Rakesh dihuwa

Rakesh dihuwa राकेश मिश्र डिहुआ डिप्टी व्यूरोचीफ power of janadhikar news

11/01/2025
जो 5000 प्रतिमाह फुटकर पाकर आपके अहसानमंद रहा करते थे, आज वही  15000 नियत तिथि पर पाकर भी आपसे खुश नहीं हैं। क्योंकि इन ...
06/01/2025

जो 5000 प्रतिमाह फुटकर पाकर आपके अहसानमंद रहा करते थे, आज वही 15000 नियत तिथि पर पाकर भी आपसे खुश नहीं हैं। क्योंकि इन पैसों में वो स्नेह,अपनत्व,प्रेम है ही नहीं।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 #ऐसे_लोगों_से  #डिहुआ_तुम, #सदा_रहो_होशियार।__________________________________कदम कदम पैसों की खातिर, जो बदले स्थान,पैस...
22/12/2024

#ऐसे_लोगों_से #डिहुआ_तुम, #सदा_रहो_होशियार।
__________________________________

कदम कदम पैसों की खातिर, जो बदले स्थान,
पैसे बढ़ें,भले हो जाए,थोड़ा सा अपमान।

ऐसे लोगों से #डिहुआ तुम,सदा रहो होशियार।
जान नहीं पाओगे इनको,ऊपर धर से करेेंगे प्यार।

अंदर से एक छूरी होगी,
गला तुम्हारा काटेंगे।
छीन झपट फिर तेरा हिस्सा,
ही आपस में बाटेंगे।।

दिल इनके मजबूत नहीं हैं,
अगर इन्हें तुम डाट सके।
इनका हिस्सा छीन अगर,
तुम भी आपस में बांट सके।

तो ये तेरे पैर पड़ेंगे,द्वार तुम्हारे आयेंगे।
बहुत मधुर वाणी में तुमसे, थोड़ा सा शर्माएंगे।

थोड़ा तोय गिरा आँखों से,
माफी नामा लिख देंगे।
भले कोराना काल न होगा,
एक कोरोना किट देंगे।।

मीठी मीठी बात बनाकर,दिल में लेंगे पैर पसार।
ऐसे लोगों से #डिहुआ तुम, सदा रहो होशियार।।।।

जान नहीं पाओगे इनको,ऊपर धर से करेंगे प्यार।।।।।।।।।।

Hi
09/12/2024

Hi

आज जिनका जन्म दिन हो उन्हें केक मेरी तरफ से
07/12/2024

आज जिनका जन्म दिन हो
उन्हें केक मेरी तरफ से

02/12/2024

आज हमारे परिवार में एक और नया सदस्य जुड़ा।
जनाधिकार न्यूज के कार्यालय प्रभारी प्रिय अनुज मुकेश मिश्र जी को मातारानी और श्री बाला जी सरकार की कृपा से पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
श्री बाला जी सरकार से प्रार्थना है कि बच्चे पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।
प्रिय पुत्र हम आपको सुयोग्य, शिक्षित,संस्कारित,स्वावलंबी बनाने में अपनी क्षमता अनुसार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे।

जय हो बाला जी सरकार की।
ज्येष्ठ मूल होने के कारण नवजात बच्चे को धार्मिक और कुल परम्परा के अनुसार मूलशान्ति तक देखना वर्जित होता है। इसलिए बेटे का फोटो नहीं डाल सकता।

 #एसकेएम एकेडमी
16/11/2024

#एसकेएम एकेडमी

अत्यन्त प्रिय शिक्षक साथी श्री छोटेलाल मिश्र बालिका इण्टर कॉलेज रामपुर मथुरा के सामाजिक विज्ञान के कुशल जानकार,कर्मठ वरि...
06/11/2024

अत्यन्त प्रिय शिक्षक साथी श्री छोटेलाल मिश्र बालिका इण्टर कॉलेज रामपुर मथुरा के सामाजिक विज्ञान के कुशल जानकार,कर्मठ वरिष्ठ शिक्षक, विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय बाबा जी को सबसे प्रिय शिक्षक श्री वीरेन्द्र यादव जी को ईश्वर की कृपा से पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
आदरणीय प्रिय शिक्षक साथी श्री यादव जी को हार्दिक बधाई।
बेटे के दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं।
शुभ आशीष।

राजकीय मॉडल इण्टर कालेज
25/10/2024

राजकीय मॉडल इण्टर कालेज

14/10/2024

वाह

खत्म हुई सहयोग की उम्मीद🙃🙃🙃🙃🙃🙃🙃🙃जो खुद अपने में उलझा है,                     वो मेरा क्या सुलझाएगा?जो खुद पढ़ लिखकर अनपढ...
14/10/2024

खत्म हुई सहयोग की उम्मीद
🙃🙃🙃🙃🙃🙃🙃🙃

जो खुद अपने में उलझा है,
वो मेरा क्या सुलझाएगा?
जो खुद पढ़ लिखकर अनपढ़ है,
वो मुझको क्या समझाएगा?
ये मानो उनका पतन हो रहा,
उनके अपने शब्दों से,
डिहुआ बचपन से मिटा हुआ,
उसको क्या खाक मिटाएगा!!!!


राकेश मिश्र डिहुआ

Address

Rakesh Dihuwa
Sitapur
261204

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakesh dihuwa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rakesh dihuwa:

Videos

Share