naimisharanya dham official

naimisharanya dham official तीरथ वर नैमिष विख्याता ।।
अति पुनीत साधक सिद्धि दाता

08/03/2024

श्री शिवाय नमस्तुभ्यम्

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं♥️🙏
07/09/2023

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं♥️🙏

हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन के पर्व का बहुत महत्व माना जाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र त्यौहार के रूप में जाना जाता ह...
31/08/2023

हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन के पर्व का बहुत महत्व माना जाता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र त्यौहार के रूप में जाना जाता है। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है तो वहीं, भाई बहन को उपहार के साथ उसकी रक्षा का वचन देता है।

♥️हैप्पी रक्षाबंधन♥️

शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।। ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमह...
28/08/2023

शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।। ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।। ॐ नम: शिवाय।🙏

♥️श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर♥️

चंद्रमा की सतह पर आज ये छवि "अशोक स्तंभ'' स्थायी रूप से अंकित हो गई है.. रोवर के टायरों पर यह छाप बनाई गई थी , क्योंकि च...
24/08/2023

चंद्रमा की सतह पर आज ये छवि "अशोक स्तंभ'' स्थायी रूप से अंकित हो गई है.. रोवर के टायरों पर यह छाप बनाई गई थी , क्योंकि चंद्रमा पर कोई हवा नहीं है इसलिए ये पदचिन्ह हमेशा के लिए वहाँ बने रहेंगे।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🚀

चाँद पर तिरंगा..🇮🇳आज के ऐतिहासिक पल को साकार होते हुए देखने के लिए हम सभी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे ALL THE BEST I...
23/08/2023

चाँद पर तिरंगा..🇮🇳

आज के ऐतिहासिक पल को साकार होते हुए देखने के लिए हम सभी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे
ALL THE BEST ISRO 🚀

जय हिन्द ! 🇮🇳

❤❤❤

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ            ♥️श्री महामृत्युंजय महादेव♥️
15/08/2023

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️श्री महामृत्युंजय महादेव♥️

🙏🌹जय श्री महाकाल 🌹🙏 ♥️श्री बाबभूतनाथा महादेव♥️🔱15 अगस्त 2023 ( मंगलवार ) विशेष 🇮🇳स्वतंत्रता 🇮🇳दिवस महापर्व 🔱🚩
15/08/2023

🙏🌹जय श्री महाकाल 🌹🙏
♥️श्री बाबभूतनाथा महादेव♥️
🔱15 अगस्त 2023 ( मंगलवार ) विशेष 🇮🇳स्वतंत्रता 🇮🇳दिवस महापर्व 🔱🚩

त्रयंबकेश्वर महादेव,नासिक, महाराष्ट्रत्रयम्बकेश्वर मंदिर का रहस्यएक प्राचीन हिंदू मंदिर है जो भारत में नासिक शहर से 28 क...
14/07/2023

त्रयंबकेश्वर महादेव,नासिक, महाराष्ट्र

त्रयम्बकेश्वर मंदिर का रहस्य

एक प्राचीन हिंदू मंदिर है जो भारत में नासिक शहर से 28 किलोमीटर और नासिक रोड से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर त्रयम्बकेश्वर तहसील के त्रंबक शहर में बना हुआ है। यह मंदिर भगवान शिव के उन 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है जिन्हें भारत में सबसे पवित्र और वास्तविक माना जाता है। त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग की सबसे अद्भुत और असाधारण बात तो यह है कि इसके तीन मुख(सर) हैं। एक भगवान ब्रहमा, एक भगवान विष्णु, और एक भगवान रुद्र।

इस लिंग के चारों ओर एक रत्नजडित मुकुट रखा गया है जिसे त्रिदेव के मुखोटे के रुप में रखा गया है। कहा जाता है कि यह मुकुट पांडवों के समय से यहीं पर है। इस मुकुट में हीरा, पन्ना और कई बेशकीमती रत्न जुड़े हुए हैं।
त्रयम्बकेश्वर मंदिर में इसको सिर्फ सोमवार के दिन 4 से 5 बजे तक दिखाया जाता है। यह मंदिर ब्रह्मगिरी पर्वत के तलहटी में स्थित है।

