04/01/2025
दुनिया की सबसे बडी दौलत किसी भी इंसान के लिए वो है।
जिनकी मां जिंदा है।किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि आप किस हालात में जी रहे है, आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे।संभल के रहो ऐसे लोगों से जिनके दिल में भी दिमाग होता हैसुकून सिर्फ़ इस बात का हैं के लोगों से बेहतर मुझें मेरा अल्लाह जानता हैंमैं हमेशा खुश रहता हु क्योंकि में किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता उम्मीदे हमेशा दर्द ही देती है!रात में कब्रिस्तान की तरफ जाने में डर लगता है सोचो जब कब्रिस्तान में रातें गुजारनी पडेगी तो क्या होगा..!!मेरा फोकस उस पर रहता है, जिसे मैं पाना चाहता हूँ, उस पर नहीं जिसे मैं खो चुका हूँ..!!दुनियां में की जानेवाली सबसे बड़ी गलती यह है कि तुम रात को बिना तौबा किये सो जाओ ।सबर करते रहो इंशाल्लाह आने वाला कल आज से बेहतर होगाजब हफ्ते में एक दिन कमाकर घर का गुज़ारा नहीं होता तो ज़रा सोचो ! हफ्ते में एक दिन नमाज़ पढ़कर आखिरत में गुज़ारा कैसे होगा?हो सकता है अल्लाह ने तुम्हारे नसीब में समुंदर लिखा हो और तुम एक कतरे के लिए रो रहे हो 10पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं नजरों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता