Janta Ka Patrkar - Backup

Janta Ka Patrkar - Backup New page for जनता का पत्रकार ,
Previous page got hacked at(86k followers)Mukund kumar -राष्ट्रीय खबर

18/06/2024

बड़ी खबर : पुलिस जवानों को देख गब्बर मेमियां गया,दस डकैत गिरफ्तार,हथियार,सोना,चांदी भी बरामद

सोनबरसा के जयनगर का भी डकैत गिरफ्तार डकैतों में है सामिल

15 डकैतों की पहचान भी कर ली गई है : मुकुंद कुमार अग्रवाल

https://youtu.be/7Ity2GKiGt0?si=rshZEQAaX3IbHrsS

17/06/2024

100 साल में पहली बार सुखी यह नदी,क्या पानी के बिना मर जाएंगे प्राणी,मची है हाहाकार

आज शाम से मुहिम लगातार
17/06/2024

आज शाम से मुहिम लगातार

" गर्भवती मां को सरकार से मिलने वाली सुविधा के लिए उठी आवाज "राष्ट्रीय खबर बनी शोषित लोगो की आवाज,छपी खबर तब लोग खुल कर ...
17/06/2024

" गर्भवती मां को सरकार से मिलने वाली सुविधा के लिए उठी आवाज "

राष्ट्रीय खबर बनी शोषित लोगो की आवाज,छपी खबर तब लोग खुल कर बोलने लगे।

आरटीआई कार्यकर्ता यदुवंश पंजियार ने उठाया था गर्भवती महिला,बच्चे का पोषाहार का मुद्दा,सोशल मीडिया पर लोग अपने इलाके का दर्द बताने लगे ।

मुकुंद कुमार अग्रवाल

राष्ट्रीय खबर

सीतामढ़ी : गर्भवती महिलाओं को तथा नवजात बच्चे को मिलने वाला पोषाहार व नगद राशि नहीं मिल रहा है। लोग इन बातों से दुखित जरूर है लेकिन बिचौलियों की ताकतवर रैकेट के कारण अधिकांश लोग अपनी जुबान बंद रख लेते हैं । इस बीच एक आरटीआई कार्यकर्ता भूतही निवासी यदुवंश पंजियार जो लगातार जनहित का मुद्दा उठाते रहे हैं उन्होंने एक बार फिर से सीएमओ बिहार को ईमेल किया और गर्भवती महिलाओं को तथा नवजात बच्चों को जो पोषाहार दिया जाता है एवं पैसा दिया जाता है नहीं मिलने की शिकायत की । सीएमओ के यहां से तत्काल ही सीतामढ़ी डीएम को पत्र भेजा गया ईमेल के जरिए और जांच का आदेश दिया गया । हालांकि अब तक जांच क्या हुई यह किसी को पता नहीं, लेकिन चर्चा का विषय जरूर बन गया है । आईटीआई कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय खबर के पास पहुंचे जहां राष्ट्रीय खबर अखबार ने प्रमुखता के साथ इस खबर को छापा। इसके बाद आईटीआई कार्यकर्ता के ऊपर दबाव भी बनने लगा है कि मामले को अधिक तुल नही दें। हालाकि आईटीआई कार्यकर्ता झुके नहीं और उनका कहना है कि इस बार लड़ाई आर या पार की होगी । सूत्रों की माने तो जिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ वे खड़े हुए हैं उस के खिलाफ आज तक बड़े-बड़े सुरमा नहीं टिक सके। भ्रष्टाचार का ऐसा अपवित्र गंगोत्री बहती रही है जहां आवाज बुलंद करने की हिमाकत भी कोई नहीं कर सका । जब भी उठा तमाम आवाज दबा दी गई । जब भी कार्रवाई हुई सभी को कार्रवाई से मुक्त कर दिया गया यह बिता हुआ इतिहास साफ साफ बता देता है। और यही कारण है कि इस क्षेत्र में भ्रष्टाचार या अपवित्र गंगोत्री बहती रही । इस बार भी आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद चर्चा का विषय यही है कि जहां बड़े-बड़े ताकतवर नहीं टिक सके वहां एक आम लड़का कैसे टिक पाएगा। और कैसे आवाज को बुलंद करता रहेगा । लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है की सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छा गया है और लोग अपना दर्द बताने लगे हैं। जगह-जगह से लोग बता रहे हैं कि हमारे भी पंचायत में हमारे वार्ड में यही हाल है । पोषाहार,पैसा नहीं मिलत

पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त पहल,आठ बाल मजदूर हुआ बाल श्रम से मुक्त ।जिन व्यवसाई प्रतिष्ठान,गैरेज,होटल से बाल म...
16/06/2024

पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त पहल,आठ बाल मजदूर हुआ बाल श्रम से मुक्त ।

जिन व्यवसाई प्रतिष्ठान,गैरेज,होटल से बाल मजदूर मुक्त कराए गए हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

