MOHD SAIF ALI 00S

MOHD SAIF ALI 00S content creator:vlogger: Information videoTravel:city &:village vlogs news short video follow plz MOHD SAIF ALI 00S

04/01/2025

दुनिया की सबसे बडी दौलत किसी भी इंसान के लिए वो है।

जिनकी मां जिंदा है।किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि आप किस हालात में जी रहे है, आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे।संभल के रहो ऐसे लोगों से जिनके दिल में भी दिमाग होता हैसुकून सिर्फ़ इस बात का हैं के लोगों से बेहतर मुझें मेरा अल्लाह जानता हैंमैं हमेशा खुश रहता हु क्योंकि में किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता उम्मीदे हमेशा दर्द ही देती है!रात में कब्रिस्तान की तरफ जाने में डर लगता है सोचो जब कब्रिस्तान में रातें गुजारनी पडेगी तो क्या होगा..!!मेरा फोकस उस पर रहता है, जिसे मैं पाना चाहता हूँ, उस पर नहीं जिसे मैं खो चुका हूँ..!!दुनियां में की जानेवाली सबसे बड़ी गलती यह है कि तुम रात को बिना तौबा किये सो जाओ ।सबर करते रहो इंशाल्लाह आने वाला कल आज से बेहतर होगाजब हफ्ते में एक दिन कमाकर घर का गुज़ारा नहीं होता तो ज़रा सोचो ! हफ्ते में एक दिन नमाज़ पढ़कर आखिरत में गुज़ारा कैसे होगा?हो सकता है अल्लाह ने तुम्हारे नसीब में समुंदर लिखा हो और तुम एक कतरे के लिए रो रहे हो 10पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं नजरों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता

04/01/2025

दूसरे लोगों के महल देखकर खुद को गरीब ना समझे।

क्योंकि कब्र सब की एक जैसी होती है।

04/01/2025

शुक्र है हँसी बाजार में नहीं बिकती वरना लोग गरीबों से ये, भी छीन लेते..!!

04/01/2025

जेब भरी हो तो दुश्मन भी खताएं माफ कर देते हैं

और

खाली हो तो सगे भाई बहन भी सही से बात नहीं करते !!

04/01/2025

तू अपनी बारगाह में बुलंद रख मौला दुनिया नजर से गिराए या आसमान से फर्क नहीं पढता

04/01/2025

सब्र और शुक्र वो जंग भी जीता देता है जो हमें लगता है की हम हर चुके है

04/01/2025

हज़रत अली

मुनाफिक लोगो को खो देना बेहतरीन जीत है !

04/01/2025

इल्म के साथ अमल और दौलत के साथ शराफत ना हो तो दोनों बेकार है

04/01/2025

जो हो रहा है उसे होने दो अल्लाह ने आपकी सोच से बेहतर आपके लिए

सोच रखा है...;)

04/01/2025

ज्यादा अच्छा होना भी गुनाह है पता ही नही चलता लोग कद्र कर रहे हैं या इस्तेमाल।

04/01/2025

हिचकी को हर बार मोहब्बत ना समझो क्योंकि कभी कभी मौत भी याद करती है।

04/01/2025

पहले डर लगता था कोई छोड़ ना दे अब इंतजार रहता है की अपनी औक़ात दिखाओ और दफ़ा हों जाओ..!

04/01/2025

दुनिया के हर क़रीबी रिश्ते की हक़ीक़त दिखा कर अल्लाह कहता है बता कौन है तेरा मेरे शिवा

04/01/2025

मेरा रब कहता है

तू बस सब्र रख तुझे मैं वो भी दूंग तूने सोचा भी नहीं होगा

04/01/2025

अल्लाह राजी होगा और बहुत जल्द तुम अपनी आँखो से अपना बदलता हुआ नसीब देखेगो इंशाअल्लाह

04/01/2025

Riqz

अल्लाह फरमाता है मेरी मोहब्बत तो देखो जो फरिश्ते शाम को तुम्हारे गुनाह मेरे पास लाते हैं मैं सुबह उन्हीं के हाथो तुम्हारा रिज़्क भेजता हूं

04/01/2025

لوگ نئے سال میں بہت کچھ مانگیں گے یا اللہ

آپ میرے ماں باپ کا سایہ مجھ پر سلامت رکھنا۔

آمین

04/01/2025

कड़वा सत्य

किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सुधारना चाहोगे तो, वो आपका दुश्मन बन जाएगा।

Address

Sitamarhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MOHD SAIF ALI 00S posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share