गोदावरी नदी के किनारे बने #त्र्यंबकेश्वर मंदिर का निर्माण काले पत्थरों से किया गया है। इस मंदिर की वास्तुकला बहुत ही अद्भुत और अनोखी है। इस मंदिर के पंचकोशी में कालसर्प शांती त्रिपिंडी विधि और नारायण नागबली आदि पूजा कराई जाती है। जिन का आयोजन भक्तगण अलग-अलग मनोकामना को पूर्ण करने के लिए करवाते हैं।🌸🙏🙏

चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहई सब कोई..!!जय श्री राम जय जय हनुमान🙏🏼🚩 🇮🇳
14/07/2023

चलत विमान कोलाहल होई,

जय रघुवीर कहई सब कोई..!!

जय श्री राम जय जय हनुमान🙏🏼🚩

🇮🇳

पिछले 36 घंटों में 9 बार बादल फटने और 13 बार लैंडस्लाइड होने के बावजूद हिमाचल के मंडी ज़िले का ये 300 साल पुराना पंचवक्त...
11/07/2023

पिछले 36 घंटों में 9 बार बादल फटने और 13 बार लैंडस्लाइड होने के बावजूद हिमाचल के मंडी ज़िले का ये 300 साल पुराना पंचवक्त्र शिव मंदिर जस का तस खड़ा है..!!

ये शिव जी का चमत्कार है या नहीं ये तो शिव जी ही जानें, लेकिन एक बात ये समझ में आई कि जब से दुनिया में प्रॉपर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हुई और इमारतें आधुनिक सिविल इंजीनियरिंग के अनुसार बनाई जाने लगीं तबसे कोई इमारत 100 साल से ज़्यादा नहीं टिकती, ज़्यादातर इमारतों सौ साल के पहले ही जर्जर और ध्वस्त हो जाती हैं, लेकिन हमारे पूर्वज जो आधुनिक सिविल इंजीनियरिंग का सी नहीं जानते थे उनकी बनाई इमारतें बड़ी से बड़ी आपदा में भी खड़ी हैं, जबकि आधुनिक इमारतें तास के पत्तों की तरह बह रही हैं।

।। हर हर महादेव ।।🙏🚩

⣤⣄⡀⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⠀⠀⠀⠐⠋⠀⠀⠙⢿⣿⡆⠀⠀⣿⡇⠀⠀⠀⢸⣿⠀⠀⣿⡇⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⢸⣿⣿⠀⠀⣿⡇⠀⣠⣶⣾⣿⣿⣿⣿⡇⣠⠴⣶⣤⣀⡀⠀⣠⣿⣿⠏⠀⠀⣿⡇⠀⣿⡏⢸⣿⠀⠀⣿⡇⠀⠀⠈⠻⣿⣿⣟⠛⠋⠁⠀⠀⠀⣿⡇⠀⠹⣷⣼⣿⠀⠀⣿⡇⠀⠀⠀⠀⠈⠻...
05/07/2023