राष्ट्रीय खबर

सीतामढ़ी : बचपन बचाओ आंदोलन एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाने का अभियान सोनबरसा में भी चलाया गया । इस विशेष अभियान के तहत शनिवार को डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस, इकाई सीतामढ़ी मो नजीब अनवर के निर्देशन में बाल श्रम के खिलाफ़ थाना क्षेत्र में सघन रेस्क्यू अभियान चलाकर आठ बच्चो को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है। मुक्त बच्चो से होटल, मोटर गैरेज आदि में न्यूनतम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी देकर अत्यधिक समय तक कार्य करवाया जाता था । बाल श्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बचपन बचाओ आंदोलन के पदाधिकारियों के साथ अलग अलग थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर बच्चो को बाल श्रम से मुक्त करवाया जा रहा हैं। इन बच्चो से बाल श्रम करवाने वाले नियोजक के विरूद्ध नियमानुसार एफआईआर दर्ज की गई हैं एवं मुक्त बच्चो को बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। अभियान के दौरान सोनबरसा चौक महेश्वरी स्वीट्स से दो बाल मजदूर, मनोकामना बाइक गैरेज से एक बाल मजदूर,चिलरा एस राज बाइक गैरेज से एक,राजेश बाइक गैरेज हनुमान चौक से एक,यहीं अनामीक किराना दुकान से एक,श्री राज मोटर साइकल गैरेज हनुमान चौक से एक,सोनबरसा जय मां भगवती स्वीट्स से एक बाल मजदूर को मुक्त करवाया गया । उक्त सभी संचालक पर जे जे एक्ट एवम बाल श्रम निषेध अधिनियक्न के तहत एफआईआर दर्ज की गई है ।

बच्चो को बाल श्रम से मुक्त करवाने में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, शिव शंकर ठाकुर एवं सोनबरसा थाना की बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी भवानी कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

हक की हकमारी के खिलाफ युवा यदुवंश की बुलंद आवाज - आवाज उठाने को लेकर ही वर्दीधारी ने ढाया था यदुवंश पर जुल्म,फिर भी टूटा...
15/06/2024

हक की हकमारी के खिलाफ युवा यदुवंश की बुलंद आवाज -

आवाज उठाने को लेकर ही वर्दीधारी ने ढाया था यदुवंश पर जुल्म,फिर भी टूटा नहीं,जनहित में फिर आवाज किया बुलंद...

गर्भवती महिला तथा बच्चे को पोषाहार,अनाज,पैसा नही मिलने के खिलाफ सीएमओ को किया मेल ।

भूतही के यदुवंश पंजियार द्वारा मेल से दिए आवेदन पर डीएम को त्वरित जांच हेतु भेजा गया मेल ।

राष्ट्रीय खबर

सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के भूतही चिरैया मोड़ निवासी आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना चुके यदुवंश पंजियार ने एकबार फिर जनहित का मुद्दा उठाया है । बिहार सीएमओ के ईमेल पर मेल भेज कर श्री पंजियार ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को पोषाहार अनाज या पैसा अब तक नहीं दिया जा रहा है । भूतही वार्ड 10 में गर्भवती महिला व बच्चों को सुविधा से वंचित किए जाने के खिलाफ आवेदन पर सीएमओ बिहार के मेल से सीतामढ़ी डीएम रिची पांडे को मेल भेजा गया है, इसकी निष्पक्ष जांच करने के लिए । अब डीएम इस मामले की किस तरह जांच करवाते हैं आने वाला समय बताएगा । फिलहाल इस आवेदन के बाद हरकंप मचा हुआ है और इस बाबत सीडीपीओ से श्री पंजियार ने पूछा है जिसके बाद सीडीपीओ ने बताया है की ऑन लाइन आवेदन करें । हालाकि, सूत्रों की माने तो,यह समस्या सिर्फ इसी वार्ड की नही बल्कि पूरे जिले में यह समस्या है,और संबंधित विभाग के लोगो का इतना दबदबा है की कोई आवाज उठाने से पहले सौ मर्तवा सोचता है,और फिर हार मानकर बैठ जाता जाता है। लेकिन भूतही के यदुवंश ने बड़े ही मजबूती के साथ इस मुद्दे को उठाया है।

मानवीय पहल,छात्र,छात्राओं,गरीबों के मददगार समाजिक कार्यकर्ता सन्नी हुए सम्मानित ।रक्त दान के लिए प्रेरित करना,रक्त दान श...
15/06/2024

मानवीय पहल,छात्र,छात्राओं,गरीबों के मददगार समाजिक कार्यकर्ता सन्नी हुए सम्मानित ।

रक्त दान के लिए प्रेरित करना,रक्त दान शिविर लगाकर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य वर्षो से कर रहे हैं सन्नी।

राष्ट्रीय खबर

सीतामढ़ी : सोनबरसा प्रखंड के बिशनपुर गोनाही निवासी सह भूतही के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई सन्नी कुमार भारती,अपने व्यस्त समय के बावजूद गरीब छात्र छात्राएं,असहाय लोगो की मदद में सदा आगे रहे हैं। साथ ही वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन करते है,जो रक्तदान करते है इन्हे रक्तवीर का पहचान भी मिलता है और रक्तदान अधिक हो सके इसके लिए लगातार कार्य भी करते है । उनके इन्ही गुणों के कारण नवयुग सृजन संस्थान के संयोजक एवं समाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार भारती को सीतामढ़ी के डुमरा में स्थित गीता भवन में कला संगम एवं पं .चन्द्रशेखर धर शुल्क साहित्यक व संस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में ललित कुमार सिंह, डीसीएलआर सहरसा एवं अजय कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी सह ज्वाइंट सेक्रेटरी बिहार सरकार द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रमाशंकर मिश्र ने की । संचालन गीतकार सह कवि गीतेश ने किया।
कार्यक्रम में डॉ सुनील सुमन, पूर्व बीडीओ धनश्याम महतो,कवि सुरेश लाल कर्ण, रामबाबू सिंह, कृष्ण नंदन लक्ष्य सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे ।

12/06/2024

दो लाख रुपया के लिए अनीश की हत्या हुई थी,पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिक ।

9 जून को घटना घटी,11 जून को परिजन सोनबरसा थाना में एफआईआर कराने पहुंचे,एसपी के आदेश पर हुआ प्राथमिक दर्ज ।
https://youtu.be/cvjcV5ZYGLw?si=0taN4W0aVaXjwRLi

