Sitamarhi Live Darshan

Sitamarhi Live Darshan इस जिला की स्थापना 11 दिसंबर 1972 में हुई। इस जिला का मुख्यालय डुमरा हैं।

02/11/2025

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की आज बरियारपुर हाई स्कूल में जनसंपर्क जन संवाद यात्रा

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन —2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के नि...
12/10/2025

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन —2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के निमित जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। सीतामढ़ी जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया निर्वाची अधिकारियों के कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्धारित की गई है।

🔹 नाम निर्देशन पत्र दिनांक 13 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 25 के 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक दाखिल किया जाएगा।

👉नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 —10— 25 (सोमवार)

👉नाम निर्देशन पत्रों की
संविक्षा की तिथि: 21— 10 —25 (मंगलवार)

👉अभ्यर्थिता आपसी की अंतिम तिथि: 23— 10 —25 (गुरुवार)

समाहरणालय परिसर में परिहार, बथनाहा,सुरसंड, रुन्नीसैदपुर के लिए जबकि सीतामढ़ी सदर एवं रीगा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय में लिए जाएंगे।

(बाजपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन का कार्य अनुमंडल आधिकारी पुपरी एवं बेलसंड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन का कार्य अनुमंडल अधिकारी बेलसंड के कार्यालय प्रकोष्ठ में होगा।)

नाम निर्देशन अवधि में भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से समाहरणालय सीतामढ़ी एवं अनुमंडल कार्यालय सीतामढ़ी सदर के आसपास सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर ड्रॉप गेट का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से समाहरणालय सीतामढ़ी के पास बैरिकेडिंग की जा रही है ।उक्त सभी स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स को प्रतिनियुक्त किया गया है।
नाम निर्देशन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में किसी भी अभ्यर्थी को तीन वाहन से ज्यादा लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति निर्वाची अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जाने के लिए अधिकृत होंगे एवं राजनीतिक दल के अभ्यर्थी/ स्वतंत्र /निर्दलीय अभ्यर्थी सहित सहित अधिकतम 11 व्यक्ति ही निर्वाची अधिकारी के कार्यालय के परिसर में जाने के लिए अधिकृत होंगे। निर्वाची अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि नाम निर्देशन के समय निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्ति नाम निर्देशन कक्ष में प्रवेश नहीं कर सके। किसी भी स्थिति में यदि वे इससे ज्यादा वाहन या व्यक्ति की सीमा का उल्लंघन करते हैं तो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

नाम निर्देशन के दौरान प्रदर्शित बनाए रखने, विधि व्यवस्था पर नजर रखना एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखने हेतु प्रत्येक प्रति नियुक्त स्थल पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

नामांकन के दौरान अवैध राशि वितरण, निर्वाचकों को प्रलोभन देने वाले अन्य किसी सामग्री के वितरण, अवैध शराब, अवैध शस्त्र एवं अवैध वाहनों के परिचालन की संभावना को देखते हुए उड़नदस्ता एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम अपने-अपने क्षेत्र में तत्परता पूर्वक विशेष निगरानी रखते हुए वाहन जांच का कार्य संपादन करेंगे।
Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar

12/10/2025

ब्रेकिंग : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. नई दिल्ली में चली मैराथन मीटिंग के बाद तस्वीर साफ हो गई कि गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी 101 सीटों पर, जेडीयू 101 सीटों पर, चिराग पासवान की LJP (R) 29 सीटों पर, उपेंद्र कुशवाहा की RLM- 06 सीटों पर और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

अधिवक्ता परिषद बिहार, सीतामढ़ी इकाई द्वारा मनाया गया अधिवक्ता परिषद स्थापना दिवस समारोह।अधिवक्ता परिषद सीतामढ़ी इकाई ने अ...
13/09/2025

अधिवक्ता परिषद बिहार, सीतामढ़ी इकाई द्वारा मनाया गया अधिवक्ता परिषद स्थापना दिवस समारोह।

