356/23. वि०-26:05.23. धारा-332 भाव०वि० एवं 27 शस्त्र अधिर (फिरार) 11- ताजपुर थाना कांड सा-238/24 दिए-31 10.2024, बारा-25 (1-बी) ए/28/35 शस्त्र अधित

छापामारी दल में शामिल सदस्यों का नाम-

1-पु०नि० अजीत कुमार, प्रभारी तकनिकी शाखा, समस्तीपुर।

2-पु०नि० शनि कुमार मौलाम, थानाध्यक्ष ताजपुर थाना।

3-पृ००आ०नि० शहबाज आलम, ताजपुर थाना। 4-सि०/941 गोल्लेन कुमार, थाना रिर्जव गार्ड।
5-सि०/1041 लक्ष्मण कुनार, थाना रिर्जव गार्ड।

Jan Sanchar24 @जन संचार 24 110 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराने वाला 'Dana', बिहार के 19 जिलों में दिखाएगा असरडाना तूफान...
24/10/2024

Jan Sanchar24 @जन संचार 24

110 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराने वाला 'Dana', बिहार के 19 जिलों में दिखाएगा असर
डाना तूफान के कारण बिहार में बारिश, आंधी और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
बिहार में डाना तूफान का दिखेगा असर
बिहार में डाना तूफान का दिखेगा असर

पटना: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान 'डाना' का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. चक्रवात डाना का असर बिहार के 19 जिलों में देखने को मिलेगा. यह चक्रवात 110 किमी प्रति घंटे की गति से टकराएगा, जिससे हल्की से मध्यम वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसको लेकर पटना आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 24 अक्टूबर की शाम से चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगेगा.

बिहार के नौ जिलों में बारिश के आसार: तूफान 'डाना' को लेकर बिहार के समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, जमुई, मुंगेर, सहरसा और अररिया, बांका और मधेपुरा में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हालांकि राजधानी पटना में भी इसका असर होने की संभावना है. 24 से 26 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव के साथ अधिसंख्य जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. इसके साथ ही ठंड की भी शुरुआत होने लगेगी.

40 किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी हवा: डाना तूफान के असर के साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. झोंके के साथ तेज हवा चल सकती है जिसकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. इसका असर 26 अक्टूबर को भी देखने को मिल सकता है. यानी 24 से 26 अक्टूबर तक राज्य के मौसम में बदलाव रहेगा. यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.

110 किमी प्रति घंटे की गति से टकराएगा: यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से तेज हवा को लेकर झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकान वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

24 से 29 तक ट्रेन रद्दः डाना तूफान को लेकर रेलवे ने 24 से 29 अक्टूबर तक कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जिसमें 24 अक्टूबर पटना पुरी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. पूर्वी रेलवे की ओर से सोशल मीडिया पर रद्द ट्रेनों का लिस्ट जारी किया गया है. इसमें 19 ट्रेनों को शामिल किया गया है जो डाना चक्रवात के कारण नहीं चलेगी. इसके बाद तूफान थमने के बाद रेलवे की ओर से अपडेट लिस्ट जारी किया जाएगा. Sanchar24
News
Highlights
everyone
Facebook Public post 24 Facebook for Creators Followers and Stars Senders Kumar Abhinav

22/10/2024

जन संचार 24 न्यूज को प्रखंड स्तर पर रिपोर्टर कि आवश्यकता है
076339 47600 पर व्हाट्सएप मैसेज करे Sach Talks Public post 24 Facebook Highlights Public Media Facebook for Creators Following Love

“संघर्षों का सम्मान करना सीखें, क्योंकि इसी में आपकी सफलता का रहस्य छिपा रहता है।”Sach Talks Jan Sanchar24 India TV Publ...
21/10/2024

“संघर्षों का सम्मान करना सीखें, क्योंकि इसी में आपकी सफलता का रहस्य छिपा रहता है।”
Sach Talks Jan Sanchar24 India TV Public post 24 Facebook Facebook for Creators

19/10/2024

मढ़ौरा BDO और प्रमुख प्रतिनिधि में हुई लड़ाई ।

17/10/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

17/10/2024

सारण और सिवान में जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत

11/10/2024

जन संचार 24 न्यूज को प्रखंड स्तर पर रिपोर्टर की
आवश्यकता है ।
+9199343 10536

भारत के मशहूर बिजनेस मैन श्री रतन टाटा जी का निधन मुंबई में ली आखिरी सांस ॐ शांति ॐ
10/10/2024

भारत के मशहूर बिजनेस मैन श्री रतन टाटा जी का निधन मुंबई में ली आखिरी सांस ॐ शांति ॐ

09/10/2024

छपरा फूटनी बाजार का no 1 पंडाल 2024 II Chhapra Futani Bazar Ka No 1 Pandal 2024 II

07/10/2024

।।नवरात्रि में मां थावे वाली माता के दिव्य दर्शन।।

06/10/2024

छमा चाहता हु। नेटवर्क की गरबरी के कारण लाइव प्रसारण नही कर पा रहा हु।

05/10/2024

मढ़ौरा प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी कमीशन लेने के बाद भी समय पर नहीं करते काम






01/10/2024

मढ़ौरा प्रखंड के बहुआरापट्टी पंचायत में काम के गुनवाता में शिकायत जांच की मांग

Address

Nai Basti Mahadeva
Siwan
841226

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Sanchar24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Sanchar24:

Videos

Share