राष्ट्रीय खबर

सोनबरसा / सीतामढ़ी : बीते रविवार की शाम घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत अंतर्गत घुरघुरा बाजार परिसर के निकट से एक शव बरामद की गई थी,जिसकी पहचान मढिया पंचायत अंतर्गत बंदरझूला निवासी भीखन राय के पुत्र अनीश राय के रूप में हुई थी । दो दिन बाद 11 जून को बंदरझूला गांव से सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुष सोनबरसा थाना पहुंचे और फिर एफआईआर के लिए आवेदन दिया। उधर सोनबरसा थाना पर महेंद्र यादव तथा सरिता यादव भी पहुंची वहीं मढिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार भी थाना पहुंचे और उन्होंने दूरभाष पर एसपी से बात की,जिसके बाद प्राथमिक की दर्ज की गई । दर्ज प्राथमिक की में मृतक अनीश राय की पत्नी सरोज देवी ने आरोप लगाया है कि बीते 9 जून करीब 3 बजे दिन में उनके पति अनीश, अपना बकाया दो लाख रुपया मांगने घुरघुरा गांव स्थित वीरेंद्र महतो पिता स्वर्गीय विलास महतो के घर गए ।शाम को 6 बजे पता चला कि उनके पति को मारपीट कर हत्या कर दिया है । हम सभी भागे भागे बाजार के निकट पहुंचे जहां पति का लाश था। मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई थी । उनकी पत्नी सरोज देवी ने पति की हत्या करने के आरोप में वीरेन्द्र महतो,पिता स्व विलास महतो,ऋतिक कुमार, नितिश कुमार दोनो पिता वीरेन्द्र महतो,विकास मॉझी,यदुनी माँझी दोनो पिता सुखारी मॉझी,नथुनी माँझी,पिता किसुनी मॉझी एवं अज्ञात 5-7 लोग,उक्त सभी ज्ञात व अज्ञात घुरघुरा निवासी को आरोपित किया है ।
एफआईआर में बताया है कि सभी ने लाठी, पैना लोहे के रड से घुरघुरा बाजार पर मारपीट कर हत्या कर दिया है,तथा लाश को छिपाने के उदेश्य से घुरघुरा बाजार से उत्तर बनरझुल्ला रोड पर फेंक दिया है। मृतक की पत्नी का कहना है की वीरेन्द्र महतो ने अपने उक्त अन्य सहयोगियो के साथ मिलकर रूपया पचाने के नियत से इस तरह का घटना किया है।

वीरता मुसरनिया का प्रियांशु राज पहले ही प्रयास में आईआईटी के लिए हुआ चयनित ।ओबीसी श्रेणी में 2503 और ऑल इंडिया श्रेणी मे...
11/06/2024

वीरता मुसरनिया का प्रियांशु राज पहले ही प्रयास में आईआईटी के लिए हुआ चयनित ।

ओबीसी श्रेणी में 2503 और ऑल इंडिया श्रेणी में 11114वीं रैंकिंग प्राप्त किया है ।

राष्ट्रीय खबर

सोनबरसा / सीतामढ़ी : प्रखंड के पुरंदाहा राजवाड़ा पूर्वी पंचायत अंतर्गत वीरता मुसरनिया निवासी प्रियांशु राज अपने पहले ही प्रयास में आईआईटी के लिए चयनित हो गया है । प्रियांशु के पिता संजय कुमार मोबाइल का दुकान सोनबरसा में करते हैं,जबकि माता रूबी देवी गृहणी हैं । सीबीएससी दसवीं की परीक्षा में 94.02% नंबर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था, जबकि 12वीं में 93% नंबर प्राप्त किया था। पटना में रहकर आईआईटी की तैयारी करता रहा । स्कॉलरशिप में ही उसकी पूरी पढ़ाई हुई है । वह एक भाई और एक बहन है । अपने पुत्र पर पिता मां और परिजनों को गर्व है वही समाज के लोगों में भी खुशी है

मालूम हो की सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में सोनबरसा प्रखंड के पुरन्दाहा राजवाड़ा के मुसरनिया वीरता गांव के छात्र प्रियांशु राज ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गाँव का नाम रौशन किया था।
छात्र बचपन से पढाई में होनहार रहा है,इसका श्रेय वह अपने माता पिता व गुरु को देता है । छात्र ने बताया कि-पिता ने एक बात हमे बताया कि आपका सबसे अच्छा दोस्त आपका पुस्तक है,आपको अभी पढ़ने का समय है और मन लगाकर पढाई ही आपके सफलता की कुंजी है ।

10/06/2024

सोनबरसा प्रखंड में पानी के बिना सुख रहा कंठ,क्या जाएगी जान,फिर पानी मुद्दा क्यों नही ?

सुख गए चपाकल,पिपरा परसाईन,सोनबरसा में एक एक बूंद पानी को तरस रहे लोग,मासूमों की तड़प देखी नही जाती,हाकिम के कानों पर जूं नहीं रेंगता,आंखों पर चढ़ा है शायद चदरा का चश्मा,दर्द इन्हे दिखता ही नही...: मुकुंद कुमार अग्रवाल

https://youtu.be/tWuvd-nfV4A?si=G-Yz4QiJOBlw46hX

https://www.instagram.com/reel/C8Ck_r8v7Qc/?igsh=dnNmdzJhZnR4b2Rk

पानी के लिए त्राहिमाम,आयरनयुक्त बालू मिश्रित पानी मुश्किल से कंठ भीगा रहा,अधिकारी बेपरवाह ।पिपरा परसायीन में आधा दर्जन व...
10/06/2024

पानी के लिए त्राहिमाम,आयरनयुक्त बालू मिश्रित पानी मुश्किल से कंठ भीगा रहा,अधिकारी बेपरवाह ।