अधिवक्ता परिषद सीतामढ़ी इकाई ने अपने बाल्यकाल में दिनांक 12 .09.25 को संध्या 4:30 बजे से 6:00 बजे तक अधिवक्ता परिषद स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी नींव दिनांक 24-08-2025 को प्रांतीय अधिवक्ता परिषद, बिहार के द्वारा पटना, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, बेतिया एवं मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों के परिषद से आये प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारीयों की गरिमामयी उपस्थिति रखी गयी थी एवं सीतामढ़ी अधिवक्ता संघ की सदस्य सीमा कुमारी को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया ।एवं अन्य पदों के लिए नामों की घोषणा की गई।

अधिवक्ता परिषद बिहार, सीतामढ़ी इकाई की अध्यक्ष सीमा कुमारी की अध्यक्षता में परिषद के स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में संयोजक अधिवक्ता मनोज कुमार सिंहा उपाध्यक्ष अधिवक्ता हर्षबल्लभ कुमार, अधिवक्ता महामंत्री संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता कुंदन कुमार,कार्य समिति सदस्य विपुल वैभव तथा आरती कुमारी के अतिरिक्त अधिवक्ता गण संजय कुमार, मणी भूषण, विजय शंकर कुमार, रतन कुमार, राजूदेव साह एवं नवीन कुमार वर्मा कई अधीवक्ताओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

जिले के प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक डॉ Arun Kumar  ने पैर में हुए परेशानी पर वीडियो जारी किए हैं।आप सभी वीडियो को अंत त...
12/08/2025

जिले के प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक डॉ Arun Kumar ने पैर में हुए परेशानी पर वीडियो जारी किए हैं।
आप सभी वीडियो को अंत तक जरूर देखे।

क्या आप अपने चेहरे पर आए दाग धब्बे से परेशान हैं तो पूरी वीडियो जरूर देखे
02/07/2025

क्या आप अपने चेहरे पर आए दाग धब्बे से परेशान हैं तो पूरी वीडियो जरूर देखे

चेहरे के किल - मुँहासे का अंत ..... तुरंत .... ध्यान से देखे पूरा वीडियो ...

गुमशुदाअमृतेश श्रीवास्तव जो सीतामढ़ी के निवासी हैं कल दोपहर 2 बजे घर से निकले हैं जींस पैंट, शर्ट और चप्पल पहने अभी तक प...
04/03/2025

गुमशुदा
अमृतेश श्रीवास्तव जो सीतामढ़ी के निवासी हैं कल दोपहर 2 बजे घर से निकले हैं जींस पैंट, शर्ट और चप्पल पहने अभी तक पता नहीं चल पा रहा है कहां है मोबाईल नंबर बंद बता रहा है। अगर किसी को कुछ जानकारी हो तो इस मोबाइल नंबर 6206164108 पर जरूर जानकारी दें।

पुनौरा धाम में होगी दिव्य राम कथा मिथिला राघव परिवार की एक बैठक श्री धनुर्धारी सिंह की अध्यक्षता में पुनौरा धाम में हुई ...
01/03/2025

पुनौरा धाम में होगी दिव्य राम कथा

मिथिला राघव परिवार की एक बैठक श्री धनुर्धारी सिंह की अध्यक्षता में पुनौरा धाम में हुई बैठक में जगतगुरु श्री राम भद्राचार्य की कथा जानकी नवमी के अवसर पर आगामी 28 अप्रैल से 6 मई तक पुनौरा धाम में होना है इसके लिए तैयारी समिति का गठन किया गया । जिसमें रमाशंकर शास्त्री कथा संयोजक मनोनीत किए गए ।

इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान श्री जानकी नंदन पाण्डे भी उपस्थित थे । श्री पांडेय ने कहा कि अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री राम कथा का आयोजन धूम धाम से पुनौरा धाम में होगा जो जगत गुरु श्री राम भद्राचार्य जी के श्री मुख से राम कथा 9 दिवसीय होगा। बैठक में अधिवक्ता राम छबीला चौधरी श्री निवास कुमार मिश्रा मनोज ठाकुर वाल्मीकि कुमार जीतेश कुमार मनोज पाण्डे जय नारायण रंजन सहित मिथिला राघव परिवार के कई भक्त उपस्थित थे

25/02/2025

महाशिवरात्रि के अवसर पर सीतामढ़ी के महंत साह चौक से निकलेगी भव्य शिव बारात जिसमें देश के कई नामचीन कलाकार द्वारा किया जाएगा भाव नृत्य

Address

Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitamarhi Live Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sitamarhi Live Darshan:

Share