🔴 तिरहुत स्नातक प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम ने नामांकन सह आशीर्वाद सभा में शिक्षकों के समय में बदलाव, स्वास्थ विभागों में स्वास्थ कर्मी की कमी, स्नातक सत्र को नियमित करने सहित कई मुद्दों पर पर खुल कर बात करते हुए कहा कि 13 महीने के सत्र में मै इन सभी मुद्दों पर जल्द से समाधान करने की कोशिश करूंगा।
सुरसंड प्रखण्ड के बिरख गांव में छठ पूजा की चल रही तैयारी।
समाज कल्याण छठ पूजा समिति बिररख पूजारी पोखर छठ घाट पर हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजन का आयोजन किया जा रहा है। छठ घाट को बहुत ही आकर्षक लाईट, भव्य पंडाल के साथ सजाया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया 2019 से लगातार छठ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर छठ पूजन कार्यक्रम सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। अगले दिन शोभा यात्रा पुरे गांव में भ्रमण करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। जिसमे बड़ी संख्या में बाहर से लोग देखने आते है।समिति द्वारा छठ व्रतियों के लिए कई तरह की सुविधा भी दी जाती हैं।
समिति के सदस्य आशुतोष, अभिषेक लक्की कृष्णा,राजा,दीपक,करण,सुमन,रमेश,आदित्य मिश्रा,हरी ,संतोष कुमार लगातार कर रहे हैं देखरेख।
जिले के सुरसंड प्रखण्ड में श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित जागरण में शामिल होने आ रही है प्रयागराज की मशहूर कलाकारो की टीम। कल दिनाक 10 अक्टूबर 2024 को जिसमे आप सभी आमंत्रित हैं।
भारत बंद क का सीतामढ़ी में कितना है असर देखे।
जानकी नवमी पर पुनौरा धाम से निकली जानकी माता का डोला
भगवान श्री रामलला सरकार के सूर्य तिलक का अलौकिक दर्शन 🙏