पिपरा परसायीन में आधा दर्जन वार्ड में पानी नही है,पीएचडी को पानी सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है,ग्रामीण कहते है,बेपरवाह है हाकिम,हम सब की जान खतरे में है।

मुकुंद कुमार अग्रवाल

राष्ट्रीय खबर

सीतामढ़ी : इंसान पानी के बिना अधिक दिन जिंदा नहीं रह सकता कोई भी जीव जंतु पानी के बिना जीवित नहीं रह सकता । आसमान से आग बरस रही है लेकिन धरती पर हाल के बीते दिनों में चुनावी हलचल रही । लोग पार्टियों में जात धर्म में बटे रहे लेकिन उनके घरों में पानी के बिना उनके बच्चों के कंठ सूखते रहे । हालांकि यह जीवनदायनी पानी चुनावी मुद्दा नहीं बना । अब जब पानी लगभग हर जगह से समाप्त होने को है गांव देहातों में भी पानी खरीद कर पीने को लोग मजबूर हैं,और गरीब लोग घंटो लाइन लगाकर एक-एक बूंद पानी लाने को मजबूर हैं,तब जाकर लोग अब बाहर निकलने लगे हैं और आवाज उठाने लगे हैं । मुश्किल यह कि जिन अधिकारियों को जवाबदेही ही दी गई है पानी की व्यवस्था करने के लिए उन अधिकारियों के कानों पर फरियाद के बाद भी जूं नहीं रेंग रही है ,और आंखों पर शायद चदरा का चश्मा लगा है इसलिए समस्या दिख भी नही रहा है । शायद यही कारण है कि आम लोगों का दर्द उनको सुनाई नहीं देता है ।
ताजा मामला सोनबरसा प्रखंड के पिपरा परसाइन पंचायत का है जहां कई वार्ड में पानी नहीं है । वार्ड नंबर 2,4,13,14,15 में चापाकल से पानी या बालू आ रहा है और काफी चापाकल सुख चुका है । नल जल की हालत पहले से खराब है । महिलाएं सुबह-सुबह पानी लाने के लिए बाल्टी लेकर निकल पड़ती है और जहां कहीं चापाकल से पानी मिलता है थोड़ा भर लेती है और इस पानी से दिन भर अपने और अपने बच्चों का प्यास बुझाती है । वर्ष 19 - 20 में पंचायत के वार्ड सदस्य द्वारा नल जल योजना लगाया गया था नल जल योजना की हालत क्या रही किसी से छिपी नहीं रही और अब पीएचडी को उसके देखरेख का जिम्मा दिया गया है,लेकिन उनके जो स्थानीय अधिकारी है जैसा लोग कहते हैं कि लोगों की बातों को वे अनसुना कर देते हैं और जब भी कहा जाता है तो बोलते हैं कि प्राक्कलन तैयार है विभाग को भेजा गया है, जल्द ही समस्या का समाधान होगा। इस बीच लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तड़प रहे हैं तरस रहे हैं मानो वह मौत के करीब जा रहे हैं ।
पीएचडी के द्वारा लगाया गया स्टार्टर भी काम नहीं करता है , लोग बताते हैं कि स्टार्टर लगा और फिर खराब हो गया । कोई सुनने वाला नहीं है और पानी के बिना इंसानी जिंदगी अब खतरे में लगने लगा है । उधर सोनबरसा मुख्यालय पंचायत का वार्ड नंबर एक और दो में पानी नहीं है लेकिन लोग कहते हैं कि पीएचडी के जेई को बार-बार कहने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका । हालात बेकाबू है और लोगों का कहना है कि अगर समय रहते नहीं सुना गया फरियाद तो इंसानी जिंदगी और जीव जंतु की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी । क्योंकि यहां तो इंसानों को भी पानी मिलना मुश्किल हो गया है ।

पिपरा परसाइन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नेमत अंसारी कहते हैं : वार्ड संख्या 2 , 4 ,13 , आयरनयुक्त 14 ,पानी से बालू आना और 15 पूरी तरह ठप है । वर्ष 19 - 20 में पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा नल जल योजना लगया गया था । फिलहाल इसका देख रेख पीएचडी के द्वारा देखा जा रहा है है । वही वार्ड संख्या 2 व 4 स्ट्रेक्चर नही लगाया गया जिसके कारण लोगो को काफी समस्या हो रही है । जनवरी में पंचायत का सर्वे कराकर दिया गया था । जहाँ नही है वहां लग जाय लेकिन अब तक नही लगाया गया

दुखद : चिलरी,बंदरझूला में एक एक व्यक्ति की मौतचिलरी निवासी वीरेंद्र महतो के पुत्र अंकुश को ट्रैक्टर ने कुचलाबंदरझूला निव...
09/06/2024

दुखद : चिलरी,बंदरझूला में एक एक व्यक्ति की मौत

चिलरी निवासी वीरेंद्र महतो के पुत्र अंकुश को ट्रैक्टर ने कुचला

बंदरझूला निवासी भीखन राय के पुत्र अनीश कुमार का घुरघुरा बाजार के निकट से शव बरामद,हत्या की चर्चा।

08/06/2024

{ताजा अपडेट : रविवार दिनांक 9 जून की सुबह 9 : 13 मिनट सुबह में पटेल नगर,सोनबरसा,कस्टम कार्यालय के निकट नए ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई प्रारंभ कर दिया गया है,सभी में दिनरात मेहनत किया इसके लिए बधाई}

