05/11/2024
सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड में भ्रष्टचार का चरण सीमा पर,
आपको आय दिन भ्रष्टाचार के कुछ नए रूप देखने को मिलते है।
आपको बता दे कि मढ़ौरा प्रखंड के बिन बहुआरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 से कुछ भ्रष्टाचार दिखने का कार्य मै कर रहा हूं।
इस पंचायत में 6 माह पहले पंचायत जन प्रतिनिधि के द्वारा नाला निर्माण एवं पौधा लगाने का कार्य किया गया था।
इस कार्य की कुछ तस्वीरें आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं। जिसमें भ्रष्टाचार आपको देखने को मिल रही है।
इस मामले में अधिकारी को आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ताकि समय पर अपना कमीशन आ सके । ये कमीशन वाला मामला हमें इसी प्रखण्ड के पोझी भुआल पुर पंचायत के प्रतिनिधि द्वारा मनरेगा के तमाम अधिकारियों के ऊपर लगाया गया था।
जिसको हमने प्रमुखता से दिखाने का कार्य किया था।
वैसे ही इस नाला निर्माण कार्य में घोटाला दिखाई दे रहा है । जहां लोहा के जगह बांस का इस्तेमाल किया गया है । जिसके कारण नाला मात्र 6 माह में ध्वस्त हो गया।
Highlights Followers and Stars Senders India TV Facebook everyone Everything Here