⣤⣄⡀⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤
⠀⠀⠀⠐⠋⠀⠀⠙⢿⣿⡆⠀⠀⣿⡇⠀⠀⠀⢸⣿⠀⠀⣿⡇
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⢸⣿⣿⠀⠀⣿⡇⠀⣠⣶⣾⣿⣿⣿⣿⡇
⣠⠴⣶⣤⣀⡀⠀⣠⣿⣿⠏⠀⠀⣿⡇⠀⣿⡏⢸⣿⠀⠀⣿⡇
⠀⠀⠈⠻⣿⣿⣟⠛⠋⠁⠀⠀⠀⣿⡇⠀⠹⣷⣼⣿⠀⠀⣿⡇
⠀⠀⠀⠀⠈⠻⣿⣷⣄⠀⠀⠀⠀⠿⠷⠀⠀⠉⠛⠉⠀⠀⠿⠿⠂
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠙⢿⣿⣷⣄⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⢴⣦
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠙⢿⣿⣷⣦⣀⠀⠀⠀⠀⢀⣼⡏
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠙⠿⣿⣿⣷⣶⣶⣶⣿⠏
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠉⠙⠛⠋⠉
⠀⠀⠀⠀⣀⣤⣤⣄⡀⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤⣤
⠀⠀⠀⠐⠋⠀⠀⠙⢿⣿⡆⠀⠀⣿⡇⠀⠀⠀⢸⣿⠀⠀⣿⡇
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⢸⣿⣿⠀⠀⣿⡇⠀⣠⣶⣾⣿⣿⣿⣿⡇
⣠⠴⣶⣤⣀⡀⠀⣠⣿⣿⠏⠀⠀⣿⡇⠀⣿⡏⢸⣿⠀⠀⣿⡇
⠀⠀⠈⠻⣿⣿⣟⠛⠋⠁⠀⠀⠀⣿⡇⠀⠹⣷⣼⣿⠀⠀⣿⡇
⠀⠀⠀⠀⠈⠻⣿⣷⣄⠀⠀⠀⠀⠿⠷⠀⠀⠉⠛⠉⠀⠀⠿⠿⠂
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠙⢿⣿⣷⣄⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⢴⣦
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠙⢿⣿⣷⣦⣀⠀⠀⠀⠀⢀⣼⡏
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠙⠿⣿⣿⣷⣶⣶⣶⣿⠏
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠉⠙⠛⠋⠉
🚩।।जय श्री राम।।🚩

आज से भोलेनाथ के प्रिय मास सावन की शुरुआत हुई है। मंगलवार को सावन के शुरू होने से ये माह और पावन हो गया है। आज 'मंगला गौ...
04/07/2023

आज से भोलेनाथ के प्रिय मास सावन की शुरुआत हुई है। मंगलवार को सावन के शुरू होने से ये माह और पावन हो गया है। आज 'मंगला गौरी' का व्रत भी है। सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज है।🌻जय बाबा तुरंतनाथ♥️🌸

गुरु के दिए ज्ञान से हमें जीवन में सत्य-असत्य, धर्म-अर्धम, पाप-पुण्य, सही-गलत का ज्ञान मिलता है। जीवन में आगे बढ़ने के ल...
03/07/2023

गुरु के दिए ज्ञान से हमें जीवन में सत्य-असत्य, धर्म-अर्धम, पाप-पुण्य, सही-गलत का ज्ञान मिलता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही रास्ता, सफलता और सुख-शांति गुरु के द्वारा दिखाए गए सच्चे मार्ग पर चलने से ही प्राप्त होता है।🌻🌸🙏

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्!    🌻🌸सिद्धेश्वर महादेव 🌸🌻
02/07/2023

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्!

🌻🌸सिद्धेश्वर महादेव 🌸🌻

ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्। नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम्।। (हे क्रुद्ध एवं शूर-वीर महाव...
01/07/2023

ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्। नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम्।।
 
(हे क्रुद्ध एवं शूर-वीर महाविष्णु, तुम्हारी ज्वाला एवं ताप चतुर्दिक फैली हुई है। हे नरसिंहदेव, तुम्हारा चेहरा सर्वव्यापी है, तुम मृत्यु के भी यम हो और मैं तुम्हारे समक्ष आत्मसमर्पण करता हूं।)

♥️🌸『नैमिषारण्य_up🇮🇳』🌸♥️

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।                 🌸🌻उस देवी के लिए जो सभी ...
25/06/2023

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
🌸🌻
उस देवी के लिए जो सभी प्राणियों में शक्ति के रूप में निवास करती है,
उन्हें नमस्कार, उन्हें नमस्कार, उन्हें नमस्कार, बार-बार नमस्कार।🙏
『नैमिषारण्य_up🇮🇳』