पटेल नगर में बिजली,पानी के लिए त्राहि त्राहि,लेकिन जल्द मिलेगी राहत,अब एक की जगह दो ट्रांसफार्मर

https://youtu.be/GziFu8Qp9qU?si=jQ_6UTowWbgeb4yv

08/06/2024

बड़ी खबर : गब्बर के डकैतो का कहर,40 लाख की लूट,एक जख्मी
https://youtu.be/Pt9kGruI7qc?si=wlP-TJW7QqFlLTYy
सिंगरहिया में पूर्व पंचायत समिति सदस्य बुलेट सिंह के घर भीषण डकैती,40 लाख का जेवर तथा अन्य नगद की डकैती,विरोध करने पर मारी गोली।

हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है ।

सहियारा थाना क्षेत्र के रनौली पंचायत अंतर्गत सिंगरहिया गांव निवासी बुलेट सिंह के घर पर रात्रि को दो दर्जन से अधिक हथियारबंद नकाबपोशबी ने पूर्व पंचायत समिति को गोली मारकर जख्मी कर दिया।

गोली कनपट्टी छूकर निकल गई,जख्मी की हालत खतरे से बाहर है।

सूचना पर सदर डीएसपी राम कृष्णा व स्थानीय थानाध्यक्ष रविकांत कुमार मोके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं : मुकुंद कुमार अग्रवाल

07/06/2024

भारतीय महिलाओं में होती है गजब की भक्ति की शक्ति,यमराज भी हार चुके हैं

https://youtu.be/OCPz35Kt-R0?si=2tkJMK0Pb-t8FsCO

बिहार की सुहागिनों ने वट वृक्ष के नीचे मनाया वट सावित्री व्रत ।सावित्री ने सत्यवान के हरे प्राण भी यमराज से वापस ले आई थ...
07/06/2024

बिहार की सुहागिनों ने वट वृक्ष के नीचे मनाया वट सावित्री व्रत ।

सावित्री ने सत्यवान के हरे प्राण भी यमराज से वापस ले आई थी,तब से ही यह पर्व मनाया जाता है ।

कहा जाता है की,सुहागिनों की पवित्र शक्ति,भक्ति से यमराज भी घबरा जाते हैं ।

मुकुंद कुमार अग्रवाल

पटना : बिहार के हर इलाके,गलियों तक ने सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत मनाया । इस दौरान पटना,मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी,दरभंगा,मोतिहारी,मधुबनी,शिवहर सहित सभी जिलों की सुहागिनों ने वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना किया ।

इस पूजा के बारे में जानकार कहते है यह पर्व ज्‍येष्‍ठ माह के शुक्‍ल पक्ष की अमावस्या को वट पूर्णिमा व्रत किया जाता है। सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं। कहा जाता है कि इस दिन सावित्री अपने पति सत्‍यवान के प्राण यमराज से वापस लेकर आईं थीं। जिसके बाद उन्‍हें सती सावित्री कहा जाने लगा। सुहागिनें पति की दीर्घायु और परिवार की सुख शांति के लिए वट सावित्री की पूजा करती है। वट सावित्री व्रत में ‘वट’ और ‘सावित्री’ दोनों का खास महत्व माना गया है। पीपल की तरह वट या बरगद के पेड़ का भी विशेष महत्व है। पुराणों की मानें तो वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों का वास है। व्रत में बरगद पेड़ के चारों ओर घूमकर रक्षा सूत्र बांधा और आशीर्वाद मांगा जाता है।सुहागिन एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं। साथ ही पंडित या आचार्य से सत्यवान और सावित्री की कथा सुनती हैं।
यदि पंडित या आचार्य मौजूद नही हो तो,महिलाएं ही इस कथा को कहती है और बांकी महिलाएं इस कथा को श्रद्धा पूर्वक सुनती है।
वट सावित्री और वट पूर्णिमा की पूजा वट वृक्ष के नीचे होती है। एक बांस की टोकरी में सात तरह के अनाज रखे जाते हैं जिसे कपड़े के दो टुकड़ों से ढक दिया जाता है। साथ ही पांच प्रकार के फल भी मौजूद होता है,एक दूसरी बांस की टोकरी में देवी सावित्री की प्रतिमा रखी जाती है। वट वृक्ष पर महिलायें जल चढ़ा कर कुमकुम, अक्षत चढ़ाती हैं। फिर सूत के धागे से वट वृक्ष को बांधकर सुहागिने बृक्ष के सात चक्कर लगाती है । कथा के बाद चने और गुड़ का प्रसाद श्रधालुओ में बांटा जाता है।

दुखद : भीषण गर्मी से पीड़ित सिंहवाहिनी उच्च विद्यालय के शिक्षक ज्योति कपूर का निधन ।राष्ट्रीय खबरसोनबरसा / सीतामढ़ी : प्...
05/06/2024

दुखद : भीषण गर्मी से पीड़ित सिंहवाहिनी उच्च विद्यालय के शिक्षक ज्योति कपूर का निधन ।

राष्ट्रीय खबर

सोनबरसा / सीतामढ़ी : प्रखंड अंतर्गत सिंहवाहिनी उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक ज्योति कपूर का निधन हो गया है । उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है,वहीं उनके अंतिम संस्कार में कई शिक्षक भी पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मृतक सहायक शिक्षक ज्योति कपूर,वैशाली जिले के हाजीपुर रामाशीष चौक के रहने वाले थे । रविवार की देर रात उनका निधन हो गया । सिंगवाहिनी उच्च विद्यालय में जुलाई 2014 में योगदान दिए थे । प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि तवियत खराब होने के कारण 31 मई को छुट्टी के लिये आवेदन दिए थे । एक जून को घर गए और इलाज के क्रम में 2 जून की मध्य रात्री उनका निधन हो गया । उन्होनो बताया की भुतही में डेरा लिए थे और साइकिल से ही विद्यालय आया करते थे । भीषण गर्मी के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई थी।सूचना पर प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक अविनाश कुमार ,हीरालाल महतो ,अजित कुमार राय ,सत्यनारायण यादव,विनय कुमार उनके घर पर पहुंचकर दाह संस्कार में शामिल हुए । उनका दाह संस्कार हाजीपुर कोनहारा घाट पर किया गया ।

