Sitamarhi Live Darshan

Sitamarhi Live Darshan इस जिला की स्थापना 11 दिसंबर 1972 में हुई। इस जिला का मुख्यालय डुमरा हैं।
(27)

19/11/2024

स्थानांतरण नीति तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. अभी जो शिक्षक जहां हैं, वहीं नियुक्त होंगे. 5 चरण की सक्षमता परीक्षा के बाद शिक्षकों का स्थानांतरण होगा. जरूरत पड़ी तो स्थानांतरण नीति में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे."- सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार

18/11/2024

🔴 तिरहुत स्नातक प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम ने नामांकन सह आशीर्वाद सभा में शिक्षकों के समय में बदलाव, स्वास्थ विभागों में स्वास्थ कर्मी की कमी, स्नातक सत्र को नियमित करने सहित कई मुद्दों पर पर खुल कर बात करते हुए कहा कि 13 महीने के सत्र में मै इन सभी मुद्दों पर जल्द से समाधान करने की कोशिश करूंगा।

🔴 तिरहुत स्नातक मतदाता मिलन समारोह मनाया गया सीतामढ़ी जिले के डुमरा रोड स्थित मारुति सदन में बिरसा मुंडा एवं शारदा सिन्ह...
16/11/2024

🔴 तिरहुत स्नातक मतदाता मिलन समारोह मनाया गया

सीतामढ़ी जिले के डुमरा रोड स्थित मारुति सदन में बिरसा मुंडा एवं शारदा सिन्हा को याद किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह अधिवक्ता श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने बिरसा मुंडा, मिथिला की धरोहर शारदा सिंहा की जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में तिरहुत स्नातक मतदाता मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें तिरहुत स्नातक विधान परिषद के भावी प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम ने अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए शिक्षित बेरोजगारों के पक्ष में अपनी प्रतिबद्धता जताई।सभा में शामिल स्थानीय लोगों ने अपेक्षा व्यक्त की इस क्षेत्र के स्नातक प्रतिनिधि को मतदाताओं के साथ निकट संपर्क में रहना चाहिए क्योंकि आज के समय में शिक्षित वर्ग ही सबसे अधिक शोषित वर्ग है जिसकी अपनी विशिष्ट समस्याओं पर राजनीति का फोकस सबसे कम है सभा में अपनी बात रखते हुए श्रीनिवास मिश्र ने कहा कि साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए वही सरकारी स्तर पर शिक्षकों के ट्रांसफर नीति में बदलाव पर बल देते हुए गृह क्षेत्र से कम दूरी पर उनके प्रति नियोजन करने की बात कही वही डिग्री कोर्स को समय सीमा रहते हुए करने की बात कही।

जन स्वराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर द्वारा उमीदवार डाक्टर विनायक गौतम जी को बनाए जाने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती जी सहित पार्टी के जिला अध्यक्ष नवल किशोर राउत पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहू मायाशंकर शरण, अवधेश कुशवाहा आदित्य मोहन गुड्डू युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लड़न जी मोहन सिंह सरफराज अंजुम महान सिंह कुशवाहा सहित सभी कार्यकर्ता खुश दिखे।

If interested or known someone share the resume at +91 70049 40775Mr. Pankaj Shrivastav.
14/11/2024

If interested or known someone share the resume at +91 70049 40775
Mr. Pankaj Shrivastav.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा जी का अंतिम सं...
06/11/2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा।

06/11/2024

सुरसंड प्रखण्ड के बिरख गांव में छठ पूजा की चल रही तैयारी।

समाज कल्याण छठ पूजा समिति बिररख पूजारी पोखर छठ घाट पर हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजन का आयोजन किया जा रहा है। छठ घाट को बहुत ही आकर्षक लाईट, भव्य पंडाल के साथ सजाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया 2019 से लगातार छठ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर छठ पूजन कार्यक्रम सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। अगले दिन शोभा यात्रा पुरे गांव में भ्रमण करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। जिसमे बड़ी संख्या में बाहर से लोग देखने आते है।समिति द्वारा छठ व्रतियों के लिए कई तरह की सुविधा भी दी जाती हैं।
समिति के सदस्य आशुतोष, अभिषेक लक्की कृष्णा,राजा,दीपक,करण,सुमन,रमेश,आदित्य मिश्रा,हरी ,संतोष कुमार लगातार कर रहे हैं देखरेख।

24/10/2024

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "उत्तर बिहार के लिए रेलवे बुनियादी ढांचा और पूर्वोत्तर राज्यों को रणनीतिक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए नरकटियागंज - रक्सौल - सीतामढ़ी - दरभंगा और सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की एक बड़ी परियोजना को आज मंजूरी दे दी गई है। 4553 करोड़ रुपए की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा।

12/10/2024

दुर्गा पूजा समिति सुरसंड

09/10/2024

जिले के सुरसंड प्रखण्ड में श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित जागरण में शामिल होने आ रही है प्रयागराज की मशहूर कलाकारो की टीम। कल दिनाक 10 अक्टूबर 2024 को जिसमे आप सभी आमंत्रित हैं।

दुर्गा पूजा 2024 हेतु सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान
08/10/2024

दुर्गा पूजा 2024 हेतु सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान

08/10/2024
दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया यातायात संधारण आदेश।
08/10/2024

दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया यातायात संधारण आदेश।

08/10/2024

शोभा यात्रा सीतामढ़ी

08/10/2024

सोभा यात्रा सीतामढ़ी

23/09/2024

सीतामढ़ी के किस किस इलाका में बिजली नही है

10/09/2024

बिहार में जमीन सर्वे पर ब्रेक लगाने पर विचार किया जा रहा है.इसे वापस भी लिया जा सकता है.अंतिम फैसला सीएम नीतीश को लेना है. आपको क्या लगता है. जमीन सर्वे का काम जारी रहना चाहिए या इसे रोक देना चाहिए ?

22/08/2024

वैशाली व बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बाद रेलवे ने अब लिच्छवी एक्सप्रेस की भी क्लोन ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। यह क्लोन ट्रेन लिच्छवी एक्सप्रेस के रूट से सीतामढ़ी व आनंद विहार के बीच चलेगी।

👉 ट्रेन नंबर 04022/04021 आनंद विहाr टर्मिनल- सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी वाया मुजफ्फरपुर-छपरा रूट से चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 16 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार व बुधवार को 30 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, सीतामढ़ी से 17 अगस्त से प्रत्येक शनिवार व गुरुवार को 31 अक्टूबर तक चलेगी।

👉 दोनों रूटों से यह ट्रेन 22-22 फेरे लगाएगी। गाड़ी नंबर 04022 आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 11.40 बजे खुलेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन छपरा से 10.50 बजे, सोनपुर से 12.00 बजे, हाजीपुर से 12.15 बजे और मुजफ्फरपुर से 1.45 बजे छूटकर सीतामढ़ी 3.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04021 सीतामढ़ी से शाम छह बजे प्रस्थान करेगी।

👉 मुजफ्फरपुर से रात 8.30 बजे, हाजीपुर से 9.35 बजे, सोनपुर से 9.47 बजे, छपरा स्टेशन से 11.25 बजे होकर अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल 6.05 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 और जेनरेटर सह लगेजयान के 2 कोच सहित कुल 18 कोच जोड़े जाएंगे।

Address

Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitamarhi Live Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sitamarhi Live Darshan:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Sitamarhi media companies

Show All