ॐ #हनुमानजी_की_पूंछ...ॐ🔸हनुमानजी रावण की स्वर्ण नगरी लंका को जला कर राख करके चले जाते हैं। और रावण उनका कुछ नहीं कर सकता...
25/06/2023

ॐ #हनुमानजी_की_पूंछ...ॐ

🔸हनुमानजी रावण की स्वर्ण नगरी लंका को जला कर राख करके चले जाते हैं। और रावण उनका कुछ नहीं कर सकता है। वह सोचते-सोचते परेशान हो जाता है कि आखिर उस हनुमान में इतनी शक्ति आई कहां से।
परेशान हो कर वह महल में ही स्थित शिव मंदिर में जाकर शिवजी की प्रार्थना आरम्भ करता है।
शिव प्रसन्न होकर प्रकट होते हैं। रावण अभिभूत हो कर उनके चरणों में गिर पड़ता है।
कहो दशानन कैसे हो ?
🔸आप अंतर्यामी हैं महादेव। सब कुछ जानते हैं प्रभु। एक अकेले बंदर ने मेरी लंका को और मेरे दर्प को भी जला कर राख कर दिया।
मैं जानना चाहता हूं कि यह बंदर जिसका नाम हनुमान है आखिर कौन है और प्रभु उसकी पूंछ तो और भी ज्यादा शक्तिशाली थी। किस तरह सहजता से मेरी लंका को जला दिया। मुझे बताइए कि यह हनुमान कौन है?
शिव जी मुस्कुराते हुए रावण की बात सुनते रहते हैं। और फिर बताते हैं कि रावण यह हनुमान और कोई नहीं मेरा ही रूद्र अवतार है।
विष्णु ने जब यह निश्चय किया कि वे पृथ्वी पर अवतार लेंगे और माता लक्ष्मी भी साथ ही अवतरित होंगी। तो मेरी इच्छा हुई कि मैं भी उनकी लीलाओं का साक्षी बनूं और जब मैंने अपना यह निश्चय पार्वती को बताया तो वह हठ कर बैठी कि मैं भी साथ ही रहूंगी। लेकिन यह समझ नहीं आया कि उसे इस लीला में किस तरह भागीदार बनाया जाए।
🔸तब सभी देवताओं ने मिलकर मुझे यह मार्ग बताया। आप तो बंदर बन जाइये और शक्ति स्वरूपा पार्वती देवी आपकी पूंछ के रूप में आपके साथ रहे, तभी आप दोनों साथ रह सकते हैं और उसी अनुरूप मैंने हनुमान के रूप में जन्म लेकर राम जी की सेवा का व्रत रख लिया और शक्ति रूपा पार्वती ने पूंछ के रूप में और उसी सेवा के फल स्वरूप तुम्हारी लंका का दहन किया।
अब सुनो रावण! तुम्हारे उद्धार का समय आ गया है। अतः श्री राम के हाथों तुम्हारा उद्धार होगा। तुम युद्ध के लिए सबसे अंत में प्रस्तुत होना। जिससे कि तुम्हारा समस्त राक्षस परिवार भगवान श्री राम के हाथों से मोक्ष को प्राप्त करें और तुम सभी का उद्धार हो जाए।
रावण को सारी परिस्थिति का ज्ञान होता है और उस अनुरूप वह युद्ध की तैयारी करता है और अपने पूरे परिवार को राम जी के समक्ष युद्ध के लिए पहले भेजता है और सबसे अंत में स्वयं मोक्ष को प्राप्त होता है।
ंगबली 🙏
्रीराम 🙏
『नैमिषारण्य_up🇮🇳』

Address

Naimisharanya
Sitapur
261402

Telephone

+919450921169

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when naimisharanya dham official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to naimisharanya dham official:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Sitapur

Show All