उच्च विद्यालय सिंहवाहिनी के शिक्षकों ने शोक प्रकट करते हुए कहा - अपने हरदिल अज़ीज़ शिक्षक ज्योति कपूर के असामयिक निधन पर गहरी दुख संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें तथा ईश्वर उनके आत्मा को परम शांति प्रदान करें। शिक्षा जगत और संघ निष्ठा के लिए जाने जाने वाले ज्योति कपूर हम सभी के बीच हमेशा स्मरणीय बने रहेंगे। उच्च विद्यालय सोनबरसा के वरीय शिक्षक वरुण कुमार सिंह ने कहा की,मृत शिक्षक अपने कार्यकाल में कभी भी विलंब से स्कूल नही पहुंचे,बच्चो को पढ़ाने से लेकर उन्हें व्यवहारिक ज्ञान देने में सदा आगे रहे। उनका असमय निधन हो जाना प्रखंड तथा विद्यालय में शिक्षा जगत के लिए भारी क्षति है,जिसे भरा नहीं जा सकता है ।

04/06/2024

सीतामढ़ी - शिवहर को मिला नया सांसद,जदयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर जीते, राजद उम्मीदवार अर्जुन राय हारे ।

शिवहर से जदयू उम्मीदवार लवली आनंद भी जीत गई,राजद की रितु जायसवाल हारी।

01/06/2024

कलंक गाथा : सीतामढ़ी में कलयुगी मामा ने 2 वर्ष की मासूम भांजी को भी नही छोड़ा

चचेरा मामा बना कलंक,समाज का कलंक गुलशन गिरफ्तार

https://youtu.be/cAfDX342hvY?si=MOZQdiuoiX9eP-ER

30/05/2024

{ ताजा अपडेट : पुलिस - प्रशासन का एक्शन जारी,पुलिस वाहन पहुंच रही कोचिंग संस्थानों और खुले निजी स्कूलों में,दी गई एफआईआर की चेतावनी }

बिहार : आसमानी आग,बेहोश बच्चे,छुट्टी,मनमानी प्राइवेट स्कूलों को,गुरुजी पढ़ाएंगे डेक्स बेंच को

https://youtu.be/_lmH0eljBl8?si=X5rb-Q71PF1MAe5b
दृश्य : कन्हौली

29/05/2024

स्कूल छोड़ चौरी में घूमते हैं बच्चे,जिम्मेदार कौन,सिर्फ शिक्षक या मां बाप भी ?
https://youtu.be/O2WiHX8_POI?si=Pc8Mt0bJaULUh5G9
दृश्य : संग्रामपुर,बिशनपुर आधार,परसा खुर्द गांव सीमा चौर

फरछहियां स्कूल के बच्चे : मुकुंद कुमार अग्रवाल

ब्रेकिंग न्यूज : आलोक कुमार की हैट्रिक जीतव्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर मढिया निवासी आलोक कुमार ने वीरेंद्र पंजियार को पराज...
24/05/2024

ब्रेकिंग न्यूज : आलोक कुमार की हैट्रिक जीत

व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर मढिया निवासी आलोक कुमार ने वीरेंद्र पंजियार को पराजित कर तीसरी बार जीत दर्ज किया।

आलोक,मढिया निवासी समाजसेवी सह पूर्व मुखिया पति वीरेंद्र कुमार के छोटे भाई हैं : मुकुंद कुमार अग्रवाल

गोलियों की आवाज से फिर थर्राया सिमाई इलाका : - फतहपुर - बेला के बीच ऑटो से खींचकर अपराधियों ने युवक की गोली मार कर हत्या...
24/05/2024

गोलियों की आवाज से फिर थर्राया सिमाई इलाका : -

फतहपुर - बेला के बीच ऑटो से खींचकर अपराधियों ने युवक की गोली मार कर हत्या की।

इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत घटना की सूचना पर तत्काल ही पहुंची पुलिस,अपराधियों के धर पकड़ का प्रयास जारी।

फिल्मी अंदाज में हत्या को अंजाम देकर अपराधियों ने एक तरह से सोनबरसा,भूतही,कन्हौली,तीनों के थानाध्यक्ष को एक तरह से अपराधियों ने बड़ी चुनौती दी है,अब पुलिस की बारी है,लोगो का विश्वास कैसे जीतती है ।

राष्ट्रीय खबर

सीतामढ़ी : कभी बासमती चावल की खुशबू के लिए जाने जाना वाला सोनबरसा का इलाका अब अपराधियों की गोलियों की आवाज और बारूद की दुर्गंध से आतंकित हो चुका है । लगातार गंगवार और अपराध की घटनाओं से आतंकित रहने वाले इलाके में कुछ दिन की शांति के बाद बीच-बीच में बंदूक, पिस्टल से निकली गोली की आवाज़ लोगों को थर्रा ही देता है। एक बार फिर से सीतामढ़ी सोनबरसा पथ में अपराधियों ने बेखौफ होकर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। फिल्मी अंदाज में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ऑटो का पीछा किया,दो अपराधी बाइक से उतरा और युवक को ऑटो से खींचा, निकट ही खेत के तरफ ले जाकर एक वाहन प्रशिक्षण केंद्र के निकट युवक के सर में चार से पांच गोली दाग दिया,वहीं धारधार हथियार से काटा भी गया है । दो अपराधी सरवरपुर की तरफ भाग गया जबकि एक अपराधी बाइक लेकर फरार हो गया । घटना दिन में एक बजे के आस पास की बताई जाती है । थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंच गई और खेत से लेकर पगडंडी के रास्तों पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगी। सोनबरसा भुतही और कन्हौली थाना की पुलिस चारों तरफ से घेराबंदी करके अपराधी को पकड़ने में लग गई और इसी बीच भूतही थाना के थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर अपने वाहन से गोली से जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करने लगे,लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है । हालांकि डीएसपी 2 सुनील आनंद भी घटना स्थल पर पहुंचे और अपराधियों की धर पकड़ के लिए उनके नेतृत्व में तीन थाना की पुलिस चप्पा चप्पा छान रही है । जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक घटनास्थल से जिंदा गोली और खोखा भी बरामद की गई है हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं मिली है। आपको बता दें सोनबरसा कन्हौली और भूतही थाना क्षेत्र इन इलाकों का मुख्यालय पंचायत,कन्हौली से लेकर अन्य इलाका,भुतही थाना क्षेत्र का बेला,परसा का इलाका अपराधियों की गोली की आवाज से थर्राता रहा है। यहां गंगवार में हत्याएं होती रही है। तो लूट और डकैती की वारदातें भी घटती रही है । ऐसा नहीं है कि पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठी रही। पुलिस ने भी प्रयास किया लेकिन अपराधी हर बार पुलिस पर भारी पड़ा। हाल में दो बड़े व्यवसाई का अपहरण की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने अपना सिक्का पूरी तरह जमा लिया । अब जब की तीनों थाना में नए थाना अध्यक्ष है सोनबरसा में युवा मनीष कुमार,भूतही में कुमार प्रभाकर, कन्हौली में युवा सेंटू कुमार है और तीनों ही थाना अध्यक्ष के सामने अपराधियों ने एक बड़ी चुनौती को रखा है,जहां बीच सड़क पर चलती हुई ऑटो से युवक को खींचकर गोली मारी गई है। अब चुनौती से तीनों ही थाना की पुलिस कैसे निपटती है यह आने वाला समय बताएगा । लेकिन एक बार फिर से यह सीमाई इलाका अपराधियों की गोली से दहल उठा है।

23/05/2024

ट्रक - ऑटो की टक्कर ने फतहपुर,कचोर के दो परिवारों का सहारा छीना

बारह बजे रात को भी फतहपुर पहुंच जाते,और मदद मांगते तब,धर्म पूछ कर नही,मानवता के नाते नशू खान मदद करते थे।

कचोर निवासी ऑटो चालक इजराइल मियां के पुत्र मंजर मियां पर पूरा परिवार निर्भर था,अब कौन सहारा होगा ।

मोहनपुर,बरियारपुर की घटना में एक बच्ची सीतामढ़ी रामनगरा की खजीदा भी नही बची,आधा दर्जन जख्मी हुए थे : अमरनाथ महतो के साथ मुकुंद अग्रवाल की रिपोर्ट

(आग्रह है,मेरा जनता का पत्रकार और जनता की आवाज न्यूज हैकर धारा फिलहाल हैक है और मेरे नियंत्रण में नहीं है,यह मेरा नया पेज है,कृपया इस पेज को लाइक,फॉलो करने का कष्ट करें : मुकुंद कुमार अग्रवाल)

ट्रक - ऑटो की टक्कर ने फतहपुर,कचोर के दो परिवारों का सहारा छीनाबारह बजे रात को भी फतहपुर पहुंच जाते,और मदद मांगते तब,धर्...
23/05/2024

ट्रक - ऑटो की टक्कर ने फतहपुर,कचोर के दो परिवारों का सहारा छीना

बारह बजे रात को भी फतहपुर पहुंच जाते,और मदद मांगते तब,धर्म पूछ कर नही,मानवता के नाते नशू खान मदद करते थे।

कचोर निवासी ऑटो चालक इजराइल मियां के पुत्र मंजर मियां पर पूरा परिवार निर्भर था,अब कौन सहारा होगा ।

मोहनपुर,बरियारपुर की घटना में एक बच्ची सीतामढ़ी रामनगरा की खजीदा भी नही बची,आधा दर्जन जख्मी हुए थे : अमरनाथ महतो के साथ मुकुंद अग्रवाल की रिपोर्ट

(आग्रह है,मेरा जनता का पत्रकार और जनता की आवाज न्यूज हैकर धारा फिलहाल हैक है और मेरे नियंत्रण में नहीं है,यह मेरा नया पेज है,कृपया इस पेज को लाइक,फॉलो करने का कष्ट करें : मुकुंद कुमार अग्रवाल)
https://youtu.be/GNdvNHsO2aM?si=ULUlgag1lQ9pJq-6

15/05/2024

तमिलनाडु में इंदरवा निवासी मृतक बिहारी मजदूर के परिजनों से मिले महेंद्र यादव,तमिलनाडु के अधिकारी से बात की ।

तमिलनाडु में मृतक बिहारी मजदूर के परिजनों से मिले महेंद्र यादव,तमिलनाडु के अधिकारी से बात की
बोले - तमिलनाडु प्रशासन ने बेहतर सहयोग किया है
https://youtu.be/uwoAv6cHejA?si=8ggiflYV7pnsmW6t

सोनबरसा थानाक्षेत्र अंतर्गत इंदरवा निवासी पुकार पासवान के पुत्र करीब 19 वर्षीय आकाश पासवान की तमिलनाडु में अपराधियों ने हत्या कर दिया है। नजदीकी जानकारो ने बताया है की शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,और शव को उनके घर भेजा जा रहा है।

इधर उनके घर पर महेंद्र सिंह यादव अपनी पत्नी सह मुखिया सरिता यादव के साथ पहुंचे, जहां मृतक के चाचा से बात की ।
महेंद्र सिंह यादव ने बताया की,आराधना एक्सपोर्ट कम्पनी, कन्यापोंडी, तिरुपूर तमिलनाडु में सिलाई करके परिवार का भरण -पोषण करने वाले सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा प्रखण्ड के इनरबा गाँव निवासी आकाश पासवान की निर्मम हत्त्या कल दिनांक 14/05/2024 को रात्रि करीब 10 बजे तमिलनाडु के स्थानीय अपराधियों ने कर दी थी।पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्दगी की गई और अंतिम संस्कार तिरुपूर में ही पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन की मदद से किया है : मुकुंद कुमार अग्रवाल

(नोट - मेरा जनता का पत्रकार और जनता की आवाज न्यूज अभी हैकर द्वारा हैक है,कृपया इस नए पेज को लाइक,फॉलो करने का कष्ट करें )

14/05/2024

भूतही में तेजस्वी यादव बोले : मेरा एक हेलीकॉप्टर,मोदी जी के बीस हेलीकॉप्टर पर भारी है ।
https://youtu.be/UD6XQ7YYQUA?si=ypz1MLdArnAa-a63

सीतामढ़ी से राजद उम्मीदवार अर्जुन राय के समर्थन में भूतही की सभा में बोले तेजस्वी यादव : यहां विधायक,सांसद मोदी जी के तो फिर विकास काहे नही हुआ,और नही हुआ तो नए लोगो को आप जनता मालिक मौका तो देंगे न। अर्जुन राय जितना विकास किए थे क्या कोई दूसरा कर पाया कभी ?

जनता ने लालू,तेजस्वी,अर्जुन राय के समर्थन में जम कर नारे लगाए : मुकुंद कुमार यादव

14/05/2024

बड़ी खबर : गुस्ताख चोर,परसा मोड़ रौशन किराना दुकान से बड़े वाहनों पर 18 लाख का सामान चुरा ले गया चोर

परसा मोड़ स्थित रौशन किराना दुकान में भीषण चोरी करीब साढ़े 17 लाख का राहर, मसूर ले गया चोर।

दुकान के लिए बैंक से करीब 24 लाख का लोन भी ले रखे हैं व्यवसाई,परिवार की हालत हुई दयनीय ।

दुकानदार ने कहा,चक्का का निशान मिला, संभवतः पिकअप पर लोड कर सामान ले गया है चोर ।
https://youtu.be/KBtYAjRS8uQ?si=ZHhku4foYZZcTuMM

राष्ट्रीय खबर

सोनबरसा / सीतामढ़ी : भुतही थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा मोड़ चौक से सटे बसहिया पथ में रौशन किराना नामक दुकान में शटर का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है । अपने साथ ताला भी ले गया है चोर। दुकानदार बसहिया निवासी विजय साह ने बताया कि रात्रि करीब 11बजे तक हम सभी दुकान पर थे, उसके बाद घर गए । सुबह आए तो चोरी की घटना की जानकारी मिली। शटर का ताला कटा हुआ है,ताला भी नहीं है । व्यवसाई श्री साह ने बताया की राहर का करीब डेढ़ सौ पैकेट और मसूरी का करीब तीन से सवा तीन सौ पैकेट चोरी हो गया है। प्रत्येक पैकेट बावन बावन किलो का था। राहर डेढ़ सौ पैकेट,कुल 80 क्विंटल,प्रति क्विंटल आठ हजार की दर से छह लाख चालीस हजार रुपया का,मसूर करीब तीन सौ पैकेट,कुल 156 क्विंटल,करीब ग्यारह लाख सहित 17 लाख 40 हजार कीमत का राहर और मसूर को चोरी कर ली गई। व्यवसाई ने कहा,हम बर्बाद हो गए,idbi बैंक से करीब 24 लाख का सीसी लोन ले चुके हैं,अब क्या होगा कुछ समझ में नहीं आता है,पूरी तरह बर्बाद कर दिया चोरों ने ।
दुकानदार ने कहा कि दुकान के बाहर बड़े वाहन के चक्के का निशान है, इससे जाहिर होता है की पिकअप पर राहर और मसूर का पैकेट लोड करके चोर ले गया है। बताया कि राहर करीब आठ हजार और मसूर करीब सात हजार प्रति क्विंटल का दाम है।बताया की सूचना पर 112 नंबर वाहन की पुलिस पहुंची,पूछताछ और जानकारी को नोट करके ले गए ।

11/05/2024

सोनबरसा में दो दिग्गज के बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए होगा कांटे की टक्कर ।
https://youtu.be/q17FwkydQoY?si=stRjUaEEl9EacUiA
सोनबरसा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए आलोक कुमार,वीरेंद्र पंजीयार,कृष्णा देवी ने भरे नामांकन के पर्चे ।
सदस्य पद के लिए रविंद्र साह,मीनू कुमारी साह,संजीत महतो,कृष्णा देवी,संजीव कुमार,रामसिकिल प्रसाद,शशिभूषण यादव,श्रीमती हीरा सिंह,युगल किशोर पंडित,राजेश नायक ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए हैं,मतदान 24 मई को होगा।

11/05/2024

जानिए, रितु जायसवाल,शिवहर में भी क्यों लोकप्रिय हो रही है

Address

Sonbarsa
Sitamarhi
843330

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta Ka Patrkar - Backup posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta Ka Patrkar - Backup:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Sitamarhi

Show All